शनिवार, 14 दिसंबर 2019

मोदी ने अर्थव्यवस्था को आईसीयू में पहुंचाया

नई दिल्ली! कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में आज (शनिवार) दिल्ली के रामलीला मैदान में 'भारत बचाओ' रैली का आयोजन किया जा रहा है! पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद हैं! रैली का उद्देश्य भाजपा सरकार की “विभाजनकारी” नीतियों को उजागर करना है! पार्टी के शीर्ष नेता रैली को संबोधित कर मोदी सरकार की विफलताओं और देश के नागरिकों को बांटने के कथित प्रयासों को उजागर कर रहे हैं! रैली से पहले राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'आज दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित भाजपा सरकार की तानाशाही, I.C.U में पहुंचा दी गई! अर्थव्यवस्था और लोकतंत्र की हत्या के विरोध मे जनसभा को संबोधित करूंगा!' रैली में मंच से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज देश की जीडीपी पाताल में चली गई है! देश की अर्थव्यवस्था को नष्ट किया जा रहा है!


आज जब मैं अपने अन्नदाता किसान भाइयों की ओर देखती हूं तो मुझे बहुत दुख होता है. उन्हें खाद नहीं मिलती. पानी-बिजली की सुविधाएं नहीं मिलतीं! फसल के उचित दाम नहीं मिलते! ऐसे में सरकार को बताइए कि हम उनके खिलाफ संघर्ष को तैयार हैं कि नहीं!' उन्होंने कहा, ''मजदूर भाइयों को दो वक्त की रोटी नहीं मिल रही है! छोटे-बड़े कारोबारी, जिन्होंने बैंकों से लोन लिया है, वो परेशान हैं! हर जगह से छोटे कारोबारियों के आत्महत्या करने की खबरें आ रही हैं! आप बताइए कि हम लोग अपने लिए संघर्ष करने के लिए तैयार हैं कि नहीं! मेरी बहनें अपना पेट काटकर परिवार पालती हैं! आज महंगाई से वो त्रस्त हैं!' सोनिया गांधी ने कहा, 'आज देश में अंधेर नगरी चौपट राजा जैसा माहौल है! कहां है, सबका साथ सबका विकास! अर्थव्यवस्था तबाह हो गई! कालाधन कहां गया! इसके लिए कानून बनाया लेकिन कालाधन कहां है! इस बात की जांच होनी चाहिए कि नहीं! कंपनियों को बेचे जाने के खिलाफ जांच होनी चाहिए कि नहीं! आज हमारा पैसा बैंकों में भी सुरक्षित नहीं है, घरों में सुरक्षित नहीं है!


नमामि गंगे बैठक के बाद,निरीक्षण पर निकले

 कानपुर! नमामि गंगे पर बैठक खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी सहित मंत्रियों और अधिकारियों के साथ अटल घाट से मोटर बोट के जरिए गंगा का निरीक्षण करने पहुंचे।
इस दौरान वे सीसामऊ नाले के पास खड़े होकर सेल्फी लेंगे।  एसपीजी ने इस जगह पर अपना सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया है। सेल्फी लेने की वजह यह है कि लंबे समय से गंगा में गिरने वाले सीसामऊ नाले को मोड़ने में केेंद्र सरकार को सफलता मिली है।    
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह 10.30 बजे कानपुर पहुंच गए थे। कानपुर पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया था। इसके बाद पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से सीएसए कॉलेज पहुंचे। चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद पीएम मोदी सीएम योगी के साथ पैदल ही मीटिंग रूम तक गए। बैठक में पांच राज्यों यूपी, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में गंगा की स्थिति को लेकर मंथन किया जा रहा है। इन प्रदेशों में गंगा को निर्मल और अविरल बनाने के लिए अभी तक जो भी कार्य हुए हैं, पीएम मोदी उनकी समीक्षा करेंगे। इसके बाद आने वाले समय में गंगा को स्वच्छ और उसके किनारों को सुंदर बनाने के लिए क्या-क्या किया जा सकता है, इसकी कार्ययोजना भी तैयार की जा रही है। 
शुक्रवार शाम तक बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलक, यूपी के जल शक्ति मंत्री डा. महेंद्र सिंह सहित पर्यावरण मंत्रालय, नगर एवं आवास विकास मंत्रालय के अधिकारी यहां पहुंच गए थे।


21 प्रमुख दवाइयों का बढ़ाया गया मूल्य

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने ड्रग प्राइस कंट्रोल ऑर्डर 2013 (डीपीसीओ) के जरिए 21 प्रमुख फॉर्मूला वाली दवाइयों के सीलिंग प्राइस में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। यह पहली बार है कि जब एक ही बार में दवाओं की सीलिंग प्राइस में 50 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। सीलिंग प्राइस वह कंट्रोल कीमत होती है जिससे अधिक पर कोई उत्पाद नहीं बेचा जा सकता है!


