सोमवार, 23 दिसंबर 2019

आयोग का विशेष मतदाता संक्षिप्त निरीक्षण

जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद जनपद में आज से भारत निर्वाचन आयोग के विशेष मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का आगाज|


आईटीएस मोहन नगर के सभागार में मतदाता सूची प्रकाशन कार्यक्रम का आयोजन संपन्न|


अकरम



गाजियाबाद! जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी यशवर्धन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में भव्य मतदाता सूची प्रकाशन कार्यक्रम का आयोजन जनपद के समस्त बीएलओ एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के द्वारा लिया गया भाग आज से चलने वाले मतदाता विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने के संबंध में दिए
गए आवश्यक दिशा निर्देश|विधानसभा सामान्य निर्वाचन के मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने तथा विभिन्न त्रुटियों को दूर करने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुपालन में आज23दिसंबर से आगामी22 जनवरी तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान संचालित किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आगाज आज जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर आईटीएस कॉलेज मोहन नगर के सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करते हुए मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया|यह कार्यक्रम अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी यशवर्धन सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ|इस अवसर पर जनपद के समस्त बीएलओ के द्वारा इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया एवं संबंधित अधिकारियों के द्वारा भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई गई|कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी यशवर्धन श्रीवास्तव ने कहा कि भारत का लोकतंत्र विश्व का प्रसिद्ध लोकतंत्र वह और इसमें सभी मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है|आगामी1जनवरी को जिन युवाओं एवं युवतियों की आयु18वर्ष पूर्ण हो रही है|उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के उद्देश्य से आज से आगामी22जनवरी तक भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुपालन में मतदाता विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान संचालित किया जा रहा है|जिसके अंतर्गत नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के लिए आयोग द्वारा निर्धारित फार्म 6भरने की कार्यवाही ऑनलाइन एवं ऑफलाइन की जाएगी। ऐसे सभी नए मतदाता इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का अधिकतम लाभ उठाते हुए अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने की कार्रवाई सुनिश्चित करें|उन्होंने यह भी बताया कि चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जिन मतदाताओं के नाम पते आदि में यदि किसी प्रकार की त्रुटि हो तो उसे भी ठीक कराने के उद्देश्य से अभियान के अंतर्गत फार्म भरते हुए अपने बीएलओ को उपलब्ध करा सकते हैं|ताकि मतदाता सूची में उनका नाम सही किया जा सके,इसी प्रकार जो मतदाता पूर्व के स्थानों से अन्य स्थानों पर प्रवास करने लगे हैं|वह भी अपना निर्धारित फार्म भरकर बीएलओ को उपलब्ध करा दें ताकि उनके क्षेत्र की मतदाता सूची में उनका नाम दर्ज कराया जा सके|
उप जिला निर्वाचन अधिकारी यशवर्धन श्रीवास्तव ने संबंधित अधिकारियों एवं समस्त बीएलओ को इस अवसर पर निर्देश देते हुए कहा कि चलने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण मतदाता अभियान के अंतर्गत आयोग के दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करते हुए इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनाने की कार्रवाई की जाएगी ताकि जनपद की मतदाता सूची आयोग की मंशा के अनुरूप गुणवत्ता परक रुप से तैयार हो सके|आयोजित कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी सदर ए.के. प्रजापति तथा अन्य अधिकारीगण एवं बीएलओ के द्वारा भाग लिया गया। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद|


'हिंदू युवा वाहिनी' का अध्यक्ष नियुक्त

 अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद! हिन्दू युवा वाहिनी की बैठक का आयोजन एस.आर.डी.पब्लिक स्कूल में लोनी में की गई! जिसमें हिन्दू युवा वाहिनी जिलाध्यक्ष द्वारा नितिन गुर्जर को नगर अध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी नियुक्त किया गया!


इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सचिन शर्मा , जिला उपाध्यक्ष वरुण नागर, जिला उपाध्यक्ष मनीष खटाना,पूनम नगर मंत्री रंजना कुमारी, तन्नू कुमारी, अंकुश पांचाल जिला मीडिया प्रभारी भाजयुमो , रन सिंह कश्यप मंडल अध्यक्ष भाजयुमो, संजय गहलोत जिला सह संयोजक, कपिल पांचाल मंडल महामंत्री भाजयुमो ,राहुल उपाध्याय मंडल उपाध्यक्ष भाजपा, पूनम देवी ,सुमित धामा, रंजना और अनेक सम्मानित पदाधिकारी उपस्थित रहे!


भाजपा से जनता परेशान, बदला रुझान

राणा ओबराय

हरियाणा के पूर्व सीएम हुड्डा की झारखंड परिणाम को लेकर प्रतिक्रिया,भाजपा से जनता है परेशान कांग्रेस की और रुझान


चंडीगढ़! पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुडा ने नागरिकता संशोधन कानून पर हो रहे हिंसक घटनाओं की निंदा की है। बहादुरगढ़ में कांग्रेस नेता कुलबीर नम्बरदार के पिता के निधन पर शोक प्रकट करने के लिये भूपेन्द्र हुडा नया गांव पहुचे थे। यहां उन्होनें कहा कि देश ने आजादी की लड़ाई भी अहिंसा के रास्ते पर चलकर लड़ी थी। उन्होंने कहा कि विचारों की भिन्नता हो सकती है लेकिन हिसंक विरोध नही होना चाहिये।
उन्होंने कहा कि लोगों के सवालों का जवाब सरकार को जरूर देना चाहिये। भूपेन्द्र सिंह हुडा ने झारखंड चुनावो के परिणाम पर बोलते हुये कहा कि रूझानों से स्पष्ट है कि झारखंड में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बन रही है। उन्होंने कहा कि देश का जनता का रूख अब कांग्रेस की तरफ हो चुका है। हरियाणा सरकार द्वारा विधायकों को पांच करोड़ की ग्रांट देने पर भी भूपेन्द्र हुडा ने कहा कि देखो होता क्या है क्योंकि पिछली बार भी सरकार ने कहा था विधायकों का ग्रांट देने के लिये । भूपेन्द्र हुडा ने स्व. चरण सिंह नम्बरदार को अपनी श्रद्धांजलि भी दी।
उन्होंने कहा कि चरण सिंह नम्बरदार हंसमुख व्यक्तित्व के मिलनसार व्यक्ति थे जो समाज के हर काम में हमेशा आगे रहते थे। उन्होंने उनके परिवार को भी उनके दिखाये रास्ते पर चलते हुये समाजसेवा और भाईचारे को बढ़ाने का काम करने को कहा है।


कई 'केंद्रीय मंत्रियों' को मिलेगा अवकाश

राणा ओबराय

मोदी मंत्रिमंडल से कई मंत्रियों की हो सकती है छुटी! कई केंद्रीय मंत्रियों के बदले जा सकते है विभाग?


