राणा ओबराय
मुख्यमंत्री खट्टर चले गृहमंत्री अनिल विज की राह पर, करनाल तहसील पर मारा छापा, तहसीलदार सहित कई सस्पेंड
करनाल! अनिल विज की राह पर एक्शन मोड़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर,मनोहर लाल खट्टर अचानक पहुँचे करनाल जिला सचिवालय के तहसील कार्यालय में औचक निरीक्षण करने, मौके पर 4 अधिकारी किए सस्पेंड तहसील में भ्रष्टाचार ओर रजिस्ट्रियों में गडबडी के चलते तहसीलदार नायाब तहसीलदार पटवारी और एक रजिस्ट्रेशन क्लर्क को किया सस्पेंड, मुख्यमंत्री ने मौके पर कई खामियां पाई सचिवालय के कर्मचारियों में हडकंम्प मच गया है।
सोमवार, 16 दिसंबर 2019
सीएम खट्टर ने तहसील पर मारा छापा
सार्वजनिक सुविधा किओस्क का उद्घाटन
नरेन्द्र कुमार
नई दिल्ली! द्वारका सेक्टर 14, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में आयोजन से पहले, दिल्ली के पुलिस आयुक्त ने द्वारका के सेक्टर -10 मार्केट में "सार्वजनिक सुविधा कियोस्क" का उद्घाटन किया। और चार सोसाइटी में शामिल हैं। द्वारका सब-सिटी में "बेस्ट सिक्योर सोसाइटी" से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम के अवसर पर दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक, के साथ, वरिष्ट पुलिस अधिकारी एस नित्यानंदम,स्पेशल आयुक्त P&L आर एस कृष्णिया, स्पेशल आयुक्त, L&O (दक्षिण), सतीश गोलछा, स्पेशल आयुक्त, L&O (उत्तर) और शालिनी सिंह,जॉइंट आयुक्त, वेस्टर्न रेंज ने 15 दिसंबर,19 को द्वारका सब-सिटी के निवासियों के साथ बातचीत करने के लिए राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, द्वारका का दौरा किया और राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, सेक्टर- में बेस्ट सिक्योर सोसाइटी और डीडीए पॉकेट को सम्मानित किया। सुविधा कियॉस्क खोलने का उद्देश्य द्वारका के निवासियों को ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करना, जैसे शिकायत दर्ज करना, ई-एफआईआर दर्ज करना, किरायेदार सत्यापन प्रपत्र जमा करना इत्यादि। "कियोस्क" मुख्य सर्वर से जुड़ा है। दिल्ली पुलिस की और से हर समय तकनीकी कर्मचारियों द्वारा कार्य किया जाएगा। दिल्ली आयुक्त द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के लिए एक बहु-उपयोगिता संचार वाहन को भी हरी झंडी दिखाई गई। वाहन को आगे और पीछे सीसीटीवी, आईपी कैमरों के साथ फिट किया गया है, दिल्ली पुलिस द्वारा शुरू की गई विभिन्न पहलों जैसे हिम्मत प्लस, शाक्ति, नुक्कड़ नाटक आदि का डिजिटल प्रदर्शन। वाहन में पब्लिक एड्रेस (पीए) सिस्टम, एक फोल्डेबल स्टेज, प्लेट्स का उपयोग किया जा सकता है। भीड़ की निगरानी और नियंत्रण करने के लिए, जबकि स्थापित आईपी कैमरे लाइव, घटित घटनाओं को टेलीकास्ट, रिकॉर्ड करेंगे।
इसके बाद, दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक, ने "नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी" का दौरा किया जहां द्वारका में "सुरक्षा और महिलाओं की सुरक्षा" पर बातचीत हुई, जो समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आए, द्वारका के लोगों और दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ गणमान्य लोगों के बीच हुई। बातचीत का मुख्य विषय द्वारका में महिलाओं की सुरक्षा और सुरक्षा को मजबूत करना था। द्वारका जिले में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए, सभी समितियों और डीडीए पॉकेट की एक सुरक्षा ऑडिट व्यापक रूप से स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा बनाई गई थी। मीडिया, गैर सरकारी संगठन और बुद्धिजीवियों ने द्वारका में अध्यक्षता में किया था।
