रविवार, 22 दिसंबर 2019

बकावे में आकर सीएम हंसी का पात्र ना बने

हमीरपुर। सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल को सलाह देते हुए कहा कि चापलूसों के बहकावे में आकर हंसी का पात्र न बनें और जनता को गुमराह न करें। सुजानपुर के सपहाल गांव का बच्चा-बच्चा जानता है कि इस गांव की 2670 कनाल 10 मरले भूमि जो हिमाचल स्टेट विलेज कॉमन लैंड वेस्टिंग एंड यूटिलाइजेशन एक्ट के तहत प्रदेश सरकार के खाते में निहत हो गई थी, वह किसके प्रयासों व किसकी सत्ता में गांव वालों को वापस हुई है। राणा ने कहा कि उनके लगातार प्रयासों व वीरभद्र सरकार के समय में भूमि गांव वालों को वापस हुई थी। फैसला तीन साल पहले सपहाल गांव में जाकर खुद उनकी मौजूदगी में एसडीएम ने गांववासियों को सुनाया था, जिसमें 329 स्थानीय बाशिंदों को मालिकाना हक का ऐलान सरकार की ओर से किया गया था।


उसके बाद यह मामला आगामी औपचरिकता के लिए डीसी हमीरपुर को एसडीएम ने भेज दिया था। डीसी ऑफिस से यह मामला नियमानुसार विधि विभाग के पास ओपिनियन के लिए भेजा गया था। मामला 2670 कनाल 10 मरले भूमि के 329 लोगों के मालिकाना हक को दुरुस्त करने का था, जिसमें विधि विभाग के फाइनल ओपिनियन व एक-एक आदमी के हक हकूक की पड़ताल करने में समय लगना स्वभाविक था।


हिंसक विरोध प्रदर्शन में 18 लोगों की मौत

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन एक्ट ( CAA) को लेकर उठा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में प्रदर्शन के दौरान जमकर हिंसा भी हुई है। यूपी ( UP में हिंसा के दौरान अब तक 18 लोगों की मौत ( Death)हो चुकी है। इसके अलावा सार्वजनिक संपत्ति को भी प्रदर्शकारियों ने खासा नुकसान पहुंचाया है। यूपी पुलिस ने हिंसा फैलाने के आरोप में 705 लोगों को गिरफ्तार ( Arrest)किया गया और शनिवार रात तक 5400 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है। दूसरी तरफ 263 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। इसमें 57 पुलिसकर्मी प्रदर्शन के दौरान गोली लगने से घायल हुए हैं।


राज्य में पिछले तीन दिनों से लगातार हिंसक विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदेश सरकार और पुलिस की ओर से शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की अपील के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने हिंसा और आगजनी की। CAA के खिलाफ जारी विरोध-प्रदर्शनों के बीच पुलिस ने सोशल नेटवर्किंग साइटों पर आपत्तिजनक पोस्‍ट करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।


अनियंत्रित कार खाई में गिरी, 5 की मौत

सोलन। हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के कंडाघाट मे ड़ेडघाराट के समीप एक हरियाणा नंबर की कार अनियंत्रित होकर करीब 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए।  हादसा रात के वक्त हुआ, लेकिन इसकी भनक किसी को नहीं लगी। रविवार सुबह जब एक स्थानीय व्यक्ति घास काटने के लिए गया था तो उसने ही सबसे पहले हादसे की शिकार कार को देखा, इसके बाद पुलिस को सुबह 9:45 बजे के आसपास इसकी सूचना मिली। मरने वालों की पहचान विपुल (24) पुत्र मनोज शर्मा गांव गरी कोटाह पंचकूला हरियाणा (चालक), हुसैन पाल 39 पुत्र पिरदिया सिंह मीरपुर ब्लॉक रायपुर रानी पंचकूला हरियाणा, राहुल खान (22) पुत्र बाबू राम निवासी गरी कोटाह रायपुर रानी पंचकूला हरियाणा, सचिन (23) पुत्र राजेश कुमार निवासी गरी कोटाह रायपुर रानी पंचकूला हरियाणा व महावीर (26) पुत्र सुमेर चंद निवासी रायपुर रानी पंचकूला हरियाणा के रूप में हुई है।


