गुरुवार, 26 दिसंबर 2019

ठंड बढ़ी, आमजन की समस्या बढ़ी

महराजगंज। बीते कई दिनों से ठंड से राहत नहीं मिल रही है। बुधवार सुबह से सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए जिससे ठंड ज्यादा बढ़ गई है। न्यूनतम पारा 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं अधिकतम पारा 17 डिग्री सेल्सियस रहा। दिन भर लोग अलाव के सहारे ठंड दूर करने का प्रयास करते रहे। बच्चों, बुजुर्गों एवं मरीजों को परेशानी हुई। सभी लोग ठंड से बचाव करने में लगे रहे। वहीं प्रशासन की तरफ से अलाव आदि का इंतजाम करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। बुधवार को सर्द हवाओं से लोग कांप उठे। बस स्टेशन के पास यात्री ठंड से ठिठुरते हुए इधर उधर टहल कर वक्त गुजारने में लगे रहे। यहां परिसर में अलाव का इंतजाम नहीं रहने से परेशानी हो रही है। जिला अस्पताल में मरीजों के साथ तीमारदार भी परेशान रहे। अस्पताल के बरामदे में घर से लाई रजाई, कंबल में तीमारदार लिपटे रहे। शहर के सक्सेना चौक पर दिहाड़ी मजदूर परेशान दिखे। ठंड होने की वजह से ज्यादा मजदूरों को काम नहीं मिला जिससे वह वापस चले गए। मजदूरों का कहना था कि अगर ठंड इसी तरह कुछ दिन और रही तो रोजी रोटी की समस्या हो जाएगी। एडीएम कुंज विहारी अग्रवाल ने बताया कि ठंड से बचाव के लिए अलाव के साथ ही कंबल भी वितरण कराया गया है। निर्धारित स्थानों पर अलाव का इंतजाम भी है। ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव का इंतजाम नहीं महराजगंज ठंड से बचाव के लिए अलावा का इंतजाम ग्रामीण क्षेत्र में नहीं है। लोग पुआल, भूसा जलाकर ठंड दूर करने के प्रयास में लगे हैं। पनियरा, परतावल, चौक बाजार, मिठौरा, धानी, ओबरी, सोहगौरा, सिन्दुरिया, चौमुखा समेत अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव का इंतजाम नहीं है।


करोड़ के फ्रॉड में कैशियर सहित 5 गिरफ्तार

अली राए


महराजगंज। पुलिस ने 13 दिसंबर को गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों की निशानदेही पर सोमवार की शाम साइबर सेल की मदद से एसबीआई के कैशियर और चार अन्य को देवनपुर पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से दो लैपटाप और तीन मोबाइल फोन बरामद हुए। इन सभी ने कबूल किया कि दिल्ली एम्स के बैंक खाता से चेक क्लोनिंग करके 12 करोड़ रुपये निकाल चुके हैं। जबकि जिला भूमि पदाधिकारी बैंक के खातों के अलावा कई मंत्री और विधायकों के खातों को भी साफ कर चुके हैं। पुलिस के मुताबिक, ये बदमाश स्विस बैंक के खातों तक भी पहुंचने की साजिश रच रहे थे। एसपी त्रिवेणी सिंह के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों में शशिरंजन मौर्य गोरखपुर शहर के शिवपुरी का रहने वाला है। वह स्टेट बैंक की शाखा मझगांवा का कैशियर है। संजय गोरखपुर जिले के गगहा थाने के लखैड़ी सहेरुआ गांव का निवासी है। वह बैंक कर्मचारी है।


नियोजित शिक्षकों के आंदोलन की रूपरेखा

पटना। बिहार के नियोजित शिक्षकों व पुस्तकालाध्यक्षों के समान वेतनमान, सेवाशर्त सहित विभिन्न मांगों को लेकर आगामी आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है जिसके तहत पटना प्रमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ ने पटना प्रमंडल अंतर्गत सभी छह जिलों में जिला स्तरीय कन्वेंशन आयोजित करने जा रहा है।


यह जानकारी देते हुए पटना प्रमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव चंद्रकिशोर कुमार ने बताया कि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के निदेश के आलोक में प्रत्येक जिला में एकदिवसीय कन्वेंशन आयोजित किया जायेगा जिसमें संघ के आगामी आंदोलन पर शिक्षकों व पुस्तकालाध्यक्षों के साथ विमर्श तथा उनके सुझाव के साथ-साथ बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की नीतियों तथा संघ और सरकार के बीच अबतक हुए सभी प्रकार के पत्राचार व घटनाकर्मों से भी अवगत कराया जायेगा।


पाकिस्तान परस्तों की खैर नहींः सिंह

बेगूसराय। सीएए को लेकर मचे बवाल के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में CAA के समर्थकों ने रैली निकाली। CAA के समर्थन में निकाली गई इस रैली को देखकर गिरिराज सिंह गदगद हैं। गिरिराज सिंह ने सीएए के समर्थन में निकाली गई इस रैली की तस्वीरों के साथ विरोधियों को कड़ी चेतावनी दे डाली है। गिरिराज सिंह ने कहा है कि अब CAA के समर्थक सड़कों पर है और पाकिस्तान परस्तों की खैर नहीं है। 


