गुरुवार, 2 जनवरी 2020

जनवरी के पहले हफ्ते में ही बढ़ेगी ठंड

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दिल्ली-एनसीआर में लोग सर्दी के कारण ठिठुरने पर मजबूर हैं। हाड़ कंपा देने वाली शीतलहर के चलने से दिल्ली में पारा लगातार नीचे गिर रहा है। सोमवार को दिल्ली की ठंड ने 119 साल का रिकॉर्ड तोड़ा। 2019 के दिसंबर महीने में 1901 के बाद सबसे ज्यादा ठंड पड़ी। अधिकतम तापमान सामान्य से 11 डिग्री नीचे 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहेगा।


नए साल के पहले सप्ताह में हो सकती है बारिश


दिल्ली में नए साल के पहले दिन हल्की धूप खिलने से लोगों को ठंड से हल्की राहत मिल सकती है। हालांकि पहाड़ों से आने वाली शीतलहर के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के पुर्वानुमान के मुताबिक, नए साल के पहले वीक में दिल्ली में हल्की बारिश होने की भी संभावना हैं।
साल के पहले हफ्ते में कैसा रहेगा मौसम


मौसम विभाग का अनुमान है कि 6 जनवरी को हवा फिर से उत्तर पश्चिमी हो जाएगी। ऐसे में बर्फीली हवाओं के कारण एक बार फिर से दिल्ली-एनसीआर में ठंड बढ़ सकती है।


टेडे बता, 1400 के दांतों में लगाया तार

भगत


रायपुर। रायपुर से लगे अभनपुर के 6 गांव में 3 महीने के अंदर 1400 बच्चो के दांतों पर तार लगाने वाले दो अस्पतालों छत्तीसगढ़ डेंटल कालेज और श्री साई डेंटल क्लीनिक को 80 लाख का जुर्माना देना होगा।इन दोनों हॉस्पिटलों में स्मार्ट कार्ड से 10-10हजार खाने के चक्कर मे बच्चो के मुह में तार लगा दिया गया।जबकि कई बच्चों के दांत तो तेढ़े भी बहुत ही कम थे फिर भी तार लगा दिया गया।
छत्तीसगढ़ डेंटल कालेज छोटापरा को 52 लाख का और श्री साई डेंटल क्लीनिक को 28 लाख का जुर्माना एक हफ्ते के अंदर जमा करने को कहा गया है।वही साई डेंटल के संचालक डॉ मनीष पंडित रायपुर से बाहर होने की बात कर रहे है साथ ही रिकवरी की नोटिस मिलने की जानकारी नही है ,बता रहे है। स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने जांच के आदेश दिए थे ।स्वास्थ्य विभाग के चार एजेंसियो ने जांच की और सभी की जांच में ये घोंटाले की बात सही निकली। फिर इन दोनों हॉस्पिटलों को नोडल एजेंसी आयुष्मान भारत योजना ने नोटिस जारी कर 52 और 28 लाख जमा करने को कहा।


गर्म कपड़ों के साथ छात्रों को दी शुभकामना

समाज सेवी डॉ मनोज एव सफदर रिहान ने मदरसे के बच्चों को दिए नववर्ष के उपहार


अरशद अली


स्योहारा। जाने माने समाजसेवी डॉ मनोज कुमार वर्मा ने अपने साथी व एमक्यू इंटर कालेज के प्रधान लिपिक सफदर रिहान के साथ, उन्ही के निवास पर मदरसे के लगभग 35 बच्चों को नव वर्ष की पूर्व संध्या पर गर्म जर्सियाँ उपहार स्वरूप देते हुए, उनको नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं।
जिनको पाकर जहां बच्चे भी खुशी से झूम उठे, तो वहीं नगर भर में समाजसेवियों की इस पहल की खूब तारीफ भी हुई। क्योंकि सर्दियों में मदरसे में पढ़ने वाले इन परदेसी बच्चों को कुछ राहत देने के इस प्रयास से समाजिक ही नही बल्कि कुदरती पूण्य भी हासिल हुआ है।
इस मौके पर वरिष्ठ शिक्षक मोहित रस्तोगी भी मौजूद रहे।


