गुरुवार, 26 दिसंबर 2019

अमित शाह, फिर एक बार नागरिकता कानून पर विरोध

दिल्ली | केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर नागरिकता कानून पर हुए विरोध प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस को निशाने पर लिया और कहा कि नागरिकता संशोधन कानून पर बहस के दौरान कांग्रेस इधर-उधर की बातें कर रही थी, लेकिन जैसे ही बाहर निकली इसने लोगों में भ्रम फैलाना शुरू किया। 


दिल्ली के कड़कड़डूमा में डीडीए ईस्ट दिल्ली हब का उद्घाटन करने पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून पर संसद के अंदर चर्चा हुई। इस दौरान कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं था, इधर-उधर की बातें करते थे। उन्होंने कहा कि बाहर निकलते ही इन लोगों ने भ्रम फैलाना शुरू किया और दिल्ली को अशांत किया। शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में टुकड़े-टुकड़े गैंग जो दिल्ली की अशांति के लिए जिम्मेदार हैं, इसको दंड देने का समय आ गया है। दिल्ली की जनता को इन लोगों को दंड देना चाहिए। गृह मंत्री ने कांग्रेस के साथ-साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी कई आरोप लगाए। शाह ने कहा कि दिल्ली में एक ऐसी सरकार है, जो दूसरे के किए कामों पर अपना ठप्पा लगा देती है। गृह मंत्री ने कहा कि कल एक ऐड देखा जिसमें दिल्ली के सीएम कह रहे हैं कि हर घर को जल मिलेगा, लेकिन केजरीवाल साहब ये भूल गए है कि यह सपना प्रधानमंत्री जी ने 15 अगस्त को दिखाया था। शाह ने कहा कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल नई-नई चीजें करते रहते हैं। उन्होंने एक नई शुरुआत की है, सोचना भी क्यों? बजट भी क्यों देना? भूमि पूजन भी क्यों करना? उद्घाटन भी क्यों करना? किसी का करा कराया है बस उसपर अपने नाम का ठप्पा लगा देना। गृह मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने जो दिल्ली के विकास का नक्शा खींचा है, उसके अनुसार समयबद्ध तरीके से उन सभी कामों को पूरा करने की प्लानिंग भी की गई है। उन्होंने विकास के काम करने की नई संस्कृति देश की जनता के सामने प्रधानमंत्री जी ने रखी है। शाह ने कहा कि इससे पहले कांग्रेस की सरकार इस बात के लिए मशहूर थी कि पांच साल एक सरकार कोई योजना बनाती थी, दूसरे पांच साल में दूसरी सरकार उसके लिए बजट मंजूर करती थी, तीसरे पांच साल में उसका भूमि पूजन करती थी, और अगले पांच साल में कांग्रेस सरकार उसे भूल जाती थी। काम तो होता ही नहीं था।


नशा तस्करी खत्म करने के लिए चलाए अभियान

चंडीगढ़। प्रदेश में नशा तस्करी को खत्म करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत हरियाणा पुलिस द्वारा टोल फ्री नंबर 1800-180-1314 जारी कर लोगों से इस संबंध में सूचना देने के लिए आग्रह किया गया है।


हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि कोई भी व्यक्ति जिसके पास ड्रग सप्लाई नेटवर्क या इससे सबंधित कोई जानकारी है तो वह पुलिस के साथ इस टोल फ्री नंबर पर साझा कर सकता है। इसके अतिरिक्त, मोबाइल नंबर 7087089947 और लैंड लाइन नंबर 01733-253023 पर भी जानकारी दी जा सकती है।


उन्होंने कहा कि नशे की आपूर्ति नेटवर्क के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी अंतरराज्यीय ड्रग सचिवालय के ईमेल secttdrugs.pol@hry.gov.in पर भी प्रदान की जा सकती है। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। साथ ही, सटीक और ठोस जानकारी प्रदान करने के लिए उपयुक्त इनाम भी दिया जाएगा।


उन्होंने लोगों से निडर होकर आगे आने का अनुरोध करते हुए कहा कि पुलिस ने नशे की तस्करी को जड से मिटाने के लिए विशेष अभियान चलाया है। आमजन बिना किसी भय के उपरोक्त नंबरों या ईमेल पर मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त संबंधी जानकारी पुलिस के साथ साझा करें।


