नई दिल्ली! रामलीला मैदान में राहुल गांधी ने कहा,"मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है! मेरा नाम राहुल गांधी है! मैं सच्चाई के लिए माफ़ी नहीं मांगूंगा! मर जाऊंगा लेकिन माफ़ी नहीं माँगूंगा!"
उन्होंने कहा, "माफ़ी प्रधानमंत्री और उनके असिस्टेंट अमित शाह को मांगनी है! पहले अर्थव्यवस्था हमारी शक्ति थी है, नहीं थी! पहले 9 फ़ीसदी जीडीपी ग्रोथ रेट थी और आज प्याज़ पकड़े हुए हैं!"
राहुल गांधी ने कांग्रेस की 'भारत बचाओ' रैली में अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर तेज़ हमले किए!
उन्होंने कहा," हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था नरेंद्र मोदी ने अकेले नष्ट कर दी. काले धन का ख़ात्मे का हवाला देकर, आपसे झूठ बोलकर नोटबंदी की. उसके बाद गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी)!"
शनिवार, 14 दिसंबर 2019
मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं राहुल गांधी है
एससी दायित्व के अनुरूप समीक्षा करेगा
मानवाधिकारों की स्थिति पर नज़र रखने वाली संस्था यूएनएचसीआर की ओर से शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा गया- "हम इस बात से चिंतित हैं कि भारत के नए नागरिकता संशोधन क़ानून की प्रकृति मूल रूप से भेदभाव करने वाली है!"संस्था ने कहा है कि नया क़ानून अफ़ग़ानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान में दमन से बचने के लिए आए धार्मिक अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने की बात करता है मगर मुसलमानों को ये सुविधा नहीं देता!
यूएनएचसीआर ने लिखा है सारे प्रवासियों को, चाहे उनकी परिस्थिति कैसी भी हो, सम्मान, सुरक्षा और उनके मानवाधिकार हासिल करने का अधिकार है!
यूएनएचसीआर के प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में उम्मीद जताई गई है कि सुप्रीम कोर्ट नए क़ानून की समीक्षा करेगा और इस बात की सावधानी से समीक्षा करेगा कि ये क़ानून अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकारों को लेकर भारत के दायित्वों के अनुरूप है या नहीं!
भाजपा-शिवसेना दूसरे पड़ाव में भी जुदा
मुंबई! विधानसभा में गठबंधन तोड़ने के बाद शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने औरंगाबाद महानगर पालिका में भी एक-दूसरे का साथ छोड़ दिया है!
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और शिवसेना गठबंधन सहयोगी के रूप में सत्ता बरकरार रखने के लिए चुनाव मैदान में उतरे थे! चुनाव परिणाम आने के बाद शिवसेना ने बीजेपी से गठबंधन तोड़कर कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सहयोग से सरकार बना ली!
केंद्र की मोदी सरकार में शिवसेना कोटे के मंत्री ने भी पद से इस्तीफा दे दिया था! राज्य और केंद्र के बाद अब निकायों में भी दोनों दलों का गठबंधन टूटने लगा है! बीजेपी ने औरंगाबाद महानगर पालिका में भी एक- दूसरे का साथ छोड़ दिया है! औरंगाबाद महानगर पालिका के डिप्टी मेयर बीजेपी के नेता विजय औताड़े ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है!
गौरतलब है कि 113 सीट वाली महानगर पालिका में शिवसेना के पास 29, एमआईएम के 25, बीजेपी के 22, कांग्रेस के 8 और एनसीपी के 4 काउंसिलर हैं! इसके अलावा 24 काउंसिलर निर्दलीय हैं! महानगरपालिका के चुनाव साल 2015 में हुए थे! दो महीने बाद ही चुनाव होने हैं! बता दें कि विधानसभा चुनाव के परिणाम आने और बीजेपी- शिवसेना गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान शुरू हो गई थी! कुर्सी की खींचतान और नाटकीय ढंग से एनसीपी के अजित पवार के समर्थन से देवेंद्र फडणवीस के सरकार बना लेने के बाद मामला अदालत तक पहुंचा और शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के समर्थन से सरकार बनाई!
एटीएस ने दो आतंकी किए गिरफ्तार
मुंबई! महाराष्ट्र एटीएस ने साल 2006 से वांछित दो सिमी आतंकवादी को गिरफ्तार किया है! इनका नाम एजाज अकरम शेख और इलियास अकरम शेख है! दोनों को मध्य प्रदेश एटीएस और दिल्ली पुलिस की मदद से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया!
महाराष्ट्र एटीएस ने साल 2006 से वॉन्टेड दो सिमी आतंकवादी को गिरफ्तार किया है! इनका नाम एजाज अकरम शेख और इलियास अकरम शेख है और ये दोनों भाई हैं! दोनों को मध्य प्रदेश एटीएस और दिल्ली पुलिस की मदद से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया!
दोनों भाई मुंबई के कुर्ला के रहने वाले हैं और मुंबई में सीरियल ट्रेन ब्लास्ट के बाद शहर छोड़कर भाग गए थे! एटीएस महाराष्ट्र और एंटी टेरर एजंसियों ने दोनों को पकड़ने के लिए एक अभियान चलाया था, लेकिन वह सफल नहीं हो सके थे! दोनों भाई सिमी के महासचिव और आतंकी सफदर नागोरी, आतंकी एहतेशान सिद्दीकी और अब्दुल सुभान कुरैशी उर्फ तौकीर द्वारा संचालित मॉड्यूल का हिस्सा थे, जिन्हें भारत के ओसामा बिन लादेन के नाम से भी जाना जाता है!सिद्दीकी को आतंकी गतिविधियों से संबंधित दो मामलों में दोषी ठहराया गया है, जबकि तौकीर को पिछले साल दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था, जो 2007 और 2008 के बीच उत्तर प्रदेश, जयपुर, अहमदाबाद और दिल्ली में सिलसिलेवार विस्फोटों के मामलों की सुनवाई का इंतजार कर रहा है!
एमपी एटीएस और दिल्ली पुलिस की मदद से एक गुप्त सूचना के आधार पर इन दोनों आतंकियो को गिरफ्तार किया गया! झूठी पहचान का इस्तेमाल करने के संदेह में दोनों आरोपियों से 2006 और 2018 के बीच देश भर में हुए विभिन्न आतंकवादी बम विस्फोटों में उनकी संदिग्ध भागीदारी के बारे में पूछताछ की जा रही है!
दोनों आरोपियों को बुरहानपुर और दिल्ली से गिरफ्तार किया गया और ट्रांजिट रिमांड के लिए मुंबई लाया गया! यहां उन्हें अदालत में पेश किया गया जिसके बाद उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया! एटीएस महाराष्ट्र का मानना है कि दोनों की गिरफ्तारी एक बड़ी सफलता है क्योंकि इससे आईएम और सिमी जैसे आतंकी संगठनों के स्लीपर सेल और उनके साथ काम करने वाले अन्य सहयोगियों के बारे में जानकारी सामने आएगी!
भाजपा है तो, संविधान खतरे में है: गांधी
नई दिल्ली! आर्थिक मंदी, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा और किसानों के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस भारत बचाओ रैली कर रही है। जिसमें पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद हैं।
प्रियंका ने कहा- आज खतरे में देश है, आवाज उठाइए
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भारत बचाओ रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रियंका गांधी ने कहा कि ये देश अनोखे स्वतंत्रता संग्राम से उभरा है। ये देश प्रेम का देश है, अहिंसा का देश है। एक दूसरे का हाथ थामने का ये देश है। उन्होंने आगे कहा कि यह हर इंसान का अधिकार है। न्याय की लड़ाई लड़ने से बड़ी कोई भी देशभक्ति नहीं है। आज जिस स्थिति से हमारा देश गुजर रहा है हर ओर अन्याय है। प्रियंका ने कहा कि देश के एक-एक नागरिक से मैं कहना चाहती हूं कि अगर आपको देश प्यारा है तो देश की आवाज बनो। अगर आज हम चुप रहेंगे तो हमारे देखते-देखते हमारा संविधान नष्ट हो जाएगा और हमारे देश का विभाजन शुरू हो जाएगा।
प्रियंका ने कहा कि कुछ साल पहले हमारे देश की अर्थव्यवस्था चीन की तरह तेजी से बढ़ रही थी। अब जीडीपी पालात में चली गई है। भाजपा है तो 100 रुपये किलो की प्याज मुमकिन है। भाजपा है तो चार करोड़ नौकरियां मुमकिन है। भाजपा है तो 15 हजार किसानों की हत्या मुमकिन है। भाजपा है तो नवरत्न कंपनियों की बिक्री मुमकिन है। भाजपा है तो ऐसे कानून बन रहे है जिससे देश का संविधान खतरे में है।
मोदी सरकार ने भारत की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया
पूर्व वित्र मंत्री पी चिदंबरम ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि छह महीने में मोदी सरकार ने भारत की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। फिर भी मंत्री पूरी तरह से क्लूलेस हैं। कल वित्त मंत्री ने कहा कि सब कुछ ठीक है, हम दुनिया में शीर्ष पर हैं। केवल एक चीज जो उन्होंने नहीं कही, वह है 'अच्छे दिन आने वाले हैं'।
आज बंद है रामलीला मैदान की ओर जाने वाले कई मार्ग:
रामलीला मैदान में शनिवार को कांग्रेस की रैली की वजह से पुरानी दिल्ली के कई रास्ते बंद हैं। यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से रामलीला मैदान की ओर जाने वाले रास्ते से बचकर चलने की अपील की है और उन्हें वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।ट्रैफिक के संयुक्त आयुक्त एनएस बुंदेला ने बताया कि रैली में काफी संख्या में लोगों के आने की संभावना है। इसको देखते हुए पुरानी दिल्ली व रामलीला मैदान के आसपास की कुछ सड़कों को बंद कर दिया जाएगा। कुछ मार्गों पर भारी वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा।
भारतीय दूतावासों के सामने भी होंगे प्रदर्शन:बेरोजगारी, बदहाल अर्थव्यवस्था और किसानों के मुद्दे पर इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (आईओसी) ने शनिवार को दुनियाभर में भारतीय दूतावासों और उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन करने का फैसला किया है। आईओसी के सचिव वीरेंद्र वशिष्ठ ने कहा, 'विदेश में रह रहे भारतीय मूल के लोग देश के हालात को लेकर चिंतित हैं।
केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते देश की अर्थव्यवस्था बुरी स्थिति में पहुंच चुकी है। विदेश में बसे भारतीय मूल के लोग इन सब मुद्दों पर भारतीय दूतावासों के बाहर प्रदर्शन करेंगे।' वशिष्ठ के मुताबिक, आईओसी के अध्यक्ष सैम पित्रोदा अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जर्मनी, सऊदी अरब और ओमान में भारतीय दूतावासों और उच्चायोग के बाहर होने वाले प्रदर्शन की निगरानी करेंगे।
आईसीयू में अर्थव्यवस्था- राहुल गांधी:इसी बीच रैली से पहले राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा सरकार की तानाशाी के विरोध में वह आज जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'आज दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित भाजपा सरकार की तानाशाही, आईसीयू में पहुंचा दी गई अर्थव्यवस्था और लोकतंत्र की हत्या के विरोध मे जनसभा को संबोधित करूंगा।'
सिद्धू बन सकते हैं पंजाब के डिप्टी सीएम
चंडीगढ़। गिद्दड़बाहा से कांग्रेस विधायक अमरिंदर सिंह राजा वडि़ंग ने कहा है कि पंजाब में कांग्रेस सरकार के तीन साल बीत चुके हैं और अब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल कर अन्य पात्र विधायकों को मंत्री बनने का मौका देना चाहिए। गुरुवार को पंजाब भवन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राजा वडि़ंग ने कहा कि हालांकि यह मुख्यमंत्री का अधिकार है कि वह अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल करें। नवजोत सिंह सिद्धू को डिप्टी सीएम बनाए जाने की चर्चाओं के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में राजा वडि़ंग ने कहा कि सिद्धू को उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। वह कांग्रेस के कद्दावर नेता हैं।
नकली सफाई को झूठ का चश्मा:अखिलेश
अंजू अग्रवाल की रिपोर्ट
लखनऊ। नेशनल गंगा काउंसिल की बैठक में हिस्सा लेने कानपुर में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहाकि सुना है प्रधान जी गंगा की स्वच्छता व प्रदूषण मुक्ति के लिए कानपुर में बड़ी बैठक कर रहे हैं। वहां निरीक्षण के समय फिर से गंगा में गिरनेवाले नालों का मुख मोड़कर 'नक़ली सफ़ाई' को झूठ का चश्मा पहनाया जाएगा।
अखिलेश यादव ने इस बैठक पर कटाक्ष करते हुए कहाकि सुना है प्रधान जी गंगा की स्वच्छता व प्रदूषण मुक्ति के लिए कानपुर में बड़ी बैठक कर रहे हैं। वहां निरीक्षण के समय फिर से गंगा में गिरनेवाले नालों का मुख मोड़कर 'नक़ली सफ़ाई' को झूठ का चश्मा पहनाया जाएगा। साथ ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहाकि सलाह है कि प्रधान जी पहले भ्रष्टाचार का गोमुख साफ़ करें तब कानपुर पहुंचें।भाजपा सरकार की नीतियों को आइना दिखते हुए सपा सुप्रीमो ने कहाकि वर्तमान भाजपा सरकार की विघटनकारी नीतियों की वजह से देश जल रहा है जिसके कारण जापान के प्रधानमंत्री तक ने अपना भारत दौरा रद्द कर दिया है। ऐसे में बार-बार वैश्विक छवि को सुधारने का दावा करने वाला प्रधान जी इस मुद्दे पर अपनी राय कब देंगे?
कौशाम्बी: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन
कौशाम्बी: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन गणेश साहू कौशाम्बी। जिले के सभी तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया ग...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...