सोमवार, 16 दिसंबर 2019

गायक से अभिनेत्री बनी 'सना अमीन'

 सिंगर बनी अभिनेत्री सना अमीन शेख


मुंबई! मौनी रॉय, टीना दत्ता और जन्नत ज़ुबैर जैसी कई टेलीविजऩ हस्तियों ने बतौर वॉइस आर्टिस्ट काम किया है! लेकिन कुछ हस्तियां ऐसी होती हैं जो नए अवसरों की खोज करके अपनी प्रतिभा का उपयोग करने से नहीं चूंकती! इन्हीं में से एक हैं सना अमीन शेख!
आरजे सना अमीन शेख सोशल मीडिया पर अक्सर अपने फैंस के लिए सिंगिग करते हुए छोटे-छोटे वीडियो पोस्ट करती रहती हैं! लेकिन अब सना बतौर गायक कुछ सीरियस करना चाहती हैं! हाल ही में उन्होंने एक कवर गीत रिकॉर्ड करके गायन के लिए अपने जुनून के एक पायदान ऊपर चढ़ा दिया है!
सना का इस मामले में कहना है कि संगीत मेरे खून में मेरे परिवार के अधिकांश सदस्य शास्त्रीय संगीत से प्रशिक्षित हैंै! मेरे दादा और परदादा नाट्यशास्त्र में पेशेवर गुजराती गायक और स्टेज एक्टर थे! हालांकि मैं प्रशिक्षित नहीं हूं क्योंकि मुझे कभी मौका नहीं मिला लेकिन मैं हमेशा से ही सिंगर बनना चाहती थी!
वे कहती हैं कि मैं अक्सर अपने गाते गुनगुनाते हुए इंस्टा वीडियो पोस्ट करती रहती हूं, यह पहली बार है जब मैंने रिकॉर्डिंग स्टूडियो में अपनी आवाज रिकॉर्ड की है! आरजे होने के नाते माइक के पीछे रहना आसान था! लेकिन गायन पूरी तरह से एक अलग चीज है!


सना ने अपने गाने को रिकॉर्ड किए जाने के बारे में बताया कि ये विचार उनके दोस्त से उन्हें आया! उनका एक दोस्त शारजील अत्तरवाला ने एक हिट पंजाबी सॉन्ग्स का मैश-अप बनाने का आइडिया दिया और मैं इसके लिए तैयार हो गई! चूंकि मैं इन दिनों फ्री हूं इसलिए हमने इसे शूट किया! मैं उम्मीद कर रही हूं कि लोग मेरे इस गायन वीडियो को अपना प्यार देंगे!


विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू

भोपाल। मध्यप्रदेश की पंद्रहवीं विधानसभा का 7 दिवसीय शीतकालीन सत्र कल यानि 17 दिसंबर से शुरू हो रहा है। सत्र 23 दिसंबर तक चलेगा। बता दें कि विधानसभा सचिवालय ने पहले ही अधिसूचना जारी कर दी थी। सत्र में कुल पांच बैठकें होंगी। जिसमें शासकीय विधि विषयक एवं वित्तीय कार्य संपादित किए जाएंगे। इसस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा भी होगी। सत्र से पहले आज शाम को ​पक्ष और विपक्ष के विधायक दलों की बैठक भी होगी।


नदवा कॉलेज में जमकर बवाल काटा

लखनऊ। नागरिक संशोधन कानून मुद्दे पर आन्दोलित दिल्ली के जामिया व अलीगढ़ के एएमयू में छात्र-छात्राओं के साथ पुलिस की बर्बरता के विरोध में लखनऊ के नदवा कॉलेज के छात्रों ने जमकर पुलिस पर ईंट पत्थर फेंके। हालांकि पुलिस ने इस पर काबू पा लिया है लेकिन कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रदेश के सात जिलों में धारा 144 लागू करके इंटरनेट की सेवा भी बंद कर दी गई है।


सूबे के हालात को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह को तलब करके अलीगढ़ और लखनऊ में हुए बवाल को लेकर डीजीपी से वार्ता की है। मुख्यमंत्री ने डीजीपी को सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद डीजीपी ने लखनऊ, अलीगढ़, सहारनपुर, बुलंदशहर, मेरठ, बरेली और कासगंज में धारा 144 लागू कर दी है। अतिरिक्त फोर्स तैनाती के साथ इन जिलों में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी है। डीजीपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई से निपटने के निर्देश दिए है। डीजीपी ने बताया कि रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात किया गया है। अभी तक कोई अप्रिय घटना की जानकारी नहीं हुई है। सुरक्षा के मद्देनजर सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जरुरत पड़ने पर पूरे प्रदेश में यह धारा लगा दी जायेगी।