इनमें एंटीबॉयोटिक, एंटी मलेरिया ड्रग्स, बीसीजी वैक्सीन, मलेरिया, लैप्रोसी, पेंसिलीन, विटामिन सी, लीवर स्केयरिंग, एलर्जी की दवाएं और किडनी संबंधी बीमारियों वाली दवाएं शामिल हैं। इनके सीलिंग प्राइज में बढ़ोतरी होने वाली है। बता दें सीलिंग प्राइस वह कंट्रोल कीमत होती है जिससे अधिक पर कोई उत्पाद नहीं बेचा जा सकता। केंद्र सरकार के अधीन आने वाली संस्था एनपीपीए ने ड्रग्स प्राइस कंट्रोल ऑर्डर 2013 के पैराग्रॉफ 19 के आदेश में संशोधन किया है। जिसके तहत दवाओं की कीमत बढ़ाने को मंजूरी दी गई है। हालांकि पहले इस नियम का इस्तेमाल दवाओं की कीमत में कमी लाने के लिए होता था।


बीते दो सालों से फार्मा इंडस्ट्री दवाओं के एक्टिव फार्मास्यूटिकल्स इंग्रीडेंट (एपीआई) के बढ़ते दामों पर लॉबिंग कर रही है। इनमें वो दवाएं खासौतर पर शामिल हैं, जिन्हें चीन से आयात किया जाता है। अब माना जा रहा है कि सरकार के फैसले के बाद उत्पाद के अनुसार एपीआई की कीमत में पांच से 88 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो जाएगी। इसमें 40 से 80 फीसदी फॉर्मूलेशन कॉस्ट शामिल होती है। उदाहरण के तौर पर पैरासिटामोल में अंतिम उत्पाद की कुल वैल्यू का 80 फीसदी एपीआई कॉस्ट होता है।


भाजपा सरकार पर लगाए कई आरोप

कानपुर! समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कानपुर दौरे का विरोध किया, वहीं कांग्रेस ने केन्द्र सरकार पर नमामि गंगे परियोजना के नाम पर जनता को बरगलाने का आरोप लगाया और प्रदर्शन किया। सपा कार्यकर्ता सुबह सबेरे से ही चकेरी हवाई अड्डे समेत शहर के अलग अलग स्थानो पर जम गये थे। मोदी के आगमन की सूचना मिलते ही सपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। प्रधानमंत्री का स्वागत करने आयी सूबे की मंत्री नीलिमा कटियार और सपा विधायक अमिताभ बाजपेई के बीच तीखी नोकझोंक भी हुयी। इस बीच सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई शुरू हो गयी! हालांकि पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने हस्तक्षेप करते हुये मामला शांत कर दिया।
सपा कार्यकर्ता 'कैब को काला कानून' बताते हुये इसे लोकतंत्र की हत्या बता रहे थे। कार्यकर्ता हाथों में बैनर और पोस्टर लिये हुये थे और 'मोदी गो बैक' के नारे लगा रहे थे। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया। बाजपेई ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम काला कानून है! जिससे धर्म विशेष के लोगों में भय का माहौल है और देश अशांति तथा अराजकता की ओर बढ़ रहा है। केन्द्र सरकार ने बेरोजगारी, महंगाई, गिरती अर्थव्यवस्था जैसी मूलभूत समस्याओं से मुंह चुराने के लिये इस बिल का सहारा लिया है।
गौरतलब है कि मोदी आज यहां राष्ट्रीय गंगा परिषद की पहली बैठक में शामिल होने आये हैं। वह गंगा सफाई की समीक्षा करने के साथ ही गंगा पर नौकायन करेंगे और अटल घाट का अवलोकन करेंगे। बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी,उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत के अलावा कई केन्द्रीय मंत्री और नमामि गंगे परियोजना से जुडे आला अधिकारी मौजूद थे।


