दो बच्चों संग ट्रेन से कटकर जान देने आई महिला को आस- पास मौजूद लोगो ने बचाया
सास व ननद की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने मौत को गले लगाना चाहा
पुरामुफ्ती-कौशाम्बी। सराय अकिल थाना क्षेत्र के घोसिया निवासिनी सुषमा देवी पत्नी मनोज कुमार घरेलू कलह से परेशान होकर दो बच्चों संग मनौरी रेलवे फाटक के पास ट्रेन से कटकर जान देने आई महिला को आस- पास मौजूद लोगों ने बचाया। आस - पास मौजूद लोगों ने महिला से खुदखुशी करने का कारण पूछा तो महिला ने बताया कि चार वर्ष पूर्व गांव के बगल के युवक से गाढ़ा प्रेम प्रसंग हो जाने के कारण उसने मनोज कुमार पुत्र लल्लू निवासी घोसिया के रहने वाले युवक से भाग कर घर वालो की मर्जी के खिलाफ मंदिर में जाकर शादी कर ली। सब कुछ ठीक - ठाक चलता रहा और उनके दो पुत्र हुए। लेकिन सास व ननंद के द्वारा प्रताड़ना जारी रही और आए दिन अभद्र टिप्पडी का शिकार होना पड़ता। जिसकी शिकायत मायके वालों से भी नहीं कर सकती थी। क्योंकि घर वालों की मर्जी के खिलाफ उसने भाग कर शादी की है। प्रतिदिन की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने खुद-खुशी करना उचित समझा। लेकिन आस - पास मौजूद लोगों ने उस महिला को आत्महत्या करने से रोक लिया। पुरामुफ्ती पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे उप-निरीक्षक अरुण कुमार मौर्य की मौजूदगी में महिला के जेठ अशोक कुमार पुत्र लल्लू को सौंप दिया गया।
रिपोर्टः बृजेश केसरवानी यूनिवर्सल एक्सप्रेस संवाददाता