सोमवार, 6 जनवरी 2020

अनियंत्रित बस खाई में गिरी,17 घायल

इटावा। कानपुर से दिल्ली जा रही एक तेज रफ्तार प्राइवेट लग्जरी बस शुक्रवार रात हाईवे पर भवानीपुर गांव के सामने अचानक 15 फीट गहरे खड्ड में गिर पड़ी। हादसे में 17 यात्रियों को चोट आई है। छह को जिला अस्पताल भेजा गया। इनमें चार रायबरेली और उन्नाव-भिंड़ के एक-एक यात्री शामिल हैं। यात्रियों ने बताया कि बस की रफ्तार अधिक होने से चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख पाया और बस खड्ड में जा गिरी। घटना के बाद चालक-परिचालक मौके से भाग निकले। बाद में सभी यात्री किसी तरह अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए। थाना बकेवर क्षेत्र के तहत जिले की सीमा पर स्थित भवानीपुर गांव के सामने हाईवे पर नारायण पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार रात करीब 12 बजे दुर्घटना हुई।
बस में 65 यात्री सवार थे। तेज रफ्तार चल रही बस पर चालक नियंत्रण खो बैठा और हादसा हो गया। रात के वक्त ज्यादातर सवारियां सो रही थीं। अचानक तेज धमाके के साथ हादसा होने पर चीख-पुकार मच गई। आवाज सुनकर पेट्रोल पंप के कर्मचारी और ढाबा पर मौजूद लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। खुद यात्रियों को बाहर निकालने के साथ पुलिस को भी सूचना दी। इस बीच मौका पाकर चालक व परिचालक भाग निकले। बकेवर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार शुक्ला, चौकी प्रभारी महेवा राकेश पटेल आदि फोर्स ने कुल 17 घायल यात्रियों को एंबुलेंस से महेवा सीएचसी पहुंचाया। जहां 11 यात्रियों को मामूली चोट होने पर मरहम पट्टी करके जाने दिया गया। पुलिस ने मामूली घायलों और बस में सवार अन्य यात्रियों को इटावा पहुंचाया गया। वहां से वे अपने गंतव्य को रवाना हो गए। बाकी छह घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। इनमें रायबरेली के चार यात्रियों में उत्तरागोरी के अब्दुल (22) पुत्र खालिद, भदईखेड़ा के पीर मोहम्मद (48) पुत्र सफी मोहम्मद, लालगंज के रमाकांत (40) पुत्र सूर्य प्रसाद व राजवती (65) पत्नी सूर्यप्रसाद के साथ उन्नाव के राजापुर गढ़वा की रूपरानी (32) पत्नी रामप्रसाद और मध्यप्रदेश में भिंड जिले के सूरजभान (33) पुत्र वकील सिंह शामिल हैं। शनिवार सुबह इन्हें भी छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने रात में ही बस को क्रेन से खिंचवाकर थाने पहुंचाया। मामूली रूप से घायल रायबरेली के लालगंज निवासी राधेश्याम, राकेश व नीतू, ठाकुरान खेड़ा की रामवती, वंशीपुरा के आशुतोष, जगन्नाथगंज के लाला मोहम्मद, उन्नाव जिले के महाई गांव निवासी श्वेता, राजापुर गढ़वा के रामबाबू, कानपुर जिले के लालबंगला के निखिल, बर्रा के रामू व सोनू मामूली रूप से घायल हो गए। यात्रियों को सहारा दिया 
हादसा होने और सर्दी के चलते बस यात्री कांप रहे थे। कई लोगों का रो-रोकर बुरा हाल था। तब नारायण पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने उन्हें आग जलाकर तपाया। वहीं ढाबा मालिक मनोज दुबे ने यात्रियों को चाय पिलाई।


