शनिवार, 21 दिसंबर 2019

'मां-बाप' ने कराया जवान बेटियों से गैंगरेप

हिसार। हरियाणा के हिसार से एक बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां पर एक 21 वर्षीय विवाहिता द्वारा अपने माता-पिता पर रिश्तेदारों से उसका और उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बहन का गैंगरेप करने का आरोप लगाया गया है। पीड़िता के मुताबिक उसके माता-पिता की शजिश के तहत 3 मौसा और मामा सहित कुल 7 लोग उन दोनों बहनों का लंबे समय से गैंगरेप कर रहे हैं। पीड़िता के मुताबिक जब वह नाबालिग और अविवाहित थी तब से उसके साथ इन लोगों ने समूहिक दुष्कर्म किया। जिसके बाद अब उसकी नाबालिग छोटी बहन के साथ इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया जाता है। 
पीड़िता की मां के भी थी अन्य लोगों के गलत संबंध
पीड़िता के अनुसार एक मौसा ने उससे पहले गांव और फिर राजस्थान के शहर में अपने घर रखकर उसके मां-बाप की मदद से अक्टूबर 2016 से फरवरी 2017 तक रेप किया। पीड़िता के अनुसार जब वह छोटी थी तब वह अपने मायके में रहती थी। उस समय मेरी मम्मी के पास 3 मौसा और कई सारे लोगों का आना-जाना हुआ करता था। इसके बाद जब मैं समझदार हुई तब मुझे इस बात का पता चला कि मेरी मां के साथ उन लोगों के गलत संबंध हैं। इसके बाद जब मैंने इस बात की शिकायत अपने माता-पिता से कि तो उन लोगों ने उल्टा मुझे ही डांटना शुरू कर दिया। फिर फरवरी 2017 में एक युवक मुझे अपनी पत्नी बनाकर ले गया।


मां-बाप की मदद से होटलों में ले जाते थे आरोपी
अब जब वह नवंबर महीने में वापस अपने घर आई तो उमझे इस बात का पता चला कि अब उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बहन के साथ उन आरोपियों द्वारा उसी घिनौनी हरकतों को अंजाम दिया जा रहा है, जिसका वो खुद शिकार हो चुकी है। पीड़िता को उसकी बहन ने बताया कि तुम्हारे साथ गलत काम करने वाले लोग अब मां-बाप की मदद से मुझे होटल में ले जाकर मेरे साथ गलत काम करते हैं। इतना ही दूसरे लोगों द्वारा भी मेरे साथ गलत काम करवाया जाता है। इस बात का पता चलने पर पीड़िता ने पुलिस के पास जाकर मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर विवाहिता के माता-पिता, गांव के एक व्यक्ति, एक मामा, 3 मौसा और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।


बहुत दिनों से नहीं नहाई है 'लेडी गागा'

हॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर लेडी गागा (Lady Gaga) ने हाल ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक कन्वर्सेशन शेयर किया है। जो खूब तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है। उनकी इस पोस्ट में उन्होंने अपनी मैनेजर की बात शेयर की है। इसमें उन्होंने कहा है कि उन्हें नहीं पता है वह पिछली बार कब है नहाई हैं। उनकी इस पोस्ट को खूब शेयर किया जा रहा है। वहीं यूजर्स इसमें कई तरह के कमेंट कर रहे हैं। उन्होंने बुधवार को ट्विटर (Twitter) पर बॉडी क्लीनलीनेस से जुड़ी एक फनी कन्वर्सेशन साझा की है। इसमें उनकी पर्सनल असिस्टेंट उनसे पूछती हैं, 'आप पिछली बार कब नहाई थीं?' इसके जवाब में लेडी गागा ने कहा है, 'मुझे याद नहीं। इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा- 'ना नहाने वालों की रानी…LG6 फिजिकल एलबम शरीर की बदबू से भरा होगा।' जबकि कई यूजर्स ने फनी मीम्स शेयर कर उनके ना नहाने का मजाक उड़ाया है। वहीं, लेडी गागा ने अपने ट्वीट के साथ LG6 हैशटैग के जरिए फैंस को यह बताने की कोशिश की है कि वे अपने छठे स्टूडियो प्रोजेक्ट में बिजी हैं। यही वजह है कि उन्हें अपनी हाइजीन की ओर ध्यान देने का भी समय नहीं है।


