मंगलवार, 31 दिसंबर 2019

एसएसपी-चेयरमैन ने किया क्षेत्र का दौरा

एसएसपी मुजफ्फरनगर ने पुरकाजी चेयरमैन के साथ किया बॉर्डर और पुरकाजी का दौरा, योगी सरकार में होने जा रहा



पुरकाजी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार के दिशा निर्देश पर पुरकाजी नगर पंचायत यू पी बॉर्डर से लेकर पुरकाजी में आने- जाने वाले सभी मार्गों पर सबसे हाईटेक कैमरे लगाने जा रही है। एसएसपी अभिषेक कुमार ने ज़हीर फ़ारूक़ी के साथ बॉर्डर से लेकर पुरकाज़ी तक हाईटेक कैमरे लगाने की जगह चिन्हित की। उत्तराखंड से यू पी बॉर्डर होते हुए मुजफ्फरनगर और पुरकाजी में आने- जाने वाली हर गाड़ी यहां तक की मोटरसाइकिल का नम्बर कैमरो में कैद हो जाएगा। सन्दिग्ध वाहन अगले पॉइंट तक जा भी नही पायेगा और वहां उस नम्बर के लिए एलर्ट जारी हो जायेगा। हाईटेक बनने मे नगर पंचायत पुरकाजी अब तक का सबसे लम्बा छक्का मारने जा रही है। एसएसपी ने पुरकाजी नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकि नम्बर प्लेट रीडर कैमरो को देखा। बताया जा रहा हैं कि धमात गंगनहर पटरी तक लगाए हाईटेक कैमरे लगाए जा सकते हैं। गौरतलब हैं कि पुरकाजी नगर पंचायत द्वारा लगवाए गए कैमरो ने कई मौके पर प्रशासन की बडी मदद की है। अब एसएसपी अभिषेक यादव के मार्गदर्शन में पुरकाजी बनेगा पूरे देश के लिए एक नज़ीर।ततण


उत्तराखंड में महंगा होगा सरकारी इलाज

शगुफता नाज़ की रिपोर्ट 


देहरादून। उत्तराखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग के विषय में आने वाले सरकारी अस्पतालों में नए साल से इलाज महंगा हो जाएगा। पंजीकरण से लेकर विभिन्न चिकित्सीय जांचों और वार्ड में भर्ती करने आदि का शुल्क दस फीसदी बढ़ा दिया जाएगा। दून अस्पताल में फिलहाल कोई इजाफा नहीं होगा। शहर के जिला अस्पताल 'पंडित दीनदयाल उपाध्याय-कोरोनेशन और गांधी शताब्दी अस्पताल' की बात करें तो ओपीडी में जांच कराने के लिए रजिस्ट्रेशन का पर्चा 17 रुपये के बजाय अब 25 रुपये में बनेगा।


बता दें कि इसी तरह अल्ट्रासाउंड के लिए 518 और एक्स रे के लिए लगभग 200 रुपये देने होंगे। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केके टम्टा ने बताया कि शासनादेश के अनुसार, हर साल की तरह इस बार भी एक जनवरी से अस्पताल में पर्चा बनाने से लेकर विभिन्न जांचों, वार्ड में भर्ती करने और इलाज आदि की दर फीसदी बढ़ जाएगी। इसी तरह विभिन्न संयुक्त, सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी रजिस्ट्रेशन से लेकर भर्ती कराने और अन्य विभिन्न जांचों का खर्च दस फीसदी बढ़ जाएगा। इससे दूर दराज से आने वाले मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना होगा।


4 साल पिता ने बेटी का यौन शोषण किया

ब्राजील। एक पिता ने टीनेजर बेटी का करीब 4 साल तक यौन शोषण किया। पिता के रेप करने की वजह से 13 साल की लड़की प्रेग्नेंट भी हो गई। डिलीवरी के दौरान पीड़िता की मौत हो गई। ब्राजील के कोओरी के इस मामले में पुलिस ने पिता पर ये आरोप लगाए हैं।


डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, इसी महीने के दूसरे हफ्ते में पीड़िता की मौत हो गई। पीड़िता के पेट में तेज दर्द होने के बाद उसे हॉस्पिटल लाया गया था, तब डॉक्टरों को उसकी प्रेग्नेंसी की जानकारी मिली। डिलीवरी के दौरान पीड़िता की मौत हो गई, लेकिन उसका बच्चा सुरक्षित है। घटना के खुलासे के बाद 36 साल के पिता के खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी किया गया। अरेस्ट वॉरंट जारी होने के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का मानना है कि पिता करीब 4 सालों से बेटी का यौन शोषण कर रहा था। 27 दिसंबर को उसे कोर्ट में पेश किया गया।


