बुधवार, 1 जनवरी 2020

कुष्ठ आश्रम में कंबल वितरित किए

बुलन्दशहर। नववर्ष के अवसर पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, ने कुष्ठ आश्रम पहुंचकर वहाँ के परिवारों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सर्दी से बचाव के लिए कम्बल वितरित किये। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, ने आश्रम में निवास करने वाले परिवारों की समस्याओं को सुनते हुए उनके निस्तारण के निर्देश सम्बन्धित को दिए इस मौके पर विरखेड़ा निवासी गंधर्व शर्मा, ने कुष्ठ आश्रम में देसी घी दान दिया इस अवसर पर एडीएम मनोज कुमार सिंघल,एडीएम रविन्द्र कुमार,तहसीलदार सदर नीरज कुमार, उपस्थित रहे।


घोटाले के बाद सरकार रखेगी एहतियात

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हुए होमगार्ड घोटाले के बाद इस मामले में सरकार अब काफी एहतियात बरत रही है। वीआईपी के यहां तैनात होमगाडरें के दैनिक भत्ते में अब किसी प्रकार की मनमानी नहीं हो सकेगी, क्योंकि उन्हें किए जाने वाले भुगतान का पूरा लेखा-जोखा रखा जाएगा। प्रमुख सचिव (होमगार्ड) अनिल कुमार ने बताया, “राजभवन व मुख्यमंत्री कार्यालय के अलावा अन्य विशिष्ट जगह तैनात होमगार्डो का पूरा लेखा-जोखा रखा जाएगा। इसकी जानकारी होमगार्ड विभाग को भी होनी चाहिए। यह निर्देश समस्त विभागों के सचिवों व मंत्रियों के अलावा डीजी (होमगार्ड) को भेज दिया गया है।” दरअसल, पिछले दिनों होमगार्ड ड्यूटी भत्ता घोटाला उजागर होने के बाद राजभवन, मुख्यमंत्री कार्यालय, आला अफसरों और अन्य वीआईपी के यहां तैनात होमगार्डो के भत्ते में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा सामने आया था। अब इनके भत्ते का भुगतान होमगार्ड विभाग करेगा। इसके अलावा प्रदेश के दूसरे विभाग के मंत्री, पूर्व मंत्री, पीजीआई समेत अन्य संस्थाओं में तैनात होमगार्डो का भुगतान होमगार्ड विभाग की जगह कार्यदायी संस्था करेगी। माना जा रहा है ऐसी नई व्यवस्था लागू होने से भ्रष्टाचार रुकेगा और होमगाडरें को भी आसानी रहेगी।


गार्ड ऑफ आनर, नही आने देगें आचं

नई दिल्ली। थलसेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे बुधवार सुबह दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मंगलवार को उन्होंने थलसेना के 28 वें अध्यक्ष के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया था। जनरल एम एम नरवणे को इसके बाद सेना गार्ड ऑफ आनर देगी। बीते मंगलवार को पद संभालने के बाद उन्होंने कहा था कि आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान का पैंतरा ज्यादा दिन नहीं चलेगा।युद्ध स्मारक पहुंचे मनोज मुकुंद नरवणे  ने कहा कि- मैं वाहेगुरु जी से प्रार्थना करता हूं कि वे मुझे सेना के प्रमुख के रूप में अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए साहस और शक्ति दें। तीनों सेवाएं देश की रक्षा के लिए तैयार हैं।  उन्होंने आगे कहा कि हमारी प्राथमिकता हर समय ऑपरेशनल तरीके से तैयार रहने की होगी। हम मानवाधिकारों के सम्मान पर विशेष ध्यान देंगे।


तालिबान हमले मे मारे गए 8 सैनिक

काबुल। अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत में तालिबान के हमले में कम से कम आठ सैनिक मारे गए। टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, बल्ख हाईवे पुलिस कमांडर फवाद सालेह ने कहा कि हमला मंगलवार रात बल्ख प्रांत के आलम खील गांव स्थित एक हाईवे पुलिस चौकी पर हुआ। सालेह ने कहा कि हमले के वक्त चौकी पर कुल 14 सैनिक थे, जिनमें से केवल छह सैनिकों की जान बच पाई। यह चौकी बल्ख-जॉज्जन राजमार्ग पर स्थित है। एक सूत्र ने टोलो न्यूज को बताया कि तालिबान ने एक घुसपैठिए की मदद से हमले को अंजाम दिया। तालिबान ने हालांकि अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि तखार प्रांत में मंगलवार रात तालिबान के एक हमले में दो एएनए सैनिक मारे गए। यह घटना देर रात दरकाद जिले में हुई, जब तालिबान के एक समूह ने संयुक्त बलों की चौकी पर हमला किया। मंत्रालय ने कहा कि हमले में एक पुलिस अधिकारी सहित दो अन्य घायल हो गए।