सूचना मिलते ही पुलिस व बचाव दल टीम घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन भयंकर हादसे में कार में सवार पांचों ही लोग दम तोड़ चुके थे। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस( Police)ने शवों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पांचों हरियाणा के रायपुर रानी के रहने वाले थे। कार पंचकूला में रजिस्टर्ड(HR 03T-534) थी, यह सभी लोग शनिवार को शिमला के लिए घर से निकले थे। मामले की पुष्टि एएसपी  डॉ. शिव कुमार शर्मा ने की है, उन्होंने बताया कि जैसे ही पुलिस को हादसे की सूचना मिली पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंच गई। डीएसपी मुख्यालय योगेश दत्त जोशी ने बताया कि पांचों शवों का पोस्टमार्टम क्षेत्रीय अस्पताल में करवा दिया गया है। शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिए गए हैं।


साध्वी प्रज्ञा ने क्रू मेंबर पर लगाया आरोप

भोपाल। बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने स्पाइस फ्लाइट पर उनकी तरफ से की गई बुकिंग सीट न देने का आरोप लगाते हुए, भोपाल एयरपोर्ट डायरेक्टर से शिकायत दर्ज कराई है। प्रज्ञा ने अपनी शिकायत में स्पाइस के क्रू मेंबर पर ठीक से व्यवहार न करने का भी आरोप लगाया। समाचार एजेंसी एएनआई ने प्रज्ञा ठाकुर के हवाले से बताया कि उन्होंने कहा- “मैंने अथॉरिटीज को यह सूचित किया है स्पाइक के क्रू ने मेरे साथ बदसलूकी की है। यह मेरे साथ पहले भी हो चुकी है और फिर अभी हुआ। मुझे मेरी तरफ से बुक की गई सीट भी नहीं दी गई।”


विविधता में एकता,भारत की विशेषता

पीएम मोदी ने रामलीला मैदान में लगवाया नया नारा – विविधता में एकता, भारत की विशेषता
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलीला मैदान में बीजेपी कार्यकर्ताओं से एक नया नारा लगवाया। उन्होंने नारा दिया- विविधता में एकता, भारत की विशेषता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 40 लाख लोगों के जीवन में नया सवेरा आया है। उन्होंने कहा कि चिंता हटने की गर्मजोशी का अनुभव मैं कर पा रहा हूं, पीएम ने कहा कि ये नया अवसर बीजेपी को मिला है। पीएम ने कहा कि आज दिल्ली के लोगों को संपूर्ण अधिकार मिला है। उन्होंने कहा कि आजादी के इतने दशकों के बाद इतनी बड़ी आबादी को अनिश्चितता, डर, छल कपट और झूठे चुनावी वादों से गुजरना पड़ा है।


PM मोदी ने कहा कि समस्याओं को लटकाकर रखना हमारा संस्कार नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ बेशर्म लोग धीमी गति से काम करते हुए लटकाकर रखते थे। पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सरकार ने दिल्ली वालों की समस्या को कभी ईमानदारी से हल करने के लिए इच्छा नहीं दिखाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछली सरकार में अमीरों को छूट दी गई और गरीबों का हक मारा गया। PM मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों ने दिल्ली के पॉश इलाकों में 2000 बंगले वीआईपी लोगों को दिए। पीएम ने कहा, ” आप सोचिए जिन लोगों पर आप लोगों ने अपने घरों को नियमित कराने के लिए भरोसा किया था, वो खुद क्या कर रहे थे? इन लोगों ने दिल्ली के सबसे आलीशान और सबसे महंगे इलाकों में 2 हजार से ज्यादा बंगले, अवैध तरीके से अपने करीबियों को दे रखे थे। हमने इसे खाली कराया, उन्हें उनके वीआईपी मुबारक हो, मेरे वीआईपी आप हो।


