मंगलवार, 31 दिसंबर 2019

नशे में किया ड्रामा तो होगी कड़ी कार्रवाई

नई दिल्ली। आज पूरी दुनिया साल 2019 को अलविदा कहेगी और 2020 का स्वागत करेगी। राजधानी दिल्ली पुलिस ने नए साल के जश्न के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। व्यवस्थित तरीके से नया साल मनाने के लिए बाजारों और शॉपिंग मॉल से लेकर रेस्तरां, पब और बार के आसपास के क्षेत्र में पुलिस की मजबूत उपस्थिति होगी।


नशे में ड्रामा किया तो खैर नहीं


पुलिस ने नशे में हु़ड़दंग और ड्राइविंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। दिल्ली पुलिस प्रवक्ता अनिल मित्तल ने बताया कि एहतियात के तौर पर सभी पीसीआर वैन, रफ्तार मोटरसाइकिल और प्रखर वैन को संवेदनशील जगहों पर तैनात किया जाएगा। इसके अलावा पुलिस संवेदनशील जगहों पर गश्त भी करेगी।


मित्तल ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस बल में अतिरिक्त कर्मियों को भी तैनात किया जाएगा। सार्वजनिक स्थानों पर हंगामा करने वालों से लेकर सड़कों पर नशे में ड्राइविंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और इन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


महिला पुलिसकर्मियों की भी होगी तैनाती


उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस विभिन्न स्थानों पर चेकपोस्ट लगाकर चेकिंग करने के साथ ही गश्त भी करेगी। ट्रैफिक पुलिसकर्मी एक-एक करके गाड़ियों की भी जांच करेंगे। महिलाओं के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से नई दिल्ली जिले में महिला पुलिसकर्मियों की एक टुकड़ी तैनात की जाएगी।


9 बजे तक ही खुला रहेगा राजीव चौक मैट्रो स्टेशन


कनॉट प्लेस और इंडिया गेट से लगते कई क्षेत्रों में ट्रैफिक पर प्रतिबंध होगा। वहीं कई जगहों पर इसे नियंत्रित करने के लिए विशेष इंतजाम भी किए जाएंगे. दिल्ली पुलिस ने लोगों के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए किसी भी तरह की हुड़दंगबाजी और नशे में ड्राइविंग न करें। वहीं डीएमआरसी ने बताया है कि आज राजीव चौक मेट्रो स्टेशन रात 9 बजे तक ही खुला रहेगा।


नीतीश का प्रेम 'जयंती राजकीय समारोह'

खुशबू गुप्ता


पटना। नीतीश सरकार का जेटली प्रेम एक बार फिर से देखने को मिला है। तीन दिन पहले पटना में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व अरुण जेटली की प्रतिमा का अनावरण करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में जेटली की जयंती राजकीय समारोह के तौर पर मनाने का फैसला किया है। जेटली की जयंती राजकीय समारोह के तौर पर मनाए जाने के प्रस्ताव को राज्य कैबिनेट ने अपनी स्वीकृति भी दे दी है। अब हर साल 28 दिसंबर को इसका आयोजन किया जाएगा।


अरुण जेटली मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाते थे। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेटली के निधन के बाद ही इस बात के संकेत दे दिए थे कि पटना में उनकी प्रतिमा लगाई जाएगी और अब उनके निधन के 6 महीने के भीतर ही जेटली की प्रतिमा पटना में लगा दी गई है। नीतीश कुमार ने जेटली को उनकी पार्टी से पहले ही श्रद्धांजलि दे दी है। इसके साथ ही अब बिहार सरकार हर साल राजकीय समारोह के तौर पर जेटली की जयंती मनाएगी। 


आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय वित्त मंत्री रहे अरुण जेटली की प्रतिमा पटना में लगाई गई है।  पटना के कंकड़बाग पार्क नंबर-31 में अरुण जेटली की प्रतिमा लगाई गई है। अरुण जेटली का इसी साल 24 अगस्त को निधन हो गया था। पटना में लगाया गया उनका स्टेच्यू जेटली की पहली प्रतिमा है।


