बुधवार, 18 दिसंबर 2019

सोशल मीडिया पर छाया सानिया का डांस

 मनोज सिंह ठाकुर    


मुंबई! टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा की हाल ही में शादी हुई, जिसकी तस्वीरें और विडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है सानिया मिर्जा का घुंघरू डांस, जो कि उन्होंने साउथ सुपरस्टार रामचरण तेजा और कोरियॉग्राफर व डायरेक्टर फराह खान के साथ किया। 
सानिया का यह डांस विडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। विडियो में राम चरण सानिया और फराह का हाथ पकड़कर डांस करते नजर आ रहे हैं। इस विडियो को राम चरण की वाइफ उपासना ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है
बता दें कि सानिया मिर्जा की बहन की शादी पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे असदुद्दीन से 12 दिसंबर को शादी की थी। 13 दिसंबर को उनका वेडिंग रिसेप्शन हुआ जिसमें साउथ फिल्म इंडस्ट्री और बॉलिवुड जगत की कई हस्तियां शामिल हुईं।


कियारा पहले बच्चों को सिखाती थी

मुंबई! कियारा आडवाणी इन दिनों फिल्ममेकर्स के बीच डिमांड में हैं। फिल्म कबीर सिंह में उनकी शानदार ऐक्टिंग देखने के बाद ऐक्ट्रेस के पास ऑफर्स की भरमार हो गई है। वैसे क्या आपको पता है कि बीटाउन में एंट्री करने से पहले कियारा क्या काम किया करती थीं ?
रिपोर्ट्स की मानें तो कियारा ने खुद एक इंटरव्यू में अपने पहले जॉब के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि वह ऐक्ट्रेस बनने से पहले अपनी मां के प्री-स्कूल में काम किया करती थीं। 
कियारा स्कूल में अन्य टीचर्स की तरह बच्चों के साथ खेलती थीं, उन्हें कविताएं और शब्द आदि सिखाती थीं साथ ही में जरूरत पडऩे पर उनके डायपर्स तक बदलती थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो कियारा को बच्चे बहुत पसंद हैं और उन्होंने जाहिर किया कि जब उनका खुद का बच्चा होगा तो वह काफी उत्साहित महसूस करेंगी।
बात करें कियारा के वर्कफ्रंट की तो वह जल्द ही फिल्म गुड न्यूज में नजर आएंगी जिसमें उनकी जोड़ी दिलजीत दोसांझ के साथ जमी है। मूवी में करीना कपूर और अक्षय कुमार भी हैं। इसके अलावा वह फिल्म लक्ष्मी बम, इंदू की जवानी, भूल भुलैया 2 के साथ ही रणबीर कपूर के साथ एक मूवी में दिखेंगी।


70 बच्चे रिहा कराए, तस्कर गिरफतार

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मानव तस्करी कर ले जाये गए 70 बच्चों को रिहा कराया गया है। आपको बता दें तस्करी करने वाले तस्कर चेन्नई, हैदराबाद और उड़ीसा के बंधक मजदूर थे। जो 70 बच्चों को कैद किए थे।


 कोंडागांव पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये ऑपरेशन पिछले 15 दिन से आरोपियों को पकड़ने के लिए चल रहा था। आखिर पुलिस को बड़ी मशक्कत के बाद सफलता मिल ही गई।


ब्लास्ट मामले में पांचों आरोपी दोषी साबित

बम ब्लास्ट मामले में एक स्पेशल कोर्ट ने बुधवार को फैसला सुनाते हुए पांचों आरोपियों को दोषी करार दिया। 



