मंगलवार, 24 दिसंबर 2019

मृत व्यक्ति का सिर ट्रांसप्लांट करने का दवा

नई दिल्ली। आपने अभी तक सिर्फ ऑर्गन ट्रांसप्लांट (Organ transplant) करने की ही बात सुनी होगी, लेकिन जिस बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वह जान कर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल, डॉक्टर्स का दावा है कि बाकी ऑर्गन्स की तरह अब एक मृत व्यक्ति को दूसरे का सिर लगाया जा सकता है, इससे मृत शरीर को भी जिंदा किया जा सकता है।


बता दें कि ब्रिटेन की हल यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल्स (University Teaching Hospitals) के पूर्व क्लिनिकल प्रमुख डॉ. ब्रूस मैथ्यू का दावा है कि अगले 10 साल में हेड ट्रांसप्लांट (Head transplant) संभव हो सकता है। रोबोटिक्स, स्टेम सेल ट्रांसप्लांट्स और नर्व सर्जरी में टेक्नोलॉजी एडवांस होने की वजह से यह संभव हो सकता है। अगर ऐसा संभव हो पाता है तो जिन लोगों के शरीर के कई अंग खराब हो चुके हैं या जिनके हाथ या पैर कट गए हैं, उन्हें फायदा हो सकता है। इससे मर चुके लोगों को भी जिंदगी मिल सकती है।


8 करोड़ का कुत्ता चोरी,1 लाख का इनाम

नई दिल्ली। आमतौर पर हम सभी के घरों में पालतू कुत्ते (Pet Dog) होते हैं लेकिन आपने 8 करोड़ के कुत्त्ते के बारे में नहीं सुना होगा। इसी तरह के एक मामले के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। जब एक शख्स ने दावा किया कि उसका 8 करोड़ का कुत्ता गायब हुआ है। इस कुत्ते को खोजने के लिए शख्स ने 1 लाख का इनाम भी रखा है।


दरअसल, बेंगलुरु (Bengluru) के एक शख्स ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि 'अलास्कन मैलेम्यूट' प्रजाति का उसका 3-वर्षीय कुत्ता 'सैमसंग' चोरी हो गया है जिसकी कीमत तकरीबन 8 करोड़ है। उसका कुत्ता ढूंढने वाले को उसने इनाम में 1 लाख देने की पेशकश की है। शख्स ने दो साल पहले चीन से इस कुत्ते को मंगवाया था।


नौवीं की छात्रा से नाबालिगों ने किया गैंगरेप

सीधी! मध्यप्रदेश के सीधी जिले में एक बेहद शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां चार नाबालिग लड़कों ने 9वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा से गैंगरेप किया। इतना ही नहीं छात्रा का अश्लील वीडियो भी बना लिया। बताया जा रहा है कि घटना एक सप्ताह पहले की है। छात्रा ने वीडियो वायरल होने के डर से किसी को कुछ नहीं बताया लेकिन रविवार को हिम्मत जुटा कर अपनी मां के साथ थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, एक सप्ताह पहले छात्रा अपनी छोटी बहन और एक सहेली के साथ बाजार गई थी। लेकिन मां का फोन आने पर सहेली व उसकी छोटी बहन घर लौट आई। छात्रा अकेले ही बाजार में खरीददारी करती रही। उसके बाद जब वह बाजार से घर जा रही थी तो रास्ते में दो लड़कों ने उसका पीछा किया और एक सुनसान झोपड़ी में ले जाकर उसके साथ रेप किया। इस दौरान तीन अन्य लड़कों ने भी छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया और कहा कि यदि किसी को बताया तो विडियो वायरल कर देंगे।


घटना के बाद छात्रा ने डर के मारे किसी को कुछ नहीं बताया। जब 4-5 दिन बाद अपनी मां को घटना की जानकारी दी तो उसके बाद रविवार को मां छात्रा को लेकर थाने पहुंची और मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


फ्लोराइड युक्त पानी, पीने को विवश

रजनीकान्त अवस्थी
शिवगढ़/रायबरेेल! रानी खेड़ा ग्राम पंचायत के कृष्णपाल खेड़ा, जोरावर खेड़ा सहित गांव के लोग फ्लोराइड युक्त दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। फ्लोराइड युक्त दूषित पानी पीकर ग्रामीण विभिन्न प्रकार की संक्रामक बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। सबसे बड़ी विडंबना है कि, ग्राम प्रधान शारदा देवी ने रानीखेड़ा ग्राम पंचायत के कृष्णपाल खेड़ा जोरावर खेड़ा सहित गांवों के ग्रामीणों को फ्लोराइड युक्त पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए दर्जनों बार संबंधित अधिकारियों व जिलाधिकारी एवं मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजें किंतु नतीजा शून्य रहा। 
     आपको बता दें कि, कृष्णपाल खेड़ा गांव की रहने वाली शांति का कहना है कि, पानी इतना खारी एवं फ्लोराइड युक्त है कि महज कुछ घंटों के लिए बर्तन में पानी भरकर रख देने से पूरा बर्तन लाल हो जाता है। जब फ्लोराइड युक्त पानी बर्तनों पर इतना गहरा दुष्प्रभाव डाल रहा है तो मनुष्य एवं पशुओं के स्वास्थ्य पर इसका कितना दुष्प्रभाव पड़ता होगा, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है।
      प्रधान प्रतिनिधि रामखेलावन उर्फ खिलाड़ी ने बताया कि कई जगह शिकायत करने के बाद एक बार जांच भी आई थी जो पानी के सैंपल लेकर चले गए और दोबारा आज तक दिखाई नहीं पड़े। यदि सौर ऊर्जा संचालित पानी की टंकी का निर्माण करा दिया जाए तो रानी खेड़ा ग्राम पंचायत के कृष्णपाल खेड़ा, जोरावर खेड़ा सहित गांव को पेयजल संकट की समस्या से निजात मिल जाएगी।


