आकांशु उपाध्याय
गाजियाबाद। जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय ने जुनैद अली को आवास आंवटन किया जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय ने एक दिव्यांगजन को जिला नगरीय विकास अभिकरण के अंतर्गत प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत आवास का आंवटन किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि साल के पहले दिन एक पुण्य कार्य करते हुए उन्हें हर्ष का आभास हो रहा है उन्होंने लाभार्थी के प्रति आवास के आवंटन एवं नव वर्ष की शुभकामना व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की लाभार्थी जुनैद द्वारा जिलाधिकारी सहित सभी अधिकारियों विशेष कर परियोजना अधिकारी डूडा के सहयोग एवं स्नेह का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया इस अवसर पर परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया कि जुनैद अली पुत्र जावेद अली, निवासी नई बस्ती बी-14, बिजनौर के निवासी हैं जिन्हें पैदाईशी तौर पर दृष्टिदोष है, जिसकी वजह से उन्हें बहुत कम नज़र आता है बताया कि बी काॅम द्वितीय वर्ष छात्र जुनैद अली को उनकी आवश्यकता एंव पात्रता को दृष्टिगत रखते हुए तत्कालिक प्रभाव से पाॅकेट पी2 का आवास आवंटित किया गया है उन्होंने निर्देश दिए कि आवंटी शासन द्वारा निर्धारित मूल्य का स्टाम्प पेपर डूडा कार्यालय में जमा करें तथा पट्टा विलेख में दी गई सभी शर्ताें का पालन करना सुनिश्चित करें इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पी0के0 सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनोद कुमार गौड़, वि/रा अवधेश कुमार, न्यायिक डा0 नितिन मदान, उप जिलाधिकारी सदर ब्रिजेश सिंह, परियोजना अधिकारी डूडा नरेन्द्र कुमार मिश्र आदि मौजूद रहे।