शनिवार, 28 दिसंबर 2019

'गुरु गोविंद जयंती' पर अवकाश की घोषणा

रायपुर। राज्य के सिक्ख धर्मावलंबी आगामी दो जनवरी 2020 को गुरू गोविंद सिंह जी की जयंती धूम-धाम से मना सके इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऐच्छिक अवकाश प्रदान करने की घोषणा की है। 
श्री बघेल इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए हैं। गौरतलब है कि रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा और छत्तीसगढ़ राज्य अल्प संख्यक आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र छाबड़ा के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर दो जनवरी 2020 को ऐच्छिक अवकाश प्रदान करने का आग्रह किया था, जिस पर मुख्यमंत्री ने सहमति प्रदान की है।


'पूर्व सीएम' ने बहू का सामान मायके भेजा

पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के तलाक का मुकदमा चल रहा है। इसी बीच शुक्रवार को तेज प्रताप के घर से ऐश्वर्या का सामान उनके घर भिजवा दिया गया। हालांकि, तेज प्रताप के ससुर और आरजेडी विधायक चंद्रिका राय ने अपनी बेटी का सामान गाड़ी से उतरवाने से इस आशंका में मना कर दिया कि उनके परिवार को फंसाने के लिए उसमें कोई आपत्तिजनक चीज हो सकती है।


बताया गया कि चंद्रिका राय ने शास्त्री नगर पुलिस थाने में इस संबंध में एक शिकायत दर्ज भी दर्ज कराई है। चंद्रिका राय ने जोर देकर कहा, 'जो सामान मेरे घर भेजा गया, उसे हम तभी लेंगे जब वहां लालू प्रसाद के परिवार का कोई सदस्य और इसकी निगरानी के लिए कोई मैजिस्ट्रेट उपस्थित हों।'


पुलिस बोली-जरूरत पड़ी तो दर्ज करेंगे मुकदमा
गौरतलब है कि बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपनी बहू ऐश्वर्या को पिछले हफ्ते अपने घर से कथित रूप से निकाल दिया था। ऐश्वर्या का ससुराल और मायका कुछ सौ मीटर की दूरी पर स्थित है। शास्त्री नगर के एसएचओ विमलेंदु कुमार ने बताया कि चंद्रिका राय ने राबड़ी देवी के खिलाफ जो आरोप लगाए हैं, वह कोई संज्ञेय अपराध नहीं है इसलिए हमलोग प्रारंभिक जांच कर रहे हैं और बाद में अगर जरूरत पड़ती है तो हम संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करेंगे।


यह हाई वोल्टेज ड्रामा गुरुवार देर रात शुरू हुआ, जब दो पिकअप वाहन ऐश्वर्या का सामान लेकर चंद्रिका राय के आवास पर पहुंचे जहां ऐश्वर्या एक हफ्ते से रह रही हैं। इन दोनों वाहनों में राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित बंगले से सामान लोड किया गया था। विधायक के सुरक्षा गार्डों ने जब उन्हें इसकी जानकारी दी तो वह नाराज हो गए।


'जरूरी सामान रखकर भेज दिया कूड़े का ढेर'
चंद्रिका राय ने मौके पर मौजूद संवाददाताओं से कहा, 'हमें इसकी जानकारी नहीं है कि इसमें क्या क्या सामान है। हमने केवल अपनी बेटी का मोबाइल फोन, आभूषण और उसके पास मौजूद कुछ नकदी की मांग की थी। मुझे लगता है कि उन्होंने उन सामान को अपने पास रखा है और हमारे पास कूड़े का यह ढेर भेज दिया है।'


उन्होंने कहा, 'हम मैजिस्ट्रेट की उपस्थिति के बिना इन सामान को उतरवाने की अनुमति नहीं दे सकते हैं। उनके (लालू प्रसाद के परिवार के) चरित्र को देखते हुए हो सकता है कि इसमें उन्होंने शराब की बोतलें अथवा कुछ अन्य अवैध सामान हमें फंसाने के लिए भेज दिया हो। उनके परिवार का कोई व्यक्ति यहां क्यों नहीं मौजूद है, जो कानूनी तौर पर जरूरी है।'