वाराणसी में मची भगदड़ ,एक गंभीर

वाराणसी। यूपी के वाराणसी (Varanasi) में शुक्रवार को नागरिकता (संशोधन) कानून (सीएए) का विरोध (CAA Protest) कर रहे लोगों पर पुलिस के लाठीचार्ज के बाद बजरडीहा में भगदड़ मच गई। बतौर पुलिस, इस दौरान गली में खेल रहा 8-वर्षीय बच्चा भगदड़ की चपेट में आ गया और अस्पताल में उसकी मौत हो गई। वहीं, भगदड़ में घायल 15 वर्षीय लड़के की हालत गंभीर है। रिपोर्ट्स के अनुसार बच्चे की उम्र आठ साल थी। 
पुलिस द्वारा बताया गया कि मो. वकील का बेटा शबीर घर के पास खेल रहा था। इसी दौरान भगदड़ की चपेट में आ गया और गंभीर रुप से घायल अवस्था में उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक सरकार विरोधी नारेबाजी के बीच पथराव होने पर स्थिति काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इससे भगदड़ मच गई। भगदड़ में 8 पुलिसकर्मियों समेत 19 लोग घायल हो गए। इनमें चार की हालत गंभीर है। इनमें एक बच्चा अति गंभीर बताया गया है। सभी घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।


पाक से आई हेरोइन जब्त,6 गिरफ्तार

अमृतसर। धुंध और कोहरे का फायदा उठाते हुए पाकिस्तान की तरफ से हेरोइन की खेप भेजी जा रही है। ऐसी ही एक बड़ी खेप को पुलिस द्वारा शुक्रवार को बरामद किया गया है। काऊंटर इंटैलीजैंस और खुफिया एजैंसी स्टेट स्पैशल आपरेशन सैल ने हेरोइन की तस्करी के एक बड़े नैटवर्क का भंडाफोड़ कर छह तस्करों को काबू किया है। पकड़े गए तस्करों से 15 किलो हेरोइन बरामद हुई है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 75 करोड़ रुपए है।


काऊंटर इंटैलीजैंस बार्डर रेंज अमृतसर के एआईजी को सूचना मिली थी कि धुंध के चलते पाकिस्तान की तरफ से हेरोइन की एक खेप भारत में भेजी गई है। इस खेस को तस्कर रमदास और रावी दरिया के नजदीक से उठा कर कुछ तस्कर कार में सवार होकर सप्लाई करने जा रहे हैं। इस सूचना के आधार पर ने थाना रमदास के अंतर्गत आते घोनेवाल के टी-प्वाइंट से स्पैशल नाकाबंदी करके एक स्वीफ्ट कार (नं. पी.बी.30 आर. 9177), 2 मोटरसाइकिल ( नं. पी.बी.02 बी.एक्स. 6954 और पी.बी. 14 बी 8520) पर से 6 व्यक्तियों को काबू किया है।


तस्करों की पहचान बलकार सिंह पुत्र बावा सिंह निवासी खसुपुरा थाना भिंडीसैदा, दलबीर सिंह पुत्र लद्दा सिंह निवासी कोटली दुशनदी थाना भिंडीसैदा, सुरजीत सिंह उर्फ बब्बू पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी सैदपुर कलां थाना भिंडी सैदा, बिट्ट सिंह उर्फ सूखा सिंह पुत्र जैमल सिंह निवासी घोगा थाना भिंडीसैदा, भूपिंदर सिंह उर्फ भिंदा पुत्र मुख्तयार सिंह निवासी चीमा कलां थाना सराय अमानत खां, जिला तरनतारन, गुरजंट सिंह पुत्र तरसेम सिंह निवासी चीमा कलां थाना सराय अमानत खां के रूप में हुई। पकड़े गए आरोपियों से 15 किलो हैरोइन बरामद की गई है। आरोपियों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत केस दर्ज थाना एस.एस.ओ.सी. अमृतसर में मामला भी दर्ज कर दिया गया है। पकड़े गए तस्करों से पूछताछ जारी है तथा उनसे कई और खुलासे हुए हैं। इन खुलासों की जानकारी काऊंटर इंटैलीजैंस के अधिकारी शनिवार को प्रैस कांफैं्रस के दौरान देंगे।


