बुधवार, 18 दिसंबर 2019

साइरस को फिर मनाया टाटा का चेयरमैन

नई दिल्ली! राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय प्राधिकरण (एनसीएलएटी) ने साइरस मिस्त्री को टाटा संस का एक बार फिर से चेयरमैन नियुक्त कर दिया है। इसके साथ ही एनसीएएलटी ने एन चंद्रशेखरन की चेयरमैन पद पर नियुक्ति को अवैध माना है। एनसीएलएटी ने कहा कि साइरस की नियुक्ति आदेश की तारीख से चार हफ्ते के भीतर हो जाएगी।चंद्रशेखरन फरवरी 2017 में टाटा संस के चेयरमैन बने थे। एनसीएलएटी के फैसले के खिलाफ अपील के लिए टाटा सन्स ने 4 हफ्ते का वक्त मांगा। एनसीएलएटी ने इसकी मंजूरी दे दी।


इससे पहले मिस्त्री ने अपनी बर्खास्तगी को एनसीएलटी में चुनौती दी थी, जहां उनकी याचिका खारिज कर दी गई थी। एनसीएलटी की मुंबई पीठ के नौ जुलाई के आदेश के विरुद्ध अपीलीय न्यायाधिकरण के समक्ष एक याचिका दाखिल की गई।नौ जुलाई को एनसीएलटी मुंबई ने बर्खास्तगी के विरुद्ध मिस्त्री की याचिका को खारिज करने के साथ ही रतन टाटा और कंपनी के बोर्ड के विरुद्ध खुल्लम खुल्ला दुर्व्यवहार के आरोप को भी खारिज कर दिया था। कंपनी कानून 2013 के मुताबिक एनसीएलटी के आश को एनसीएलएटी में चुनौती दी जा सकती है।


दक्षिण कोरिया की यात्रा पर राहुल गांधी

नई दिल्ली! कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने दक्षिण कोरिया की यात्रा के दौरान वहां के प्रधानमंत्री ली नायक योन से मुलाकात की और उनके साथ विविध विषयों पर चर्चा की। वायनाड सांसद की दक्षिण कोरिया यात्रा भारत में नागरिकता कानून को लेकर हो रहे प्रदर्शन के बीच हुई है।


गांधी ने ट्वीट किया कि आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में मैं आज कोरिया गणराज्य के प्रधानमंत्री महामहिम ली याक-योन एवं अन्य अधिकारियों से मिला। उन्होंने कहा कि हमने अपने अपने देशों की वर्तमान राजनीतिक एवं आर्थिक स्थिति समेत विभिन्न विषयों पर चर्चा की।


उन्होंने दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री के साथ अपनी तस्वीर भी साझा की। उसमें कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा भी नजर आ रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि गांधी दक्षिण कोरिया के निमंत्रण पर वहां की राजकीय यात्रा पर गए हैं और वह कुछ दिनों में लौटेंगे।


पनामा जेल में गोलाबारी से 12 की मौत

पनामा सिटी। पनामा की एक जेल में गोलीबारी में 12 लोगों की मौत हो गई और करीब 12 से अधिक लोग घायल हो गए। पनामा प्रशासन ने यह जानकारी दी। यह गोलीबारी जेल के एक ब्लॉक में हुई जहां एक ही गिरोह के सदस्यों को रखा गया था। ऐसा लग रहा है कि पनामा सिटी के ला जोयिता जेल में हथियार तस्करी करके लाए गए थे।


घटनास्थल से 5 पिस्तौल और तीन राइफल बरामद हुए हैं। नैशनल पुलिस के सहायक निदेशक अलेक्स मुनोज ने बताया कि तस्करी की यह समस्या लंबे समय से चल रही है और कई तरीके हैं जिससे हथियार यहां तक पहुंच जाते हैं। गृह विभाग ने बताया कि इस गोलीबारी में कोई गार्ड या जेल कर्मचारी घायल नहीं हुआ है और न ही कोई जेल से फरार हुआ है।


एसडीएम की कार में आग लगाकर की मांग

बालोद! राजस्व विभाग के अफसरों ने गत दिनों एसडीएम गुंडरदेही की कार को आग लगाने वाले आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक एम. एल. कोटवानी को ज्ञापन सौंपा। 


ज्ञात हो कि उल्लेखनीय है कि गत दिनों असामाजिक तत्वों ने एसडीएम गुंडरदेही प्रियंका वर्मा की गाड़ी को उनके ही बंगले में जला दिया। उस वक्त प्रियंका वर्मा अपने बंगले में मौजूद नहीं थी। अधिकारियों में चर्चा हैं कि एसडीएम के घर में मौजूद ना होने के कारण उन लोगों ने अपनी भड़ास उनकी कार में आग लगाकर निकाल दी।  जिस पर अपर कलेक्टर से लेकर एसडीएम ने जिला पुलिस अधीक्षक एमएल कोटवानी को लिखित ज्ञापन सौंपकर तत्काल आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। 


ज्ञापन सौंपने वाले अधिकारियों में अपर कलेक्टर ए.के. वाजपेयी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेमलता चंदेल, एसडीएम गुंडरदेही डॉ. प्रियंका वर्मा, एसडीएम डौंडीलोहारा आर.एस. ठाकुर, एसडीएम बालोद सिल्ली थामस, डिप्टी कलेक्टर ऋषिकेश तिवारी, अभिषेक दीवान,  हितेश्वरी बाघे, तहसीलदार रश्मि वर्मा, प्रतिमा ठाकरे, आर.आर. दुबे आदि शामिल थे।


