नई दिल्ली। 19 साल के भारतीय टेनिस खिलाड़ी मानव ठक्कर दुनिया के नंबर-एक टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें अंडर- 21 कैटेगरी में यह रैंकिंग मिली है। बता दें, इससे दो साल पहले भी मानव अंडर-18 कैटेगरी में नंबर एक खिलाड़ी रहे थे। उस दौरान वह टेबल टेनिस में पहला रैंक हासिल करने वाले पहले भारतीय टेनिस खिलाड़ी बने थे। इंटरनेशनल टेबल टेनिस की ताजा जारी की गई मेंस सिंगल कैटेगरी में वह नौ रैंक उछल कर नंबर एक की पोजीशन पर आए हैं।
शनिवार, 4 जनवरी 2020
चंद्रशेखर को अभी भी नहीं मिलेगी रिहाई
नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन करते और भीड़ को उकसाते हुए पकड़े गए बंद भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद इन दिनों तिहाड़ जेल में बंद हैं। वहीं जेल के बाहर से उनके डॉक्टर हरजीत सिंह भाटी ने जेल प्रशासन पर आरोपों का पुलिंदा पटकते हुए इस बात का दावा किया है कि जेल में आज़ाद को कार्डियक अरेस्ट हो सकता है लेकिन पुलिस प्रशासन उन्हें एम्स जाने की अनुमति नहीं दे रहा। डॉक्टर हरजीत सिंह भाटी ने इस बात का दावा किया है कि आज़ाद को ऐसी बीमारी है जिसके लिए हफ्ते में 2 बार एम्स में फ्लबॉटमी कराने की ज़रूरत है।
स्टेडियम के अंदर र्दशको पर लगाई पाबंदी
नई दिल्ली। गुवाहाटी में रविवार को होने वाले भारत-श्रीलंका के पहले अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में स्टेडियम के अंदर दर्शकों पर एक पाबंदी लगाई गई है। टीम इंडिया के खिलाड़ी तो नए साल अपने रंग में दिखाई देंगे मगर फैंस के लिए ये मैच जरूर फीका रहेगा। दरअसल मैच में किसी भी प्रकार के बैनर-पोस्टर ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। असम क्रिकेट असोसिएशन के सचिव देवजीत सैकिया ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि स्टेडियम के अंदर पोस्टर-बैनर के साथ-साथ '4' व '6' लिखे प्लेकार्ड और मार्कर ले जाने पर रोक रहेगी।
वहीं, केवल पुरुषों के पर्स, महिलाओं के हैंडबैग, मोबाइल फोन और गाड़ियों की चाबियां ले जाने की अनुमति होगी। हालांकि, गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त ने कहा- इस फैसले से नागरिकता कानून के विरोध का कोई लेना-देना नहीं है। यह प्रतिबंध सिर्फ सुरक्षा कारणों के चलते लगाया गया है। बता दें कि भारतीय टीम इस मुकाबले के लिए शुक्रवार को यहां पहुंच गई, जबकि श्रीलंका की टीम गुरुवार को यहां पहुंच गई थी। दोनों टीमों के बीच पहला मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा के लिए स्टेडियम को किले में तब्दील कर दिया गया है। रैपिड एक्शन फोर्स के साथ-साथ स्थानीय पुलिस को स्टेडियम के चारों तरफ तैनात किया गया है।
व्यवयासिक शिक्षा के कई विकल्प उपलब्ध
नई दिल्ली। तहत सरकारी और निजी स्कूलों में नौवीं से लेकर 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए व्यावसायिक शिक्षा के कई विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं। लेंड-ए-हैंड-इंडिया संस्थ के कुछ स्कूलों और समुदायों में जाकर विद्यार्थियों, शिक्षक और अभिभावकों के बीच कौशल शिक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए एक अभिनव प्रयास शुरू किया है। लेंड-ए-हैंड-इंडिया संस्था द्वारा शुरू किया गया स्किल ऑन व्हील कार्यक्रम व्यवसाय शिक्षा को लेकर जागरूकता फैला रहा है। मार्गदर्शन करने के लिए स्कूलों और विभिन्न समुदायों में जाकर छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को कौशल शिक्षा में उपलब्ध विकल्प के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसी के तहत मंडी के यू ब्लॉक स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें हैंड्स ऑन लर्निंग पद्धति से व्यवसाय शिक्षा के लिये आवश्यक कौशल सिखाने वाले साधनों के बारे में जानकारी दी जा रही है।