मोदी दौरे से पहले 'हिरासत में विरोधी'

तुमकुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिन के दौरे पर कर्नाटक पहुंचेंगे। पीएम मोदी को यहां कई क्रार्यक्रमों में हिस्सा लेना है। PM मोदी के तुमकुर पहुंचने से पहले कुछ किसानों को हिरासत में लिया गया है। ये किसान प्रधानमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन करने और काले झंडे दिखाने की तैयारी में थे।


प्रधानमंत्री आज दोपहर 2 बजे के आसपास तुमकुर पहुंचेंगे, जहां पर उन्हें श्री सिद्धगंगा मठ का दौरा करना है। यहां पर प्रधानमंत्री एक म्यूजियम की नींव रखेंगे। जिसके बाद उन्हें तुमकुर में एक जनसभा को भी संबोधित करना है।


किसानों को नए साल का तोहफा देंगे प्रधानमंत्री


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचने से पहले एक तरफ तो किसानों को हिरासत में लिया गया है। लेकिन आज ही प्रधानमंत्री करोड़ों किसानों को नए साल का तोहफा भी देना है। केंद्र सरकार के द्वारा लॉन्च की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को जो 6000 रुपये सालाना की राशि मिलती है। उसकी तीसरी किस्त को आज पीएम मोदी जारी करेंगे। प्रधानमंत्री कर्नाटक में ही एक जनसभा के दौरान तीसरी किस्त को जारी करेंगे। करीब 12000 करोड़ रुपये की राशि से देश के 6 करोड़ किसानों को दिसंबर की किस्त दी जाएगी। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मोदी सरकार ने इस स्कीम को लॉन्च किया था।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले कर्नाटक में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया है। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के पहुंचने से पहले राज्य के अधिकारियों के साथ बैठक की और रूट में पुलिस जवानों की तैनाती को लेकर बातचीत की। प्रधानमंत्री जिस वक्त तुमकुर जिले में होंगे, तब ड्रोन का इस्तेमाल नहीं किया जा जाएगा। इसके अलावा भी कुछ नियम जारी किए गए हैं।


तनाव से दुखी पति ने काटा प्राइवेट पार्ट

चेन्नई। शादी के बाद बच्चा नहीं हुआ तो पत्नी-पत्नी में तनाव रहने लगा। ऊपर से पत‍ि को शराब पीने की लत थी। इससे मामला तलाक तक पहुंच गया। नए साल की पार्टी के दौरान एक फ‍िर दोनों में झगड़ा हुआ तो पत्नी मायके चली गई। इस बात से दुखी होकर पत‍ि ने अपना प्राइवेट पार्ट काट ल‍िया। हैरान कर देने वाली यह घटना तमिलनाडु की राजधानी चेन्नै के वॉशरमैनपेट में मंगलवार शाम की है।


पुलिस के अनुसार, सुनामी क्वॉर्टर में एक कपल रहता है ज‍िसका नाम बाबू (40) और देवी (35) है। इस कपल का कोई बच्चा नहीं है और इस बात पर दोनों में अक्सर विवाद होता रहता था। देवी को अपने पति बाबू की शराब पीने की आदत पसंद नहीं थी।


देवी, बाबू से तलाक चाहती थी और सोमवार को घर छोड़कर मायके चली गई। हालांकि, नये साल के सेलिब्रेशन  के ल‍िए वह मंगलवार को लौट आई थी। इसी दौरान बाबू के शराब पीने पर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। देवी फ‍िर से अपनी मां के घर चली गई।


झगड़े के बाद पत्नी के मायके लौटने से पति का इतना द‍िमाग खराब हुआ कि उसने एक भयानक कदम उठाया। पत्नी के इस व्यवहार से दुखी होकर बाबू किचन में गया और चाकू से अपना गुप्तांग काट दिया। उसकी चीख सुनकर पड़ोसी दौड़े आए और सरकारी हॉस्प‍िटल में उसे भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।