सीबीएसई ने सीटीईटी आंसर की जारी की

नई दिल्ली! केंद्रीय माध्यमिक शिक्षक बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) की उत्तर कुंजी (आंसर की ) जारी कर दी है।


केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की आसंर की देखने के लिए उम्मीदवार सीटेट की वेबसाइट ctet.nic.in देख सकते हैं। 25 दिसंबर तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आंसर की वेबसाइट पर 25 दिसंबर तक उपलब्ध रहेगी। उम्मीदवार 1000 रुपए प्रति प्रश्न का भुगतान कर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। उम्मीदवार रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ सब्मिट करके आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि परीक्षा में 29 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था।


सीटीईटी की परीक्षा का आयोजन 8 दिसंबर को किया गया था। सीटीईटी परीक्षा में अंग्रेजी और गणित के सवालों ने उम्मीदवारों को खासा परेशान किया है। आपको बता दें कि सीटीईटी की परीक्षा की आंसर की के साथ बोर्ड ओएमआर शीट भी जारी की गई है।


यह परीक्षा देश के 110 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित हुई। सीबीएसई हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। सीटीईटी परीक्षा का मुख्य उद्देश्य सराकरी विद्यालयों में गुणवत्ता वाले तथा कुशल शिक्षकों की भर्ती करवाना होता है।


पीएम करेंगे 'अटल' प्रतिमा का अनावरण

पीएम मोदी 25 को लखनऊ में, अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का करेंगे अनावरण


लखनऊ! पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की लोक भवन में लगाई गई प्रतिमा के अनावरण के लिए आ रहे! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को राजधानी में करीब ढाई घंटे रहेंगे। पीएमओ से उनका संभावित कार्यक्रम प्रशासन को मिल गया है। प्रधानमंत्री दोपहर ढाई बजे पहुचेंगे और पांच बजे के करीब दिल्ली प्रस्थान करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पूरे शहर में सुरक्षा और कड़ी की जा रही है। पुलिस और एसपीजी की टीम ने एयरपोर्ट से लेकर लामार्ट तक एरियल सर्वे किया। प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से लोक भवन के लिए पहले चॉपर से लामार्ट कॉलेज पर बने हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद वह सड़क मार्ग से लोक भवन जाएंगे।प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक प्रधानमंत्री प्रतिमा के अनावरण के अलावा अटल बिहारी चिकित्सा विवि का शिलान्यास भी करेंगे। दोनो ही कार्यक्रम लोक भवन में होंगे। लोक भवन से ही प्रधानमंत्री एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। उधर पीएम को लेकर शहर में क्रिसमस के दिन यातायात और सुरक्षा संबंधी तमाम जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। आम लोगों को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से दिक्कत न हो इसका खास ध्यान रखा जा रहा है। चूंकि क्रिसमस पर अधिकांश बड़े कार्यक्रम हजरतगंज में होते हैं, इसलिए पुलिस के सामने दिन में तगड़ी चुनौती होगी।


इंटरमीडिएट तक के सभी स्कूल 4 तक रहेंगे बंद

विमलेश अग्रहरि


मिर्जापुर। जिलाधिकारी  सुशील कुमार पटेल बढ़ते शीतलहर, ठंड एवं मंगलवार को प्रातः काल से ही कोहरे के प्रकोप को देखते हुए जनपद के यूपी, सीबीएसई, आईसीएसई सहित कक्षा 1 से लेकर इंटरमीडिएट तक एवं टेक्निकल कॉलेजों को 4 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश मंगलवार को सुबह निर्गत कर दिया है। बता दें कि जनपद में कड़ाके की ठंड पड़ रही है जनपद के जिला अधिकारी ठंड को लेकर काफी संजीदा है और नन्हे मुन्ने बच्चों को स्कूली बच्चों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसलिए समय से पूर्व ही छुट्टी की सूचना जारी कर दिए हैं। बेटी से पहले लगातार शीतकालीन अवकाश रहा। हालांकि मंगलवार को जिन लोगों को सूचना समय से नहीं मिल पाई वह स्कूल पहुंच गए यहां तक कि नगर के प्राइवेट स्कूलों में भी 24 दिसंबर को को क्रिसमस मनाने की व्यवस्था की गई थी, बहुतेरे बच्चे रोमन के अध्याय अभिभावक स्कूलों में पहुंचे म्हारा क्रिसमस का पर्व 24 जनवरी को शहर के तमाम स्कूलों में मनाया भी गया।


सड़क दुर्घटना में घायल मरीज का इलाज होगा

सड़क दुर्घटना में घायल मरीज का इलाज होगा  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। सड़क दुर्घटना में घायल होने वाले मरीजों के लिए राहत की खबर है। केंद्री...