पुलिस ने पिता पर चाइल्ड एब्यूज और बेटी की जान लेने का आरोप लगाया है। वहीं, पीड़िता के परिवार के अन्य लोगों ने कहा है कि उन्हें लड़की के साथ हो रहे शोषण की जानकारी नहीं थी।


लापता व्यक्ति की जमीन का फर्जीवाड़ा

फर्जीवाड़े के तहत किया गया 5 बीघा 6 विस्वा का बैयनामा 
अब बिजलैंस में शिकायत के बाद फर्जीवाडा करने वालों में मचा हड़कम्प


सिरमौर। करीब 20 सालों से लापता भूमि मालिक की 5 बीघा 6 विस्वे जमीन मिलीभगत व फर्जीवाड़े के तहत बैयनामा करा ली गई है। हैरानी की बात यह कि मामला उपायुक्त सिरमौर के संज्ञान में लाने और स्टे होने के बावजूद भी भू-माफिया कलाकारों ने असली जमीन स्वामिनी की जगह नकली दस्तावेज एवं नकली मालिक पेश करके भूमि का बैयनाम किए जाने का सनसनीखेज खुलासा हुआ है जिसकी गहन जांच बारे अब शिकायतकर्ता ने विजलैंस के अधिकारियों से दूध का दूध, पानी का पानी करने की गुजारिश की है।दस्तावेजों की बारीकी जांच पड़ताल करने पर पाया गया कि बैयनामा के साथ जो फोटो है वह सुनहरी देवी का न होकर किसी और औरत का है जिसका प्रमाण साथ लगे आधार कार्ड से भी मिलता है जो सनोहरो देवी पत्नी श्री बदर सिंह गांव खनौर नरमेला, सनोरा राजगढ़ जिला सिरमौर हि.प्र. का है। आरोप है कि इस बैयनामा को रधुबीर सिंह वार्ड मैम्बर ने फर्जी तौर पर भारी रकम लेकर शिनाख्त किया है यानि कि लापता सुनहरी देवी से मिलते-जुलते नाम सनोहरो देवी को पेश करके फर्जी तरीके से बैयनामा कराया गया है।


आरोप है कि इस बात की शिकायत उपायुक्त सिरमौर के समक्ष से की गई। जिसमें उन्होंने 3 अप्रैल 2019 को एसडीएम पांवटा को मामले में संज्ञान लेकर गहन छानबीन करने के निर्देश दिये थे। इसके अलावा हल्का पटवारी ने इंतकाल नम्बर 804 दिनांक 4/8/2019 को दर्ज किया था जिसके बाद बजरिये नोट खसरा नम्बर 506 पर स्टे अंकित कर दिया गया था व इसमें स्पष्ट तौर से यह दर्शाया गया है कि इस बैयनाम के आधार पर तादादी 5 बीघा 6 बिस्वा का इंतकाल स्वीकार बकाया है जैसा कि नकल जमाबंदी साल 2012-13 के दूसरे पेज पर दर्शाया गया है। परन्तु उस समय तहसील आफिस में नायाब तहसीलदार ने स्टे लगी भूमि का इंतकाल 4/4/2019 को तस्दीक कर दिया। 


इस प्रकार जालसाजी और धोखाधड़ी के तहत सुनहरी देवी की 5 बीघा 6 बिस्वा जमीन हड़प ली गई जिसकी लिखित शिकायत सबूतों के साथ बिजलैंस नाहन में की गई है जिसके बाद फर्जीवाडा करने वाले, फर्जी गवाह, मोटी रकम लेकर शिनाख्त करने वाले तथा फर्जी तरीके से जमीन हथियाने वालों में हड़कम्प मच गया है।


मनाली जा रही छात्रों से भरी बस पलटी

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में छात्रों से भरी बस पलट गई। हादसें के दौरान 51 छात्रों सहित दो अध्यापक व दो गाईड मौजूद थे। बताया जा रहा है कि यह बस एक टूरिस्ट बस थी जिला बिलासपुर के साथ लगते गंबरोला से समीप यह हादसा पेश आया हुआ है। हासदे को देखते ही आस पास से लोगों ने घायल छात्रों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि केरल के एमईएस आर्टस एंव कालेज छतमंगलम कालीकट जिला के छात्रों ने बस को हायर किया हुआ था। और न्यू इयर मनाने के लिए मनाली जा रहे थे। जब उक्त स्थान पर पहुंचे तो बस का टायर पंचर होने के कारण चंडीगढ मनाली नेशनल हाईवे पर बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसें में कए छात्रा की बाजू टूटी है व एक लड़की की बाजू में काफी चेटे आर्ठ है हादसे में तीन छात्रों की हलात देखते हुए पीजीआई चंडीगढ रेफर कर दिया गया है।


पक्ष-विपक्ष का दायित्व अमन कायम करें

प्रयागराज। पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अधोक्षजानंद देव तीर्थ जी महाराज ने कहा कि केन्द्र सरकार एवं विपक्ष की यह जिम्मेदारी है कि देश में अमन चैन कायम रहे।