वनडे सीरीज के लिए तैयार भारतीय टीम

चेन्नई। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज 2-1 से जीतने के बाद टीम इंडिया रविवार से शुरू हो रहे एकदिवसीय सीरीज के लिए तैयार है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेला जाना है। इसका पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में रविवार 15 दिसंबर को खेला जाएगा।
इस मैदान पर टीम इंडिया का यह सातवां मैच होगा। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है। दोनों टीमें यहां पर चार बार आपस में भिड़ चुकी हैं। इसमें भारत का पलड़ा भारी रहा है। टीम इंडिया यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ चार में से तीन मैच जीत चुकी है, जबकि एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
इस वनडे सीरीज के लिए शनिवार को चयनकर्ताओं ने टीम की घोषणा कर दी है। चोटिल भुवनेश्वर कुमार वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया है। 28 साल के शार्दल ने इंडिया की ओर से पांच वनडे मैच खेले हैं। वहीं चोटिल शिखर धवन की जगह मयंक अग्रवाल को मौका दिया गया है। जो वनडे में डेब्यू कर सकते हैं। हालांकि क्रीज पर सलामी बल्लेबाजी रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल के रूप में भी टीम इंडिया के पास एक विकल्प मौजूद है।


टीम! विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, केदार जाधव, रवीन्द्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर!


डीएम ने गौ संरक्षण हेतु अधिकारियों की बैठक ली

 पंकज राघव 


संभल। कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में श्री बी राम शास्त्री चकबंदी आयुक्त नोडल अधिकारी संभल ने जनपद के जिलाधिकारी व सीडीओ तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे गौवंशों के संरक्षण हेतु निर्माणाधीन गौ आश्रय स्थलों का शीघ्रातिशीघ्र निर्माण कराकर उनमें आगामी माह जनवरी तक गौवंशों का संरक्षण कराना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने जनपद संभल में कार्यदाई संस्था द्वारा धीमी गति से गौ आश्रय स्थल निर्माण पर नाराजगी व्यक्त करते हुुए निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि यद्यपि जनपद में गौशालाएं अच्छी बनीं हैं! तथापि इनमें गोवंशों की संख्या में बढ़ोत्तरी की जाय तथा आगामी दिनों में कोहरा पड़ने के दृष्टिगत यह सुनिश्चित किया जाय कि छुट््टा गोवंश सड़कों पर न रहें। नोडल अधिकारी ने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि सड़कों पर खराब वाहन खड़ा न रहने पाए, जिससे कोई दुर्घटना न हो। नोडल अधिकारी ने सड़कों के किनारे बनाई जा रही गौ शालाओं की जनपद समीक्षा करते हुए उनमें भी आगामी जनवरी माह तक गौवंश संरक्षण के निर्देश दिए हैं। गौवंश की सुपुर्दगी की समीक्षा के दौरान यह अवगत कराया गया कि जनपद संभल में तेजी से लक्ष्य पूूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में नोडल अधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना, खाद्य सुरक्षा योजना, धान क्रय केन्द्र , गन्ना मूल्य भुगतान, स्वच्छता कार्यक्रम, पेयजल समूह योजना, पाइप्ड पेयजल योजना, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना, एनआरएलएम, हैण्ड पम्प रिबोर, सड़कों का निर्माण, मुख्यमंत्री सामूूहिक विवाह योजना, छात्रवृत्ति व पेंशन योजना, नहर, विद्युत व्यवस्था शिक्षा की गुणवत्ता, राजस्व वादों का निस्तारण तथा राजस्व परिषद द्वारा निर्धारित समीक्षा बिन्दुओं आदि की प्रगति की गहन समीक्षा की।
बैठक में नोडल अधिकारी ने जनपद के जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि गांव में जाकर किसानों की शिकायतों का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करें। और उन्होंने कहा की बकाया गन्ना मूल्य के भुगतान की समीक्षा के दौरान यह बताया गया कि जिन मिलों ने भुगतान नहीं किया है उन्हें नोटिस जारी किया जाए। उन्होंने कहा कि जल निगम के अधिकारी जनपद में अपने मासिक निरीक्षणों की आख्या  जिलाधिकारी को भी उपलब्ध कराएं।  उन्होंने पूर्ण होने वाली पेयजल परियोजनाओं का सत्यापन टीम से कराने के बाद ही हस्तानान्तरित करने के निर्देश देते हुुए कहा कि जिलाधिकारी यह भी जांच करा लें परियोजना से आम जनता लाभान्वित हो रही है।
नोडल अधिकारी ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि विद्यालयों में जहां मिड-डे-मील नहीं बन रहा है, वहां सुनिश्चित किया जाय कि वहां मिड डे मील बने। इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी के स्तर पर ग्राम प्रधान सचिव व बीएसए की बैठक भी कर ली जाय। उन्होंने विद्युत बिलों से सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण शीघ्रातिशीघ्र कराने तथा बच्चे कुुपोषित न रहें, इस बात की समीक्षा निरन्तर किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जिलाधिकारी को कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के आकस्मिक निरीक्षण के निर्देश देते हुुए कहा कि यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाय कि वहां पर कोई कमियां न रहने पाएं।कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करते हुए पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद को निर्देशित किया कि जनपद में शांति व्यवस्था बनी रहे। जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए। बैठक में जिलाधिकारी संभल अविनाश कृष्ण सिंह, पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद, मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी, अपर जिला अधिकारी कमलेश कुमार अवस्थी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमिता सिंह, डिप्टी कलेक्टर ओमवीर सिंह, उप जिलाधिकारी चंदौसी महेश प्रसाद दीक्षित, उप जिलाधिकारी संभल राजेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र प्रताप, जिला कृषि अधिकारी नरेंद्र कुमार मौर्य, सभी खंड विकास अधिकारी, सभी जिला स्तरीय अधिकारी व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


