बुधवार, 18 दिसंबर 2019

इंजीनियर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

खड़ीबा! मध्यप्रदेश शहडोल में आज सुबह रीवा लोकायुक्त पुलिस ने बिजली विभाग में पदस्थ एक जूनियर इंजीनियर राजेश कुमार तिवारी को 15 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उसने 1 करोड़ 80 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्ट्राचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।


क्या है पूरा मामला प्राप्त जानकारी के अनुसार,रीवा लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि बिजली विभाग में पदस्थ जूनियर इंजीनियर राजेश कुमार तिवारी को सीधी के एक ठेकेदार से 10 लाख रुपए की नगदी और 5 लाख रुपए के चेक कुल 15 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया। आरोपी की सीधी में पदस्थापना के दौरान वर्ष 2009 में ठेकेदार भानू प्रकाश कचेर ने ट्रांसफार्मर स्थापित करवाने विद्युत लाइन के विस्तार का कार्य किया था। इस दौरान ठेकेदार द्वारा 37 करोड़ रुपए के कार्य किए गए थे। इनमें कुछ का भुगतान हो गया था तथा कुछ बिलों के भुगतान बाकी थे। इसके एवज में आरोपी इंजीनियर ने छह प्रतिशत कमीशन के रुप में 1 करोड़ 80लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसके बाद सौदा 15 लाख रुपए में तय हुआ, लेकिन ठेकेदार भानू द्वारा इस मामले की शिकायत लोकायुक्त पुलिस रीवा से कर दी गई। मामले की जांच के बाद लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार को सुबह सुनियोजित तरीके से आरोपी इंजीनियर को रिश्वत के रुप से 10 लाख रुपए की नगदी और पांच लाख रुपए के चेक लेते पकड़ लिया।


कैराना में हिंसक घटनाओं को लेकर अलर्ट

शमशाद चौधरी


कैराना! हिंसक घटनाओं को लेकर कैराना में पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। एसडीएम व सीओ ने ड्रोन कैमरे से क्षेत्र की गतिविधियां परखी। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया गया। बुधवार शाम एसडीएम डा. अमित पाल शर्मा व सीओ प्रदीप सिंह मुख्य चौक बाजार में स्थित पुलिस सहायता केंद्र पर पहुंचे, जहां पर उनके द्वारा नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कई राज्यों में सामने आई हिसंक घटनाओं को लेकर ड्रोन कैमरा उड़वाया गया, जिसके जरिए क्षेत्र की गतिविधियां परखी गई। साथ ही, दोनों अधिकारियों ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने पुलिस को मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने के निदे्रश दिए। बता दें, शामली जिले में कैराना की संवेदनशीलता को देखते हुए यहां विशेष सतर्कता बरती जा रही है। एक दिन पूर्व यहां डीएम व एसपी मॉक ड्रिल भी कर चुके हैं। उधर, एसडीएम डा. अमित पाल शर्मा का कहना है कि क्षेत्र में लगातार भ्रमण किया जा रहा है। ड्रोन से हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।


साइरस को फिर मनाया टाटा का चेयरमैन

नई दिल्ली! राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय प्राधिकरण (एनसीएलएटी) ने साइरस मिस्त्री को टाटा संस का एक बार फिर से चेयरमैन नियुक्त कर दिया है। इसके साथ ही एनसीएएलटी ने एन चंद्रशेखरन की चेयरमैन पद पर नियुक्ति को अवैध माना है। एनसीएलएटी ने कहा कि साइरस की नियुक्ति आदेश की तारीख से चार हफ्ते के भीतर हो जाएगी।चंद्रशेखरन फरवरी 2017 में टाटा संस के चेयरमैन बने थे। एनसीएलएटी के फैसले के खिलाफ अपील के लिए टाटा सन्स ने 4 हफ्ते का वक्त मांगा। एनसीएलएटी ने इसकी मंजूरी दे दी।


इससे पहले मिस्त्री ने अपनी बर्खास्तगी को एनसीएलटी में चुनौती दी थी, जहां उनकी याचिका खारिज कर दी गई थी। एनसीएलटी की मुंबई पीठ के नौ जुलाई के आदेश के विरुद्ध अपीलीय न्यायाधिकरण के समक्ष एक याचिका दाखिल की गई।नौ जुलाई को एनसीएलटी मुंबई ने बर्खास्तगी के विरुद्ध मिस्त्री की याचिका को खारिज करने के साथ ही रतन टाटा और कंपनी के बोर्ड के विरुद्ध खुल्लम खुल्ला दुर्व्यवहार के आरोप को भी खारिज कर दिया था। कंपनी कानून 2013 के मुताबिक एनसीएलटी के आश को एनसीएलएटी में चुनौती दी जा सकती है।


दक्षिण कोरिया की यात्रा पर राहुल गांधी

नई दिल्ली! कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने दक्षिण कोरिया की यात्रा के दौरान वहां के प्रधानमंत्री ली नायक योन से मुलाकात की और उनके साथ विविध विषयों पर चर्चा की। वायनाड सांसद की दक्षिण कोरिया यात्रा भारत में नागरिकता कानून को लेकर हो रहे प्रदर्शन के बीच हुई है।


गांधी ने ट्वीट किया कि आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में मैं आज कोरिया गणराज्य के प्रधानमंत्री महामहिम ली याक-योन एवं अन्य अधिकारियों से मिला। उन्होंने कहा कि हमने अपने अपने देशों की वर्तमान राजनीतिक एवं आर्थिक स्थिति समेत विभिन्न विषयों पर चर्चा की।