पी. के.भारद्वाज, (सेवानिवृत्त आईपीएस)द्वारका सब-सिटी में 402 सोसाइटी, और 52 डीडीए पॉकेट शामिल हैं, जिनमें से कुल 271 सोसाइटी, डीडीए पॉकेट्स ने इस प्रयास में भाग लिया। स्क्रीनिंग कमेटी ने सभी सोसाइटियों, डीडीए पॉकेट को शॉर्टलिस्ट किया और दौरा किया और अपेक्षित मापदंडों का मूल्यांकन करने के बाद, बेस्ट सिक्योर सोसाइटी, डीडीए पॉकेट की सफलतापूर्वक पहचान की और आयुक्त, दिल्ली द्वारा समान रूप से सम्मानित किया गया। द्वारिका अपार्टमेंट, सेक्टर -4, द्वारका ने सर्वश्रेष्ठ प्रतिभूति सोसायटी का पुरस्कार प्राप्त किया है, बेवर्ली पार्क अपार्टमेंट, सेक्टर -22 प्रथम रनर अप रहा, जबकि मानसरोवर अपार्टमेंट, सेक्टर -5, द्वारका ने द्वितीय रनर अप का पुरस्कार हासिल किया। डीडीए पॉकेट्स के बीच, गंगोत्री अपार्टमेंट, सेक्टर -12 ने सर्वश्रेष्ठ प्रतिभूति डीडीए पॉकेट का पुरस्कार हासिल किया, जबकि संस्कृती अपार्टमेंट प्रथम रनर अप रहा। ये सभी पहल द्वारका के निवासियों की सुरक्षा को मजबूत करने और पुलिस और जनता के बीच संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए की गई हैं।
द्वारका जिला जनता की सुरक्षा के लिए और इस प्रयास में कई कदम उठाने के लिए दृढ़ है; नेबरहुड वॉच स्कीम को उप-शहर के चार सोसाइटीयो में प्रख्यापित किया गया है,जिसका आधिकारिक तौर पर उद्घाटन दिल्ली आयुक्त द्वारा किया गया है। द्वारका जिले ने इमारतों के और यहां रहने वाले निवासियों के लिए डोर टू डोर सत्यापन, नेविगेट लेआउट भी बनाया है। द्वारका जिले के 09 पुलिस स्टेशनों में 104 बीटों में से 74 में सत्यापन किया गया है और डेटा को डिजिटल रूप से प्राप्त किया गया है। एक डिजिटल सत्यापन ऐप "PARAKH" को प्रभावी और सुचारू सत्यापन के लिए विकसित किया गया है।
विधायक सेंगर दुष्कर्म-अपहरण का दोषी
नई दिल्ली! उत्तर प्रदेश के उन्नाव दुष्कर्म केस में दिल्ली कोर्ट ने सोमवार को विधायक कुलदीप सेंगर को दुष्कर्म और अपहरण का दोषी ठहराया। तीस हजारी कोर्ट ने 10 दिसंबर को फैसला सुरक्षित रखाथा। भाजपा से निष्कासित सेंगर और उसके साथियों ने 2017 में नाबालिग लड़की को अगवा कर सामूहिकदुष्कर्म किया था। करीब ढाई साल के घटनाक्रमों के चलते पीड़ित एम्स में भर्तीहै। उसके पिता-चाची-मौसी की मौत हो चुकी है, जबकि चाचा जेल में हैं।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रोज सुनवाईहो रही थी
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर केस लखनऊ से दिल्ली कोर्ट ट्रांसफर हुआ था। इसके बाद 5 अगस्त से रोजाना बंद कमरे मेंसुनवाई हो रही थी। इस दौरान अभियोजन पक्ष के 13 गवाहों और बचाव पक्ष के 9 गवाहों से जिरह हुई। पीड़ित का बयान दर्ज करने के लिए एम्स में स्पेशल कोर्ट बनाया गया था।
अमर्यादित भाषा (आलोचना)
पूजा सिंह
लगता है राहुल गांधी ने ठान लिया है कि वह रह-रह कर बेतुके बयान देते ही रहेंगे। चंद दिनों पहले जब उन्होंने भारत को दुष्कर्म की राजधानी कहा था तब भी उनकी आलोचना हुई थी, लेकिन उनकी सेहत पर कोई असर नहीं पड़ा। अब उन्होंने मेक इन इंडिया का हवाला देते हुए यह कह दिया कि आज जहां देखो वहीं रेप इन इंडिया नजर आता है। यह एक अभद्र टिप्पणी है। उनके जैसे नेता को ऐसी टिप्पणी शोभा नहीं देती, लेकिन शायद वह यह मान बैठे हैैं कि अमर्यादित भाषा ही उनकी राजनीति को धार देती है। हैरानी नहीं कि उनके सलाहकार भी ऐसा ही सोचते हों, क्योंकि यह पहली बार नहीं जब राहुल गांधी ने अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया हो।
उनकी भाषा किस तरह बिगड़ती चली जा रही है, यह सर्जिकल स्ट्राइक के समय खून की दलाली वाले बयान से भी साबित हुआ था और फिर आम चुनाव के वक्त उनकी ओर से उछाले गए चौकीदार चोर है नारे से भी। इसकी भी अनदेखी नहीं की जा सकती कि वह प्रधानमंत्री के लिए बोलता है, देखता है जैसी शब्दावली इस्तेमाल करने में संकोच नहीं करते। वैसे तो अपने देश में ऐसे नेताओं की कमी नहीं जो राजनीतिक शिष्टाचार का परिचय देने से इन्कार करते हैैं, लेकिन इसकी उम्मीद नहीं की जाती कि यही काम राहुल गांधी भी करें और वह भी बिना किसी शर्म-संकोच। आखिर वह अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को क्या संदेश दे रहे हैैं?
यदि राहुल गांधी अपनी राजनीति से कोई उम्मीद नहीं जगा पा रहे तो उसका एक बड़ा कारण उनके छिछले बयान भी हैैं। उन्होंने रेप इन इंडिया वाले अपने बयान के लिए माफी मांगने से इस तरह इन्कार किया, मानो कोई बहादुरी का काम कर दिखाया हो। उन्होंने माफी मांगने से इन्कार करते हुए यह आड़ ली कि एक समय नरेंद्र मोदी ने भी दिल्ली के बारे में ऐसा ही कुछ कहा था। क्या राहुल गांधी यह कहना चाह रहे हैैं कि वह मोदी का अनुसरण करना पसंद कर रहे हैैं?
सवाल यह भी है कि क्या कांग्रेस शासित राज्य और खासकर मध्य प्रदेश, राजस्थान उनकी ओर से परिभाषित किए गए रेप इन इंडिया का हिस्सा नहीं रह गए हैैं? नि:संदेह दुष्कर्म के मामले गहन चिंता का विषय हैैं, लेकिन यह कहना सस्ती राजनीति के अलावा और कुछ नहीं कि दल विशेष के कारण ऐसा हो रहा है। एक गंभीर सामाजिक समस्या पर ऐसी सतही सोच हैरान करती है। आखिर राहुल गांधी यह कैसे भूल सकते हैैं कि निर्भया कांड किसके शासनकाल में हुआ था? उन्हें यह भी पता होना चाहिए कि दुष्कर्म की घटनाएं किसी राज्य विशेष तक सीमित नहीं हैैं।
हिंसक विरोध में 3 की मौत 27 घायल
नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर असम में हिंसक प्रदर्शन जारी है। प्रदेशभर में लोग इस एक्ट के खिलाफ सड़क पर हैं और इस एक्ट का जमकर विरोध कर रहे हैं। अभी तक इस प्रदर्शन में तीन लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 27 लोग इस प्रदर्शन में घायल हुए हैं। प्रदेश में हिंसा में मृतक व घायलों की यह जानकारी सरकार द्वारा संचालित गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की ओर से दी गई है, जहां इन लोगों का इलाज चल रहा था।
बता दें कि पूर्वोत्तर राज्यों व असम में नागरिकता संशोधन एक्ट के पास होने के बाद प्रदर्शन काफी उग्र हो गया है। इस बिल को संसद में पास करने के बाद राष्ट्रपति ने 12 दिसंबर को इसे अपनी मंजूरी दे दी थी, जिसके बाद से यह कानून बन गया था।
गौरतलब है कि इस एक्ट में हिंदू, ईसाई, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी धर्म के उन लोगों को नागरिकता दिए जाने का प्रावधान है जोकि अफगानिस्तान, पाकिस्तान या बांग्लादेश के नागरिक हैं और इनका इनके देश में धर्म के आधार पर उत्पीड़न हुआ है। बता दें कि हिंसक प्रदर्शन को नियंत्रित करने के लिए असम की राजधानी गुवाहाटी और अन्य स्थानों पर सेना और असम राइफल्स की आठ टुकड़ियां तैनात की गई हैं। रक्षा जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल पी खोंगसाई ने बताया कि बिगड़ती कानून व्यवस्था को नियंत्रण में लाने के लिए गुवाहाटी के अलावा मोरीगांव, सोनितपुर और डिब्रूगढ़ जिलों के नागरिक प्रशासन ने सेना और असम राइफल्स की मांग की है।
इस विधेयक के खिलाफ प्रदर्शनकारियों के हिंसा पर उतर जाने के बाद बुधवार को सेना बुलाई गई थी, हालात काबू से बाहर होता देख नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने रविवार को होने वाली संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट की परीक्षा को स्थगित कर दिया है।। असम सहित उत्तरपूर्वी राज्यों में प्रदर्शन से कई सैलानी वहां फंसे हुए हैं, ट्रेने रद्द हैं और फ्लाइट भी स्थगित कर दी गई हैं जिस वजह से ना ही कई वहां से आ सकता है, असम में स्कूलों और कालेजों को 22 दिसंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है, राज्य में चल रहे प्रदर्शन को समर्थन देते हुए असम सरकार के कर्मचारियों ने 18 दिसंबर तक हड़ताल का ऐलान किया है।