विद्यार्थियों के प्रति समर्पित विद्यालय प्रबंधन

 अकांशु उपाध्याय


गाजियाबाद! सीआरसी पब्लिक स्कूल ,पावी सादकपुर में पेरेंट्स टीचर कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया! इस अवसर पर 50 से ज्यादा पेरेंट्स उपस्थित हुए। अभिभावक और शिक्षकों के बीच परस्पर सहयोग और और बच्चों के बेहतर भविष्य और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु वृहद चर्चा हुई। इस अवसर पर अविभावकों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य डॉ कृष्ण मोहन ईश्वर कहा कि सीआरसी पीब्लिक स्कूल बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, उसके सर्वांगीण विकास के प्रति प्रतिबद्ध है। इस मौके पर विद्यालय के व्यवस्थापक श्री गजेन्द्र सिंह भी उपस्थित थे। प्राचार्य ने अविभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे संस्थापक, एवं शिक्षक  इन बच्चों के भविष्य के लिए, उनकी बेहतर शिक्षा और एक कुशल इंसान बनाने की प्रति पूर्ण रूप से समर्पित हैं ।चर्चा को आगे बढ़ाते हुए, उन्होंने अभिभावकों के उत्तरदायित्व एवं आपेक्षित सहयोग के महत्व की चर्चा की! साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि आप जो भी करते हैं अपने बच्चों की भविष्य के लिए करते हैं! इसलिए आप अपने बहुमूल्य एवं व्यस्ततम समय में से 1-2 घंटे  निश्चित रूप से अपने बच्चों को दे। बच्चों में प्रचलन हो रहे फास्ट फूड पर जोर देकर कहा कि यह बच्चों के स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है। सवेरे निश्चित रूप से उनका नाश्ता बनाएं या कोई फल इस तरह खाना दें, कि न्यूट्रिशस हो,हेल्दी स्वस्थ फूड नाश्ता में दे! जिससे उनका मानसिक और शारीरिक विकास पूर्ण रूप हो सके। इस चर्चा को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि विद्यालय में बच्चों के चौमुखी और सर्वांगीण विकास हेतु सारी सुविधाएं उपलब्ध है। पढ़ाई के साथ-साथ एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज जैसे नाटक, गाना, भाषण, वाद-विवाद ,क्विच,खेल कूद के महत्व पर भी चर्चा हुई। अविभावकों की ओर से भी आवश्यक सुझाव दिया गया। शिक्षकों एवं अभिभावकों के बीच बृहत संवाद, प्रश्न-उत्तर सेशन चला! जिसमें विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं जैसे अदिति ठाकुर,  भारती अवस्थी, नीतू करण, मोनिका ,राघव मिश्रा गुलशन झा और अर्चना त्यागी, नीतू तोमर और अभिभावकों की ओर से राहुल वैसोया, अनवर, आशीष मिश्रा, परवेज, सुनील, अनिल बंसल, मोहम्मद इसार अंसारी, विजय कुमार,आदि उपस्थित थे और उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विस्तार से चर्चा किया।


कौशाम्बी: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन

कौशाम्बी: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन  गणेश साहू  कौशाम्बी। जिले के सभी तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया ग...