चंबा। जिला पुलिस ने करीब एक करोड़ की ऑनलाइन ठगी करने के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ 26 दिसंबर को पुलिस थाना सदर चंबा में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी ने शिकायतकर्ता को फ़ोन के माध्यम से बीमा पॉलिसियों में निवेश करने के नाम पर पिछले कुछ वर्षों की अवधि में एक नकली फर्म के विभिन्न बैंक खातों में पैसे जमा करवाने को कहा था। पीड़ित ने कुल 93 लाख रुपए जमा भी करवा दिए। इसके बाद धोखाधड़ी होने का आभास होने पर पीड़ित ने सदर थाना में शिकायत दर्ज करवाई।
शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते पुलिस अधीक्षक चंबा ने एसआईयू टीम का गठन किया। जिस पर पुलिस दल ने नोएडा से एक आरोपी कुणाल कौशिक को गिरफ्तार किया। आरोपी से 7 एटीएम कार्ड, 21 चेक बुक, एक लैपटॉप को फर्जी चेक और पावती रसीदों के डेटा के साथ बरामद किया है। इसके अलावा आरोपी से 12 मोबाइल फोन, 81,000 रुपए की नकदी और 2 कारों स्विफ्ट और फ़ॉर्चुनर को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के विभिन्न बैंकों में लगभग 18 लाख रुपए की राशि वाले खातों को भी सीज कर दिया गया है। पुलिस इस मामले में दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। जो पहले सोलन पुलिस ने इसी तरह के मामले में पकड़े थे और अब जमानत पर हैं।