शुक्रवार, 3 जनवरी 2020

खाई में गिरी बस 7 की मौत 15 घायल

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में राजौरी के पास लांबरी में एक बस के खाई में गिर जाने से 7 लोगों की मौत हो गई और 15 गंभीर रूप से घायल हो गए। राजौरा पुलिस कंट्रोल के मुताबिक बस सुरानकोट से जम्मू जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ। शुरूआती जांच में इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचा और मृतकों और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।


मतदाता सूची में गड़बड़ी, सपा का धरना

बृजेश केसरवानी


स्नातक निर्वाचन की मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी को लेकर सपा प्रत्याशी डॉ मान सिंह यादव ने पार्टी जनों के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय के सामने दिया धरना
धरना प्रदर्शन के बाद ए डी. एम. प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन
दस हज़ार मतदाताओं का नाम प्रकाशित सूची से ग़ायब ह़ोने का लगाया आरोप


इलाहाबाद। झांसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में भारी अनियमित्ता को लेकर सपा प्रत
याशी डॉ मान सिंह यादव ने पार्टी जनों के साथ आज जिला कचहरी स्थित निर्वाचन कार्यालय के सामने धरने पर बैठे  l इस बीच सपा के नेता और कार्यकर्ताओं ने अपने अपने हाथों में मतदाता सूची में की गई गड़बड़ी से उल्लिखित नारे लिखी तख़तियों को लहराते हुए नारे लगाते रहे l धरना प्रदर्शन के दौरान धरना स्थल पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री विजय शंकर दुबे को सपा प्रत्याशी डॉ मान सिंह यादव ने मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत की।


डॉ मान सिंह ने बताया कि जिन लोगों ने मतदाता सूची में शामिल होने के लिए अपना आवेदन तहसीलों में जमा किया था और फ़ार्म पूरी तरह से भरा हुआ था तथा उसकी प्राप्ति रशीद भी मिली है उनके नाम भी मतदाता सूची में शामिल नहीं है l यह संख्या लगभग दस हजार से अधिक है l इतना ही नहीं जिनके नाम दर्ज भी है ज्यादातर लोगों के ब्लाक, बदला है l नाम पते गलत होने पर लोंगो को भटकना पड़ेगा और अंततः मतदान करने से वंचित रह जाएंगे l डॉ मान सिंह ने ज्ञापन के साथ हजारों की संख्या में साक्ष्य भी सौंपे l जिस पर अपर जिलाधिकारी श्री विजय शंकर दुबे ने मौके पर ही सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री बाजपेयी को  इन शिकायतों को दूर करने के लिए कहा l तब जाकर धरना समाप्त हुआ l
धरना प्रदर्शन के दौरान सर्व श्री कृष्णमूर्ति सिंह, सैयद इफ्तेखार हुसैन,पंधारी यादव, डॉ रामकरन निर्मल, डॉ एस. पी. सिंह पटेल, दूधनाथ पटेल, सुरेश यादव, दान बहादुर सिंह मधुर,सै० मो० अस्करी,चन्द्र शेखर चौधरी , नाटे चौधरी, रवींद्र यादव, संजू यादव, , सुशील यादव एडवोकेट, प्रदीप यादव, हृदय मौर्य, आर. एन. यादव,मशहद अली खाँ, किताब अली, संतलाल वर्मा, दिनेश यादव, अंबिका यादव, रूप नाथ यादव एडवोकेट, बृजेश यादव, आदि नेतागण मौजूद थे l


अवैध निर्माण से ढह गई नई बिल्डिंग

रवि डालमिया
नई दिल्ली। दिल्ली में वैसे तो निर्माण कार्य नगर-निगम ने बंद कर रखा है। लेकिन उसके बावजूद लगातार निर्माण होता रहता है। ऐसा ही एक निर्माण त्रिलोकपुरी का है जहां अवैध निर्माण के चलते नई बिल्डिंग तहस-नहस हो गई। जिससे वहां काम कर रहे मजदूर उस बिल्डिंग की चपेट में आ गए।


पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी 17 ब्लॉक में चल रहा था अवैध निर्माण अचानक लापरवाही के चलते गिरी बिल्डिंग