पीएम ने कहा कि दिल्ली में लोगों को उकसाने वाली बातें कही गई और इसके लिए सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल किया गया। सोशल मीडिया पर आग लगाने की कोशिश की गई। पीएम ने कहा कि भ्रम फैलाने वाले लोग CAA पर झूठ फैला रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा, “ये लोग किस तरह अपने स्वार्थ के लिए, अपनी राजनीति के लिए किस हद तक जा रहे हैं, ये आपने पिछले हफ्ते भी देखा है। जो बयान दिए गए, झूठे वीडियो, उकसाने वाली बातें कहीं, उच्च स्तर पर बैठे लोगों ने सोशल मीडिया में डालकर भ्रम और आग फैलाने का गुनाह किया है।” PM मोदी ने कहा कि मैं उनसे जानना चाहता हूं, क्या जब हमने दिल्ली की सैकड़ों कॉलोनियों को वैध करने का काम किया, तो किसी से पूछा क्या कि आपका धर्म है, आपकी आस्था किस तरफ है, आप किस पार्टी के समर्थक हैं? पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग झूठ बोल कर मुस्लिमों में भ्रम फैला रहे हैं।


PM मोदी ने कहा कि पिछले पांच साल में हमारी सरकार ने डेढ़ करोड़ से ज्यादा गरीबों को घर बनाकर दिए हैं, हमने किसी से नहीं पूछा कि आपका क्या धर्म है? फिर क्यों कुछ लोग झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं, देश को गुमराह कर रहे हैं? आयुष्मान योजना में 70 लाख लोगों का इलाज किया गया, क्या किसी का धर्म पूछा गया। विपक्ष पर गरजते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है, डर और अराजकता के माहौल में धकेलने की कोशिश की जा रही है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्ष इस बात को सहन नहीं कर पा रहा है कि नरेंद्र मोदी दोबारा जीत कर कैसे आ गया है. विपक्ष इस बात को सहन नहीं कर पा रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि स्कूल बसों पर हमले हुए, ट्रेनों पर हमले हुए, मोटर साइकिलों, गाड़ियों, साइकिलों, छोटी-छोटी दुकानों को जलाया गया है, भारत के ईमानदार टैक्सपेयर के पैसे से बनी सरकारी संपत्ति को खाक कर दिया गया है। इसके बाद इनके इरादे कैसे हैं, ये देश अब जान चुका है।


महज 7 महीने का बच्चा बना 'मेयर'

7 महीने का ये बच्चा इस शहर का बना मेयर


वाइटहॉल। महज सात महीने का बच्चा, जिसे न तो अभी बोलना आता है और न ही चलना, वो शहर का मेयर बन जाए, यह सुनने में थोड़ा अटपटा जरूर लगता है। लेकिन यह बात शत-प्रतिशत सच है। अमेरिकी शहर व्हाइटहॉल में ऐसा हुआ है। सात महीने के विलियम चार्ल्स 'चार्ली' मैकमिलन को इस शहर का मेयर बनाया गया है। इसी के साथ यह बच्चा अमेरिका का सबसे कम उम्र का मेयर बन गया है। पिछले हफ्ते व्हाइटहॉल कम्युनिटी सेंटर में विलियम ने मेयर पद की शपथ ली। उनके शपथ ग्रहण समारोह में करीब 150 लोग शामिल हुए थे। हालांकि मेयर पद के लिए जो शपथ दिलाई जाती है, उसके शब्द चार्ली की जगह उनके माता-पिता ने दोहराए। शपथ के शब्द थे, 'मैं विलियम चार्ली मैकमिलन वादा करता हूं कि व्हाइटहॉल के मेयर के पद पर ईमानदारी और अपनी क्षमता के अनुसार सर्वश्रेष्ठ काम करूंगा। मैं लोगों से यही कहना चाहता हूं कि खेल के मैदान में वह प्यार से पेश आएं, बेहतर जिंदगी जिएं, साफ-सफाई का हमेशा ध्यान रखें, स्वयंसेवी अग्निशमन विभाग में कुकीज ले जाएं, सबसे बड़ी कैटफिश पकड़ें और व्हाइटहॉल के समुदाय की रक्षा करें।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हर साल व्हाइटहॉल वोलंटियर फायर डिपार्टमेंट के एनुअल बीबीक्यू फंडरेजर प्रोग्राम के दौरान मेयर के पद के लिए बोली लगाई जाती है। हालांकि, मेयर का काम तो असली मेयर ही करता है। इस बार चार्ली के नाम पर सबसे ज्यादा बोली लगाई गई जिसके बाद उसे देश का सबसे कम उम्र का मेयर चुना गया।


