पेरिस। हम आपको आज एक ऐसी बाइक के बारे में बताएंगे जिसके बारे में पढ़कर आप चौंक जाएंगे। यह कोई साधारण बाइक नहीं है, इसके फीचर्स हैरान करने वाले हैं । क्या कभी आपने सोच था की बाइक हवा में उड़ सकती है ? ये लो आ गयी हवा में उड़ने वाली बाइक जो की फ्रांस की कंपनी लाज़रेथ ने बनाई हैं । बाइक LMV 496 में ऐसा फीचर है, जिसमें यह रोड मोड से सीधे फ्लाइट मोड में जा जाती है महज आपको एक बटन दबाने की जरुरत हैं।
रिपोर्ट के अनुसार लाजरेथ (Lazareth) कंपनी केवल कस्टमाइज़्ड बाइक्स (customized bikes) बनाती है और कंपनी शुरुआत में अभी इस बाइक के 5 प्रोटोटाइप (Prototype) बना रही हैं | पांच में से चार को आम लोग खरीद सकते हैं | इसकी मार्केट प्राइस 3.5 करोड़ रुपये रखी गयी हैं | कम्पनी का कहना हैं की इस गाडी को ख़ास मटेरियल (Material)से मजबूत बनाया गया हैं |
इसके आगे पीछे 2-2 टायर लगे हुए है और यह बाइक 1300 HP का थ्रस्ट जेनेरेट (Thrust generate) करता है, जिससे इस बाइक को हवा में उड़ने में मदत मिलता हैं | बाइक के डैशबोर्ड (Dashboard)से आपको सभी जानकारी मिलती है जैसे बाइक में फ्यूल कितना है, अल्टीटयूड (Altitude), स्पीड (Speed), पोजीशन (Position) और भी बहोत कुछ |
वही कुछ समय पहले नीदरलैंड (Netherland) की एक कंपनी PAL-V ने ऐसी बाइक बनाई थी जो जमीन और हवा में चल सकती हैं | PAL-V मतलब पायनियर पर्सनल एयर लैंडिंग व्हीकल, जिसकी बुकिंग शुरू हो गयी हैं | इस बाइक का दाम 4 करोड़ 29 लाख रुपये से शुरू हैं |