बताया जा रहा है कि बिल्डर ने जल्दबाजी के चक्कर में गीले लेंटर पर ही 4 मंजिल इमारत खड़ी करवा दी थी। जिसके कारण बिल्डिंग का सत्यानाश हो गया और तहस-नहस हो गई। बताया जा रहा है कि मकान मालिक ने बिल्डर से मना किया था। लेकिन उसके बावजूद बिल्डर ने जल्दबाजी की। जिससे की बिल्डिंग गिर गई। हालांकि किसी को ज्यादा चोट नहीं आई है। लेकिन एक मजदूर गंभीर रूप से घायल है, जोकि नजदीकी अस्पताल लाल बहादुर शास्त्री में भर्ती करा दिया गया है। जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।


वहां पर काम कर रहे मजदूरों को फायर ब्रिगेड की गाड़ियों द्वारा रेस्क्यू किया गया और जिसके चोट आई थी। उसको लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है।


मुस्लिम समाज ने किया सीएए का समर्थन

मुस्लिम समाज ने किया CAA का समर्थन
अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद। विधानसभा लोनी स्थित कासिम विहार कालोनी मे नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 CAA के संबंध मे भाजपा नेता पं ब्रह्ममेश तिवारी ,पूर्व सभासद जीतू भाई ने सभी समुदाय के संभ्रांत लोगों की बैठक की। जिसमे बताया गया कि नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 मे 31 दिसम्बर 2014 तक पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बाग्लादेश से आए हुए, अल्पसंख्यक समाज के हिन्दू, सिख,ईसाई, बौद्ध,पारसी,जैन समुदाय के लोगों को जो शरणार्थी शिविरों मे रह रहे है। उन्हे नागरिकता देने का कानून हैं। इस कानून से भारत के किसी भी वर्तमान नागरिक चाहे वह हिंदू हो, मुस्लिम हो, सिख हो, इसाई हो या अन्य कोई हो। किसी पर भी यह अधिनियम लागू नहीं होता। तो नागरिकता क्यों छीनेगी? यह भ्रम फैलाना कि यह कानून देश के नागरिकों पर असर डालेगा। केवल विपक्ष एवं देश विरोधी तत्वों द्वारा देश को तोड़ने का एक कुत्सित प्रयास है। इस कानून के संबंध में एक एक झूठा प्रचार यह भी है कि यह तीनों देशों में से आए किसी भी मुसलमान को नागरिकता नहीं देता क्योंकि वास्तव में वैध रूप से आवेदन करने और नागरिकता संबंधी अन्य शर्तों को पूरा करने पर 2014 से अब तक सैकड़ों लोगों को भारत की नागरिकता दी गई इसमें एक प्रमुख नाम अदनान सामी जो प्रसिद्ध गायक भी हैं को भारत की नागरिकता दी गई। भारत देश वसुधैव कुटुंबकम का पोषक रहा है और इस देश मे हर समाज को आगे बढने और जीवनयापन के समान अधिकार दिए हैं लेकिन कुछ देश विरोधी तत्व अपनी राजनीतिक रोटियाँ सेकने के लिए आमजन को भ्रमित करने का कार्य कर रहे हैं इसलिए हम सभी समाज को एकजुट होकर इस भ्रम को मिटाने के लिए घर घर जाकर लोगो को इस संबंध मे सही जानकारी देकर  भ्रमित होने से रोकना है।
इस बैठक मे नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 की पृष्ठभूमि ,इतिहास, प्रचारित भ्रम,एवम् सत्यता जानने के लिए पत्रक भी वितरित किए गए और देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को इस कानून को लागू करने के लिए समर्थन मे हस्ताक्षर अभियान और बधाई पत्र भी लिखे जाएंगे।
इस बैठक मे सभी बिंदुओं पर खुलकर चर्चा की गई जिसके बाद मुस्लिम समाज ने भी इस अधिनियम का स्वागत किया और मान्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सराहना की।
इस बैठक मे प्रमुख रुप से विपिन कसाना,असगर भाई,अजीत गुर्जर,आस मोहम्मद,इरफान, सहित दर्जनों संभ्रांत लोग उपस्थित रहें।


नंगल सिटी के पास हुआ भयानक हादसा

नंगल सिटी के नजदीक हुआ भयानक हादसा


अमित शर्मा


नंगल सिटी। आज तकरीबन 3:00 बजे नंगल से चंडीगढ़ मुख्य मार्ग पर एक मोटरसाइकिल सवार खून से लथपथ मिला। आपको बता दें यह भयानक हादसा अभी-अभी नंगल चंडीगढ़ मुख्य मार्ग पर हुआ है। सूत्रों से पता चला है कि यह व्यक्ति नगर के निकटवर्ती गांव बंदलेहडी का है जिसकी मोटरसाइकिल का नंबर पीबी 74 -7990 है। मोटरसाइकिल चालक का नाम हरमन बताया जा रहा है और घायल व्यक्ति को पीजीआई रेफर कर दिया गया है। इस घटना के लिए नंगल पुलिस स्टेशन में खबर लोगों द्वारा दे दी गई है।