नई दिल्ली! मोदी सरकार ने अपने सभी 56 केंद्रीय मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड तैयार कर लिया है। शनिवार 10 घंटे चली मैराथन बैठक में सभी 27 कैबिनेट मंत्री समेत 56 मंत्रियों के कामकाज को कसौटी पर कसा गया। मंत्रियों के कामकाज का मूल्यांकन के उद्देश्य से विभागों को 8 क्लस्टर में विभाजित किया गया था। कुछ एक मंत्रियों को छोड़कर लगभग सभी विभागों के सेक्रेटरी ने अपने अपने विभागों की जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक वित्त मंत्री, परिवहन मंत्री और रेल मंत्री को छोड़कर लगभग सभी विभागों की तरफ से अधिकारियों ने इस विवेचना में भाग लिया।बैठक में शामिल एक मंत्री ने कहा कि पीएम ने सभी क्लस्टर की मीटिंग में हस्तक्षेप किया। जिन लोगों के विभाग से पीएम मोदी खुश नहीं दिखे, उनमे से कई वरिष्ठ मंत्री शामिल हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से सबसे ज्यादा जवाब तलब किया गया। जाहिर है वित्त मंत्री फिलहाल अभी सबसे ज्यादा निशाने पर हैं। वित्तिय हालात, मंदी, कॉपोर्रेट जगत की सरकार की नीतियों के प्रति उदासीनता की वजह से वित्त मंत्री पहले से सबके निशाने पर हैं। कृषि, उपभोक्ता मामले, शहरी, ग्रामीण विकास मंत्रालय, पशुपालन और मत्स्य मंत्रालय को एक ही क्लस्टर में रखा गया था। पीएम मोदी ने उपभोक्ता मंत्रालय के कामकाज पर नाखुशी जाहिर की है। गौरलतब है कि हाल ही के दिनों में प्याज की बढ़ी कीमतों की वजह से सरकार की जबरदस्त किरकिरी हुई है। जाहिर है कि पासवान अगले विस्तार में मंत्रिमंडल से हट जाएंगे। अगले मंत्रिमंडल विस्तार में रामविलास पासवान की जगह लोजपा से चिराग पासवान जगह लेंगे। गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद ही रामविलास पासवान ने पीएम और अमित शाह से मिलकर अपनी बढ़ती स्वास्थ्य समस्याओं का हवाला देकर अपने पुत्र चिराग को मंत्रिमंडल में लेने की गुजारिश की थी।उसी तरह कौशल विकास मंत्री महेंद्र पांडेय के कामकाज से पीएम खुश नहीं हैं। बैठक में इस बात पर नाराजगी जताई गई कि स्किल इंडिया का अभियान सुस्त हो गया है। वित्त मंत्रालय के बाद सबसे अधिक मानव ससाधन मंत्रालय से सवाल जवाब पूछे गए। माना जा रहा है कि अगले मंत्रिमंडल विस्तार में रमेश पोखरियाल निशंक को कोई दूसरा मंत्रालय दिया जा सकता है। शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी की भी मंत्रिमंडल से छुट्टी हो सकती है।मंत्रिपरिषद के कामकाज की समीक्षा ऐसे तो छह महीने के बाद हो रही थी। लेकिन पीएम मोदी चाहते थे कि मंत्रिमंडल विस्तार से पहले सभी विभागों के मंत्री को अपनी बात रखने का मौका मिले, ताकि सभी जान पाए कि किसको क्यों मंत्रिमंडल से ड्राप किया गया। एक पारदर्शी प्रकिया के तहत मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा की गई। गौरतलब है कि 14 जनवरी के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार होना है। उसमें जेडीयू के कोटे से दो कैबिनेट मंत्री, एडीएमके से एक, मंत्री शामिल हो सकते हैं। टीआरएस और अन्य छोटी पार्टियों से बीजेपी आलाकमान बात कर रही है। अकाली दल के कोटे से केंद्र में मंत्री बनी हरसिमरत कौर की जगह सुखबीर सिंह बादल को केंद्रीय कैबिनेट में जगह मिल सकती है।बता दें कि इस समय मोदी सरकार में कुल 57 मंत्री हैं। नियम के मुताबिक 81 मंत्री तक हो सकते हैं। मोदी सरकार 'मिनिमम गवर्मेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस' की नीति पर काम करती है। लेकिन पिछली सरकार में 70 मंत्री थे। ऐसी सभांवना है कि कम से कम एक दर्जन मंत्री और बनाए जा सकते हैं। साथ ही 5 से ज्यादा मंत्रियों के पास तीन से ज्यादा मंत्रालय हैं। उनका भी भार कम किया जा सकता है!


 


छात्र-छात्राओं ने वृक्षारोपण कर दिया संदेश

छात्र-छात्राओं ने वृक्षारोपण कर लोगों को दिया संदेश


वाराणसी/रोहनिया। जगतपुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवायोजना कार्यक्रम का आयोजन अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव व डॉक्टर कृपा शंकर श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रारंभ हुआ। भास्करा तालाब पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के लगभग(१००)सौ की संख्या में छात्र छात्राओं ने तालाब के गार्डन में वृक्षारोपण कर लोगों को वृक्षारोपण करने का संदेश दिया। वही कार्यक्रम का उद्घाटन जगतपुर महाविद्यालय के प्रबंधक राम सागर सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सम्मिलित आदर्श युवा मंच के सचिव धनराज गुप्ता,स्मृति गुप्ता,शिवानी सिंह,शिवांगी,ममता,मनीषा,निलेश पांडे,तुहीना सिंह,श्वेता पांडे,शिवांगी पांडे,अमन पांडे,अजय,देवेश,चतुर्वेदी,देवपूजा,भास्कर मिश्रा,मनीषा,लक्ष्मी मौर्या आदि छात्र-छात्रा मौजूद रहे।