'सनबर्न फेस्टिवल' बना मौत का त्यौहार

पणजी। गोवा में चल रहे मशहूर सनबर्न फेस्टिवल में ईडीएम (इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक) में एक और पर्यटक की मौत हो गई है। पर्यटक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके साथ फेस्टिवल के दौरान मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। इसने एक फेस्टिवल के दौरान उपलब्ध होने वाले ड्रग्स को लेकर राजनीतिक बहस शुरू कर दी है। रविवार शाम को जिस पर्यटक की मौत हुई उसका नाम संदीप कोट्टा है जो बंगलूरू का रहने वाला था। वह गोवा के वागेटर बीच पर बेहोश हो गया था। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। पुलिस का कहना है कि अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कोट्टा ने बेहोश होने से पहले बेचैनी की शिकायत की थी।


कोट्टा से पहले ईडीएम म्यूजिक स्थल में दो लोगों की मौत हो चुकी है। फेस्टिवल के पहले दिन आंध्र प्रदेश के रहने वाले दो दोस्त साईं प्रसाद मलयाला और वेंकट सत्यानारायण उस समय बेहोश होकर गिर गए थे जब वह फेस्टिवल के अंदर प्रवेश करने के लिए लाइन में खड़े थे। अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस को फिलहाल मौत की असल वजह का पता नहीं चला है लेकिन इसपर विवाद शुरू हो गया है। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि सनबर्न फेस्टिवल क्या होता है।


क्या है सनबर्न फेस्टिवल


एशिया के सबसे बड़े म्यूजिक फेस्टिवल्स में से एक है- सनबर्न फेस्टिवल। हर साल 28 दिसंबर से 31 दिसंबर तक होने वाले इस फेस्टिवल में सबसे ज्यादा सैलानी आते हैं। सैलानियों में विदेशी भी शामिल होते हैं। यह फन और इंटरटेनमेंट से भरा इवेंट होता है। बड़ी संख्या में युवा नए साल का जश्न मनाने इस फेस्टिवल में पहुंचते हैं। इस फेस्टिवल में कई तरह के एडवेंचरों के साथ शराब पीना आम बात होती है।


सनबर्न फेस्टिवल में क्या होता है खास


डीजे और बैंड म्यूजिक: सनबर्न फेस्टिवल दुनिया के बेहतरीन म्यूजिक फेस्टिवलों में से एक है। इस फेस्टिवल में कई देशों से बैंड ग्रुप और डीजे ग्रुप पहुंचते हैं। युवा यहां लोक संगीत से लेकर रॉक म्यूजिक तक का आनंद उठाते हैं।


ऐक्वा रोलिंग: इस फेस्टिवल में ऐक्वा रोलर के बीच रोलिंग करना बेहद मजेदार अनुभव होता है। पूल में कूदने का मजा मिलता है।


ट्विन साइकिलिंग: सनबर्न फेस्टिवल में लोग ट्विन साइकिलिंग का आनंद उठाते हैं। इस मजेदार साइकिल पर खासकर प्रेमी युवा जोड़े एक साथ राइडिंग करते हैं। एलइडी लाइट्स से कवर इस साइकिल को दो साथी पैडल मार कर चलाते हुए घूमते हैं।


जंपिंग कासल: बाउसिंग कासल का मजा बच्चे ही नहीं, बड़े भी ले सकते हैं। इस फेस्टिवल में करीब 300 मीटर के मॉन्स्टर कासल पर कूदने का अलग ही आनंद होता है।


गुब्बारे में भ्रमण: हॉट एयर बैलून में घूमना यहां रोमांचक होता है। एडवेंचर पसंद लोग इसका मजा लेना नहीं भूलते। इसके अलावा फुटबॉल से गोल पर किक करने का भी गेम कराया जाता है।


