शनिवार, 21 दिसंबर 2019

हिंसक प्रदर्शन में संघ साझेदारी की आशंका

कोलकाता। नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध में देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।कहीं शांति से प्रदर्शन हो रहे हैं तो कहीं प्रदर्शन में हिंसा हो रहा है, लोग सड़कों पर हैं। पुलिस बल प्रयोग कर रही है हिंसा रोकने के लिए। इस बीच पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से छह लोगों को ट्रेन पर पत्थर फेंकते हुए देखा गया था। इनमें से दो लोगों को अब पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। यह छह लोग लुंगी टोपी पहन ट्रेन पर पत्थर बरसा रहे थे। हुलिया से यह सब मुसलमान लग रहे थे।
लेकिन the telegraph अखबार ने इस खबर को सूत्रों के हवाले से लिखा है कि यह लोग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हुए लोग हैं। मुर्शिदाबाद के पुलिस अधिकारियों ने the telegraph को बताया कि यहां के राधामाधाब्ताला गांव के लोगों ने 6 लोगों को ट्रेन पर पत्थर मारते हुए पकड़ा। ये 6 लोग सिआल्दाह-लालगोला लाइन पर मौजूद ट्रायल इंजन पर पत्थर फेंक रहे थे। पुलिस ने कहा कि इनमें से एक अभिषेक सरकार (21) एक लोकल भाजपा कार्यकर्ता है। पुलिस ने बातचीत में बताया है कि पकड़े जाने पर ये 6 लोग बोलने लगे कि वे अपने यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो शूट कर रहे थे। लेकिन जब उनसे उनके वीडियो चैनल के बारे में प्रूफ मांगा गया, तो वे लोग कोई प्रूफ दे पाने में असफल रहे।
गांव के लोगों ने भी मीडिया को बताया है कि पकड़ा गया शख्स अभिषेक कई मौकों पर भाजपा की रैली में देखा गया है। अख़बार लिखता है कि बीजेपी के छात्र संगठन एबीवीपी के सदस्य 21 वर्षीय अभिषेक सरकार को पांच अन्य युवकों के साथ रेलवे पटरी के पास कपड़े बदलते हुए देखा गया था इसके बाद इन सभी युवकों ने एक ट्रेन के इंजन पर पत्थर बरसाए थे। गांव वालों ने इन युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था।
शुक्रवार को इन्हें लालबाग की अदालत में पेश किया गया जहां अभिषेक के अलावा वीएचपी के सदस्य 22 वर्षीय प्रभाकर साहा को पुलिस कस्टडी में भेजने का आदेश दिया गया। यानी छह में से दो लोगों को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। बाकी के चार लड़के नाबालिग हैं जिनमें से तीन पर गंभीर अपराध के तहत मामला दर्ज कर उन्हें 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया है। एक युवक की तबीयत ख़राब होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। सभी नाबालिग युवकों की उम्र 16-17 साल बताई गई है।
मामले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी हैरानी जताते हुए कहा है, ”बीजेपी एक समुदाय को बदनाम करने के लिए और बंगाल में आग लगाने के लिए और कितना नीचे गिरेगी।”



नीतीश का आग्रह, एनडीए की आपात बैठक

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में हिंसा और पुलिस कार्रवाई का दौर जारी है। देश के कई राज्यों में हुए उपद्रव के बाद शनिवार को बिहार में भी बवाल देखने को मिला। जिसके बाद एनडीए के सहयोगी बिहार के सीएम और जनता दल युनाइटेड के प्रमुख नीतीश कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की आपात बैठक बुलाने की मांग उठाई है। नितीश के अनुसार पीएम को विवादास्पद मुद्दों पर सहमति बनाने के लिए सहयोगियों की बैठक बुलानी चाहिए। नीतीश ने कहा कि जेडीयू वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा के लिए तत्काल एनडीए की बैठक की मांग करती है। गौरतलब है कि जेडीयू ने नागरिकता संशोधन विधेयक को कानून बनाने के लिए संसद में इसके पक्ष में वोट किया था। हालांकि पार्टी उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर द्वारा नागरिकता कानून और एनआरसी का विरोध किए जाने के बाद सूबे की राजनीति में हलचल तेज हो गई। प्रशांत किशोर ने संसद में जेडीयू द्वारा नागरिकता कानून को समर्थन दिए जाने का विरोध किया था। इसके बाद प्रशांत किशोर ने पटना में सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद कहा था कि नीतीश कुमार एनआरसी के विरोध में हैं। तब प्रशांत किशोर ने स्पष्ट कहा था कि सीएए को एनआरसी के साथ जोड़ने से परेशानी बढ़ेगी। किशोर ने उस समय कहा था कि नीतीश ने वादा किया है कि बिहार में एनआरसी लागू नहीं होगा।