बृजेश केसरवानी


जमीयत ने बंदियों को गर्म कपड़े किए वितरित

मुजफ्फरनगर। गरीब बंदियों को आज गर्म कपड़े वितरित किए गए, इसमें मौलाना अरशद मदनी की तहरीर जमीयत उलेमा हिंद मुजफ्फरनगर शाखा द्वारा आयोजित किए गए। प्रोग्राम मे पुलिस अधीक्षक यातायात श्री बीबी चौरसिया ने 100 गर्म कपड़े गरीब बंदियों को वितरित किए। इस अवसर पर बोलते हुए श्री बीबी चौरसिया ने कहा कि इस प्रकार के सामाजिक और पुनीत कार्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा समय-समय पर कराए जाते रहने चाहिए। ऐसे कार्यों मे संस्थाओं की सहभागिता बहुत जरूरी एवं आवश्यक है। इससे जरूरतमंदों की मदद होती है। इस अवसर पर श्री एके सक्सेना अधीक्षक जिला कारागार मुजफ्फरनगर ने कहा कि जिला कारागार में गरीब बंदियों के लिए कड़ाके की ठंड में सामाजिक संस्थाओं द्वारा मदद की जाती रही है। उन्होंने जमीयत के सभी पदाधिकारियों का आभार एवं धन्यवाद प्रकट करते हुए कहां की आशा करते हैं आगे भी यह संस्थाएं ऐसे ही गरीबों की मदद करती रहे। इस अवसर पर जमीयत हाजी अजीजुर रहमान मौलाना शाहनवाज कासमी मौलाना अब्दुल्लाह मुक्ति नईम मोहम्मद आरिफ तथा साथ में जेलर श्री कमलेश सक्सेना उप जेलर सुरेंद्र मोहन सिंह मौजूद रहे। नादिर बंधुओं को आवश्यकतानुसार कंबल वितरित किए गए।


शामली में शांति व्यवस्था को लेकर की बैठक

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। जनपद शामली कोतवाली में शांति व्यवस्था को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें एडिशनल एसपी राजेश श्रीवास्तव, एसडीएम शामली, कोतवाली प्रभारी सुभाष चंद राठौड़, निशीकांत संगल, अनिल उपाध्याय ,विकास उपाध्याय और मुस्लिम समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
साथ ही उन्होंने अपील की सीएए पर फैली झूठी अफवाह पर ध्यान ना देकर, इसे पूरी तरह समझे और दूसरों को भी समझाएं। नागरिकता संशोधन बिल किसी भारतीय के खिलाफ नहीं है।


ठंड से मरने वालों की संख्या पहुंची 20

नई दिल्ली। पहाड़ों पर बर्फ और 40 दिन के 'चिल्ला कलां ने पूरे उत्तर भारत में सर्दी का सितम बढ़ा दिया है। अगले दो दिन यानी 26 दिसंबर तक कम नहीं होगी और मध्यप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में लोगों को कड़कड़ाती ठंड झेलनी पड़ेगी।


मौसम विभाग के अनुसार एक-दो दिन घना कोहरा रहेगा। तापमान की बात करें तो मैदानों में हरियाणा का नारनौल 1.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे सर्द रहा। वहीं, पहाड़ों पर लद्दाख के द्रास में पारा माईनस 26.7 फीसदी रहा। दिल्ली के पालम में न्यूनतम तापमान 7.2 और अधिकतम 13 डिग्री दर्ज किया गया। सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 8.3 और अधिकतम तापमान 14.3 डिग्री दर्ज किया गया। न्यूनतम व अधिकतम तापमान में अंतर बढऩे से ठंड भी बढ़ रही है।


यूपी में ठंड और कोहरे का कहर


गलन भरी ठंड और कोहरे के कहर से उत्तर प्रदेश में मंगलवार को 28 लोगों की मौत हो गई। वहीं प्रदेश में बहराइच 4 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा। कई शहरों में न्यूनतम पारा सामान्य 2 से 7 डिग्री सेल्सियस तक कम दर्ज किया गया। सुबह-रात को घने कोहरे से दृश्यता 200 मीटर और उससे भी कम के आसपास दर्ज की गई। मौसम विभाग ने कई और दिनों तक यह स्थिति जारी रहने का अनुमान जताया है।


बुंदेलखंड और मध्य यूपी में ठंड से 17 लोगों की मौत हो गई। अकेले कानपुर शहर में दस, जबकि फतेहपुर, औरैया और कानपुर देहात में दो-दो लोगों की मौत हुई। बांदा में ठंड से एक वृद्धा ने दम तोड़ दिया। बुंदेलखंड में न्यूनतम तापमान ने तीन डिग्री का गोता लगाया। जालौन में कोहरे और रेल ट्रैक के दोहरीकरण के काम के चलते झांसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस 25 दिसंबर से 28 दिसंबर तक निरस्त कर दी गई।


पश्चिमी यूपी में 5.1 डिग्री तक लुढ़का पारा


मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के अधिकतर इलाकों में न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री या उससे नीचे पहुंच गया है। इससे ठिठुरन बढ़ रही है। आने वाले समय में पारे में और गिरावट का अनुमान है।


श्रीनगर की सबसे सर्द रात, पहलगाम सबसे ठंडा


जम्मू कश्मीर में सोमवार रात श्रीनगर की सबसे सर्द रात थी। यहां न्यूनतम पारा -4 डिग्री पहुंच गया। वहीं, पहलगाम -10.4 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा। गुलमर्ग का न्यूनतम तापमान -10.2 डिग्री दर्ज किया गया। दक्षिण कश्मीर में कोकेरनाग में न्यूनतम तापमान -6 और कुपवाड़ा में -4.3 डिग्री रहा।