पुलिस की सांठगाठ से अवैध खनन जारी

मुकेश यादव तलेन

पुलिस की सांठगांठ से निकल रहे ओवरलोड बालू रेत के डंपर 
नगर व क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध खनन जारी


तलेन। प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी नगर से प्रतिदिन दर्जनों बालू रेत के ओवरलोड भरे हुए डंपर किस प्रकार निकल रहे। यहा आप इस फोटो में देखकर अंदाजा लगा सकते हैं,कि तलेन पुलिस किस प्रकार ओवरलोड डंपर के मालिकों पर मेहरबान है।सोमवार को भी नगर के थाने के सामने से होते हुए सारंगपुर रोड पर दर्जनों ओवरलोड बालू रेत के डंपर निकले ऐसा नहीं है। उनको किसी ने नहीं रोका तलेन थाना के पुलिस जवानों ने उनको रोका बात की और फिर निकल गए ऐसा पहली बार नहीं हुआ लंबे समय से यहा चल रहा है। जिससे पुलिस की छवि तो धुंदली हो ही रही इन के इस प्रकार की कार्यशैली से खनिज माफिया का हौसला बुलंद हो रहा है।आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास कम होता जा रहा है। उल्लेखनीय है कि नगर व आसपास के क्षेत्र ग्राम पंचायत इकलेरा की बड़ली पर अवैध खनन माफियाओं ने बड़ी-बड़ी मौत की खाई बना दी प्रतिदिन माली छपरा में जेसीबी चलाकर अवैध खनन किया जा रहा है। बताया जाता है कि रात्रि में दर्जनों ट्रैक्टर तीन जेसीबी चलाकर अवैध खनन किया जा रहा है।आखिर लंबे समय से नगर व क्षेत्र में चल रहे इस अवैध खनन को रोकने में प्रशासन क्यों चुप्पी साधे हुए हैं जो कई प्रश्नों को जन्म दे रहे हैं।


सेवा समिति का निशुल्क परिक्षण शिविर

साहिबाबाद। दुलारी सामाजिक सेवा समिति के तीन दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का समापन डॉक्टर सरिता ने किया । डॉक्टर सरिता गायनोलॉजिस्ट ने महिला के साथ पर्सनल केयर पर परिचर्चा की तथा उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया ।दुलारी समिति की तरफ से महिलाओं व लड़कियों को सेनेटरी पैड निशुल्क वितरित किए गए। डॉक्टर राजन कुमार द्वारा फिजियोथेरिपी चिकत्सा की गई । कार्यक्रम में लगभग 70 लोगों ने लाभ प्राप्त किया। दुलारी समाजिक सेवा समिति की सचिव मीनाक्षी शर्मा ने बताया अगले रविवार 29 दिसंबर को दुलारी सामाजिक सेवा समिति जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े वितरित करेगी ।जो भी आपके घरों में इस्तेमाल नहीं हो रहे हैं लेकिन उपयोग लायक हैं आप उन्हें हमें भेज दें या हम स्वयं आपके घर से एकत्रित करेंगे। उन सभी गर्म कपड़ों को रविवार को गरीब व जरूरतमंद लोगों को प्रदान किया जाएगा। दुलारी समिति की अध्यक्ष राधिका शर्मा ने सीनियर डॉक्टर सरिता गुप्ता गायनोलॉजिस्ट का पटका पहनाकर आभार व्यक्त किया तथा महिला सशक्तिकरण पर लिखित पुस्तक “मैं कुछ कहूं” भेंट की । कार्यक्रम में आए गणमान्य सीनियर नागरिकों को पुस्तक “मैं कुछ कहूं” भेंट करके सम्मान किया गया। राहुल शर्मा, पविंदर सिंह, राधा शर्मा, सुधा श्रीवास्तव मौजूद रहे।


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...