डीजीपी ने बुलाई बैठक
मुख्यमंत्री से मिलने के बाद पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। किसी भी दशा में प्रदेश का माहौल बिगड़ने नहीं दिया जायेगा।


31 तक आधार से लिंक करें पैन

नई दिल्ली। स्थायी खाता संख्या (PAN) को इस साल 31 दिसंबर तक आधार से अनिवार्य रूप से लिंक करना होगा! आयकर विभाग ने रविवार को इस बारे में सार्वजनिक सूचना जारी की है! विभाग ने कहा, बेहतर कल के लिए आयकर सेवाओं का लाभ लेने को पैन को आधार से जोड़ने का काम 31 दिसंबर, 2019 तक पूरा कर लें! सूचना में कहा गया है कि पैन को आधार से जोड़ना अनिवार्य है! केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने सितंबर में जारी आदेश में पैन को आधार से जोड़ने की समयसीमा बढ़ाकर 31 दिसंबर की थी! इससे पहले यह समयसीमा 30 सितंबर थी! सीबीडीटी आयकर विभाग के लिए नीति बनाता है!


एसएमएस के जरिए ऐसे आधार-पैन को लिंक करें : आयकर विभाग ने करदाताओं को ऑप्शन दिया है कि वह एसएमएस के जरिए भी आधार-पैन को लिंक कर सकते हैं! यह तरीका सबसे आसान है! इसके लिए आपको अपने फोन में UIDPN टाइप करना है! इसके बाद स्पेस देकर अपना आधार नंबर और उसके बाद पैन नंबर दर्ज करना है! उदाहरण के लिए UIDPAN <12-digit Aadhaar> <10-digit PAN> लिखकर 567678 या 56161 पर भेजना है! इसके बाद आयकर विभाग आपके दोनों नंबर को लिंक प्रोसेस में डाल देगा!


ऑनलाइन भी कर सकते हैं लिंक: सबसे पहले अगर आपका अकाउंट नहीं बना है तो पहले खुद को रजिस्टर कीजिए! इसके बाद आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट (www.incometaxindiaefiling.gov.in) पर जाएं! वेबसाइट पर 'लिंक आधार' का ऑप्शन दिखाई देगा यहां क्लिक करें! लॉगइन करने के बाद अपने अकाउंट की प्रोफाइल सेटिंग में जाएं! प्रोफाइल सेटिंग में आपको आधार कार्ड लिंक करने का ऑप्शन दिखेगा, इसे सेलेक्ट करें! यहां दिए गए सेक्शन में अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड भरें! जानकारी भरने के बाद नीचे दिख रहे 'लिंक आधार' ऑप्शन पर क्लिक करें! इसके बाद आपका आधार लिंक हो जाएगा!


यूनिवर्सिटी में पांच तक अवकाश घोषित

नई दिल्ली! दिल्ली का जामिया इलाका अभी भी तनावग्रस्त है। हिरासत में लिए 50 छात्रों को रिहा करने के बाद छात्र व प्रदर्शनकारी धरने से हट गए हैं। घेराव खत्म हो गया है। लेकिन तनाव अब भी बना हुआ है। एहतियातन कैंपस, स्कूलों व एएमयू में 5 जनवरी तक छुट्टी घोषित कर दी गई है। इस मामले में राजनीति घुस गई है। आधी रात को कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस व भाजपा पर छात्रों पर लाठी बरसाने का आरोप लगाया। आम आदमी पार्टी अपने विधायक अमानुल्लाह खान के कारण इस मामले में पहले से ही शामिल मानी जा रही है। असम में लगभग शांत हो चुके आंदोलन की आग को दिल्ली तक लाना और वँहा भड़काना, इस इस पर पुलिस की पहले से नजर थी। और उस इलाके में एहतियातन भारी बल पहले से ही तैनात था। अब भी पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और जामिया के साथ-साथ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भी 5 तारीख तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। अलीगढ़ के साथ-साथ कानपुर मेरठ में भी इंटरनेट सेवाएं स्थगित कर दी गई है।