उन्होंने दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री के साथ अपनी तस्वीर भी साझा की। उसमें कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा भी नजर आ रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि गांधी दक्षिण कोरिया के निमंत्रण पर वहां की राजकीय यात्रा पर गए हैं और वह कुछ दिनों में लौटेंगे।


पनामा जेल में गोलाबारी से 12 की मौत

पनामा सिटी। पनामा की एक जेल में गोलीबारी में 12 लोगों की मौत हो गई और करीब 12 से अधिक लोग घायल हो गए। पनामा प्रशासन ने यह जानकारी दी। यह गोलीबारी जेल के एक ब्लॉक में हुई जहां एक ही गिरोह के सदस्यों को रखा गया था। ऐसा लग रहा है कि पनामा सिटी के ला जोयिता जेल में हथियार तस्करी करके लाए गए थे।


घटनास्थल से 5 पिस्तौल और तीन राइफल बरामद हुए हैं। नैशनल पुलिस के सहायक निदेशक अलेक्स मुनोज ने बताया कि तस्करी की यह समस्या लंबे समय से चल रही है और कई तरीके हैं जिससे हथियार यहां तक पहुंच जाते हैं। गृह विभाग ने बताया कि इस गोलीबारी में कोई गार्ड या जेल कर्मचारी घायल नहीं हुआ है और न ही कोई जेल से फरार हुआ है।


एसडीएम की कार में आग लगाकर की मांग

बालोद! राजस्व विभाग के अफसरों ने गत दिनों एसडीएम गुंडरदेही की कार को आग लगाने वाले आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक एम. एल. कोटवानी को ज्ञापन सौंपा। 


ज्ञात हो कि उल्लेखनीय है कि गत दिनों असामाजिक तत्वों ने एसडीएम गुंडरदेही प्रियंका वर्मा की गाड़ी को उनके ही बंगले में जला दिया। उस वक्त प्रियंका वर्मा अपने बंगले में मौजूद नहीं थी। अधिकारियों में चर्चा हैं कि एसडीएम के घर में मौजूद ना होने के कारण उन लोगों ने अपनी भड़ास उनकी कार में आग लगाकर निकाल दी।  जिस पर अपर कलेक्टर से लेकर एसडीएम ने जिला पुलिस अधीक्षक एमएल कोटवानी को लिखित ज्ञापन सौंपकर तत्काल आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। 


ज्ञापन सौंपने वाले अधिकारियों में अपर कलेक्टर ए.के. वाजपेयी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेमलता चंदेल, एसडीएम गुंडरदेही डॉ. प्रियंका वर्मा, एसडीएम डौंडीलोहारा आर.एस. ठाकुर, एसडीएम बालोद सिल्ली थामस, डिप्टी कलेक्टर ऋषिकेश तिवारी, अभिषेक दीवान,  हितेश्वरी बाघे, तहसीलदार रश्मि वर्मा, प्रतिमा ठाकरे, आर.आर. दुबे आदि शामिल थे।


भारत वेस्टइंडीज को दिया रनों का लक्ष्य

नई दिल्ली! भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 387 रन बनाए।


वेस्टइंडीज को जीत के लिए 388 रनों का टारगेट दिया। भारत के लिए 'हिटमैन' रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 159 रनों की पारी खेली जबकि केएल राहुल ने 102 रन बनाए। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 32 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली।


भारत की शुरुआत शानदार रही। पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और लोकेश राहुल के बीच 227 रनों की साझेदारी हुई थी। लोकेश राहुल 102 रन बनाकर अल्जारी जोसेफ की गेंद पर चेज के हाथों कैच आउट हुए। विराट कोहली दो साल बाद शून्य पर आउट हुए।


कीरोन पोलार्ड की गेंद पर रोस्टन चेज ने उनका कैच लिया। रोहित शर्मा 159 रन बनाकर आउट हुए। शेल्डन कॉटरेल की गेंद पर शाई होप ने उनका कैच लिया। ऋषभ पंत 39 और श्रेयस अय्यर 53 रन बनाकर आउट हुए।


रोहित शर्मा का 28वां वनडे शतक
रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 28वां शतक जड़ दिया। रोहित ने अपना शतक 107 गेंदों में पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 11 चौके लगाए। रोहित इस साल 1300+ रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।


विशाखापत्तनम में शतक जड़ते ही रोहित शर्मा ने श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। रोहित शर्मा के अब वनडे में 28 शतक हो गए हैं।
WP-GROUP


सनथ जयसूर्या ने भी अपने वनडे करियर में 28 शतक लगाए थे। वनडे इंटरनेशनल की बात करें तो रोहित शर्मा सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में सनथ जयसूर्या के साथ अब संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर आ गए हैं। रोहित शर्मा 138 गेंदों में 159 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 17 चौके और 5 छक्के शामिल रहे।


केएल राहुल का तीसरा वनडे शतक
केएल राहुल ने अपने वनडे करियर का तीसरा शतक जड़ दिया है। राहुल ने अपना शतक 102 गेंदों में पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 8 चौके लगाए।


वेस्टइंडीज ने भारत को दी पहले बल्लेबाजी वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। वेस्टइंडीज ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं।


मेहमान टीम ने सुनील एम्ब्रिश की जगह इविन लुइस को और हेडन वॉल्श की जगह खैरी पिएरे को अंतिम एकादश में मौका दिया है। भारत ने एक बदलाव करते हुए शिवम दुबे की जगह शार्दुल ठाकुर को अंतिम एकादश में शामिल किया है।


कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...