जीभ जल जाए तो करें यह उपाय
कभी-कभी आप अनजाने में या फिर जल्दबाजी में गर्मागर्म चीजों को खा लेते हैं, जिसका असर बाद में जीभ पर महसूस होता है। ऐसे में आप स्वाद से वंचित हो जाते हैं, और तकलीफ होती है सो अलग। लेकिन उपाय करना तो जरूरी है, इसलिए जानिए ये 4 उपाय –
1 जीभ जल जाने पर सबसे पहला और आसान उपाय है देसी घी, जिसे जले हुए हिस्से पर लगाएं या फिर कोई ऐसी मीठी चीज बनाकर खाएं जिसमें खूब सारा घी हो, जैसे हलवा। ये दवा का काम करेगा।
2 दूसरा उपाय है शहद। इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीबायोटिक गुण होते हैं जो जीभ की चोट को जल्दी ठीक करने में मदद करते हैं और दर्द को कम करते हैं। इससे आराम मिलेगा।
3 तीसरा उपाय है ठंडा दही। जी हां, गर्म चीज से जले हैं, तो दही की ठंडक मलहम का काम करेगी। ठंडे दही को कुछ देर मुंह में रखें, यह आराम देगा।
4 चौथा इलाज है पेपरमिंट। यह जीभ में ठंडक का एहसास तो देगा ही आपकी तकलीफ को भी कम करेगा। चाहें तो मिंट च्युइंगम से भी काम चला सकते हैं।
5 पांचवा इलाज भी सीधा सा है। इसके लिए फ्रीजर से बर्फ लेकर जले पर लगाएं, ताकि आपको दर्द और तकलीफ ये राहत मिल सके।
गुणकारी गाजर के कई लाभ
सर्दियों का मौसम आते ही बाजारों में गाजर मिलना शुरू हो जाती है। गाजर का कई तरह से सेवन किया जाता है। कभी यह मीठे में पसंद किया जाता है तो कभी सलाद के रूप में इसका इस्तेमाल किया जाता है।
खाने का चाहे कोई भी तरीका क्यों न हो, लेकिन गाजर सेहत के लिए बहुत लाभकारी होती है। इसके चमत्कारी फायदे कई तरह की बीमारियों से निजात दिलाने के लिए जाने जाते हैं।
गाजर सेहत के लिए वरदान से कम नहीं है, क्योंकि इसमें प्रचुर मात्रा में पोषक तत्व होते हैं, जो हमारी सेहत के लिए बहुत आवश्यक हैं। तो आइए जानते हैं गाजर से होने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में।
आंखों के लिए जरूरी गाजर
गाजर में भरपूर मात्रा में विटामिन ए पाया जाता है, जो हमारी आंखों के लिए बहुत आवश्यक है। नियमित गाजर के सेवन से आंखों से संबंधित परेशानियों को कम किया जा सकता है।
त्वचा को बनाए खूबसूरत
अगर आप भी अपनी त्वचा बेदाग पाना चाहती हैं, तो गाजर का सेवन आपकी इस चाहत को पूरा करने में काफी हद तक मदद करेगा। गाजर के सेवन से त्वचा में निखार आता है, साथ ही गाजर से पेट भी साफ रहता जिससे कील-मुंहासे जैसी समस्या नहीं होती।
खून की कमी को करे दूर
अगर किसी व्यक्ति को खून की कमी है तो उसे गाजर के सेवन के लिए कहा जाता है जिससे कि इस समस्या से निजात मिल सके। गाजर के सेवन से खून की कमी दूर होती है, साथ ही यह शरीर में स्फूर्ति भी बनाए रखती है इसलिए गाजर का नियमित सेवन बहुत फायदेमंद होता है।
कई रोगों की एक दवा गाजर
यह कई रोगों का रामबाण इलाज है। माना जाता है कि इसके सेवन से गठिया, पीलिया व इंडाइजेशन से छुटकारा पाया जा सकता है।
गाजर के सेवन से हड्डियां मजबूत होती हैं। गाजर खाने से पेट में गड़बड़ी और गैस की शिकायत भी दूर होती है, साथ ही यह पेट की सफाई करने का काम भी करती है।
अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की
अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की कविता गर्ग मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...