26.7 डिग्री के साथ द्रास सबसे ठंडा


केंद्र शासित लद्दाख में द्रास -26.7 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा और लेह में 9.9 डिग्री की गिरावट के साथ पारा -16.7 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का।


पूर्वी भारत में दो दिन बारिश संभव


मौसम विभाग के अनुसार 25 व 26 दिसंबर को पूर्वी व मध्य भारत में बारिश होने की संभावना है जिससे ठंड और बढ़ेगी।


घने कोहरे में घिरा दिल्ली-एनसीआर


दिल्ली-एनसीआर की मंगलवार की सुबह घने कोहरे से घिरी रही। बीते 24 घंटे में रात के तापमान में गिरावट और दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। इस बीच दिल्ली समेत एनसीआर के शहरों की हवा खराब हुई है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि, बुधवार को तापमान में मामूली गिरावट आएगी। वहीं, हवा की चाल भी कम रहेगी। इससे प्रदूषण स्तर में भी बढ़ोतरी होने का अंदेशा है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली की हवाएं अभी नम हैं। मंगलवार को आर्द्रता 76 से 100 फीसदी के बीच रही। सुबह आसमान साफ रहा। दोनों के मिले-जुले असर से घना कोहरा छाया था। तापमान कम होने से दिन में यह निचले स्तर का बादल बन गया। इससे सूरज की रोशनी धरती पर नहीं पहुंच सकी। इस तरह के मौसम से तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज नहीं हुई। कई इलाकों में बेहद ठंड की स्थिति बनी रही।


व्हाट्सएप से उपभोक्ता कर सकेंगे गैस बुक

अब उपभोक्ता व्हाट्सएप के जरिए रसोई गैस कर सकेंगे बुक


नई दिल्ली। रसोई गैस बुकिंग की व्यवस्था अब इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आइओसी) ने और आसान कर दी है।अब उपभोक्ता व्हाट्सएप के जरिए इसकी बुकिंग कर सकेंगे।इतना ही नहीं वह डिलीवरी की ट्रैकिंग भी कर पाएंगे।इसके अलावा 'एप्स' भी लॉन्च किया है।इंडियन 'ऑयल वन' नामक मोबाइल ऐप के जरिए भी बुकिंग कर ऑनलाइन भुगतान किया जा सकेगा।मौजूदा समय में आमतौर पर रसोई गैस की बुकिंग मोबाइल नंबर से होती है।अलग-अलग जोन के लिए अलग-अलग आइवीआरएस नंबर है,इसलिए सभी इसका लाभ नहीं उठा पाते हैं।प्रयागराज में इंडियन ऑयल (एलपीजी सेल्स) के डीजीएम अबिकार पाल ने  बताया कि कंपनी की ओर से व्हाट्सएप नंबर 7588888824 जारी किया गया है।फिलहाल इससे बुकिंग होगी।


वायरल हुआ फर्जी स्कूलों की छुट्टी का लेटर

नोएडा के बाद हापुड़ में भी वायरल हुआ स्कूलों की छुट्टी का फर्जी लेटर 


गौतम बुध नगर। नोएडा में बच्चों द्वारा स्कूलों की छुट्टी का फर्जी लेटर वायरल करने का प्रकरण अभी शांत भी नहीं हुआ था कि बुधवार रात हापुड़ में भी शरारती तत्वों ने स्कूलों की छुट्टी का फर्जी लेटर वायरल कर सनसनी फैला दी। जानकारी होने पर मामले की तहकीकात की गई, जिसके बाद लेटर फर्जी निकला। डीआईओएस निशा ने मामले में गुरुवार को एफआईआर कराने की बात कही है।


बता दें डीएम की पुरानी पोस्ट एडिट कर 2 दिन की छुट्टी का आदेश सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। मामले में मंगलवार को सेक्टर-20 थाना पुलिस ने पकड़े गए 12वीं के दोनों छात्रों को बाल सुधार गृह भेज दिया। वहीं बुधवार रात करीब दस बजे हापुड़ में भी किसी शरारती तत्व ने डीआईओएस के नाम से एक फर्जी लेटर जारी कर दिया। लेटर में ठंड के चलते 26 से 27 दिसंबर तक दो दिन के अवकाश की सूचना दी गई है।



सोशल मीडिया पर जैसे ही लेटर वायरल हुआ तो लोगों ने एक-दूसरे को फोन कर जानकारी लेनी शुरू की। वायरल लेटर जब शिक्षा विभाग के लोगों के पास भी पहुंचा तो उन्हें कुछ शक हुआ। कुछ कर्मियों ने सीधे डीआईओएस निशा से इसकी जानकारी की तो पता चला कि उनकी ओर से स्कूलों में अवकाश की कोई घोषणा नहीं की गई।


उधर, फर्जी लेटर के चलते जनपद के कई विद्यालय संचालक परेशान दिखे। स्कूल संचालक अवकाश को लेकर देर रात तक जानकारी करते रहे। मामले में बीएसए देवेंद्र गुप्ता और डीआईओएस निशा ने गुरुवार को एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है ।


'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...