बुधवार, 1 जनवरी 2020

स्वामी की अपील के खिलाफ केंद्र को नोटिस

डॉ सुब्रमण्यम स्वामी की अपील के खिलाफ, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को दिया नोटिस…


नई दिल्ली। अपनी अपील में,डॉ स्वामी ने कहा है कि भारत में सभी समाचार चैनल और मीडिया हाउस केवल भारतीयों के स्वामित्व में होने चाहिए…
लेकिन सच्चाई यह है कि अधिकांश न्यूज़ चैनल्स और न्यूज़ मैगज़ीनों का स्वामित्व सऊदी अरब,इटली, अमेरिका, ब्रिटेन और दुबई के नागरिकों के पास है…
इस स्वामित्व की स्थिति के कारण, ये मीडिया हाउस अपने मालिकों की धुन पर नृत्य करने के लिए बने हैं, जिन्होंने एजेंडा को हासिल करने के लिए छिपाया है…!
उनकी अपील एक दलील के साथ समाप्त होती है कि सर्वोच्च न्यायालय को राष्ट्र के हित में इस स्थिति को समाप्त करने के लिए एक उपयुक्त आदेश पारित करना चाहिए…!
अगर सुप्रीम कोर्ट डॉ स्वामी की अपील के पक्ष में एक फर्म और निर्णायक आदेश जारी करता है – ABP, AAJ TAK, NDTV और इसी तरह के अन्य चैनल/न्यूज़ मीडिया बंद हो जाएंगे…!
जब से इस स्थिति के बारे में सुना गया है, तब से ये मीडिया हाउस अपनी हड्डियों तक को हिला रहे हैं…
वे वास्तव में चिंतित हैं…,
लेकिन,यह एक दयनीय स्थिति है कि ये मीडिया हाउस अपने टेलीकास्ट में या अपनी मुद्रित सामग्री में इसे फ्लैश समाचार के रूप में उजागर नहीं कर सकते हैं…!


सीएए के विरुद्ध नए साल की रात प्रदर्शन

नई दिल्ली। इस साल के आखिरी दिन मंगलवार को देर रात कनॉट प्लेस, शाहीन बाग और साकेत समेत दिल्ली के कई स्थानों पर संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ विद्यार्थियों, कार्यकर्ताओं समेत लोगों ने प्रदर्शन किया और उम्मीद जतायी कि नए साल में इस कानून को वापस ले लिया जाएगा। हालांकि साकेत पीवीआर अनुपम में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे कुछ लोगों का सीएए समर्थकों से सामना हो गया। रात में दिल्ली के कई इलाकों में प्रदर्शनकारियों ने CAA के खिलाफ नारेबाजी की।


शाहीन बाग में प्रदर्शन


शाहीन बाग में महिलाओं और कॉलेज विद्यार्थियों समेत बड़ी संख्या लोग प्रदर्शन स्थल पर सीएए का विरोध करने पहुंचे।उनके हाथों में पोस्टर, तख्तियां और तिरंगे थे। स्वराज इंडिया के योगेंद्र यादव ने कहा, ” मैं इस आस से आया हूं कि नए साल में कुछ अच्छा होगा। मैं यहां आया हूं क्योंकि मुझे बताया गया कि जामिया और एएमयू के बाद यदि आपको उम्मीद जगानी है तो शाहीन बाग जाइए।


पीवीआर साकेत अनुपम में भिड़े CAA समर्थक और प्रदर्शनकारी


उधर, पीवीआर साकेत अनुपम में जब सीएएए विरोधी तख्तियां लेकर पहुंचे और 'हम होंगे कामयाब एक दिन' गीत गाने लगे तो फिल्म देखने पहुंचे लोगों में से अनेक ने ' मोदी जिंदाबाद, सीएए जिंदाबाद' के नारे लगाए। सीएए विरोधियों में सामाजिक कार्यकर्ता शबनम हाशमी और वकील वृंदा ग्रोवर भी शामिल थीं. ग्रोवर ने कहा, ” हमने यह जगह इसलिए चुनी क्योंकि हम अपना विरोध शहर के हर हिस्से में ले जाना चाहते हैं…” हाशमी ने कहा, ”विचार शांतिपूर्ण और कलाकत्मक ढंग से विरोध प्रदर्शन करने का है।


कांग्रेस के अध्यक्ष को हिरासत में लिया गया


उधर, कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएए, आर्थिक मंदी और अन्य मुद्दों पर सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठने की कोशिश की लेकिन पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर मंदिर मार्ग थाने लगे गई।


दोनों बीवियों ने बांट लिए शौहर के दिन

शौहर को लेकर उसकी दो बीवियों के बीच दो साल से चल रहे विवाद की शिकायत पुलिस के पास पहुंची तो नारी उत्थान केंद्र में काउंसलिंग कर अनूठा समझौता करवाया गया है। दोनों बीवियों ने शौहर के दिन आपस में बांट लिए हैं।अब एक दिन शौहर पहली बीवी तो दूसरे दिन दूसरी बीवी के साथ रहेगा। खास बात यह है एक ही घर में दोनों बीवियां अलग अलग रहेंगी। दोनों बीवियों के लिए उनका शौहर राशन भी अलग से लेकर आएगा।


मझोला क्षेत्र में रहने वाली महिला ने एसएसपी से शिकायत कर बताया कि 2010 में उसका निकाह हुआ था। शादी के सात साल बाद तक उसके संतान नहीं हुई। संतान सुख की प्राप्ति के लिए महिला ने अपने शौहर को दूसरा निकाह करने की सलाह दी।


बीवी के कहने पर शौहर ने 2017 में एक युवती से दूसरा निकाह कर लिया। आरोप है कि दूसरे निकाह के कुछ ही माह बाद दूसरी बीवी शौहर पर अपना पूरा हक जताने लगी। पहली बीवी से पति के मिलने पर पाबंदियां लगानी शुरू कर दी। विरोध करने पर घर में दोनों बीवियों के बीच मारपीट की नौबत तक आ गई। शौहर की दूसरी बीवी से अपनी जान को खतरा जताते हुए महिला ने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी ने इस मामले की जांच नारी उत्थान केंद्र स्थित परिवार परामर्श केंद्र में भेजी।


यहां पर शिकायतकर्ता महिला, उसकी सौतन और शौहर को बुलाया गया। प्रभारी संध्या रावत ने इस मामले में काउंसलिंग की। काउंसलिंग के दौरान शौहर का दूसरी बीवी को ज्यादा समय देना विवाद की वजह सामने आया। दोनों बीवियां एक दूसरे से अलग मकान में रहना चाहती थीं।


जबकि पति ने अलग अलग मकान में बीवियों को रखने में असमर्थतता जताई। विवाद का निपटारा करने के लिए पुलिस ने उनको एक ही मकान में अलग अलग रहने की सलाह दे दी।इसके बाद महिलाओं ने शर्त रखी कि पति एक दिन पहली बीवी के साथ रहेगा और दूसरे दिन दूसरी बीवी के साथ। दोनों का राशन भी अलग अलग लाकर देगा। इस पर सहमति बन गई।


'रेलवे का तोहफा' किराए में हुई वृद्धि

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने नववर्ष की पूर्वसंध्या पर राष्ट्रव्यापी स्तर पर किराया बढ़ाने की घोषणा की थी जो आज 1 जनवरी 2020 से लागू हुआ। रेलवे की मंगलवार को जारी आदेश के अनुसार साधारण गैर वातानुकूलित गैर उपनगरीय भाड़े में एक पैसा प्रति किलोमीटर के हिसाब से वृद्धि किया गया है, यानी प्रति 100 किलोमीटर ₹1 से ₹4 तक की रेल टिकट महंगी हो गई। उपनगरीय ट्रेनों को किराया वृद्धि से बाहर रखा गया है इस फैसले से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले लोगों पर ज्यादा असर दिखेगा। रेलवे के आदेश अनुसार मेल एक्सप्रेस ट्रेन में बढ़े किराए की बात करें तो सेकंड क्लास के किराए में 2 पैसे स्लीपर क्लास के किराए में 2 पैसे तथा फर्स्ट क्लास के किराए में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है वहीं वातानुकूलित श्रेणी में एसी चेयर कार के किराए में चार पैसे एसी 3 टियर के लिए चार पैसे एसी 2-टियर के लिए चार पैसे तथा एसी फर्स्ट क्लास में किराए में 4 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।


स्वच्छता में पिछड़े भाजपा शासित नगर

नई दिल्ली। स्वच्छता सर्वेक्षण में भाजपा शासित नगर पालिका परिषद पिछली बार की तुलना में इस बार छः प्रतिशत नीचे पहुँच गयी है। पिछली बार रैंकिंग 134वें स्थान पर थी जो इस वर्ष उतरकर 140वें स्थान पर पहुँच गयी है। स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर पालिका परिषद परिषद का परफॉर्मेंस बहुत ही पूअर रहा है।


स्वच्छता सर्वेक्षण की वेब साईट पर प्रसारित जानकारी के अनुसार सिवनी की भाजपा शासित नगर पालिका परिषद को वर्ष 2017 में हुए सर्वेक्षण में राष्ट्रीय स्तर पर 163वां स्थान प्राप्त हुआ था। इसके बाद नवनीत पाण्डेय के द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी का प्रभार सम्हालने के उपरांत सिवनी में साफ सफाई की स्थिति में सुधार परिलक्षित हुआ था। वर्ष 2018 में नगर पालिका परिषद की नेशनल रैंकिंग 134 एवं राज्य स्तरीय रैंकिंग 27 थी। 24 वार्ड वाली नगर पालिका परिषद सिवनी की वर्ष 2011 में हुई जनगणना के हिसाब से कुल आबादी 01 लाख 02 हजार 343 थी। 


इस वर्ष देश के कुल 425 शहरों में हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में सिवनी जिले को 140वां स्थान मिला है। इसके अलावा प्रदेश के 32 शहरों में सिवनी का नंबर 25वां है। इस तरह देखा जाये तो राष्ट्रीय स्तर पर इस साल सिवनी छः पायदान नीचे और राज्य स्तर पर दो पायदान ऊपर आया है। इस साल शहर के 329 लोगों से फीडबेक लिया गया है। सिवनी शहर को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया है। इसके अलावा सिवनी शहर की रैंकिंग टू स्टार दी गयी है।


इस सर्वेक्षण में अरबन लोकल बाडीज (यूएलबी) परफॉर्मेंस पाँच हजार अंकों में से 2636.1, राज्य स्तर पर औसत 2240.6 एवं राष्ट्रीय स्तर पर औसत पर 1846 रहा है। इसके अलावा सीधे – सीधे निरीक्षण (डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन) में 1250 अंकों में से यूएलबी स्कोर 866, राज्य स्रत पर 830.62 एवं राष्ट्रीय स्तर पर यह 675 पाया गया है।


नागरिकों से लिये गये फीडबैक में निर्धारित 1250 अंकों में से यूएलबी स्कोर 888.36, राज्य स्तर पर इसका औसत 847.01 एवं राष्ट्रीय स्तर पर औसत 780 अंकों का आया है। काम के आधार पर (सर्विस लेवल परफॉर्मेंस) आंकलन में 1250 अंकों में सिवनी का यूएलबी स्कोर 431.75, प्रदेश स्तर पर औसत 255.49 एवं राष्ट्रीय स्तर पर महज़ 182 आया है। सर्टिफिकेशन के लिये निर्धारित 1250 अंकों में सिवनी का यूएलबी स्कोर 450, राज्य स्तर पर औसत 307.47 एवं राष्ट्रीय स्तर पर औसत 208 आया है।


जलाशयों में प्रवासी-पक्षियों का कलरव

सिवनी। शहर के ऐतिहासिक दल सागर तालाब सहित जिले के ताल तलैये, जलाशय इन दिनों प्रवासी पक्षियों के कलरव से गूंज रहे हैं। जिले के सभी जलक्षेत्र प्रवासी पक्षियों के लिये महत्वपूर्ण हैं। बड़ा तालाब प्रवासी पक्षियों के लिये अति महत्वपूर्ण क्षेत्र में से एक है।


जानकार बताते हैं कि इनमें से अधिकांश पक्षी उन देशों से पलायन कर भारत में आते हैं जहाँ सर्दियों में तापमान शून्य के नीचे चला जाता है। इन प्रवासी पक्षियों को यह पता होता है कि किस क्षेत्र में अपेक्षाकृत कम सर्दी पड़ेगी। ये पक्षी हजारों लाखों किलोमीटर की यात्रा कर भारत पहुँचते हैं।


जानकारों का कहना है कि ठण्ड बढ़ने के साथ ही साथ हजारों की संख्या में प्रवासी पक्षी सिवनी जिले का रूख करते हैं। प्रवासी पक्षियों के बहुत से झुण्ड हजारों किलोमीटर का सफर तय करके भीमगढ़ जलाशय, बरगी बाँध, दलसागर सहित अन्य बड़े तालाबों में आये हैं। इनमें रेड क्रेस्टेड पोचार्ड, गढ़वाल, कॉमन टील, स्पॉट बिल डक, मार्श हरियर, कॉमन कूट, पिन टेल, कोंब डक, ग्लॉसी आइबिस, येलो वैगटेल, मार्श सैंडपीपर आदि प्रमुख रूप से चिन्हित किये गये हैं।


जानकारों का कहना है कि इनमें से नॉर्थर्न पिनटेल, पॉली अरटिक रीजन से प्रवास करते हैं। गढ़वाल, नॉर्थ अमेरिका, नॉर्थ और सेंट्रल यूरेशिया से प्रवास करते हैं। यूरेशियन विजिओन, आइसलैंड, नॉर्थ यूरोप और नॉर्थ एशिया से प्रवास करते हैं। कॉमन कूट आते हैं यूरोप,सेंट्रल एशिया और जापान से एवं कॉमन टर्न, नार्थ अमेरिका, अटलांटिक आइलैंड और यूरोप से प्रवास करते हैं।


आतंकी मुठभेड़ में 2 सैनिक हुए शहीद

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर में राजौरी जिला के नौशेरा क्षेत्र में आतंकवादियों से मुठभेड़ में दो सैनिक शहीद हो गए। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। मंगलवार को सुरक्षा बलों को नौशेरा में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने तत्काल घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया।


दोनों तरफ से देर रात तक गोलीबारी हुई और बुधवार सुबह दो सैनिकों के शव मिले। क्षेत्र में और बल तैनात कर घेराबंदी कर दी गई है और अभियान जारी है। नौशेरा नियंत्रण रेखा (एलओसी) के करीब है और पूर्व में आतंकवाद का केंद्र रहा है।


मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा कि राज्य में 250 आतंकवादी सक्रिय हैं, जिनमें से 100 विदेशी तथा शेष स्थानीय हैं।


पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...