लाखों रुपये की 76 ग्राम हेरोइन बरामद, 3 काबू
अमित शर्मा
चंडीगढ़ -अम्बाला। हरियाणा पुलिस द्वारा मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सिरसा से अलग-अलग मामलों में नशा तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 76 ग्राम 40 मिलिग्राम हेरोइन बरामद की गई है। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि पहले मामले में बेगू रोड निवासी जरनैल सिंह उर्फ बाबू और सिरसा के कगनपुर रोड निवासी प्रदीप को अपराध जांच एजेंसी की टीम ने 71 ग्राम के हेरोइन के साथ काबू किया। दोनों आरोपियों को सीआईए की टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान सुखचैन कालोनी शाहपुर बेगू क्षेत्र से काबू किया। इसी प्रकार, एक अन्य मामले में एंटी-नारकोटिक सेल, सिरसा की टीम ने 5 ग्राम 40 मिलिग्राम हेरोइन रखने के आरोप में मोटरसाइकिल सवार सिंहपुरा निवासी रमनदीप सिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामले दर्ज कर जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सके।