टैक्स कलेक्शन को सरकार एक्शन में आई

नई दिल्ली। आर्थिक सुस्‍ती के बीच मार्च 2020 तक टैक्‍स के लक्ष्‍य को हासिल करने के लिए मोदी सरकार एक्‍शन मोड में आ गई है। दरअसल, सरकार की ओर से टैक्‍स चोरों की पहचान और उन पर मामला दर्ज करने के लिए विशेष प्रयास करने का निर्देश दिया गया है। न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक वित्त मंत्रालय ने इसको लेकर शुक्रवार को टैक्‍स अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की है। एजेंसी सूत्रों ने बताया कि राजस्व सचिव अजय भूषण पांडे की अध्यक्षता में हुई बैठक में जीएसटी और आयकर विभाग के बीच जानकारी साझा करने पर विचार-विमर्श किया गया है।


इसके तहत ऐसे टैक्‍सपेयर्स की जानकारी साझा की जाएगी, जिन्होंने ज्यादा इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) लिया है लेकिन इसकी जानकारी आयकर विभाग को दिए आयकर रिटर्न से मेल नहीं खाती है। इसके साथ ही आयकर विभाग को जीएसटी से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि जीएसटी के तहत कम कारोबार या गलत तरीके से जीएसटी रिफंड दिखाकर व्यक्तिगत आय को छुपाने और टैक्‍स चोरी करने वालों की पहचान की जा सके।


सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों से पिछला बकाया वसूलने के लिए ताबडतोड़ अभियान चलाने के लिए कहा गया है। वहीं टैक्‍स अधिकारियों को आंकड़ों का विश्लेषण और सूचनाएं साझा करके टैक्‍स चोरी करने वालों की पहचान करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही उनके खिलाफ मामला दर्ज कर कराने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं जीएसटी अधिकारियों के साथ इन निष्कर्षों को साझा करने के लिए कहा गया है ताकि जानबूझकर टैक्‍स चोरी करने वालों या फर्जी चालान का उपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की जा सके।


हालांकि, अधिकारियों को टैक्‍स चोरों को नहीं बख्शने का निर्देश देने के साथ ही ईमानदार टैक्‍सपेयर्स को परेशान नहीं हो यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।


सौहार्द स्थापित करने में 'प्रशासन व्यस्त'

वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए जनपद


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। शांति एवं कानून व्यवस्था तथा आपसी सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के अधिकारी गण एवं पुलिस के अधिकारी गण निरंतर रूप से जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय के निर्देशन में गतिशीलता के साथ विभिन्न प्रकार की कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं। इसी श्रंखला में आज अपर जिलाधिकारी प्रशासन जेके शर्मा के द्वारा जनपद में व्यापक स्तर पर भ्रमण करते हुए प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को कानून एवं शांति व्यवस्था तथा आपसी सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। अपर जिला अधिकारी के द्वारा मसूरी थाना क्षेत्र में व्यापक स्तर पर शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था के संबंध में स्थल निरीक्षण भी किया गया है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद का आपसी सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से जनपद में सेक्टर व्यवस्था लागू है और सभी अधिकारी गण अपनी-अपनी ड्यूटी पर तैनात होकर जनपद की कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाने के उद्देश्य से कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद।


