रविवार, 15 दिसंबर 2019

विजिलेंस ने घूस लेते पकड़ा शिक्षा अधिकारी

स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी को घूंस लेते विजिलेंस ने पकड़ा



प्रयागराज । जीरो टोलरेंस पर काम करने वाली भाजपा सरकार में सबसे अधिक भ्रष्टाचार  फैला हुआ है! भ्रष्टाचार के संबंध में अधिकारियों की गिरफ्तारी होती रहती है! इससे स्पष्ट है कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार के विरुद्ध उदासीन बनी हुई है! एसपी विजिलेंस शैलेश कुमार यादव ने सीएमओ कार्यालय में कार्यरत स्वस्थ्य शिक्षा अधिकारी को घूंस लेते गिरफ्तार किया है। अस्पताल का लाइसेंस देने के नाम पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी पंकज पांडेय ने 35 हजार रुपये मांगे थे। एसपी विजिलेंस ने ट्रैप किया। सीएमओ कार्यालय में घेराबंदी कर घूंस देकर रंगे हाथ दबोच लिया गया। विजिलेंस ने आरोप‌ति को जार्जटाउन पुलिस के हवाले किया है। मामला दर्ज हो रहा है। 


बृजेश केसरवानी


प्रधानमंत्री आवास योजना की खुली कलाई

प्रधानमंत्री आवास का पैसा न मिलने पर प्रधानमंत्री के पीजी पोर्टल पर हुई शिकायत


जनसुनवाई समाधान दिवस सीएम हेल्फ लाइन  टाय टॉय फीस


 प्रयागराज! विकास खण्ड कोराव के जादीपुर  गाव के  नन्हे लाल पुत्र रामटहल को प्रधानमंत्री आवास वर्ष 2016 -  2017 में मिला था प्रार्थी के भारतीय स्टेट बैंक शाखा बसहरा  में खुला खाता संख्या 32780960600 में  जनधन खाता में  40  हजार रुपये पहली किस्त मिली थी दूसरी क़िस्त 70000 हजार क़िस्त जनधन खाता होने के कारण प्रार्थी के खाता में पैसा नही आ सका  और तीसरी क़िस्त में प्रार्थी के जनधन खाता में पुनः 10 हजार रुपये भेजा गया है। जब 70 हजार पैसा नही आया तो  प्रार्थी पुनः दुसरा खाता बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा खजूरी तहसील कोराव जनपद प्रयागराज में खुलवाया जिसका बचत खाता संख्या 57110100008968 है। और पासबुक की छायाप्रति  ग्राम पंचायत अधिकारी को अग्रिम कार्यवाही करते हुए पैसे 70000 हजार दिलाने हेतु दिया था परन्तु आज तक प्रार्थी को आवास की दूसरी क़िस्त नही मिली तो प्रार्थी इसकी शिकायत सीएम हेल्फ़ लाइन पर अपने मोबाइल नंबर  8127878934 से दर्ज कराई जिसका शिकायत संदर्भ संख्या क्रमशः  91917500078510 व 91917500064698 व 91917500050981 व 91917500035173 व 91917500023189 व 91917500012400 व 9191750000519  है।  इसी संदर्भ में प्रार्थी समाधान दिवस     तहसील कोराव में भी लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था जिसका शिकायत संदर्भ संख्या 30089519001886 है। परंतु बार बार एक ही जवाब लिखकर शिकायत का निस्तारण कर दिया जाता है ।


