गुवाहाटी। भारत बनाम श्रीलंका के बीच पहला T-20 मुकाबला गुवाहाटी में होना था, जो बारिश के चलते नहीं हो पाया। भारतीय कप्तान टॉस जीतने के बाद गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया लेकिन उसके बाद बारिश होने लगी । बारिश थमने के बाद पिच गीली हो गई, क्योंकि कवर्स फटे हुए थे । पिच गिली हो गई थी और क्रिकेट फैंस काफी निराश थे। लेकिन BCCIने पिच सुखाने के लिए जो हथकंडे अपनाएं उसको लोग सोशल मीडिया पर शेयर करके अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।हुआ यूं कि बारिश थमने के बाद बीसीसीआई ने पिच को सुखाने के लिए वैक्यूम क्लीनर स्टीम आयरन और हेयर ड्रायर तक का इस्तेमाल किया । पिच सुखाने के लिए उपयोग किये इन उपकरणों के बाद लोगो बीसीसीआई जम के सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं । बीसीसीआई जो की दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड हैं, यहां तक की कमाई के मामले में इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसलिंग (ICC)से भी आगे है। हैरानी इस बात की है कि उसके पास मैदान सुखाने के लिए जरुरत का सामान नहीं हैं । आपको बता दें कि सीरीज का दूसरा मैच 7 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा।
सोमवार, 6 जनवरी 2020
जेएनयू हिंसा पर सितारों ने रखी अपनी बात
नई दिल्ली। जेएनयू में हुई हिंसा पर बॉलीवुड कलाकारों ने भी अपनी बात रखी है। अभिनेता रितेश देशमुख और शबाना आज़मी सहित बॉलीवुड हस्तियों ने सोशल मीडिया पर बहुत ही घटिया हरकत बताया हैं। स्वरा भास्कर ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें वह रोते हुए बता रही हैं कि JNU कैंपस में उनकी फॅमिली रहती है और कहीं न कहीं वो भी सुरक्षित नहीं हैं । उन्होंने लोगों से तत्काल अपील की और लिखा की बाबा गंगनाथ मार्ग पर जेएनयू कैंपस के मेन गेट के बाहर बड़ी संख्या में सभी दिल्लीवासी इकट्ठा हो और सरकार पर दबाव बनाने के लिए जेएनयू कैंपस में कथित एबीवीपी के नकाबपोश गुंडों द्वारा तोड़फोड़ को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस पर दबाव बनाये।
नाबालिक की बोली में 80 की उम्र के लोग
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से शर्मनाक वाक्या सामने आया है यहां पर एक नाबालिग की शादी के बोली लगा दी। बोली लगाने के लिए 20 साल से 80 साल की उम्र तक के लोग भी जुटे थे। इी बीच किसी ने पुलिस तक ये खबर पंहुचा दी। घटनास्थल पर फौरन पुलिस पहुंची और 2 महिलाओं समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया ।नाबलिग को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया हैं। अहमदगढ़ थाना इंचार्ज धनेंद्र यादव ने बताया कि झारखंड की राजधानी रांची की नाबालिग की मां का करीब एक साल पहले देहांत हो गया था। उसकी सौतेली मां ने रांची के गांव पिसका नगरी नारो बस्ती की एक महिला को उसे 50 हजार रुपये में बेच दिया। महिला नाबालिग को लेकर बुलंदशहर पहुंची। और वहां पर खुर्जा के निवासी से 80 हजार में उसे बेचने की बात चल रही थी । मौके पर पुलिस ने छापा मारा जिसमे कलावती, खुर्जा निवासी राजेश देवी, धीरेंद्र, औरंगाबाद के गांव गंगाहारी निवासी जितेंद्र, इंद्र सिंह, अहमदगढ़ के नौरंगाबाद निवासी महेंद्र को गिरफ्तार किया गया है।
जेएनयू हिंसा में एफआईआर दर्ज, छात्र डिस्चार्ज
नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं, एम्स में भर्ती कराए गए 23 छात्रों को भी डिस्चार्ज कर दिया गया है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से बात की और उन्हें कहा है कि वो जेएनयू के प्रतिनिधियों से बात करें। हिंसा को लेकर जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी प्रशासन ने विस्तृत रिपोर्ट केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय को भेज दी है। इस रिपोर्ट में रविवार के पूरे घटनाक्रम को शामिल किया गया है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी और सोशल मीडिया को जांच का आधार बनाया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय भी इस पूरे मामले पर नजर रखे हुए है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने जेएनयू में हुई हिंसा के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन को बैठक के लिए बुलाया। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि जेएनयू के रजिस्ट्रार, प्रॉक्टर वीसी ने दिल्ली के उपराज्यपाल से भेंट की और उन्हें स्थिति से अवगत कराया। अधिकारी ने कहा कि मामले को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को सौंपा गया, पुलिस छात्रों से बात करेंगी साथ ही साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए गए हैं। वहीं, जेएनयू के साबरमती हॉस्टल के सीनियर वार्डन आर मीणा ने इस्तीफा दे दिया है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जेएनयू हिंसा मामले में कहा है कि हम इसकी निंदा करते हैं। इसकी जांच जरूरी है। कांग्रेस, वामपंथी, आप और कुछ अराजक तत्व देशभर के विश्वविद्यालयों में हिंसा का माहौल बनाना चाहते हैं। उधर, डीसीपी देवेंद्र आर्या जेएनयू के मेन गेट के बाहर मौजूद हैं और उनके साथ भारी पुलिस बल भी तैनात है। विश्वविद्यालय के अधिकारी केवल वैध पहचान पत्र वाले छात्रों को ही परिसर के अंदर जाने की अनुमति दे रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि मीडिया सहित किसी भी बाहरी लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित है।
खनन को लेकर पक्ष-विपक्ष में तलवारें खिंची
ऊना। ऊना जिला में अवैध खनन को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में तलवारें खींच गई है। नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री द्वारा खनन के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर हल्ला बोलने के बाद पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने खनन के लिए पूर्व कांग्रेस सरकार को ही जिम्मेवार ठहराया था। अब ऊना सदर से कांग्रेस के विधायक सतपाल रायजादा भी इस जुबानी जंग में कूद गए है। रायज़ादा ने कहा कि वीरेंद्र कंवर के सिर पर सत्ता का नशा हावी लग रहा है। रायज़ादा ने कहा कि दो साल सत्ता का सुख भोगने के बाद भी बीजेपी के नेताओं को ऐसा लगता है कि अभी उन्हें सत्ता संभाले हुए दो दिन ही हुए है, इसीलिए ये अपनी गलतियों का ठीकरा कांग्रेस के सिर फोड़ रहे है। जबकि बीजेपी पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यों के ही फीते काट रही है। रायज़ादा ने कहा कि बीजेपी को लग रहा है कि कांग्रेस को दोषी ठहरा कर अपने कामों को सही ठहरा लेगी लेकिन अब जनता बहुत जागरूक है। रायज़ादा ने कहा कि अगर कांग्रेस ने गलतियां की थी तो जनता ने कांग्रेस को सत्ता से बाहर किया था और अब आने वाले समय में जनता बीजेपी को भी सत्ता से बाहर कर देगी। रायजादा ने कहा कि अगर समय रहते खनन पर लगाम न लगाई तो 1400 करोड़ का स्वां नदी तटीकरण प्रोजेक्ट तबाह हो जायेगा। खनन में पुलिस और बीजेपी नेताओं की मिलीभगत है। रायजादा ने कहा कि अगर पुलिस कभी कभार कोई टिप्पर ट्रक पकड़ भी लेते है तो बीजेपी के नेता फोन करके उन्हें छुड़वा देते है।
छात्रों का केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध
हमीरपुर। जेएनयू में छात्रसंघ की अध्यक्ष और महिला प्रोफेसर पर हुए हमले के विरोध में एसएफआई व डीवाईएफआई ने हमीरपुर में प्रदर्शन किया। इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। हमीरपुर के गांधी चौक पर संगठन के छात्रों ने सरकार से मांग की कि जो भी इस मामले में दोषी पाया जाता है उस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि जेएनयू के छात्रों के द्वारा जो केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के विरोध में प्रदर्शन किए जा रहे है उसे दबाने के लिए इस तरह के हमले किए जा रहे है । भारतीय नौजवान सभा के जिला सचिव विवेक राणा ने कहा कि जेएनयू में छात्रसंघ की अध्यक्ष पर किए गए हमले के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है । उन्होंने आरोप लगाया कि एबीवीपी के लोगों ने पुलिस के संरक्षण में जेएनयू में खूनी हमले को अंजाम दिया है जोकि निंदनीय है। उन्होन कहा कि प्रदर्शन के माध्यम से केन्द्र सरकार को चेताया जा रहा है कि छात्रों पर हमले के बावजूद छात्र संगठन सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध जारी रखेगें।
अनियंत्रित बस खाई में गिरी,17 घायल
इटावा। कानपुर से दिल्ली जा रही एक तेज रफ्तार प्राइवेट लग्जरी बस शुक्रवार रात हाईवे पर भवानीपुर गांव के सामने अचानक 15 फीट गहरे खड्ड में गिर पड़ी। हादसे में 17 यात्रियों को चोट आई है। छह को जिला अस्पताल भेजा गया। इनमें चार रायबरेली और उन्नाव-भिंड़ के एक-एक यात्री शामिल हैं। यात्रियों ने बताया कि बस की रफ्तार अधिक होने से चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख पाया और बस खड्ड में जा गिरी। घटना के बाद चालक-परिचालक मौके से भाग निकले। बाद में सभी यात्री किसी तरह अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए। थाना बकेवर क्षेत्र के तहत जिले की सीमा पर स्थित भवानीपुर गांव के सामने हाईवे पर नारायण पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार रात करीब 12 बजे दुर्घटना हुई।
बस में 65 यात्री सवार थे। तेज रफ्तार चल रही बस पर चालक नियंत्रण खो बैठा और हादसा हो गया। रात के वक्त ज्यादातर सवारियां सो रही थीं। अचानक तेज धमाके के साथ हादसा होने पर चीख-पुकार मच गई। आवाज सुनकर पेट्रोल पंप के कर्मचारी और ढाबा पर मौजूद लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। खुद यात्रियों को बाहर निकालने के साथ पुलिस को भी सूचना दी। इस बीच मौका पाकर चालक व परिचालक भाग निकले। बकेवर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार शुक्ला, चौकी प्रभारी महेवा राकेश पटेल आदि फोर्स ने कुल 17 घायल यात्रियों को एंबुलेंस से महेवा सीएचसी पहुंचाया। जहां 11 यात्रियों को मामूली चोट होने पर मरहम पट्टी करके जाने दिया गया। पुलिस ने मामूली घायलों और बस में सवार अन्य यात्रियों को इटावा पहुंचाया गया। वहां से वे अपने गंतव्य को रवाना हो गए। बाकी छह घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। इनमें रायबरेली के चार यात्रियों में उत्तरागोरी के अब्दुल (22) पुत्र खालिद, भदईखेड़ा के पीर मोहम्मद (48) पुत्र सफी मोहम्मद, लालगंज के रमाकांत (40) पुत्र सूर्य प्रसाद व राजवती (65) पत्नी सूर्यप्रसाद के साथ उन्नाव के राजापुर गढ़वा की रूपरानी (32) पत्नी रामप्रसाद और मध्यप्रदेश में भिंड जिले के सूरजभान (33) पुत्र वकील सिंह शामिल हैं। शनिवार सुबह इन्हें भी छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने रात में ही बस को क्रेन से खिंचवाकर थाने पहुंचाया। मामूली रूप से घायल रायबरेली के लालगंज निवासी राधेश्याम, राकेश व नीतू, ठाकुरान खेड़ा की रामवती, वंशीपुरा के आशुतोष, जगन्नाथगंज के लाला मोहम्मद, उन्नाव जिले के महाई गांव निवासी श्वेता, राजापुर गढ़वा के रामबाबू, कानपुर जिले के लालबंगला के निखिल, बर्रा के रामू व सोनू मामूली रूप से घायल हो गए। यात्रियों को सहारा दिया
हादसा होने और सर्दी के चलते बस यात्री कांप रहे थे। कई लोगों का रो-रोकर बुरा हाल था। तब नारायण पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने उन्हें आग जलाकर तपाया। वहीं ढाबा मालिक मनोज दुबे ने यात्रियों को चाय पिलाई।
त्रिलोकी नाथ
फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी
फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...