जयपुर! जयपुर में साल 2008 में हुए बम ब्लास्ट मामले में एक स्पेशल कोर्ट ने बुधवार को फैसला सुनाते हुए पांचों आरोपियों को दोषी करार दिया। 13 मई, 2008 को शहर के अंदर अलग-अलग जगहों पर 8 सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे, जिनमें 80 लोगों की मौत हो गई थी और 150 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। विशेष कोर्ट के न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा ने इस केस में अपना फैसला सुनाते हुए भी पांचों गुनहगारों को दोषी करार दिया। इस मामले में सभी पांचों दोषी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, उनके तीन साथियों को पुलिस आज तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
ये 5 दोषी करार
जयपुर के चांदपोल हनुमान मंदिर, सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर सहित अन्य स्थानों पर हुए बम धमाकों के आरोपितों में यूपी में लखनऊ निवासी शाहबाज हुसैन, यूपी के आजमगढ़ निवासी मोहम्मद सैफ, सरवर आजमी, सैफुर्रहमान और सलमान को बुधवार को सजा सुनाई जाएगी। इस मामले के आजमगढ़ निवासी तीन आरोपित शादाब, मोहम्मद खालिद और साजिद बड़ा फिलहाल फरार हैं, दो की मौत हो चुकी है।
जख्म आज भी हरे
इस घटना के 11 साल बाद भी उन परिवारों के जख्म आज भी हरे हैं, जिन्होंने बम धमकों में अपनों को खोया। धमाकों वाले दिन दो बहनें चांदपोल हनुमानजी के मंदिर के पास एक हलवाई की दुकान से दही लेने गई हुई थीं, जब दोनों वहां पहुंचीं तो उसी वक्त धमाका हो गया। एक बहन ने तो उसी समय दम तोड़ दिया और दूसरी बहन अलीना के जिस्म में आज भी उस धमाके से निकले छर्रे मौजूद हैं। अलीना के शरीर में आज भी चार छर्रे मौजूद हैं।


सीलिंग के विरोधी ने बनाई रणनीति

गाजियाबाद! उद्योग व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन रजिस्टर्ड के जिला अध्यक्ष संदीप बंसल ने अपने सभी पदाधिकारियों एवं व्यापारियों के साथ जीडीए द्वारा सीलिंग, ऑनलाइन ट्रेडिंग एवं जीएसटी का विरोध किया तथा रणनीति बनाई!


अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल लखनऊ की उपस्थिति में अपने व्यापार मंडल का विलय कर लिया और राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल लखनऊ के द्वारा संदीप बंसल गाजियाबाद को जिलाध्यक्ष गाजियाबाद नियुक्त किया गया एवं संजय बिंदल को महानगर अध्यक्ष गाजियाबाद नियुक्त किया गया! इस अवसर पर निम्न पदाधिकारी एवं व्यापारी रुपेश गर्ग, अनिल गर्ग, अमन सिसोदिया, दीपक गर्ग, प्रेम प्रकाश चीनी, तरुण शर्मा, कुमुद गर्ग, महेंद्र कुमार, नानक गोस्वामी, अजय खरखोदादिया, मनीष निश्चल, अरुण मित्तल, जितेंद्र गोयल,  विनोद अग्रवाल, महेश अग्रवाल, संजय गुप्ता, सुशील बत्रा, राजीव सोनी, सोनू सैनी, संजीव सिंघल, कैलाश सिसोदिया, देव आनंद कश्यप, अनिल गुप्ता, नितिन मित्तल, नरेश कुमार, पम्मी आदि उपस्थित थे!


 


सरकार के विरोध में खड़े हुए विधायक

लखनऊ। विधानसभा में उस समय हालात असहज हो गए जब गाजियाबाद के लोनी विधानसभा से बीजेपी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने दारोगा के जरिए उनकी पिटाई करने का मामला विधानसभा अध्यक्ष के सामने उठाना चाहा । बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि दारोगा ने ना सिर्फ उनसे बदसलूकी की बल्कि उनकी पिटाई भी की , ऐसे मे विधानसभा पीठ उनकी रक्षा करें । विधानसभा अध्यक्ष ने BJP विधायक गुर्जर को अनसुना कर दिया । इसके बाद बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के पक्ष में समाजवादी पार्टी समेत विपक्ष के विधायक भी आ गए। विपक्षी विधायकों ने कहा कि नंदकिशोर गुर्जर की समस्या सुनी जाए । हालात को बिगड़ते देख विधानसभा अध्यक्ष ने फौरन विधानसभा की कार्रवाई स्थगित करने की बात कही।


हालात उस वक़्त एकदम बिगड़ गया जब बीजेपी के 100 विधायक नंद किशोर गुर्जर के पक्ष में खड़े हो गए ।BJP के सभी विधायक सरकार के खिलाफ ही सदन के वेल में आ गए। बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के पक्ष में नारेबाजी भी हुई। हालात खराब होता देख विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा की कार्रवाई को फिर बढ़ा दिया । 



सोने के मूल्य में गिरावट की संभावना

कोलकाता! बुलियन डीलर्स और ऐनालिस्टों का कहना है अमेरिका और चीन के बीच व्यापार समझौते के 'पहले चरण' से गोल्ड की कीमतें एक महीने में 2 पर्सेंट कम हो सकती हैं। अभी गोल्ड का भाव 39,140 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास है। इंडस्ट्री के अनुमान के मुताबिक अगर व्यापार-वार्ता सकारात्मक बनी रहती है तो सोने का भाव 38,110 रुपये प्रति 10 ग्राम हो सकता है। आज सुबह एमसीएक्स पर 10 बजकर 28 मिनट पर सोने के फरवरी वादा सौदे का भाव 32 रुपये ऊपर 37972.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर देखा गया।


मिड जनवरी तक और गिरेंगे दाम!
इंडिया बुलियन ऐंड जूलर्स असोसिएशन (IBJA) के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र मेहता ने कहा, 'सितंबर-अक्टूबर में गोल्ड 40,000 रुपये से नीचे आया है। अगर ट्रेड वार्ता सकारात्मक दिशा में बढ़ती रही तो अगले महीने के मध्य तक कीमतों में और कमी आ सकती है।' IBJA के राष्ट्रीय अध्यक्ष पृथ्वीराज कोठारी ने बताया कि डॉलर के मुकाबले रुपया 72 के मुकाबले मजबूत होकर 70.80 पर आ गया है। यह भी गोल्ड को प्रभावित करने वाला अहम फैक्टर है।


फेस्टिव सीजन के बाद बढ़ी मांग
मेहता और कोठारी दोनों का कहना है कि फेस्टिव सीजन के बाद से गोल्ड की मांग बढ़ी है। अगर आगे जाकर जनवरी मध्य तक कीमतों में और गिरावट आती है तो मांग में और इजाफा हो सकता है। कुछ समय के लिए गोल्ड की मांग कम हुई थी। हालांकि समय बीतने के साथ फेस्टिवल सीजन शुरू होने और चालू वेडिंग सीजन से मांग धीरे-धीरे बढ़ी है। उन्होंने कहा, ' अक्टूबर में 40 टन गोल्ड का आयात हुआ था जबकि नवंबर में 71 टन सोने का। इससे पता चलता है कि मांग में बढ़ोतरी हो रही है। हमें यह ट्रेंड फरवरी 2020 तक जारी रहने की उम्मीद है। अगर कीमतें 38,000-39,000 प्रति 10 ग्राम के बीच बनी रहती हैं तो हमारा अनुमान है कि गोल्ड के लिए 40-50 टन की मासिक मांग आ सकती है।'


ग्रोथ में धीरे-धीरे रिकवरी से मांग!
यस सिक्यॉरिटीज, इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज में सीनियर ऐनालिस्ट हितेश जैन ने कहा कि 1,500 डॉलर प्रति औंस के आसपास रहने के बाद गोल्ड 1,350- 1,400 डॉलर की रेंज में कन्सॉलिडेट हुआ। जैन ने बताया, 'फेडरल बैंक अगले साल ब्याज दरों में और अधिक कटौती नहीं करेगा। इस स्थिति में हमें लगता है कि मार्केट पार्टिसिपेंट्स को अमेरिका में आक्रामक मॉनिटरी ईजिंग (ब्याज दरों में अधिक कमी) के अपने अनुमान को वापस लेना होगा। ग्लोबल इकनॉमिक ग्रोथ में धीरे-धीरे रिकवरी हो रही है। इससे भी सेफ-हेवन ऐसेट के लिए गोल्ड की मांग घटेगी। इसके अलावा भारत और चीन में गहनों के खपत में कमी आई है। इससे फिजिकल गोल्ड की कुल खरीद भी कमजोर बनी हुई है।'


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-340, (वर्ष-11) पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254 2. शनिवार, नवंबर 23, 2024 3. शक-1945, कार्तिक, कृष्ण-पक्ष, ...