नई दिल्ली। आपने अभी तक सिर्फ ऑर्गन ट्रांसप्लांट (Organ transplant) करने की ही बात सुनी होगी, लेकिन जिस बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वह जान कर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल, डॉक्टर्स का दावा है कि बाकी ऑर्गन्स की तरह अब एक मृत व्यक्ति को दूसरे का सिर लगाया जा सकता है, इससे मृत शरीर को भी जिंदा किया जा सकता है।
बता दें कि ब्रिटेन की हल यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल्स (University Teaching Hospitals) के पूर्व क्लिनिकल प्रमुख डॉ. ब्रूस मैथ्यू का दावा है कि अगले 10 साल में हेड ट्रांसप्लांट (Head transplant) संभव हो सकता है। रोबोटिक्स, स्टेम सेल ट्रांसप्लांट्स और नर्व सर्जरी में टेक्नोलॉजी एडवांस होने की वजह से यह संभव हो सकता है। अगर ऐसा संभव हो पाता है तो जिन लोगों के शरीर के कई अंग खराब हो चुके हैं या जिनके हाथ या पैर कट गए हैं, उन्हें फायदा हो सकता है। इससे मर चुके लोगों को भी जिंदगी मिल सकती है।