शनिवार, 28 दिसंबर 2019

8 जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल की घोषणा

राणा ओबरॉय


चंडीगढ़। केंद्रीय यूनियनों के आह्वान पर 8 जनवरी को बुलाई राष्ट्रव्यापी 'हड़ताल' के दौरान चंडीगढ़ में एक रैली के आयोजन की घोषणा आज यूनियनों ने की। केंद्रीय यूनियनों एटक, सीटू, सीटीयू (पंजाब), इंटक और एक्टू के चंडीगढ़ प्रतिनिधियों की यहां हुई बैठक के बाद घोषणा की गई कि संगठनों के सदस्य हड़ताल में शामिल होंगे।


बता दें कि, बैंकों, पोस्ट ऑफिस, भरतीय जीवन बीमा, जल एवं बिजली व परिवहन विभाग के कर्मचारी भी हड़ताल में शामिल होंगे।


युवक को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

अनामिका


नालंदा। हिलसा से क्रिकेट खेलने तेल्हाड़ा जा रहे एक युवक को बदमाशों ने सरेआम सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और युवक अपनी रिहाई की भीख मांगता रहा। इतना ही नहीं बदमाशों ने पीटाई का वीडियो भी बनाया और उसे वायरल कर दिया।
वायरल वीडियो में दिख रहा युवक हिलसा थाना के कृष्णा विगहा गांव निवासी अनिल सिंह का बेटा आनन्द कुमार है। बताया जा रहा है कि आनंद शुक्रवार की शाम क्रिकेट खेलने तेल्हाड़ा जा रहा था, तभी हिलसा-एकंगरसराय मुख्य मार्ग में रामभवन के पास बाईक सवार बदमाशों ने उसे घेर लिया और सड़कों पर सरेआम दौड़ा-दौड़ा कर पीटने लगा।


कुछ बदमाश पिटाई कर रहा थे तो कुछ उसका वीडियो बना रहा था। वीडियो में आनंद हाथ जोड़कर छोड़ देने की भीख मांगता रहा और सदा के लिये हिलसा छोड़ देने की विनती कर रहा है। पर इसके बाबजूद भी बदमाश पीटाई करते रहे। काफी देर बाद जब आनंद सड़क पर गिर गया तो बदमाशों ने उसकी अंगूठी, लॉकेट सहित अन्य सामान लेकर चलते बने। 
जिसके बाद मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।  फिलहाल थाने में इसकी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। डीएसपी मो. इम्तियाज अहमद ने कहा कि ऐसा कोई मामला मेरे संज्ञान में अभी तक नहीं आया है। फ़िलहाल मामले की जांच वायरल वीडियो के आधार पर होगी और बदमाशों पर कार्रवाई की जाएगी।


कांग्रेस नेता की हत्या, जमकर काटा बवाल

वैशाली। इस वक्त की बड़ी खबर वैशाली से आ रही है, जहां कांग्रेस नेता की हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने जमकर बवाल काटा। आक्रोशित लोगों ने SP आवास पर पत्थराव भी किया है। गुस्साए लोग जमकर बवाल काट रहे हैं।
बता दें कि वैशाली के नगर थाना इलाके में शनिवार की सुबह अपराधियों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले युवा कांग्रेस नेता राकेश यादव को बैक टू बैक चार गोली मारी और आसानी से मौके से फरार हो गए। गोली की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और राकेश यादव को अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद उनके समर्थक आक्रोशित हो गए और जमकर हंगामा कर रहे हैं। 


गाली गलौज पर उतरे बिहार के राजस्व मंत्री

बांका। बिहार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल का पारा उस वक्त सातवें आसमान पर पहुंच गया, जब लोग उनके पास अपनी समस्या लेकर पहुंचे। बांका से बीजेपी विधायक और बिहार सरकार के मंत्री रामनारायण मंडल बांका पहुंचे थे, जहां लोगों के सामने उन्होंने अपना आपा खो दिया।


दरअसल मंत्रीजी के पास अपनी समस्या को लेकर कुछ लोग आए थे। लोगों की समस्या सुनते ही मंत्रीजी का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। रामनारायण मंडल ने लोगों के साथ घटिया सलूक तो किया ही साथ ही वो गाली-गलौज पर भी उतर गये।


भड़के रामनारायण मंडल ने कहा कि आप लोग बक-बक मत कीजिए, हमें वोट दिये थे, जो हम आपकी समस्या सुनें। गुस्साए रामनारायण मंडल गाली-गलौज करते हुए लोगों से बदसलूकी की और कहा कि आपलोगों ने हमें वोट नहीं दिया बावजूद इसके हम आपका काम करा रहे हैं।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


दिसंबर 29, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-144 (साल-01)
2. रविवार, दिसंबर 29, 2019
3. शक-1941, पौष - शुक्ल पक्ष, तिथि- दूज, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:15,सूर्यास्त 05:37
5. न्‍यूनतम तापमान -5 डी.सै.,अधिकतम-14+ डी.सै., शीत लहर के साथ बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


गुरुवार, 26 दिसंबर 2019

हिंसक प्रदर्शनों की जांच करेगी 'एसआईटी'

उत्तर प्रदेश में नागरिकता कानून के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शनों की होगी SIT जांच | जनता से रिश्ता
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नागरिकता कानून के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शनों की जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम(एसआईटी) करेगी। यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने हिंसक झड़पों पर दर्ज मुकदमों की एसआईटी जांच के निर्देश दिए हैं। हर जिले में एडिशनल एसपी स्तर का अधिकारी एसआईटी प्रमुख होगा। जिलों में एडिशनल एसपी क्राइम की अध्यक्षता में एसआईटी बनाने के निर्देश दिए गए हैं। जिन जिलों में एएसपी क्राइम का पद नहीं है, वहां एएसपी सिटी एसआईटी प्रमुख के तौर पर काम करेंगे। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि बिना सबूत के किसी भी अभियुक्त की गिरफ्तारी न की जाए। किसी भी सूरत में निर्दोषों को परेशान न किया जाए।


गाजियाबाद में 24 घंटे, इंटरनेट सेवा बंद

 अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद। आज रात 10 बजे से लेकर शुक्रवार रात 10 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवाओं पर बैन लगा दिया है। रात 10 बजे के बाद से गाजियाबाद में इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से रोक दी जाएंगी। स्थानीय प्रशासन ने यह फैसला सुरक्षात्मक तौर पर लिया है। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने यह निर्देश जारी किया है। एक सप्ताह में ऐसा दूसरी बार हो रहा है, जब इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है।


'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...