प्रशासन के खिलाफ विपक्ष का जोरदार हल्ला
ऊना। नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने ऊना में खनन और कांग्रेस समर्थित पंचायत प्रतिनिधियों को राजनीतिक इशारों पर तंग करने के मुद्दों को लेकर प्रशासन के विरुद्ध जोरदार हल्ला बोला। मुकेश अग्निहोत्री के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ विश्राम गृह से लेकर मिनी सचिवालय तक रोष रैली निकाली। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के विरूद्ध जमकर नारेबाजी भी की। मिनी सचिवालय में रोष रैली के समापन के बाद नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्र ने डीसी ऊना से मुलाकात करके एक ज्ञापन सौंपा और प्रशासन पर राजनीतिक द्वेष भावना के चलते कांग्रेस समर्थित पंचायत प्रतिनिधियों को तंग करने का आरोप जड़ा। मुकेश ने कहा कि हरोली पंचायत के उपप्रधान को जिला प्रशासन द्वारा राजनीतिक इशारे पर सस्पेंड कर दिया, जबकि जिस आरोप के चलते उन्हें सस्पेंड किया गया, उस समय वह पंचायत के प्रतिनिधि ही नहीं थे। मुकेश ने इस मामले को राजनीतिक और कानूनी मंच पर उठाने की चेतावनी दी है।
चयन आयोग ने शुरू की भर्ती प्रक्रिया
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने 1096 विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इसके लिए 30 जनवरी तक आवेदन किए जा सकते हैं। पदों को भरने के लिए महिला उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोगा ने इस बारे नोटिफिकेशन जारी कर दी है। बता दें कि अभी हाल ही में हुई कैबिनेट की बैठक में हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग और हिमाचल लोक सेवा आयोग के माध्यम से होने वाली भर्तियों में महिला उम्मीदवारों की फीस न लेने का निर्णय लिया है। कैबिनेट के निर्णय के बाद 1 जनवरी को नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गई है। सरकार के पर्सनल विभाग से नोटिफिकेश जारी होने के बाद अब हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने भी नोटिफिकेशन जारी कर दी है। महिला उम्मीदवारों को किसी प्रकार का शुल्क अदा न करने के लिए कहा गया है।
जनगणना टीम को डीएम ने दिखाई हरी झंडी
कोशांंबी। जिला अधिकारी महोदय मुख्य विकास अधिकारी श्री इंद्र सेन सिंह द्वारा हरि झंडी दिखा कर किया गया 7वी आर्थिक गणना कि शुरुवात।
बताते चले कि पहले आर्थिक गणना का कार्य अध्यापको द्वारा कराया जाता था ,किन्तु इस बार की आर्थिक गणना का जिम्मा भारत सरकार ने सूचना एवं प्रद्योगिकी मंत्रालय के अधीन चल रहे csc के माध्यम से कराने का निर्णय लिया है। इसी के तहत जनपद में कार्य रत csc सेंटरो के वी एल ई को जिला अधिकारी मदोय ने हरी झंडी दिखा कर इसका शुभारंम्भ किया,एवं साथ मे यह भी निर्देश दिया कि गणना का कार्य सही एवं तय समय सीमा में पूर्ण किया जाए।इस मौके में मुख्य विकाश अधिकारी ,जिला अर्थ , सांख्यिकीय अधिकारी एवं जिला एवं सूचना विज्ञान अधिकारी उपस्थित रहे। सी एस सी जिला प्रबंधक श्री सर्वेश कुमार एवं चंद्र कुमार ने बताया कि वी एल ई एवं उनके प्रगणक को ट्रेनिंग दी जा चुकी है ,एवं इस बार की आर्थिक गणना में जिओ टैग्गिंग के साथ ही साथ टाइम स्टंप्पिंग भी है। जिससे कोई भी प्रगणक गलत कार्य करता है तो उसका तुरंत पता चल जाएगा।।इनके द्वारा किया गया सर्वे पूर्णतः गोपनीय है और सबमिट करने के बाद यह डेटा दुबारा नही देखा जा सकेगा।इस मौके पर अनेको सुपरवाइजर एवं उनके प्रगणक उपस्थित थे।
मक्खन लाल
सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया
सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया बृजेश केसरवानी प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...