स्पा सेंटर में छापामारी,25 युवती 10 युवक

गौतम बुध नगर। नोएडा पुलिस ने एक स्पा सेंटर में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने इलाके के कई स्पा सेंटरों में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई लोगों को अश्लील अवस्था में गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि उसे कई दिनों से खबर मिल रही थी। जिसके बाद पुलिस ने एक के बाद कई स्पा सेंटरों में छापेमारी की। स्पा सेंटरों में चल रही अवैध गतिविधियों के बाद छापा मारा गया। छापेमारी के लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई थी। पुलिस के मुताबिक, ये पूरा मामला नोएडा के सेक्टर 18 का है। जहां इलाके में कई स्पा सेंटर खुले हुए थे। जानकारी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने 25 लड़कियों और 10 लड़कों को गिरफ्तार किया। नोएडा पुलिस के एसएसपी वैभव कृष्ण के नेतृत्व में छापेमारी की गई थी। इस दौरान 15 टीमों का गठन किया गया था। जिसमें अलग अलग जगहों पर छापेमारी की। पुलिस ने 14 स्पा सेंटरों पर छापेमारी की।


ट्रिपल मर्डर केस में चौथी लाशः सस्पेंस

शामली में ट्रिपल मर्डर में अब चौथी लाश मिली, एक ही परिवार में चार लाशें मिलने से शहर में सनसनी फ़ैल गई
शामली। साल के आखिरी दिन मंगलवार को सुप्रसिद्ध भजन गायक अजय पाठक, उनकी पत्नी व बेटी की हत्या से शामली जनपद में हड़कंप मच गया। तीनों की हत्या धारधार हथियार से उनके ही घर के ऊपरी हिस्से में की गई. इतना ही नहीं 10 साल का बेटा गायब मिला। पुलिस ने बुधवार को अगवा बेटे के अधजला शव हरियाणा के पानीपत से बरामद किया। अजय पाठक, उनकी पत्नी व बेटी की हत्या के बाद उन्हीने के कार से बेटे को अगवा कर ले गए थे हत्यारे।


एक ही परिवार के चार सदस्यों की निर्ममता से हत्या


एक ही परिवार के चार सदस्यों की निर्ममता से हत्या के बाद परिवार में जहां कोहराम मचा है वहीं इलाके के लोगों में भी नाराजगी देखने को मिल रही है। यहां अजय पाठक (42), पत्नी स्नेहलता (38), बेटी वसुंधरा (15) और बेटे भागवत (10) के साथ रहते थे। मंगलवार को पाठक परिवार का कोई सदस्य बाहर नहीं निकला, जिसके बाद शाम चार बजे के करीब पास में ही रहने वाले उनके भाई उन्हें मोबाइल पर कॉल कर रहे थे लेकिन फोन नहीं उठ रहा था।


बेटे को अगवा कर की हत्या


जिसके बाद पड़ोसी व परिजन घर पहुंचे। घर के मुख्य दरवाजे का छोटा गेट खुला था। उसके माध्यम से लोग ऊपर पहुंचे तो वहां गेट पर ताला लगा मिला। ताला तोड़कर देखा तो अंदर अजय पाठक, पत्नी व बेटी के रक्तरंजित शव पड़े थे। हत्यारे घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी ले गए। अजय पाठक का बेटा भागवत व उनकी कार भी गायब थी। इसके बाद सूचना पर एसपी विनीत जायसवाल, जिलाधिकारी अखिलेश सिंह और डीआइजी उपेंद्र अग्रवाल ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली।


खुलासे में लगी कई टीमें


अगवा बेटे और कार की तलाश में पुलिस जुटी थी। तभी पुलिस को जानकारी मिली कि हरियाणा के पानीपत में एक एको कार में एक बच्चे का अधजला शव मिला है। परिजनों संग मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त अजय पाठक ने बेटे भागवत के तौर पर हुई। पूरे परिवार की निर्मम हत्या के बाद सभी सकते में हैं।


घटना की जानकारी मिलते ही एसपी मौके पर पहुंचे। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या की गई है। पहली नजर में मामला रंजिशन प्रतीत हो रहा है। घटना के खुलासे के लिए कई टीमें बनाई गई हैं। जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।


पुलिस ने युवक को चिट्टा संग किया गिरफ्तार

सोलन। जिला पुलिस ने एक युवक से 3.83 ग्राम चिट्टा (Chitta)बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। इस संबंध में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार ( Arrest)कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार पुलिस सदर थाना सोलन के तहत राजगढ़ रोड पर कॉलेज के समीप एक मकान की धरातल मंजिल के कमरे में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारा।


जहां पर जिला कुल्लू के निरमंड निवासी 28 वर्षीय कुनाल शर्मा से 3.83 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्जकर उसे गिरफ्तार कर लिया है ओर आगामी कार्रवाई की जा रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी रमेश कुमार शर्मा ने की है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ छेड़े गए अभियान को नव वर्ष में और अधिक तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।


राहुल ने मंदिर पहुंचकर 'हनुमान' के दर्शन किए

राहुल ने मंदिर पहुंचकर 'हनुमान' के दर्शन किए  संदीप मिश्र  लखनऊ। रायबरेली के दौरे पर पहुंचे लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने...