नई दिल्ली! रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और ब्रिटेन की ऊर्जा कंपनी बीपी पीएलसी ने भारत में संयुक्त रूप से पेट्रोल पंप चेन का विस्तार करने के लिये एक समझौते पर हस्ताक्षर किये! इस समझौते के तहत कंपनी ब्रांड के पेट्रोल पंपों की संख्या मौजूदा 1,400 से बढ़ाकर 5,500 तक पहुंचाई जायेगी! ये पेट्रोल पंप 'जियो-बीपी' ब्रांड के तहत खोले जाएंगे!
कंपनी के यहां जारी एक वक्तव्य में मुताबिक, ”आरआईएल और बीपी ने भारत में नये ईंधन ब्रांड क्षेत्र में संयुक्त उद्यम की स्थापना के लिये समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं! यह समझौता इससे पहले अगस्त में हुये शुरुआती समझौते के बाद हुआ है!” इसमें कहा गया है कि जरूरी नियामकीय और अन्य मंजूरियां मिलने पर यह संयुक्त उद्यम 2020 की पहली छमाही में बन जायेगा!
रिलायंस के इस समय 1,400 के करीब पेट्रोल पंप हैं! इसके अलावा कुछ हवाईअड्डों पर 30 के करीब विमान ईंधन स्टेशन भी हैं! इनका आरआईएल- बीपी के नये संयुक्त उद्यम द्वारा अधिग्रहण कर लिया जायगा और भविष्य में इस साझेगारी का विस्तार किया जायेगा!