प्रयागराज। पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अधोक्षजानंद देव तीर्थ जी महाराज ने कहा कि केन्द्र सरकार एवं विपक्ष की यह जिम्मेदारी है कि देश में अमन चैन कायम रहे।
दोनो को मिलजुल कर कार्य करना चाहिए। आरोप प्रत्यारोप से देश का माहौल खराब हो रहा है। यह देश हित में नही है। उक्त बातें शंकराचार्य ने आज माघमेला क्षेत्र में त्रिवेणी मार्ग स्थित शिविर के भूमि पूजन के अवसर पर कही।
स्वामी जी ने कहा कि विपक्ष विरोधी दल का होने के कारण सिर्फ विरोध न करे । वह भी आम जनता के प्रति उसी तरह जिम्मेदार है।केन्द्र सरकार का भी दायित्व है कि वह जाति धर्म से उठकर सबके प्रति समान भाव से कार्य करे। किसी भी समुदाय के मन में यह नहीं । होना चाहिए कि उसके हितों की रक्षा नहीं हो रही है । उन्होंने कहा कि नागरिकता संसोधन बिल को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय के मन में अनेक प्रकार की भ्रान्तियाँ है इसे दूर किया जाना चाहिए। सरकार विपक्ष के साथ बात करे जरूरी हो तो इस बिल पर पुनर्विचार करे।
इसके पूर्व दोपहर 1:00 बजे वैदिक मन्त्रोच्चारण के साथ विद्वानों के समूह ने भूमि पूजन सम्पन्न कराया इस अवसर पर शक्तिपीठाधीश्वर स्वामी शारदानंद सरस्वती, आचार्य छोटेलाल मिश्र, बारकौंसिल के सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता अमरेन्दरनाथ सिंह, संयुक्त रजिस्ट्रार हाईकोर्ट हेमसिंह, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी जितेन्द्र प्रसाद, भाजपा नेता देवानंद त्रिपाठी रमेश पांडेय कमलाकांत मिश्र आदि उपस्थित थे।