इस मामले पर लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती ने कहा, 'उनका (राय का) यह आरोप घिनौना है कि हमने नकदी और आभूषण अपने पास रख लिए हैं, वह सामान उतारने की अनुमति क्यों नहीं देते हैं। वह उसकी विडियॉग्रफी करा सकते हैं।'


सीएमओ के ट्वीट से उपद्रवी हैरान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में हिंसा के आरोपियों के खिलाफ हो रही कार्रवाई को सही ठहराया है। 'योगी आदित्यनाथ ऑफिस' नाम के ट्विटर हैंडल पर किए गए सिलसिलेवार ट्वीट्स में यह कहा गया है कि हर हिंसक गतिविधि अब रोएगी क्योंकि यूपी में योगी सरकार है। ट्वीट में यह भी कहा गया है कि हर दंगाई हतप्रभ है और हर उपद्रवी हैरान है।


आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के विरोध में हुए प्रदर्शनों में यूपी के कई जिलों में हिंसा हुई थी। हिंसा में शामिल लोगों के विडियो और फोटो के आधार पर उनको गिरफ्तार किया जा रहा है। अब तक एक हजार से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सरकार या निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में लगभग 500 लोगों को नोटिस भी जारी किए गए हैं।


'उपद्रवियों से ही होगी नुकसान की भरपाई'
इस मामले में योगी सरकार सख्ती से कार्रवाई कर रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कहा है कि उपद्रवियों की पहचान करके उनकी संपत्ति जब्त करके नुकसान की भरपाई की जाएगी। अब ट्विटर पर उनके ऑफिस ने ट्वीट किया है, 'यूपी को हिंसा में झोंकने के अरमान रखने वालों के मंसूबों पर योगी सरकार की सख्ती से तुषारापात। सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले उपद्रवियों से ही क्षतिपूर्ति के सिंहनाद में उपद्रवियों ने अपना संभावित अंजाम देख लिया। यूपी अब पूर्णतः शांत है।'


इसी हैंडल पर किए गए एक और ट्वीट में लिखा गया है, 'हर दंगाई हतप्रभ है। हर उपद्रवी हैरान है। देखकर योगी सरकार की सख्ती, मंसूबे सभी के शांत हैं। कुछ भी कर लो अब, क्षतिपूर्ति तो क्षति करने वाले से ही होगी, यह योगी जी का ऐलान है। हर हिंसक गतिविधि अब रोएगी क्योंकि यूपी में योगी सरकार है।'


कई जिलों में प्रभावित हुई इंटरनेट सेवा
गौरतलब है कि हिंसा के पहले और बाद में यूपी के कई जिलों में धारा 144 लागू की गई। दोबारा हिंसा की आशंका देखते हुए कई जिलों में इंटरनेट भी बंद किया गया। हालांकि, अब हिंसा की घटनाएं काबू में हैं और उत्तर प्रदेश सरकार उपद्रवियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है।


एएमयू के 1000 अज्ञात छात्रों पर मामला

अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में पुलिस ने 10,000 अज्ञात छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक 15 दिसंबर को कैंपस में प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के मामले में यह केस दर्ज किया गया है। बता दें कि 15 दिसंबर को कैंपस में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के विरोध में काफी बवाल हुआ था। उधर, मुजफ्फरनगर में करीब एक हफ्ते बाद शनिवार को इंटरनेट से बैन हटा लिया गया।


एएमयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सलमान इम्तियाज ने आरोप लगाया कि 15 तारीख को पुलिस ने छात्रों पर बर्बरता की थी जिसमें कई छात्र घायल हुए थे। बाद में यूपी पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से एक विडियो ट्वीट किया। साथ ही लिखा, 'हम पहले से ही कहते आ रहे हैं कि एएमयू गेट को किसी सुरक्षा एजेंसी द्वारा नहीं तोड़ा गया था। यह विडियो इसकी पुष्टि करता है।'


गेट पर दिखे थे प्रदर्शनकारी
एएमयू कैंपस में 15 दिसंबर को हुई हिंसा के इस विडियो में सैकड़ों की तादाद में प्रदर्शनकारी यूनिवर्सिटी के गेट की तरफ दौड़ते हुए बढ़ते दिखे थे। गेट को जोर-जोर से हिलाकर तोड़ते हुए भी दिखे थे। यूनिवर्सिटी के सुरक्षाकर्मियों ने गेट को बंद कर दिया था लेकिन एएमयू के गेट पर खड़े प्रदर्शनकारी काफी उत्तेजित नजर आए।


