शनिवार, 28 दिसंबर 2019

जीएसटी 3 में विलंब से बढ़ेगी दुश्वारियां

नई दिल्ली। जीएसटी का रिटर्न भरने वालों के लिये सरकार के द्वारा कुछ सख्ती की जा रही है। जीएसटीआर 03बी का रिटर्न अगर 20 दिन विलंब से भरा तो करदाता की दुश्वारियां बढ़ सकती हैं। 
वित्त विभाग के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि केंद्र सरकार ने नया सर्कुलर नंबर 129 जारी कर दिया है, जिसमंे साफ कर दिया है कि विभाग के द्वारा जीएसटी भरने वाले सभी व्यापारियों को प्रत्येक महीने की 17 तारीख को सूचना दी जायेगी कि 20 तारीख पास आ गयी है, अपना – अपना रिटर्न भर दें।


सूत्रों ने आगे बताया कि अगर 20 तारीख को रिटर्न नहीं भरा गया तो 21 तारीख को एक मैसेज फिर आयेगा कि आपका रिटर्न नहीं भरा गया है। इसके बाद अगर 25 तारीख तक रिटर्न नहीं भरा गया तो सरकार के द्वारा 03 ए का नोटिस जारी कर 15 दिन के अंदर टैक्स भरने के लिये ताकीद किया जायेगा।


सूत्रों की मानें तो इस पंद्रह दिन की अवधि में भी अगर टैक्स नहीं भरा गया तो सरकार उस करदाता का उस माह का सेल्फ असिसमेंट कर मर्जी से टैक्स थोप देगी जो हर हाल में भरना टैक्स पेयर की बाध्यता होगी, अन्यथा सरकार के द्वारा उस करदाता का बैंक एकाउंट सीज करना, दुकान, फैक्ट्री का माल जप्त करना और जीएसटी नंबर निरस्त करने जैसी कार्यवाही को अंजाम दिया जा सकता है।


सूत्रों ने बताया कि इस मामले में सभी मैसेज और ईमेल ऑटोमेटिक जनरेटेड होंगे। सूत्रों ने इस बात का मशिवरा भी दिया है कि टैक्स पेयर को चाहिये कि वे अपना जीएसटीआर 01 हर हाल में 10 जनवरी तक भर दें अन्यथा इस पर दो सौ रूपये प्रतिदिन की पेनाल्टी लगायी जायेगी।


सर्दी में नारियल तेल लगाने के फायदे

नारियल तेल को बालों में लगाने के तो कई फायदे आप जानते ही होंगे, लेकिन क्या आपको पता हैं कि इसे आप मॉइश्चराइजर, बॉडी क्रीम या बॉडी लोशन की जगह पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आप अपनी त्वचा की नमी बनाए रखने के लिए मेहंगे उत्पाद खरीदते हैं, तो अब से इनके विकल्प के रूप में आप नारियल तेल भी त्वचा पर नहाने के बाद लगा सकते है।
सर्द मौसम में नहाने के बाद नारियल तेल लगाना कही ज्यादा फायदेमंद होता है। आइए, जानते हैं सर्द मौसम में नहाने के तुरंत बाद नारियल तेल लगाने के कई फायदे –


1 नहाने के बाद अगर आपको महंगे मॉइश्चराइजर, बॉडी क्रीम या बॉडी लोशन प्रयोग करने की आदत है, तो आपके लिए यह काम नारियल तेल भी कर सकता है, वह भी कम दामों पर। नारियल तेल आपकी त्वचा को चिकनाई प्रदान करेगा।
2 अगर आपको शरीर के किसी अंग में इंफेक्शन या खुजली की समस्या है, तो नारियल तेल के साथ कपूर मिलाकर अपने बाथरूम में जरूर रखें। हर दिन नहाने के बाद संबंधित स्थान पर इसे लगाना आपको त्वचा की समस्याओं से निजात दिलाएगा।
3 यदि आप अंर्तवस्त्रों के कारण होने वाले निशान, जलन, सूजन फिर खुजली से परेशान हैं, तब भी नारियल तेल और कपूर का यह मिश्रण आपके लिए बेहद फायदेमंद चीज है।
4 चेहरे की सफाई, खास तौर से मेकअप साफ करने के लिए नारियल का तेल किसी भी क्लिंजिंग मिल्क से ज्यादा बेहतर है। रुई के फाहे में थोड़ा नारियल तेल लेकर चेहरे की सफाई करें या फिर पहले चेहरे पर तेल लगा लें फिर रुई से साफ कर लें।