इनेलो ने नया प्रदेश अध्यक्ष किया नियुक्त

इनेलो ने नया प्रदेशाध्यक्ष किया नियुक्त


 अमित शर्मा


चंडीगढ़। ऐलनाबाद विधायक चौधरी अभय सिंह चौटाला ने बताया कि इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से सलाह-मश्विरा कर संगठन को और ज्यादा मजबूती व प्रभावशाली बनाने के लिए संगठन में नई नियुक्तियां की हैं। उन्होंने बताया कि इनेलो प्रदेशाध्यक्ष बीरबल दास ढालिया को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।


इनेलो नेता ने बताया कि बहादुरगढ़ से पूर्व विधायक नफे सिंह राठी को हरियाणा का नया प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया है। नफे सिंह राठी हरियाणा विधानसभा में दो बार विधायक रह चुके हैं और हरियाणा की पूर्व विधायक एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष भी हैं। राठी एक बार लोकसभा चुनाव में भी रोहतक सीट से इलेक्शन लड़ चुके हैं। इतना ही नहीं नफे सिंह राठी दो बार बहादुरगढ़ नगर परिषद के चेयरमैन भी रह चुके हैं और कुश्ती संघ (भारतीय सैली) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं।


गढ़शंकर-आनंदपुर सड़क अपग्रेड प्रारंभ

आज शुरू होगा गढ़शंकर- आनंदपुर साहिब सड़क को अपग्रेड करने का काम


अमित शर्मा


नंगल। सिटी केंद्र सरकार ने आनंदपुर साहिब के स्थापना दिवस मौके 19 जून 2019 को श्री नयना देवी और गढ़शंकर से आनंदपुर साहिब तक सड़क का 25 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण करवाने का एलान किया था। इसकी शुरुआत स्पीकर राणा केपी सिंह आज चार जनवरी को सुबह 11.00 बजे अगमपुर चौक और चरणगंगा स्टेडियम से करेंगे। आनंदपुर साहिब से गढ़शंकर मार्ग पर रूपनगर जिला की हद काहनपुर खूही तक 19 करोड़ रुपये की लागत के साथ सड़क मार्ग को अपग्रेड किया जाएगा।
इस मार्ग में पड़ते दरिया के पुल की एक करोड़ 19 लाख रुपये की लागत से मरम्मत करवाई जाएगी। इसी तरह आनंदपुर साहिब से माता श्री नयना देवी मार्ग के पास कौलावाले टोबा तक 6.44 किलोमीटर लंबी सड़क पर चार करोड़ रुपये खर्च होंगे। गौर हो कि दोआबा और मालवा के इस क्षेत्र को आपस में जोड़ने वाले इस मार्ग को अपग्रेड करने की मांग पिछले लंबे समय से लोग कर रहे थे। इसको केंद्र सरकार ने पहले नवीनीकरण के लिए मंजूरी दी, लेकिन सड़क का निर्माण आरंभ नहीं हुआ। इसके बाद पंजाब सरकार ने बीते साल 19 जून को 25 करोड़ रुपये की लागत से इस सड़क के निर्माण करवाने का एलान किया था। अब इस काम की आज स्पीकर राणा केपी शुरुआत करेंगे। श्रद्धालुओं के लिए सबसे सुगम है यह रास्ता गौर हो कि यह सड़क मार्ग होला-माहल्ला मौके आनंदपुर साहिब में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहद नजदीक व आसान रास्ता है। इसके अलावा माता श्री नयना देवी, भाखड़ा डैम नंगल और हिमाचल प्रदेश को आने- जाने वाले दोआबा जाने के श्रद्धालुओं के लिए भी यह रास्ता सबसे सुगम है। इलाके के लोग कई वर्षों से इस सड़क को अपग्रेड करने की मांग कर रहे थे, जिसका काम आज से शुरू हो जाएगा। उम्मीद है कि इसी साल यह सड़क लोगों को समर्पित कर दी जाएगी।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...