शुक्रवार, 3 जनवरी 2020

पंजाब में 19 को 'शिक्षक पात्रता परीक्षा'

टीईटी परीक्षा: अब 19 जनवरी को होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा, जारी किए जाएंगे एडमिट कार्ड


अमित शर्मा
चंडीगढ़। पंजाब स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) ने पंजाब राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा को फिर से रद कर दिया है। अब इस परीक्षा को नई तारीख पर आयोजित किया जाएगा। परीक्षा 19 जनवरी को होगी। इसके एडमिट कार्ड अलग से जारी किए जाएंगे। इसके लिए ज्यादा जानकारी बेवसाइट पर परीक्षार्थियों के लिए उपलब्ध करवा दी गई है।


बता दें कि परीक्षा के एडमिट कार्ड 16 दिसंबर को जारी किए गए थे। इस परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर 2019 को किया जाना था। इस परीक्षा को प्रशासनिक कारणों से रद किया गया है। अब इस परीक्षा का आयोजन पांच जनवरी 2020 को किया जाना था। परीक्षा के रद किए जाने का कारण प्रशासनिक गलतियां बताई जा रही हैं। स्टूडेंट्स को रोल नंबर भी सही तरीके से नहीं मिले। पंजाब स्टेट परीक्षा मुख्य रूप से मल्टीपल च्वाइस सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा में प्रत्येक सवाल के चार विकल्प होंगे और इनमें से एक सही होगा। प्रत्येक सही जवाब के लिए एक अंक मिलेगा जबकि गलत उत्तर के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।


'परिवार की निर्मम हत्या' पर शोक सभा

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। गायक अजय पाठक शहीद परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या पर शोक सभा शामली मोहल्ला पंसारी आन वाल्मीकि कॉलोनी में भारतीय अनुसूचित जनजागृति समिति रजिस्टर्ड के मुख्यालय पर शोक सभा की शोक सभा में शामली पंजाबी कॉलोनी निवासी अंतरराष्ट्रीय गायक अजय पाठक रस की पत्नी वर्ष की पुत्री व्यास का पुत्र सहित चार लोगों की निर्मम हत्या किए जाने की इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है भारतीय अनुसूचित जन जागृति समिति के अध्यक्ष अरविंद झंझोट ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि इस प्रकरण की गंभीरता से जांच कराकर दोषी हत्यारों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है संगठन के लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से दिव्य गत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की शोक सभा में अरविंद झंझोट रामस्वरूप बाल्मीकि वर्गीज झंझोट प्रमोद कश्यप नंदू प्रसाद अरुण झंझोट मुकेश झंझोट मोहम्मद बिलाल अली अनीस अंसारी विजय कल्याण रितिक राज सिंह आदि शामिल रहे संगठन के अध्यक्ष अरविंद झंझोट वह प्रमोद कश्यप नंदू प्रसाद अरुण झंझोट ने अजय पाठक के निवास मोहल्ला पंजाबी कॉलोनी मैं पहुंच कर गहरी संवेदना व्यक्त की।


लाखों रुपए की हेरोइन बरामद, 3 काबू

लाखों रुपये की 76 ग्राम हेरोइन बरामद, 3 काबू


अमित शर्मा


चंडीगढ़ -अम्बाला। हरियाणा पुलिस द्वारा मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सिरसा से अलग-अलग मामलों में नशा तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 76 ग्राम 40 मिलिग्राम हेरोइन बरामद की गई है। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि पहले मामले में बेगू रोड निवासी जरनैल सिंह उर्फ बाबू और सिरसा के कगनपुर रोड निवासी प्रदीप को अपराध जांच एजेंसी की टीम ने 71 ग्राम के हेरोइन के साथ काबू किया। दोनों आरोपियों को सीआईए की टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान सुखचैन कालोनी शाहपुर बेगू क्षेत्र से काबू किया। इसी प्रकार, एक अन्य मामले में एंटी-नारकोटिक सेल, सिरसा की टीम ने 5 ग्राम 40 मिलिग्राम हेरोइन रखने के आरोप में मोटरसाइकिल सवार सिंहपुरा निवासी रमनदीप सिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामले दर्ज कर जांच की जा रही है।  उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सके।