बिहार में गुंडागर्दी पर उतरे प्रदर्शनकारी

नवादा। बिहार बंद के दौरान जगह-जगह से आरजेडी कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी देखने को मिल रही है। बंद और प्रदर्शन के नाम पर आरजेडी के कार्यकर्ता गुंडई पर उतर गये हैं। नवादा में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने थाने पर ही हमला बोल दिया। नवादा के रजौली में उपद्रवियों ने बुंदेलखंड सहायक थाने पर पथराव किया है। उग्र भीड़ ने गुंडई दिखाते हुए थाने को निशाना बनाया है और पत्थरबाजी की है। थाने पर पथराव के बाद पुलिस भी एक्शन में आ गई। जिसके बाद उपद्रवी पुलिस के साथ ही भिड़ गये। पुलिस और प्रदर्शनकारियों में घंटों झड़प हुई। आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ आरजेडी ने आज बिहार बंद बुलाया है। आरजेडी के बिहार बंद का असर राज्यभर में देखने को मिल रहा है। सभी जिलों में आरजेडी के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर हंगामा और प्रदर्शन कर रहे हैं।


अच्छे गुजरे 5 साल,लगे रहो केजरीवाल

दिवाकर पाण्डेय


नई दिल्ली। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर, आम आदमी पार्टी का नया चुनावी नारा का प्रमोचन हुआ, जिसके साथ ही पार्टी ने चुनावी अभियान की शुरुआत की।आपको बता दें कि, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने AAP विधायकों एवं पार्टी के अन्य नेताओं की मौजूदगी में 'चुनावी नारा: अच्छे बीते पांच साल, लगे रहो केजरीवाल' को संस्थित किया। इसी के साथ सिसोदिया ने कहा कि, यह नारा दिल्ली के नागरिकों  के प्रतिक्रिया पर आधारित है।


बस्ती में सौहार्द और भाईचारा कायम

बस्ती। जिला प्रशासन की मुस्तैदी व सूझबूझ से आज जिले में पूरी तरह के शांति व्यवस्था कायम रही जनपद में कहीं से कोई भी अप्रिय घटना होने की सूचना नहीं मिली। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मुस्तैदी की वजह से शांतिपूर्ण जुम्मे की नमाज मुस्लिम समुदाय भाइयों द्वारा अदा किया गया। कुछ चंद लोगों के द्वारा एनआरसी और सीएए के खिलाफ आज बस्ती जिले में प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारियों ने जुमें की नमाज के बाद राष्ट्रगान गाते हुए भारत माता की जय के नारे लगा कर एनआरसी का विरोध किया। मौके पर मौजूद डीएम और एसपी को ज्ञापन दिया। एनआरसी पर जारी विरोध को देखते हुए आज जिले के सभी आला अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ मार्च कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए। जाने की अपील की सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस फोर्स तैनात की गई कमिश्नर अनिल सागर आईजी आशुतोष कुमार डीएम और एसपी ने लोगों के साथ चाय पर चर्चा करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की कमिश्नर ने कहा की लोगों से यह कहा गया है की अफवाहों पर ध्यान न दें, कई बार दंगे भड़कते हैं तो उन में अफवाहों का बड़ा रोल होता है जिला स्तर पर कई बैठकें बुलाकर लोगों को समझाया गया लोगों से बताया गया है। अगर बाहर का कोई आदमी दिखाई दे तो उस की जानकारी हमें दे ताकि समय रहते हम उन पर कार्रवाई कर सकें आईजी आशुतोष कुमार का कहना है की हमें खुशी है की यहां के लगों को यहां की कानून व्यवस्था और अधिकारियों पर विश्वास है। हम किसी भी सूरत में यहां की स्थिति बिगड़ने नहीं देंगे, हम लोगों ने चाय पर चर्चा कर लोगों के डाउट्स को दूर करने की कोशिश की ।
रिपोर्ट-जितेंद्र कुमार


'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...