5 हेयर रिमूविंग के लिए नारियल का तेल एक बढिय़ा विकल्प है। हेयर रिमूव करने से पहले नारियल तेल से मसाज करने पर आपकी त्वचा नर्म, मुलायम और चिकनी हो सकती है। लेकिन वैक्सिंग पर यह प्रयोग कारगर नहीं होगा।


बोरियत को खत्म कर देंगे प्रिंटेड ब्लेजर

स्टाइल को लेकर आप विंटर में भी बोरियत फील नहीं करेंगी। बस आपको जरूरत है अपने वार्डरोब में कुछ कलर्स ऐड करने की। अगर आपने अभी तक ऐसा नहीं किया है तो बिल्कुल देर ना करें। क्योंकि सर्दियों को बोरियत में कोई नहीं बिताना चाहता। तो अपने वार्डरोब के लिए सबसे सही आइडिया होगा कि इस सीजन में प्रिंटेड ब्लेजर खरीदे जाएं। ताकि आप इन्हें पैन्ट्स, ट्राउजर,डेनिम या लॉन्ग स्कर्ट्स के साथ कैरी कर सकें। 
प्रिंटेड ब्लेजर बहुत ही कूल और क्यूट लुक देते हैं। खासबात यह है कि ये ऐज को रियल ऐज से कहीं कम दिखाते हैं, मतलब आपको यंग दिखना है तो कलरफुल प्रिंटेड ब्लेजर खरीद लें। ये ब्लेजर आपको अलग-अलग प्राइज और वरायटी में ऑनलाइन और रिटेल आउटलेट्स पर मिल जाएंगे। हां, इनकी कीमत में इनकी क्वालिटी और ब्रैंड के हिसाब से काफी अंतर देखने को मिलेगा।
अगर आप कुछ दिनों की सर्दी मानकर अपना बजट नहीं बिगाडऩा चाहती हैं लेकिन प्रिंटेड ब्लेजर पहनना भी चाहती हैं तो इसका भी सलूशन है। आप ऑनलाइन सेल और डिसकाउंट में इसे खरीद सकती हैं। बस खरीदारी करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि इसका कलर कॉम्बिनेशन ऐसा हो, जिसे आप अधिक से अधिक ड्रेसेज के साथ टीमअप कर सकें।


पंगा लेने से ना डरने वाली पंगागर्ल कंगना

मुंबई। अपने बेबाक बयानों, तेज-तर्रार हाजिर-जवाबी के साथ, किसी से भी पंगा लेने से न डरने वाली बॉलिवुड की पंगा गर्ल कंगना रनौत कहती हैं कि फिल्म इंडस्ट्री के लोग सामने से गले गलाकर किस करते हैं और पीछे पलटते ही अच्छी तरह वार करते हैं। सोमवार की शाम मुंबई में अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म पंगा का ट्रेलर लॉन्च किया गया।


ट्रेलर लॉन्च के इस खास मौके पर फिल्म की डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी ने कहा, कंगना के बारे में कोई अच्छी बात कहता ही नहीं है, कोई कुछ कहता है तो कोई कुछ और। मैं आज यहां एक बात साफ कर दूं कि कंगना को बहुत ज्यादा जज किया ज्यादा है, वह सेट पर आग नहीं लगाती है। 
कंगना की मानें तो उन्होंने जब भी कोई पंगा लिया है, उनके जीवन में कोई न कोई ग्रोथ जरूर हुआ है। पहली बार उन्होंने 15 साल की उम्र में अपने पिता से पंगा लिया और कई मुसीबतें एक साथ उनके सर पर आ गईं। वैसे कंगना मानती हैं कि अगर वह पिता से पंगा न लेती तो आज जिस जगह पर हैं, वहां नहीं होतीं। 


