नई दिल्ली। नागरिकता कानून के कारण देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को भी प्रदर्शन हुए। इस कारण जगह जगह जाम के हालात बन गए। एनएच 8 पर लगे भारी जाम के कारण 16 फ्लाइट (Flight) की उड़ान में विलंब हुआ। इस जाम में इंडिगो (Indigo) के क्रू मेंबर फंस गए, इस कारण उसे 19 फ्लाइट रद्द करनी पड़ीं।
इंडिगो (Indigo) की ओर से जारी बयान के अनुसार, ट्रैफिक जाम के कारण हमारा स्टाफ समय पर हवाई अड्डे तक नहीं पहुंचा। इस कारण हमने दिल्ली में बाहर अपनी फ्लाइट के शेड्यूल को रिशेड्यूल किया। इसमें दिल्ली से जाने वाली हमारी करीब 10 फीसदी उड़ानें शामिल हैं। अगर आगे भी हमें फ्लाइट रद्द करने की आवश्यकता हो तो हम उसके लिए कदम उठाएंगे। दिल्ली-गुड़गांव हाइवे पर भारी ट्रैफिक की वजह से विस्तारा एयरलाइंस ने घोषणा की कि जाम की वजह से जिनकी फ्लाइट छूटी उनको अगली फ्लाइट में पहुंचाया जाएगा। इसके लिए कोई अतिरिक्त फीस नहीं ली जाएगी। टिकट कैंसल करने पर भी कोई चार्ज नहीं कटेगा।
8 किमी लंबा जाम लगा नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे विरोध-प्रदर्शनों का असर यातायात पर भी पड़ा। गुरुवार सुबह दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर आठ किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इस वजह से लोग घंटों तक इसमें फंसे रहे और उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दरअसल गुरुवार को विपक्षी पार्टियों के बुलाए भारत बंद को लेकर दिल्ली पुलिस ने दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर सील कर दिया था। बाद में बॉर्डर को खोल दिया गया, लेकिन जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई गई है जिसके चलते काफी लंबा जाम लग गया।