बृजेश केसरवानी


डीएम ने विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया

 संभल! जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने ग्राम भागनगर तहसील गुन्नौर मैं गो आश्रय स्थल का हवन पूजा कर शिलान्यास किया । जिसके उपरांत जिलाधिकारी ने ग्राम रामनगर उर्फ कन्हुआ नगला के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। जिसमें पंजीकरण कम होने के कारण प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए जिसमें जिलाधिकारी ने गांव का औचक निरीक्षण करते हुए विकास कार्यों की खामियों पर नाराजगी व्यक्त की जिलाधिकारी ने शौचालय की गुणवत्ता की खामियों पर ग्राम विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश। और उन्होंने कहा कि गांव में शौचालय का प्रयोग शतप्रतिशत किया जाए जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए ग्रामों में जिन लोगों ने शौचालयों में उपले व और कार्य हेतु उपयोग कर रहे हैं । उन्हें चेतावनी देते हुए शौचालय का प्रयोग करने के निर्देश दिए और उन्होंने कहा गांव में कुआं बने हुए हैं उन्हें साफ करके स्वच्छ रखा जाए गांव की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए और उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी  को पात्र लाभार्थियों की पेंशन यथाशीघ्र पेंशन का लाभ देने का निर्देश दिया। और एएनएम आंगनबाड़ी कार्यकर्ती को सख्त हिदायत दी ग्राम में टीकाकरण शतप्रतिशत किया जाए । इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए और विकास कार्यों को ग्राम में लक्ष्य के सापेक्ष कार्य किया जाए इसी उपरांत ग्राम पीपलवाड़ा के प्राथमिक विद्यालय इंग्लिश मीडियम का भी औचक निरीक्षण किया जिसमें बच्चों का कम पंजीकरण होने के कारण जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए और जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम पीपलवाड़ा के सफाई कर्मचारी को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए एडीओ पंचायत को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा गांव में साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए और सभी कार्यों को लक्ष्य के सापेक्ष ध्यान पूर्वक किया जाए।


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विरेंद्र प्रताप, जिला स्तरीय अधिकारी व ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।


2000 के जाली नोटों के साथ गिरफ्तार

दो हजार के 37 जाली नोटों के साथ एक तस्कर गिरफ्तार


 कुशीनगर!  कुशीनगर जनपद के बाजारो में जाली नोटो को चलाने के मकसद से पड़ोसी प्रान्त बिहार के मधुबनी से एक तस्कर द्वारा दो हजार के 37 जाली नोट लेकर आ रहे युवक को खडडा व स्वाट टीम की पुलिस ने सौहरौना रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


 पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को बताया कि जिले में अपराध एवं  अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को खड्डा थाना व स्वाट टीम की संयुक्त पुलिस टीम ने जरिए मुखबिर की सूचना पर रेलवे क्रासिंग सोहरौना के पास से बिहार मधुबनी से जाली नोट लाने की सूचना पर पहुंच गये। मौके से 38 वर्षीय अभियुक्त नबीउल्लाह पुत्र नूरुल्लाह निवासी नटवा थाना कोतवाली महराजगंज जनपद महराजगंज को गिरफ्तार कर उसके पास से 37 जाली नोट 2000 रुपये के कुल चौहत्तर हजार रुपया बरामद किया गया है। अभियुक्त ने पुलिसिया पूछताछ में बताया गया कि उक्त जाली नोट को मेरे द्वारा मधुबनी बिहार से लाया गया है तथा स्थानीय बाजारो में चलाते है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 209/19 धारा 489बी, 489सी आईपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है


कुशीनगर सड़क हादसे में 2 की मौत 1 घायल

फोटो-रोते बिलखते परिजन कुशीनगर 


कुशीनगर! पड़रौना कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कुरमौल में  ट्रक व मोटरसाइकिल की आमने सामने हुई भिडंत मे धटना स्थल पर दो की मौत हो गयी तथा एक महिला गम्भीर रुप से धायल हो गयी । जो जीवन मौत से जुझ रही है ।
दोनो मृतक एक ब्रम्हभोज के कार्यक्रम में आये थे।
बताते चले कि जगल कुरमौल निवासी शैलेश चौहान के पिता यमुना का  ब्रम्हभोज था जिसमें शैलेश के साढ़ू व उनके साले आये थे। ब्रम्हभोज के बाद शैलेश की लड़की सरोज ऊर्फ झून्नी का तबियत खराब हो गया जिसको लेकर महराजगंज जिले के बुढाडीह निवासी गोपाल उम्र 34 वर्ष व पनियहवा निवासी ब्यास चौहान उम्र 35 वर्ष दवा कराकर पड़रौना से घर आ रहे थे कि मंसाछापर की तरफ से एक ट्रक जा रहा था जिसके ठोकर लगने से तीनों वाईक सवार नीचे गिर गये। ब्यास व गोपाल के ऊपर ट्रक चढ़ गया जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गयी तथा वाईक पर बैठी सरोज उम्र 18 वर्ष की हालत नाजुक बतायी जा रही है। ग्रामीणों ने तत्काल ऐम्बुलेंस मगांकर जिला। अस्पताल भेजवाया। मौके काफी संख्या में पुलिस पहुँच गयी थी।शैलेश के परिजनों का का रो -रो कर बुरा हाल हो गया है।


रामायण यादव


भाजपा जिला अध्यक्ष का किया जोरदार स्वागत

 ग्राम पलवाडा़ मे भाजपा जिलाध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत


नरेश शर्मा 
गढमुक्तेश्वर! बृजघाट क्षेत्र के ग्राम पलवाडा़ मे हापुड़ के भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष एडवोकेट उमेश राणा का युवा मंडल अध्यक्ष बाँबी अग्रवाल के नेतृत्व मे  फूल माला पहनाकर ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया ।जिलाध्यक्ष उमेश राणा ने स्वागत करने वाले पद्वाधिकारियो व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है मै जनपद के समस्त कार्यकर्ताओं के साथ निभाने का पूर्ण प्रयास करूँगा उन्होने कार्यकर्ताओं से भाजपा की नीति व माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा सबका साथ सबका विकास के नारे व गरीव लोगो के प्रति व स्वच्छ भारत शौचमुक्त भारत बनाने के प्रयास को व नई नई योजनाओं को सफल बनाने के लिए किये जा रहे प्रयास को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करने की अपील करते हुए कहा कि आगामी चुनावों मे अभी से कार्यकर्ता जुट जाये स्वागत करने वालो  संदीप बाल्मीकि, अरविंद पुंडीर, विनोद पवार,विजय बाल्मीकि, पंकज पांडे सहित सैकड़ों कार्यकर्ता रहे ।


गाजियाबाद के युवक ने सलमान को दी धमकी

सलमान खान के घर को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल में लिखा- रोक सको तो रोक लो 


अश्वनी उपाध्याय


ग़ाज़ियाबाद! बाॅलीवुड स्टार सलमान खान के बांद्र स्थित घर को बम से उड़ाने की धमकी देने शख्स गाजियाबाद का निकला है। वह दिल्ली के मुखर्जी नगर में क्लैट की तैयारी कर रहा है।बता दें कि छात्र ने बांद्रा पुलिस को एक ई-मेल भेजा था, जिसमें लिखा था कि बांद्रा में सलमान खान के घर गैलेक्सी पर अगले दो घंटे में ब्लास्ट होगा। रोक सको तो रोक लो। इस ई-मेल के बाद मुंबई पुलिस में हड़कंप मच गया था। पुलिस आरोपी को तलाशते हुए गाजियाबाद पहुंची तो आरोपी नाबालिग निकला। इस पर मुंबई पुलिस ने छात्र को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए बांद्रा पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा है।जानकारी के अनुसार, 4 दिसंबर को बांद्रा पुलिस को एक ई-मेल मिला था, जिसमें बांद्रा स्थित सलमान खान के घर गैलेक्सी को 2 घंटे के अंदर बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। मेल में लिखा गया था कि 2 घंटे में सलमान घर गैलेक्सी में ब्लास्ट होगा। रोक सको तो रोक लो। जैसे ही बांद्रा पुलिस को यह मेल प्राप्त हुआ तो आनन-फानन में पुलिस सलमान खान के घर पहुंची,लेकिन वहां सलमान खान नहीं थे। इसके बाद पुलिस ने घर में मौजूद सलमान खान के पिता सलीम, मां सलमा और बहन अर्पिता को सुरक्षित स्थान पर भेजा। इसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि मेल करने वाला शख्स गाजियाबाद का रहने वाला है। इसके बाद मुंबई पुलिस गाजियाबाद पहुंची तो पता चला कि मेल करने वाला छात्र 12वीं कक्षा में पढ़ने वाला है। नाबालिग होने के कारण पुलिस छात्र को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उसे बांद्रा पेश होने के लिए कहकर चली गई।गाजियाबाद के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि 7 दिन पहले मुंबई पुलिस गाजियाबाद आई थी। छात्र के नाबालिग होने के कारण उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि इस छात्र के द्वारा ही इससे पहले भी गाजियाबाद में सात जगह बम धमाके की धमकी दी गई थी। उन्होंने बताया की जांच में पाया गया है कि यह छात्र अपने बड़े भाई के नाम पर रजिस्टर्ड सिम चला रहा था। पूछताछ में पता चला है कि यह छात्र महज 16 वर्ष का है और दिल्ली के मुखर्जी नगर में क्लैट की तैयारी कर रहा है।


10वीं-12वीं की परिक्षाओं की तारीखों का ऐलान

10वीं-12वीं की परिक्षाओं की तारीखों का ऐलान  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परिक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है।...