भारत वेस्टइंडीज को दिया रनों का लक्ष्य

नई दिल्ली! भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 387 रन बनाए।


वेस्टइंडीज को जीत के लिए 388 रनों का टारगेट दिया। भारत के लिए 'हिटमैन' रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 159 रनों की पारी खेली जबकि केएल राहुल ने 102 रन बनाए। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 32 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली।


भारत की शुरुआत शानदार रही। पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और लोकेश राहुल के बीच 227 रनों की साझेदारी हुई थी। लोकेश राहुल 102 रन बनाकर अल्जारी जोसेफ की गेंद पर चेज के हाथों कैच आउट हुए। विराट कोहली दो साल बाद शून्य पर आउट हुए।


कीरोन पोलार्ड की गेंद पर रोस्टन चेज ने उनका कैच लिया। रोहित शर्मा 159 रन बनाकर आउट हुए। शेल्डन कॉटरेल की गेंद पर शाई होप ने उनका कैच लिया। ऋषभ पंत 39 और श्रेयस अय्यर 53 रन बनाकर आउट हुए।


रोहित शर्मा का 28वां वनडे शतक
रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 28वां शतक जड़ दिया। रोहित ने अपना शतक 107 गेंदों में पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 11 चौके लगाए। रोहित इस साल 1300+ रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।


विशाखापत्तनम में शतक जड़ते ही रोहित शर्मा ने श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। रोहित शर्मा के अब वनडे में 28 शतक हो गए हैं।
WP-GROUP


सनथ जयसूर्या ने भी अपने वनडे करियर में 28 शतक लगाए थे। वनडे इंटरनेशनल की बात करें तो रोहित शर्मा सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में सनथ जयसूर्या के साथ अब संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर आ गए हैं। रोहित शर्मा 138 गेंदों में 159 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 17 चौके और 5 छक्के शामिल रहे।


केएल राहुल का तीसरा वनडे शतक
केएल राहुल ने अपने वनडे करियर का तीसरा शतक जड़ दिया है। राहुल ने अपना शतक 102 गेंदों में पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 8 चौके लगाए।


वेस्टइंडीज ने भारत को दी पहले बल्लेबाजी वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। वेस्टइंडीज ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं।


मेहमान टीम ने सुनील एम्ब्रिश की जगह इविन लुइस को और हेडन वॉल्श की जगह खैरी पिएरे को अंतिम एकादश में मौका दिया है। भारत ने एक बदलाव करते हुए शिवम दुबे की जगह शार्दुल ठाकुर को अंतिम एकादश में शामिल किया है।


शराब की दुकान समय से खुले समय पर बंद

गौतमबुद्ध नगर! शासन के मंशानुरूप आबकारी दुकानों का  निर्धारित समय से खुलना व बन्द रखना सुनिश्चित करने के लिये जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशानुसार विगत दिवस रात्रि मे जनपद के आबकारी विभाग की टीमों द्वारा जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व मे  नोएडा के सेक्टर 12,  सेक्टर 22,  सेक्टर 27, सेक्टर 18, सेक्टर 40,  सेक्टर 51, मोरना के क्षेत्रों मे दुकानों की बन्द होने के  निर्धारित समय रात्रि 10.00 के बाद  खुली न होने व आस पास से बिक्री  न होने के सम्बंध मे चेकिंग अभियान चलाया गया। चलाए गए अभियान के दौरान कहीं पर भी निर्धारित अवधि के उपरांत दुकानें खुली हुई नहीं पाई गई और ना ही अवैध रूप से शराब की बिक्री होना संज्ञान में आया। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के द्वारा दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि इस कार्य के लिए आगे भी औचक रूप से दुकानों का निरीक्षण करने के लिए अभियान संचालित किया जाएगा। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।


नवेध शक्तियों से कथा का हुआ समापन

श्रीमद्भागवत कथा का द्वितीय दिवस
 तेजस्वी सेवार्थ सेवा आश्रम के द्वारा आयोजित सप्ताह भागवत कथा व ज्ञान महायज्ञ का द्वितीय दिवश में नवधा भक्ति की कथा में कथा श्रवण प्रथम सोपान है परम भक्त प्रहलाद जी का आध्यातमिक वर्णन हुवा, गोकर्ण, धुंधकारी की मार्मिक प्रसंग जो कि गोकर्ण जी महाराज पर सन्तो की कृपा हुई और परम भागवत कहलाये - प्रभु को अपना बनाने से अच्छा है हम खुद प्रभुके बन जाये। जब हम प्रभु के हो जाएंगे तब स्वयं प्रभु हमारे अवगुणों को नष्ट करेंगे। जय श्री राधे कृष्ण
कथा व्यास -परमपूज्य श्री श्रावनानंद जी महाराज
यज्ञाचार्य -  परमपूज्य श्री धीरेंद्र त्रिपाठी जी महाराज
माल्यार्पण कार्यक्रम
1.श्री प्रकाश सिंह जी जिला महासचिव कोंग्रेस कमेटी सोनभद्र
2. ई शार्दूल विक्रम सिंह जी
वर्गवा सिंगरौली मध्यप्रदेश
3. श्री लालता प्रजापति जी
पेढ
4. बाल गोविंद त्रिपाठी जी
जुड़वारिया
5. सूर्यमणि त्रिपाठी जी
सतौहा
6. श्री रामेस्वर पाल जी
पूर्व ग्रामप्रधान पेढ
7. श्री अमरबहादुर सिंह जी ग्राम पेढ
श्री अमरबहादुर जी ने आश्रम निर्माण हेतु स्थान उपलब्ध कराया है ग्राम पेढ में।
कार्यक्रम का संचालन श्री विजय शंकर शुक्ला जी ने किया


अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की  कविता गर्ग  मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...