ढिल्लों बने दल से विधायक दल के नेता

शरणजीत सिंह ढिल्लों बने अकाली दल की तरफ से विधायक दल के नेता


अमित शर्मा


चंडीगढ। परमिंदर सिंह ढींढसा के इस्तीफे के बाद अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने शरणजीत सिंह ढिल्लों को विधानसभा में अकाली दल के विधायक दल का नेता बनाया है। ढिल्लों हलका साहनेवाल से विधायक हैं। बता दें कि ढींढसा ने इस पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसे सुखबीर ने मंजूर करके ढिल्लों को नया नेता बना दिया है। फिलहाल ढींढसा अभी भी अकाली दल के विधायक हैं।


युवक ने सिर में गोली मार की आत्महत्या

अतुल त्यागी 


रिंकु सैनी 
हापुर। खबर आ रही है सामने, 35 वर्षीय व्यक्ति ने अपने आप को तमंचे से सर में गोली मारकर की जीवन लीला समाप्त। आपको बता दें मामला जनपद हापुड़ के कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के गांव ढुहरी का है जहां एक 35 वर्षीय व्यक्ति अमित पुत्र महेंद्र ने अपने आप को सर में तमंचे से गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है बताया जा रहा है तमंचा व्यक्ति के हाथ में मिला, मिली जानकारी के अनुसार पता लग रहा है व्यक्ति कुछ दिन पहले किसी मामले में जेल गया था जिसके चलते उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी इसी कारण व्यक्ति ने अपने आप को तमंचे से गोली मारकर जीवन लीला समाप्त कर ली बताया जा रहा है व्यक्ति के दो बच्चे हैं भारी पुलिस बल मौके पर जांच पड़ताल जारी।


खेतों के मोटर चोर पुलिस के लिए चुनौती

अतुल त्यागी


हापुड़। नववर्ष की शुरुआत पर मोटर चोरों की बल्ले-बल्ले, बहादुरगढ़ पुलिस को मिली मोटर चोरों की खुली चुनौती, आखिर नववर्ष की शुरुआत पर मोटर चोरों की बल्ले-बल्ले, बहादुरगढ़ पुलिस को मिली खुली चुनौती मोटर चोरों की, आखिर क्यो चार ट्यूवैलौं के ताले तोडकर मोटर केबिल और कृषि उपकरण पर किया हाथ साफ। जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ क्षेत्र के गांव आलमनगर में जहां ग्रामीण नये साल का जश्न मना  रहे थे वहीं चोर किसानों की ट्यूवैलौं के ताले तोडकर माल पर हाथ साफ कर रहे  थे। बुद्ववार की सुबह जब किसान योगेन्द्र पुत्र रेशपाल आलमनगर खेत पर पहुंचा तो ट्यवैल का ताला टूटा देख हैरान रह गया और देखा कि उसकी बिजली की मोटर और सामान भी चोर ले गये जिसकी सूचना जब गांव में लगी तो अन्य किसान भी अपनी ट्यूवैलौं पर पहुंचे और.देखा कि एक के बाद एक यानी चार ट्यूवैलौं पर जिनमे योगेंद्र, बृजपाल ,रनपाल तीन आलमनगर और बिजेन्द्र पुत्र रामभूल शंकराटीला  की ट्यूवैलौं से मोटर चोरी कर ले गये चोर।योगेंद्र पुत्र रेशपाल निवासी आलमनगर किसान ने बताया कि पुलिस को सूचना फोन पर दे  दी है  पुलिश मौके पर जांच को आ रही है जिसके बाद थाना शिकायत पत्र देंगे।


बिहार जेल हुई गोलीबारी मे एक की मौत

पटना। बिहार में बढ़ते अपराध का दौर थमने का नाम  नहीं ले रहा है। इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है वैशाली जिले से जहां हाजीपुर जेल में गोलीबारी की सूचना मिल रही है। बताया जा रहा है कि एक कैदी को अपराधियों ने जेल के अंदर ही गोली मार दी है। इस घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। हाजीपुर सोना लूट कांड  के सरगना मनीष को अपराधियों ने गोली मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई।


कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई

कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्...