विराट ने अंडर-19 विश्वकप को दिया श्रेय

नई दिल्ली। दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज़ और भारत की तीनों फार्मेंट टीमों के कप्तान विराट कोहली ने इतनी गगनचुंबी ऊंचाइयों पर पहुंचने का श्रेय अपनी कप्तानी में देश को अंडर-19 विश्वकप का चैंपियन बनाने को दिया है। विराट अंडर-19 विश्वकप खिताब जीतने के बाद चर्चा में आए थे। भारत ने विराट की कप्तानी में वर्ष 2008 में मलेशिया में फरवरी-मार्च में हुआ अंडर-19 विश्वकप जीता था। इससे पहले भारत की सीनियर टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सितंबर 2007 में दक्षिण अफ्रीका में हुआ पहला टी-20 विश्वकप जीता था। विश्वकप विजेता सीनियर टीम और अंडर-19 की विश्वकप विजेता भारतीय टीम का राजधानी दिल्ली में एक साथ सम्मान समारोह हुआ था जिसमें धोनी और विराट एक साथ बैठे थे।
हालांकि विराट उस समय भारतीय टीम के स्टार खिलाडिय़ों के मुकाबले चर्चा में कहीं नहीं थे। लेकिन इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ ने इसके बाद बल्लेबाजी में एक के बाद एक नये कीर्तिमान बनाये और फिर धोनी की जगह तीनों फार्मेट में भारतीय टीम के कप्तान बने। अंडर-19 विश्वकप ने विराट का जीवन ऐसा बदला कि आज वह दुनिया के महानतम खिलाडिय़ों की श्रेणी में शुमार हो गए हैं। विराट ने कहा, आईसीसी अंडर-19 विश्वकप मेरे करियर का सबसे महत्वपूर्ण मोड़ था। इसने मुझे करियर में आगे बढऩे और खुद को स्थापित करने में मदद की। मेरे दिल और दिमाग में इस टूर्नामेंट की विशेष जगह है। आपको हाथ आये मौके का फायदा उठाना चाहिये और उसका सम्मान करना चाहिये। वर्ष 2008 में हुये इस विश्वकप में उन्होंने 47 के औसत से 235 रन बनाए थे।


हॉकी खिलाड़ी सुनीता की संन्यास की घोषणा

नई दिल्ली। भारतीय महिला हाकी टीम की डिफेंडर सुनीता लकड़ा ने गुरूवार को घुटने की चोट के कारण अंतरराष्ट्रीय हाकी से संन्यास की घोषणा की। वह 2018 के एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा थीं। उन्होंने कहा कि उन्हें चोट के कारण दोबारा घुटने की सर्जरी करानी पड़ेगी। इस तरह 28 साल की खिलाड़ी का तोक्यो ओलंपिक के लिये भारतीय टीम में जगह बनाने का सपना टूट गया। हाकी इंडिया द्वारा जारी बयान के अनुसार उन्होंने कहा, ”आज मेरे लिये बहुत भावुक दिन है क्योंकि मैंने अंतरराष्ट्रीय हाकी से संन्यास लेने का फैसला किया है।


सुनीता ने 2008 से टीम से जुडऩे के बाद 2018 की एशियाई चैम्पियंस ट्राफी के दौरान भारत की कप्तानी की जिसमें टीम दूसरे स्थान पर रही थी। उन्होंने भारत के लिये 139 मैच खेले और वह 2014 के एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता टीम का भी हिस्सा रहीं। उन्होंने कहा, ”मैं भाग्यशाली रही कि 2016 में रियो ओलंपिक में खेल सकी जिसमें तीन दशक में पहली बार भारतीय महिला टीम ने शिरकत की। लेकिन घुटने की चोटों ने तोक्यो ओलंपिक के लिये भारतीय टीम का हिस्सा बनने का मेरा सपना तोड़ दिया।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...