हर साल वाइटहॉल वॉलंटियर फायर डिपार्टमेंट बीबीक्यू फंडरेजर में मेयर का पद नीलाम किया जाता है। इस वर्ष चार्ली के नाम की सबसे ऊंची बोली और इस तरह वो अमेरिका में सबसे कम उम्र के मेयर चुने गए।शपथ ग्रहण वाले समारोह में शामिल हुए जोश फल्ट्ज ने बताया कि 'हर कोई चार्ली को पकड़ना चाहता था और उसके साथ घूमना चाहता था और उसे प्यार करना चाहता था। हम अपने देश के इतिहास में एक मुश्किल समय में हैं और मेयर चार्ली हमारे समुदाय में शांति और दया लाने में मदद कर रहे हैं। यह वास्तव में संपूर्ण लक्ष्य है।'


सरकार हर मुद्दे पर विफल साबितःअखिलेश

लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश में हो रही हिंसा को लेकर भाजपा सरकार पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा अर्थव्यवस्था, रोजगार और किसानों के मुद्दे पर पूरी तरह फेल हुई है। इसलिए जनता का ध्यान भटकाने के लिए दंगे फैलाए जा रहे हैं। दंगों से भाजपा को फायदा होता है। आज यही लोग सत्ता में हैं इसलिए दंगे भड़काए जा रहे हैं। अखिलेश यादव रविवार को प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नागरिकता कानून देश के संविधान का उल्लंघन है। इसलिए सपा इसका विरोध कर रही है। हमने शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन किया। हिंसा भाजपा के इशारे पर की जा रही है। अखिलेश ने एनआरसी का विरोध करते हुए कहा कि गांवों में लोगों के पास दस्तावेज नहीं है। एनआरसी के लिए पूरा देश एक बार फिर लाइन मे लग जाएगा। नोटबंदी लागू होने से जनता को बहुत मुश्किल हुई थी। एक बार फिर से वही माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है। नोटबंदी लागू करते वक्त कहा गया था कि कालाधन खत्म हो जाएगा। आतंकवाद, नक्सलवाद खत्म हो जाएगा लेकिन कुछ नहीं हुआ। जनता परेशान हुई।


सरकार के साथ टी-20 खेलने के मूड में विधायक


अखिलेश ने कहा कि भाजपा के 300 से ज्यादा विधायक सरकार के खिलाफ हैं। ये सभी नया साल आने पर सरकार के साथ टी-20 खेलने जा रहे हैं। सरकार अपनी असफलता से जनता का ध्यान बंटाना चाहती है। इसलिए जानबूझकर हिंसा फैलाई जा रही है। वहीं, आगामी 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री उसी लोकभवन में अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करने जा रहे हैं जिसे समाजवादियों ने बनवाया। उन्हें अटल के गांव में एक विश्वविद्यालय बनवाना चाहिए लेकिन उन्हें तो काम ही करना नहीं आता। अखिलेश ने कहा कि विपक्ष के लिए तो धारा 144 लगाई जा रही है लेकिन भाजपा के लोगों के लिए कोई कानून नहीं है। धारा लागू होने के बावजूद प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लखनऊ में आयोजन किया जा रहा है।


अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की  कविता गर्ग  मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...