विडियो में अलग कहानी
इस विडियो के बाद एसएसपी अलीगढ़ आकाश कुलहरी ने कहा था, 'विडियो में जो दिख रहा है वह सच्चाई बताता है। हमने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर कहा है कि एएमयू छात्र काफी आक्रोशित थे और जानबूझकर तनाव पैदा कर रहे थे। पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए हल्का बल प्रयोग किया। मामला कोर्ट में है।' 15 दिसंबर को एएमयू में सीएए को लेकर काफी हंगामा हुआ था। कैंपस में आंसू गैस के गोले दागे गए थे। इस दौरान एक छात्र का हाथ कट गया था।


एएमयू में कैंडल मार्च के दौरान 1200 पर केस
पुलिस की कार्रवाई का शिकार हुए जामिया मिल्लिया इस्लामिया और एएमयू के छात्रों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए 25 दिसंबर को कैंपस में कैंडल मार्च निकाला गया था। इस दौरान 1200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने कहा कि निषेधात्मक आदेशों के उल्लंघन के आरोप में यह मामला दर्ज किया है।


जेल से छूटते ही 4 को मारा अब तक 17

हैदराबाद। उम्रकैद की सजा काट रहे एक सीरियल किलर को अच्छे व्यवहार के कारण जेल से रिहा कर दिया गया था। अब 4 लोगों की मौत के मामले में उसे फिर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक ये चारों महिलाएं हैं। इससे पहले भी उसने दर्जनों महिलाओं की हत्या की है।
महबूबनगर पुलिस ने शुक्रवार को येरुकली श्रीनू को जेल से छूटने के बाद हत्या के चार मामलों में गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक श्रीनू हत्या के कम से कम 13 अन्य मामलों में एक अभियुक्त के रूप में नामित किया गया था। हालांकि, उसे 11 मामलों में एक ट्रायल कोर्ट ने बरी कर दिया था।


पुलिस अधिकारियों के मुताबिक 2017 में श्रीनू ने 5 महिलाओं की हत्या की थी। 2009 में एक मर्डर के मामले में कोर्ट ने उसे आजीवन करावास की सजा सुनाई। 2013 में उसके अच्छे व्यवहार को देखते हुए उसे जेल से छोड़ दिया गया।


जेल से छूटा और फिर करने लगा मर्डर
पुलिस का दावा है कि 2014 में श्रीनू ने फिर हत्याएं शुरू कर दीं। 2015 तक उसने करीब 15 महिलाओं की हत्या की। इसके बाद उसे एक अन्य हत्या के मामले में दोषी करार दिया गया। उसे तीन साल के लिए जेल की सजा हुई। 2018 में वह जेल से रिहा हुआ।


हत्या के अब कुल 17 मामले
श्रीनू पर अब हत्या के 17 मामले चल रहे हैं। अगर उसे दोषी ठहराया जाता है, तो वह देश के सबसे क्रूर सीरियल किलर में से एक होगा। इतना ही नहीं उसने अपने भाई की सास की भी हत्या की थी। वह मानता था कि उनके अवैध संबंध थे।


शुक्रवार को हुआ गिरफ्तार
महबूबनगर के एसपी रेमा राजेश्वरी ने कहा कि श्रीनू को 53 वर्षीय महिला की हत्या के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था। उसकी पत्नी सलम्मा को भी चोरी के गहने बरामद करने के बाद गिरफ्तार किया गया था। जांच के दौरान श्रीनू ने तीन और हत्याओं को कबूल किया जो पिछले वर्ष में किए गए थे।


जीएसटी 3 में विलंब से बढ़ेगी दुश्वारियां

नई दिल्ली। जीएसटी का रिटर्न भरने वालों के लिये सरकार के द्वारा कुछ सख्ती की जा रही है। जीएसटीआर 03बी का रिटर्न अगर 20 दिन विलंब से भरा तो करदाता की दुश्वारियां बढ़ सकती हैं। 
वित्त विभाग के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि केंद्र सरकार ने नया सर्कुलर नंबर 129 जारी कर दिया है, जिसमंे साफ कर दिया है कि विभाग के द्वारा जीएसटी भरने वाले सभी व्यापारियों को प्रत्येक महीने की 17 तारीख को सूचना दी जायेगी कि 20 तारीख पास आ गयी है, अपना – अपना रिटर्न भर दें।