गिरिराज सिंह शुरू से यह कहते रहे हैं कि CAA का विरोध करने वाले लोग पाकिस्तान के हिमायती हैं। दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश और पटना तक में हुए CAA विरोधी प्रदर्शनों पर गिरिराज सिंह ने नाराजगी जताई थी और अब CAA के समर्थकों की रैली को गिरिराज देशभक्तों की रैली बता रहे हैं।


सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन


सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन 


भरतपुर। कामा कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुनहरा के भवनेश गोस्वामी प्रधानाध्यापक के मुख्य आतिथ्य एवं मुकुट बिहारी शर्मा प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कामा की अध्यक्षता में हुआ ।
प्रभारी विष्णुदत्त कटारा द्वारा शिविर की संबंधित जानकारियां दी गई।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भुवनेश गोस्वामी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक सामुदायिक सेवा है व्यक्ति निर्माण कि वह इकाई है जो हमारे सृजनात्मक एवं रचनात्मक कौशल को बढ़ावा देकर हमें स्वाबलंबी नागरिक बनाती है।
साथ ही कार्यक्रम के अध्यक्ष मुकुट बिहारी शर्मा ने युवा पीढ़ी को नशा रूपी दुष्ट प्रवृत्ति से बचने तथा रचनात्मक एवं चौमुखी व्यक्तित्व निर्माण पर बल दिया । इस अवसर पर सहायक प्रशासनिक अधिकारी मोतीलाल शर्मा, निर्मल सिंह, पंकज पाराशर उपस्थित रहे।


यूपी पुलिस की कार्यशैली घृणितःविशाल

नई दिल्‍ली। उत्तर प्रदेश में ख़ास पड़ताल में यह सामने आया है कि मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में शुक्रवार को पुलिस ने तोड़फ़ोड़ की और ये सब कैमरे में क़ैद न हो इसलिए पुलिस ने तमाम सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए। मुजफ़्फरनगर के खालापार इलाके में पुलिस ने पहले एक मस्ज़िद की खिड़की तोड़ी और फिर एक पुलिस वाला चुन-चुन कर सीसीटीवी कैमरे तोड़ता नजर आया। पुलिस के इस कदम को लेकर उनकी चारों तरफ आलोचनाएं हो रही हैं। हाल ही में इस मामले पर बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) भी भड़के नजर आए। उन्होंने यूपी पुलिस को लेकर एक ट्वीट भी किया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।


विशाल भारद्वाज ने यूपी पुलिस के इस काम पर आपत्ति जताते हुए लिखा, "एनडीटीवी पर यह देखकर घृणा आ रही है कि यूपी पुलिस आखिर कर क्या रही है। सीसीटी तोड़ना और नुकसान पहुंचाना. सार्वजनिक संपत्ति को हानि पहुंचाना। अब क्या? क्या अब इसकी कोई न्यायिक जांच होगी?" विशाल भारद्वाज के इस ट्वीट ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी है, साथ ही लोगों ने भी उनके इस ट्वीट पर अपना रिएक्शन दिया है।


बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर पूर्वोत्तर के राज्यों के साथ-साथ पूरे देश में जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ था। लेकिन उत्तर प्रदेश के कई जिलों में यह विरोध प्रदर्शन हिंसा में भी बदल गया। इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों द्वारा कई जगह तोड़फोड़ करने और उत्पाद मचाने की भी खबर सामने आई. लोगों द्वारा सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की बात पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कड़ा एक्शन लेते हुए कहा कि जिसने भी उत्पाद मचाया है, उसकी पहचान करके उनकी संपत्ति से भरपाई की जाएगी। लेकिन वहीं, मुजफ्फरनगर सीसीटीवी फ़ुटेज में पुलिस वाले अंधेरे में तोड़फ़ोड़ करते दिख रहे हैं। एक पुलिस वाला डंडा मारकर दुकान के अंदर रखा सामान तोड़ता दिख रहा है।


मेरी फिल्म को कर देंगे बैनः अजय

मुंबई। नागरिकता संशोधन कानून CAA को लेकर बॉलीवुड सितारे लगातार अपनी राय रख रहे हैं। कोई इस कानून का समर्थन कर रहा है तो कोई इसके विरोध में है। बीते दिनों मुंबई में हुए विरोध प्रदर्शन में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने इसमें हिस्सा लिया था।


अजय देवगन ने चुप्पी तोड़ते हुए इस पर अपने विचार रखे


हांलाकि CAA पर अब तक कई बड़े सितारों ने चुप्पी साध रखी है, लेकिन इसी बीच अजय देवगन ने चुप्पी तोड़ते हुए इस पर अपने विचार रखे हैं। द क्विंट को दिए एक इंटरव्यू में अजय देवगन ने कहा कि बॉलीवुड स्टार्स कई मुद्दों पर नहीं बोल सकते हैं।


कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...