नए सेना प्रमुख 'मनोज नरवणे' ने पद संभाला

नई दिल्ली। भारतीय सेना के नए प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे ने आज औपतारिक तौर पर कमान संभाल ली है। महाराष्ट्र से ताल्लुक रखनेवाले नरवणे को मुश्किल मोर्चे पर सफलता और बेहतरीन नेतृत्व क्षमता के लिए जाना जाता है। इसके साथ ही नए आर्मी चीफ अपने सहकर्मियों और स्टाफ के बीच साफ छवि और अच्छे व्यवहार के कारण काफी लोकप्रिय हैं। चीन के साथ जुड़े सुरक्षा मामलों पर भी जनरल नरवणे की मजबूत पकड़ है। जानें देश के नए सेना प्रमुख का सफरनामा…


त्यागी 'साधु-महात्मा' भी कुर्सी से चिपके

प्रमोद मिश्रा


रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर करारा जुबानी प्रहार किया है। अपने उड़ीसा प्रवास के पहले रायपुर में पत्रकारों से चर्चा करते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भगवा रंग पर छिड़े राजनीतिक बहस पर बोल रहे थे। 
इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहनावे को लेकर कहा कि योगी आदित्यनाथ भगवा कलर तो पहनते हैं, लेकिन जो साधु संतों में त्याग तपस्या की भावना दिखती है, वह बिल्कुल भी योगी आदित्यनाथ में नजर नहीं आती। 
उल्टे योगी आदित्यनाथ तो एक तरफ जहां कुर्सी का मुंह रखकर कुर्सी से चिपके हुए हैं। वहीं दूसरी ओर वह उत्तर प्रदेश में जातिवाद और हिंसा फैला रहे हैं। सीएम भूपेश बघेल के इस बयान के बाद पूरे देश की राजनीति तेज हो सकती है।


मंदिर गए कलेक्टर को युवकों ने पीटा

बिलासपुर। भनवारटंक स्थित मरहीमाता मंदिर दर्शन करने गए बिलासपुर के डिप्टी कलेक्टर के साथ चार युवकों ने मारपीट कर दी। आदतन बदमाश आरोपित जबरदस्ती रुपये की मांग कर रहे थे। सूचना पर कोटा पुलिस ने चारों युवकों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। बीते रविवार को 27 खोली निवासी डिप्टी कलेक्टर एआर टंडन पिता विष्णुदास टंडन अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ मरहीमाता मंदिर दर्शन करने भनवारटंक गए थे। मंदिर से कुछ दूर प्रसाद के रूप में बकरे की सब्जी बनाने लगे। दोपहर तकरीबन साढ़े तीन बजे उनके पास चार युवक पहुंचे और पैसे मांगने लगे। इस पर एआर टंडन ने मना कर दिया। तब चारों युवकों ने मिलकर उनकी पिटाई कर दी। इसके बाद वे फरार हो गए। मारपीट करने वालों में रामकुमार गिलहरे, अमित गिलहरे, दीपक गिलहरे, गोलू गिलहरे शामिल हैं। आरोपित हमेशा मंदिर आकर दर्शनार्थीयों से मारपीट, गुंडागर्दी करते हैं। यहां खुलेआम शराब भी बेचते हैं। चारों आरोपित अवैध रूप से पैसा वसूलते हैं। इसकी सूचना कोटा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस चारों आरोपितों के खिलाफ मारपीका मामला धारा 327-IPC, 34-IPC, 294-IPC, 506-IPC, 323-IPC  के तहत मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


जनवरी 01, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-147 (साल-01)
2. बुधवार, जनवरी 01, 2020
3. शक-1941, पौष - शुक्ल पक्ष, तिथि- पंचमी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:15,सूर्यास्त 05:37
5. न्‍यूनतम तापमान -4 डी.सै.,अधिकतम-14+ डी.सै., शीत लहर के साथ बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...