सूत्रों ने आगे बताया कि अगर 20 तारीख को रिटर्न नहीं भरा गया तो 21 तारीख को एक मैसेज फिर आयेगा कि आपका रिटर्न नहीं भरा गया है। इसके बाद अगर 25 तारीख तक रिटर्न नहीं भरा गया तो सरकार के द्वारा 03 ए का नोटिस जारी कर 15 दिन के अंदर टैक्स भरने के लिये ताकीद किया जायेगा।


सूत्रों की मानें तो इस पंद्रह दिन की अवधि में भी अगर टैक्स नहीं भरा गया तो सरकार उस करदाता का उस माह का सेल्फ असिसमेंट कर मर्जी से टैक्स थोप देगी जो हर हाल में भरना टैक्स पेयर की बाध्यता होगी, अन्यथा सरकार के द्वारा उस करदाता का बैंक एकाउंट सीज करना, दुकान, फैक्ट्री का माल जप्त करना और जीएसटी नंबर निरस्त करने जैसी कार्यवाही को अंजाम दिया जा सकता है।


सूत्रों ने बताया कि इस मामले में सभी मैसेज और ईमेल ऑटोमेटिक जनरेटेड होंगे। सूत्रों ने इस बात का मशिवरा भी दिया है कि टैक्स पेयर को चाहिये कि वे अपना जीएसटीआर 01 हर हाल में 10 जनवरी तक भर दें अन्यथा इस पर दो सौ रूपये प्रतिदिन की पेनाल्टी लगायी जायेगी।


सर्दी में नारियल तेल लगाने के फायदे

नारियल तेल को बालों में लगाने के तो कई फायदे आप जानते ही होंगे, लेकिन क्या आपको पता हैं कि इसे आप मॉइश्चराइजर, बॉडी क्रीम या बॉडी लोशन की जगह पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आप अपनी त्वचा की नमी बनाए रखने के लिए मेहंगे उत्पाद खरीदते हैं, तो अब से इनके विकल्प के रूप में आप नारियल तेल भी त्वचा पर नहाने के बाद लगा सकते है।
सर्द मौसम में नहाने के बाद नारियल तेल लगाना कही ज्यादा फायदेमंद होता है। आइए, जानते हैं सर्द मौसम में नहाने के तुरंत बाद नारियल तेल लगाने के कई फायदे –


1 नहाने के बाद अगर आपको महंगे मॉइश्चराइजर, बॉडी क्रीम या बॉडी लोशन प्रयोग करने की आदत है, तो आपके लिए यह काम नारियल तेल भी कर सकता है, वह भी कम दामों पर। नारियल तेल आपकी त्वचा को चिकनाई प्रदान करेगा।
2 अगर आपको शरीर के किसी अंग में इंफेक्शन या खुजली की समस्या है, तो नारियल तेल के साथ कपूर मिलाकर अपने बाथरूम में जरूर रखें। हर दिन नहाने के बाद संबंधित स्थान पर इसे लगाना आपको त्वचा की समस्याओं से निजात दिलाएगा।
3 यदि आप अंर्तवस्त्रों के कारण होने वाले निशान, जलन, सूजन फिर खुजली से परेशान हैं, तब भी नारियल तेल और कपूर का यह मिश्रण आपके लिए बेहद फायदेमंद चीज है।
4 चेहरे की सफाई, खास तौर से मेकअप साफ करने के लिए नारियल का तेल किसी भी क्लिंजिंग मिल्क से ज्यादा बेहतर है। रुई के फाहे में थोड़ा नारियल तेल लेकर चेहरे की सफाई करें या फिर पहले चेहरे पर तेल लगा लें फिर रुई से साफ कर लें।


5 हेयर रिमूविंग के लिए नारियल का तेल एक बढिय़ा विकल्प है। हेयर रिमूव करने से पहले नारियल तेल से मसाज करने पर आपकी त्वचा नर्म, मुलायम और चिकनी हो सकती है। लेकिन वैक्सिंग पर यह प्रयोग कारगर नहीं होगा।


'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...