त्रिलोकी नाथ


शिक्षकों-छात्रों पर हमले से घबराई स्वरा

नई दिल्ली। दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में देर रात छात्रों और शिक्षकों पर हुए हमला से स्वरा भास्कर काफी घबरा गई थीं। जिसके बाद उन्होंने रोते हुए सोशल मीडिया पर अपने इंस्टा अकाउंट से एक वीडियो फैंस के बीच शेयर किया था। स्वरा ने इस बीच लोगों से जेएनयू पहुंचने की अपील की थी। स्वरा वीडियो में रोते हुए नजर आई थीं। इसके पीछे की वजह थी कि स्वरा के माता पिता भी जेएनयू में ही रहते हैं। ऐसे में वह बहुतघबरा गई थीं। स्वरा ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा था- 'अर्जेंट अपील, दिल्ली में रहने वाले सभी लोग प्लीज भारी संख्या में जेएनयू के गेट पर पहुंचें। बाबा गंगनाथ की तरफ। गवर्नमेंट और दिल्ली पुलिस पर प्रेशर डालें कि वह इस एवेज में कुछ करें। जेएनयू में कुछ नकाबपोश घुसआए हैं जो वहां स्टूडेंट्स और टीचर्स के साथ बुरा व्यवहार कर रहे हैं। उन्हें मार रहे हैं। प्लीज आप इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। 9 बजे जन 5 2020।' स्वरा ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा- मेरी मां ने मेसेज के द्वारा जानकारी दी है- 'वे लोग नॉर्थ गेट के सामने जोर जोर से चिल्ला रहे हैं- देश के गद्दारों को, गोली मारो सालों को' स्वरा भास्कर ने दिल्ली के आम लोगों के अलावा राहुल गांधी के ट्वीट पर भी रिप्लाई कर उनसे भी अपील करते हुए कहा कि वह भी जेएनयू जाएं। ताकि उन केंद्रीय सरकार और दिल्ली पुलिस पर प्रेशर बने।
स्वरा ने आरोप लगाया कि एबीवीपी के लोगों ने जेएनयू में घुस कर ये सब किया है जो कि नकाबपोश हैं। साथ ही आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस इस मामले में कुछ नहीं कर रही है।


त्रिलोकी नाथ


सीएए को लेकर की गई समीक्षा बैठक

रायबरेली। नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर देवेंद्र बहादुर सिंह, बबलू सचिव डायरेक्टर जिला सहकारी बैंक आवास, पर प्रबुद्ध वर्ग एवं वरिष्ठ नागरिकों से चर्चा की, और नागरिकता संशोधन कानून क्या है।इस इस पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं चेयरमैन प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जीपीएस राठौर, लखनऊ ने अपने शब्दों में कहा, कि सच्चाई क्या है। विपक्ष शुद्ध स्वार्थों की राजनीत कर रहा है। इसे आप सब लोगों से आग्रह है कि आप लोग इस कानून की सच्चाई से जनता को अवगत कराएं। यह भारतीय जनता पार्टी का उद्देश्य है। इस चर्चा के दौरान जिला पंचायत के अध्यक्ष अवधेश सिंह, विधायक राम नरेश रावत, बछरावां सत्येंद्र सिंह, ब्लाक प्रमुख रामदेव पाल, जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि नेता पशुपति शंकर बाजपेई, सुरेंद्र सिंह दाढ़ी, अनुभव, कक्कड़, विजय प्रताप सिंह, पप्पू लोहिया, किरण सिंह, अनीता श्रीवास्तव, सुधीर सिंह जिलाध्यक्ष, व निखिल मौजूद रहे। संचालक संदीप कुमार सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता ने किया।


दीपक कुमार


दिल्ली विधानसभा का मतदान निर्धारित

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग ने सोमवार दोपहर को प्रेस कॉन्फ्रेंस की, इसी के साथ राजधानी में आचार संहिता लागू हो गई है, देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग ने सोमवार दोपहर को प्रेस कॉन्फ्रेंस की, इसी के साथ राजधानी में आचार संहिता लागू हो गई है।दिल्ली में 8 फरवरी को सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे, 11 फरवरी को चुनाव नतीजों का ऐलान होगा। राजधानी में सत्ताधारी पार्टी आम आदमी पार्टी का मुकाबला एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस से है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली में कुल 70 विधानसभाएं हैं, अभी की विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी, 2020 को खत्म हो रहा है। चुनाव को लेकर राज्य चुनाव आयोग, पुलिस के साथ बैठक की गई थी। वोटरों को पोलिंग बूथ पर आने के लिए पिक अप-ड्रॉप मिलेगा। इसकी जानकारी वेबसाइट पर डाल दी जाएगी और एक नंबर भी जारी किया जाएगा।


मिशन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता

डीएम वार रूम गौतम बुद्ध नगर जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में मिशन इंद्रधनुष अभियान एवं स्वच्छता कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर किया जा रहा है ग्रामीणों को जागरूक।


गौतम बुध नगर। जनपद के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम मिशन इंद्रधनुष अभियान के अंतर्गत समस्त बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण सुनिश्चित कराए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में पंचायत राज विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी गण व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम संचालित कर रहे हैं साथ ही साथ स्वच्छता के प्रति भी ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है और पॉलिथीन पर प्रतिबंध लगाने के उद्देश्य से भी ग्रामीणों को जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। इस श्रृंखला में पंचायत राज विभाग की टीम के द्वारा दादरी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम ऊंचा अमीरपुर में मुनादी के माध्यम से व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम संचालित करते हुए ग्रामीणों को प्रेरित किया गया है। ताकि सरकार के दोनों महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों का सभी ग्रामीण भरपूर लाभ उठा सकें तथा सभी ग्रामीण क्षेत्रों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जा सके।


पंगा को पप्रमोट कर रही हैं क्वीन

मुबंई। बॉलिवुड में क्वीन के नाम से मशहूर कंगना रनौत अपनी दमदार ऐक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। 2020 के पहले महीने यानी जनवरी में उनकी फिल्म पंगा रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर जब से आया है, तब से लोग फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, अब कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक विडियो शेयर किया है। इसमें वह फिल्म को प्रमोट कर रही हैं। 


टीम कंगना रनौत वाले इंस्टाग्राम अकाउंट पर सोमवार को एक विडियो शेयर हुआ है। इस विडियो में वह कह रही हैं कि इस साल प्रण लेने की बजाय पंगा लो। नया साल आते ही वक्त आ जाता है नए प्रण लेने का लेकिन कितने प्रण हम पूरा कर पाते हैं। जब तक खुद से लडेंगे नहीं, पंगा नहीं लेंगे कुछ नहीं होने वाला तो इस साल प्रण नहीं पंगा लो।
अश्विनी अय्यर तिवारी के डायरेक्शन में बनी फिल्म पंगा में कंगना रनौत एक कबड्डी खिलाड़ी के किरदार में नजर आएंगी। उनके अलावा इस फिल्म में रिचा चड्ढा, जस्सी गिल, नीना गुप्ता भी प्रमुख भूमिका में हैं। यह फिल्म 24 जनवरी को रिलीज होगी। कंगना रनौत की यह फिल्म वरुण धवन की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी।


द्रौपदी से नही जुड़े हैं ऋतिकः दिपिका

मुबंई। रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण तभी से चर्चा में हैं, जब ऐक्टर ने दीपिका के चेहरे पर चॉकलेट लगाई थी और इंटरनेट पर यह विडियो वायरल हो गया था। यही नहीं, दीपिका ने वॉर में रितिक की परफॉर्मेंस की भी प्रशंसा की थी। उनकी ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री लोगों को इतनी अच्छी लगी कि फैंस उन्हें फिल्म में एकसाथ देखने की मांग करने लगे।
ऐसी खबरें आने लगी कि दीपिका की आने वाली फिल्म द्रौपदी में रितिक भगवान कृष्ण के रोल नजर आएंगे। हालांकि, दीपिका ने इन खबरों को अफवाह बताया और कहा कि रितिक अभी फिल्म से नहीं जुड़े हैं। 
दीपिका ने आगे कहा कि फिल्म की स्क्रिप्ट पर अब भी काम चल रहा है और मेकर्स किसी टैलंटेड डायरेक्टर की तलाश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब फिल्म के लिए डायरेक्टर फाइनल हो जाएगा, हम आगे बढ़ेंगे।


वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका अब डायरेक्टर मेघना गुलजार की फिल्म छपाक में नजर आएंगे। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। फिल्म में विक्रांत मेसी भी अहम रोल में दिखेंगे। फिल्म 10 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...