नागरिकता संशोधन बिल का असम और पूर्वोत्तर में विरोध समझ में आता है लेकिन उस आंदोलन का सीधे दिल्ली पहुंच जाना और उसमें घोषित सरकार विरोधी छात्रों का शामिल हो जाना कहीं न कहीं इस मामले के राजनीतिक होने का सबूत दे रहा है। आम आदमी पार्टी के विधायक अमानुल्लाह खान की अगुवाई भी इस मामले में राजनीति की घुसपैठ होने की चुगली कर रही है। कांग्रेस भी मौका देख कर छात्रों के साथ खड़ी हो गई है और अपने एजेंडे के तहत नागरिकता संशोधन बिल का विरोध उसने दिल्ली में भी शुरू कर दिया है। ऐसा लगता है की नागरिकता संशोधन बिल का असम में उम्मीद के मुताबिक विरोध होता ना दे अब इस आंदोलन को देश के अन्य हिस्सों में फैलाया जा रहा है। बहरहाल पुलिस स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। और एहतियाती कदम उठाकर नियंत्रण बनाए रखने की कोशिश में लगी हुई हैं।


छात्रों की रिहाई के बाद प्रदर्शन बंद

नई दिल्ली। नागरिकता (संशोधन) कानून पर रविवार को दिल्ली के जामिया इलाके में हुई हिंसा के बाद पुलिस कार्रवाई के दौरान हिरासत में लिए गए जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी के 50 छात्रों को सोमवार तड़के रिहा कर दिया गया। छात्रों के रिहा होने के बाद पुलिस मुख्यालय पर धरने पर बैठे प्रदर्शनकारी ने अपना धरना भी खत्म कर दिया है जिसके बाद अब हालात सामान्य बताए जा रहे हैं। वहीं जामिया प्रशासन ने 5 जनवरी तक छुट्टी का ऐलान किया है जिसके चलते छात्र कैंपस खाली करके अपने घरों को लौट रहे हैं। दिल्ली पुलिस के पीआरओ एम.एस. रंधावा ने जानकारी देते हुए बताया कि 50 में से 35 छात्रों को कालकाजी पुलिस स्टेशन से, जबकि 15 छात्रों को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस स्टेशन से रिहा किया गया है। छात्रों के धरना खत्म करने के बाद हालात के काबू होने पर दिल्ली में सभी मेट्रो स्टेशन के गेट खोल दिए गए हैं और लोगों की आवाजाही सामान्य है। रविवार शाम हिंसक प्रदर्शनको देखते हुए मेट्रो के सभी गेट बंद कर दिए गए थे ताकि प्रदर्शनकारी यहां उत्पात न मचा सकें। नागरिकता कानून पर छात्रों ने जमकर तांडव मचाया।छात्रों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ की। प्रदर्शनकारियों की जामिया मिल्लिया इस्लामिया के समीप न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में पुलिस के साथ झड़प हो गई, जिसमें प्रदर्शनकारियों ने डीटीसी की चार बसों और दो पुलिस वाहनों में आग लगा दी। झड़प में छात्रों, पुलिसकर्मियों और दमकलकर्मी समेत करीब 60 लोग घायल हो गए। जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों के प्रदर्शन के दौरान यह बवाल हुआ। हालांकि, जामिया छात्र संघ ने बयान जारी कर नागरिकता अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा से खुद को अलग कर लिया है।


नाबालिग छात्रा से रेप, परिवार गायब

ब्यास! बाबा बकाला में प्राईवेट स्कूल में 8 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के मामले में समाजिक संस्थाओं द्वारा स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया जा रहा है। उनकी मांग है कि स्कूल की मान्यता रद्द करके उस पर मामला दर्ज किया जाए। वहीं इसी मामले को लेकर ब्यास बंद रखा गया है। प्रशासन द्वारा स्थिति को देखते हुए स्कूल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। दूसरी तरफ पीड़ित बच्ची का मैडिकल करवाने के लिए उसके घर पहुंची पुलिस को घर पर ताला लगा मिला। परिवार कहां गया, पुलिस को कोई जानकारी नहीं है। पुलिस पूरा दिन परिवार को ढूंढती रही है। उल्लेखनीय है कि प्राईवेट स्कूल में दूसरी कक्षा की छात्रा से 10 वीं के विद्यार्थी द्वारा रेप किया गया था। पीड़िता की मां ने बताया था कि उन्हें स्कूल से फोन आया था कि आपकी लड़की रो रही है, आप इसे स्कूल से ले जाएं। इसके बाद जब हम स्कूल पहुंचे तो बेटी ने बताया कि उसके साथ स्कूल के ही एक लड़के ने बदतमीडी की है।पीड़िता की मां ने तुरंत इस घटना की शिकायत पुलिस को दी। इस संबंधित थाना ब्यास की पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर उक्त विद्यार्थी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।


10वीं-12वीं की परिक्षाओं की तारीखों का ऐलान

10वीं-12वीं की परिक्षाओं की तारीखों का ऐलान  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परिक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है।...