कंगना ने बताया कि पंगा लेने से पहले किन बातों की सावधानी बरतनी चाहिए। कंगना बताती हैं, पंगा लेने से पहले यही सावधानी बरतनी चाहिए कि आप जो भी कहें, फिर चाहे वह गलत हो या सही, सच कहें। देखिए पंगा लिया है तो रायता तो फैलने वाला ही है, लेकिन आप यह तय कर लें कि किसी भी मामले में झूठ नहीं बोलना है। लोग आप जैसे हैं, आपको अपना लेंगे, लेकिन वह आपके द्वारा कहा गया झूठ नहीं अपनाएंगे। मैंने हमेशा वही बात कही है, जिसका कोई मतलब है। मैंने कहीं पढ़ा था कि सच को साबित करने में थोड़ा टाइम जरूर लगता है, लेकिन सच को छुपाया नहीं जा सकता है।


कंगना की फिल्म पंगा 24 जनवरी को वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्ट्रीट डांसर के साथ देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है। फिल्म में कंगना के अलावा रिचा चड्ढा, जस्सी गिल और नीना गुप्ता अहम भूमिकाओं में हैं। शाइनी अय्यर तिवारी ने फिल्म का डायरेक्शन किया है।


सलमान के जन्मदिन पर मिली डबल खुशी

मुंबई। बॉलिवुड के सुपरस्टार सलमान खान शुक्रवार यानी 27 दिसंबर को अपना जन्मदिन मनााया। वहीं, ऐक्टर को अपने जन्मदिन के मौके पर एक और खुशी मिली है। सलमान खान की बहन अर्पिता दूसरी बार मां बनी हैं। उन्होंने बेटी की जन्म दिया है। उधर, दीपिका पादुकोण ने सलमान खान के साथ काम करने को लेकर बात की है। फिलहाल ऐक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म छपाक के प्रमोशन में व्यस्त है। 
दीपिका पादुकोण से हाल ही में एक बातचीत के दौरान सलमान खान के साथ काम करने को लेकर पूछा गया तो ऐक्ट्रेस ने कहा, मैं सलमान, आमिर, रितिक के साथ काम नहीं किया। इस तरह बहुत से ऐक्टर्स जिनके साथ मैंने काम नहीं किया है। और ये अभी पेंडिंग हैं, इसलिए देखते हैं कि ऐसा कब होता है।


कुछ सालों पहले ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि दीपिका पादुकोण सलमान खान के साथ साजिद नाडियावाला किक में काम करेंगी लेकिन इस फिल्म में सलमान खान के साथ जैकलीन फर्नांडिस नजर आई थीं। वहीं, फिर ये खबरें आईं किक 2 में दीपिका पादुकोण नजर आएंगी लेकिन सलमान खान ने इस बात को खारिज किया था। उन्होंने कहा कि ऐक्ट्रेस के साथ काम करना पसंद करेंगे। 
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण मेघना गुलजार की फिल्म छपाक में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ विक्रांत मेसी भी नजर आएंगी। यह फिल्म 10 जनवरी, 2020 को रिलीज होगी। इसके अलावा वह फिल्म में 83 में अपने पति रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी। वहीं, सलमान खान की फिल्म दबंग 3 हाल ही में रिलीज हुई है।


1 साल में 56 मर्डर में से 54 केस सुलझाए

राणा ओबरॉय


लुधियाना। महानगर में पुलिस कमिश्नरेट ने वर्ष 2019 में हत्या, लूटपाट और डकैती के मामलों को सुलझाने में बड़ी सफलता का दावा किया है। पुलिस ईयर एंडर में पेश रिकॉर्ड के अनुसार, वर्ष 2019 में 56 लोगों की हत्या हुई। इसमें से पुलिस ने 54 मामलों को सुलझा लिया है। दो अन्य मामलों में मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं इस साल 32 आपराधिक गैंग के 148 सदस्यों को पुलिस पकड़ चुकी है। इन अपराधियों के खिलाफ पहले से ही 120 मामले दर्ज हैं। गैंग के इन सदस्यों से पुलिस ने 26 पिस्तौल, 86 वाहन, 16 लैपटॉप, 13 एलईडी, 152 मोबाइल और 17 लाख रुपये बरामद किए हैं।