दोनो को मिलजुल कर कार्य करना चाहिए। आरोप प्रत्यारोप से देश का माहौल खराब हो रहा है। यह देश हित में नही है। उक्त बातें शंकराचार्य ने आज माघमेला क्षेत्र में त्रिवेणी मार्ग स्थित शिविर के भूमि पूजन के अवसर पर कही।


स्वामी जी ने कहा कि विपक्ष विरोधी दल का होने के कारण सिर्फ विरोध न करे । वह भी आम जनता के प्रति उसी तरह जिम्मेदार है।केन्द्र सरकार का भी दायित्व है कि वह जाति धर्म से उठकर सबके प्रति समान भाव से कार्य करे। किसी भी समुदाय के मन में यह नहीं । होना चाहिए कि उसके हितों की रक्षा नहीं हो रही है । उन्होंने कहा कि नागरिकता संसोधन बिल को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय के मन में अनेक प्रकार की भ्रान्तियाँ है इसे दूर किया जाना चाहिए। सरकार विपक्ष के साथ बात करे जरूरी हो तो इस बिल पर पुनर्विचार करे।
इसके पूर्व दोपहर 1:00 बजे वैदिक मन्त्रोच्चारण के साथ विद्वानों के समूह ने भूमि पूजन सम्पन्न कराया इस अवसर पर शक्तिपीठाधीश्वर स्वामी शारदानंद सरस्वती, आचार्य छोटेलाल मिश्र, बारकौंसिल के सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता अमरेन्दरनाथ सिंह, संयुक्त रजिस्ट्रार हाईकोर्ट हेमसिंह, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी जितेन्द्र प्रसाद, भाजपा नेता देवानंद त्रिपाठी रमेश पांडेय कमलाकांत मिश्र आदि उपस्थित थे।


सपा विधायको ने साइकिल से विरोध किया

सपा विधायको ने साइकिल से विधान सभा पहुँचकर एनआरसी व CAA का विरोध दर्ज कराया । 


लखनऊ। समाजवादी पार्टी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव  ने आज एक बार फिर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. सपा विधायकों को विधानसभा के लिए साइकिल से रवाना करने के बाद अखिलेश ने कहा कि बीजेपी अपने बहुमत की ताकत से लोकतंत्र को कुचल रही है। आप नागरिकता धर्म के आधार पर देना चाहते हैं। CAA, NRC, और NPR के विरोध में ये साइकिल यात्रा है। सरकार नाकामी छिपाने के लिए नए नए शिगूफे लाती है। जब आधार में सारी जानकारी है तब NPR की ज़रूरत क्या है? ये नाश करने वाली सरकार है।
अखिलेश यादव ने कहा "आप नागरिकता धर्म के आधार पर देना चाहते हैं, आप चाहते हैं कि मुसलमानों का नागरिकता न मिले। बीजेपी तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। क्या असम और पूर्वोत्तर के लोग इस कानून से खुश हैं? आधार में सब मौजूद है। समाजवादी पार्टी सीएए, और एनआरसी और एनपीआर का विरोध करती है। भारत की अर्थव्यवस्था का नाश हो गया है. बैंकिग सिस्टम डूबा दिया। अपने लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए आप ऐसा कर रहे हैं ।
देश का रंग तिरंगा ही रहेगा
भगवा पर बोलते हुए अखिलेश ने कहा, "पता नहीं कहां पर खलबली मची है. किसी का अधिकार थोड़े ही है। केवल रंग बदलने के लिए ऐसा किया जा रहा है। भगवा में ऐसा क्या है? पीताम्बर रंग भी है, लेकिन देश का रंग तिरंगा ही रहेगा। जाति के आधार पर जनगणना होनी चाहिए, ताकि अबादी के आधार पर सबको अधिकार मिले।"


अखिलेश यादव ने आगे कहा कि विधायक खुद जाना चाहते थे साइकिल से आगे भी साइकिल चलेगी। साल का अंत हो गया है। नए साल में अपने पापों की माफी मांगें नहीं तो जनता सजा देगी। पूरे यूपी की जनता जानती है कि कानून व्यवस्था इनके हाथ में नहीं हैं। निवेश नहीं आ रहा है इसलिए एनपीआर आ रहा है। निवेश नहीं आया इसलिए एनआरसी आ रहा है। हमारे देश की पहचान खराब हो रही है। देश की बदनामी हो रही है। कोई ग्लोबल निवेश नहीं आएगा।


'साक्षरता एवं जागरूकता' शिविर का आयोजन

'साक्षरता एवं जागरूकता' शिविर का आयोजन  गणेश साहू  कौशाम्बी। दिनांक 27 नवंबर 2024 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्त्वावधान में वि...