केंद्रीय योजना प्रसार, विस्तार का आयोजन


अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जनपद न्यायाधीश गाजियाबाद के निर्देशन में श्री रत्नेश कमलदीप आनंद सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश पर तहसील विधिक सेवा समिति तहसील सदर गाजियाबाद के क्षेत्राधिकार में ग्राम भवापुर दुर्गा माता मंदिर धर्मशाला, सेवा नगर, वृद्धा आश्रम दुहाई गाजियाबाद में  विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्रम विभाग एवं मुकेश सैनी जेल विजिटर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद ने की संचालन शहजाद अली ने किया। शिविर में उपस्थित ,महेश यादव मोदीनगर ने श्रमिक विधियां ,मध्यस्था केंद्र, लोक अदालत ,निशुल्क वकील की सेवाएं, आदि के संबंध में उपस्थित जनता को जागरूक किया राजस्व निरीक्षक तहसील सदर गाजियाबाद के द्वारा तहसील स्तर से संचालित योजनाओं के बारे में जागरूक  किया,  अभिषेक कुमार समन्वय अधिकारी, कॉमन सर्विस सेंटर गाजियाबाद    के द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के अंतर्गत, निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण, एवं  नेशनल पेंशन स्कीम, सीएससी पर संचालित आदि योजनाओं की जानकारी दी गई। 
 बी गिरी भूत पूर्व  प्रबंधक  सिंडिकेट बैंक वित्तीय ज्ञान ज्योति साक्षरता केंद्र वितीय साक्षरता की जानकारी दी।   शिविर का संचालन कर रहे शहजाद अली  के द्वारा टैली ला योजना ,उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा संचालित यूपी cop एप्स एवं जनसुनवाई ऐप, की जानकारी उपलब्ध कराई। शिविर में उपस्थित डॉ रितु वर्मा वह डॉक्टर संगीता नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेवा नगर गाजियाबाद के द्वारा आयुष्मान योजना की जानकारी उपलब्ध कराई गई। शिविर की अध्यक्षता कर रहे। मुकेश सैनी जेल विजिटर एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्रम विभाग गाजियाबाद के द्वारा प्लास्टिक  बंद  करने की शपथ दिलाते हुए। उत्तर प्रदेश भवन एवं संनिर्माण कर्मकार बोर्ड के द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई तथा इस मौके पर अलग-अलग स्थानों पर लगभग 70 प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के कार्ड एवं 50 से  60 कार्ड आयुष्मान योजना के अंतर्गत बनाए गए , शिविर में उपस्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी, वह वृद्धा आश्रम के कर्मचारी एवं अधिकारी गण उपस्थित रहे।


किसानों के दो लाख तक का लोन माफ

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य विधानसभा में कहा कि उनकी सरकार किसानों का 2 लाख रुपये तक के कर्ज को माफ कर दिया है। उन्होंने कहा कि लोन का पैसा सीधे बैंकों में जमा किया जाएगा। यह योजना मार्च से लागू होगी। महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष ने मांग की कि किसानों का 2 लाख नहीं बल्कि पूरा का पूरा कर्ज माफ होना चाहिए। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विधानसभा में बताया कि इस कर्जमाफी का लाभ 30 सितंबर 2019 तक बकाया लोन पर मिलेगा और यह योजना लागू होगी। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस योजना को महात्मा ज्योतिबा फुले लोन माफी योजना नाम दिया है। इसके अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने की कि विदर्भ क्षेत्र के सुरजागढ़ में जमशेदपुर जैसा इस्पात संयंत्र लगाया जाएगा। ठाकरे ने विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन विधानसभा में कहा,  हम पूर्व विदर्भ क्षेत्र में सुरजागढ़ के समीप जमशेदपुर या भिलाई जैसा इस्पात संयंत्र स्थापित करने की योजना बना रहे हैं।सुरजागढ़ नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले में है। यह जिला अपने खनिज भंडार और घने जंगल के लिए जाना जाता है।


हिंसक प्रदर्शन में 15 लोगों की मौत,सख्ती

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (UP) में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में हिंसा उफान पर है। सूबे में अब तक हुए हिंसक प्रदर्शनों में कुल 15 लोगों की जान जा चुकी है। इसमें मेरठ में 4, फिरोजाबाद में 2, बिजनौर, कानपुर और संभल में 2-2 व लखनऊ, मुजफ्फरनगर और लखनऊ में 1-1 शख्स की मौत (Death) हुई है। वहीं प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार उपद्रवियों के खिलाफ कारवाई करने के लिए एक्शन मोड में नजर आ रही है। प्रदेश भर में करीब 10000 लोगों पर FIR दर्ज किए गए हैं। 
आरोपियों पर लगाया जुर्माना, नहीं भरने पर संपत्तियां होंगी कुर्क
जबकि 600 से ज्यादा उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। अकेले मेरठ जोन में 250 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रदेश के गवर्नर से मुलाकात की। माना जा रहा है कि दोनों के बीच सूबे के हालात को लेकर चर्चा हुई। बता दें कि योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुपालन में सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है।आरोपियों पर जुर्माना लगाया गया है। जुर्माना नहीं देने पर उनकी संपत्तियां कुर्क की जाएगी। उधर, सीएम योगी की ओर से दोबारा चेतावनी दी गई कि सार्वजनिक संपत्तियों को हुए नुकसान की भरपाई उपद्रवियों की संपत्तियों को जब्त करके की जाएगी।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...