इस साल डकैती के 31 मामले दर्ज हुए। इनमें से 28 को ट्रेस कर लिया गया। पुलिस ने 21 डकैती के मामलों में आरोपितों के कब्जे से 46 लाख रुपये की केस प्रॉपर्टी जब्त की। आठ डकैती के मामलों में पुलिस ने 36.8 लाख रुपये बरामद किए। पुलिस ने इस साल में 397 झपटमारी की वारदातों में से 311 को और चोरी के 304 मामलों में 205 मामलों को सुलझाया है। पकड़े आरोपितों से 3.23 करोड़ रुपये बरामद किए। पुलिस ने लॉटरी बेचने वालों पर 376 मामले दर्ज कर 783 अपराधियों को गिरफ्तार किया। आरोपितों के कब्जे से 25 लाख रुपये बरामद किए।


733 नशा तस्कर पकड़े, 19 किलो हेरोइन बरामद


पुलिस ने ईयर एंडर में दावा किया है कि पूरे साल में पुलिस ने 555 मामलों में 733 नशा तस्करों को काबू किया है। इसमें पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 27 किलो अफीम, 645 किलो चूरापोस्त, 19 किलो हेरोइन, 209 किलो गांजा, 1.4 किलो चरस, 600 ग्राम स्मैक, पांच किलो नशीला पाउडर और 1.8 लाख नशीली गोलियां बरामद कीं। वहीं शराब तस्करी में 864 लोगों को गिरफ्तार किया। कुल 720 मामले दर्ज हुए। आरोपितों के कब्जे से 55 हजार 216 लीटर शराब बरामद की।


पुलिस की उपलब्धियां


ई-चालान सिस्टम किया शुरू


पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने 11 नवंबर को छह चौक में ई-चालान सिस्टम शुरू किया। पुलिस ने अब तक रेड लाइट जंप करने वाले 3600 वाहनों के ई-चालान किए। रात के समय महिलाओं को घर छोड़ने की मुहिम पुलिस ने महिलाओं को रात के समय घर छोड़ने के लिए हेल्पलाइन नंबर 112 शुरू किया। एक पीसीआर गाड़ी जगराओं पुल और एक शेरपुर पुल के पास खड़ी की गई। रात को 112 नंबर पर कोई महिला फोन करती है तो उसी समय पीसीआर पहुंच जाती है और फिर महिला को गाड़ी में घर छोड़ने जाती है।


शिकायतों का स्टेटस जानने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम


लोगों के लिए उनकी शिकायतों का स्टेटस जानने के लिए नो युअर केस योजना के तहत सिंगल विंडो सिस्टम बनाया गया। हर शनिवार को थानों में अधिकारी लोगों की शिकायतों का निवारण करते हैं या उनकी कंप्लेंट के स्टेटस की जानकारी देते हैं।


सुरक्षा के लिए ये उठाए कदम


छेड़छाड़ करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए स्पेशल टीम बनाई गई। सपा सेंटर की मैनेजमेंट को भी नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए। रात को 12 बजे सभी रेस्तरां को बंद करने के आदेश लागू किए। महिलाओं को खुद की सुरक्षा करने के लिए स्पेशल टीम के जरिए गुर सिखाए गए।


हेरोइन-अफीम के साथ पांच गिरफ्तार

राणा ओबरॉय


जालंधर। देहात पुलिस ने हेरोइन और अफीम की बड़ी खेप के साथ पांच नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसएससी नवजोत सिंह माहल ने बताया कि सीआइए स्टाफ देहाती और करतारपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गांवका हलवा के पास नाकाबंदी के दौरान शहीद बाबू लाभ सिंह नगर निवासी गौरव चौहान को डेढ़ किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया।


एसएससी माहल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गौरव और ग्रीन मॉडल टाउन निवासी संजीव कुमार हेरोइन तस्करी करते हैं। दोनों जेल में बैठे पुष्पिंदर नोनी और गुरजंट सिंह उर्फ भोलू की हेरोइन सप्लाई करते थे। संजीव कुमार और जेल में बैठे नोनी व भोलू के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया है।


इसी तरह गांव धालीवाल के पास गुप्त सूचना के आधार पर ट्रांसपोर्ट नगर निवासी संजय चौधरी और मेरठ निवासी बबलू कुमार को डेढ़ किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया। उधर भोगपुर के गांव मोगा के पास तीन किलो 50 ग्राम के साथ छत्तीसगढ़ निवासी हरदीप सिंह और कपूरथला निवासी सुरजीत सिंह को गिरफ्तार किया है।


'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...