शुक्रवार, 13 दिसंबर 2019

प्रशासनिक आश्वासन के बाद हुआ अंतिम-संस्कार

अफसरों के आश्वासन पर जितेंद्र का हुआ अंतिम संस्कार


वीरेन्द्र सिंह यादव की रिर्पोट


 महराजगंज! अफसरों के आश्वासन पर जितेंद्र का हुआ अंतिम संस्कार भारी संख्या में पुलिस रही मौजूद,दोपहर तक मान-मनौवल,चाचा ने दी मुखाग्नि जिला पंचायत सदस्य के पुत्र की हत्या का मामला फरेंदा महराजगंज। हिस्ट्रीशीटर जितेंद्र यादव की हत्या के बाद गांव में बुधवार को शव का अंतिम संस्कार कराने में पुलिस प्रशासन के पसीने छूट गए। पूरे दिन अधिकारियों व नेताओं के बीच रस्सा कसी के बाद परिजनों के जिद के आगे पूरा प्रशासन बेबस दिख रहा था। परिजनों की मांगों पर विचार करते हुए शीघ्र कार्रवाई के आश्वासन पर अंतिम संस्कार गांव के बगल में रोहिन नदी के मुर्दाहवा घाट पर किया गया। चाचा सदानंद ने मुखाग्नि दी। पुरंदरपुर क्षेत्र के हरैया बरगदवा निवासी जिला पंचायत सदस्य अमरावती के पुत्र जितेंद्र यादव की सोमवार को महुअवां गांव के बाहर गोली मारकर हत्या की गई थी। पत्नी बबिता ने एक जनप्रतिनिधि पर हत्या कराने की साजिश का आरोप लगा था। पुलिस ने मामले में चार नामजद सहित दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को पोस्टमार्टम बाद शव त्रिमुहानी पुल के पास रखकर फरेंदा-महराजगंज मार्ग जाम कर दिया गया था। अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शुक्ला की मौजूदगी में पुलिस प्रशासन लोगों को मनाने में जुटे थे। परिवार वाले पुलिस पर दबाव में काम करते हुए गलत मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाते हुए अंतिम संस्कार से इनकार कर शव को गांव ले गए। देर रात तक अधिकारी गांव में डटे रहे। सुबह मृतक के भाई जालंधर, सुखदेव, शिवशंकर ने कार्रवाई की मांग करते हुए पांच सूत्री मांगों का पत्र प्रशासन को सौंपा। साथ ही डीएम को मौके पर बुलाया ! 


राहुल के बयान पर लोकसभा में हंगामा

 नई दिल्ली! कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर लोकसभा में शुक्रवार को हंगामा हो गया! झारखंड की रैली में राहुल गांधी ने कहा था कि हिंदुस्तान बलात्कार की राजधानी बन गया है! शुक्रवार को इसी पर हंगामा हुआ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत कई महिला सांसदों ने राहुल गांधी से माफी की मांग की! राहुल गांधी ने मेक इन इंडिया की तुलना रेप इन इंडिया से की थी!


शुक्रवार को लोकसभा में स्मृति ईरानी ने कहा, 'गांधी खानदान के सदस्य ने कहा है कि महिलाओं का बलात्कार होना चाहिए, देश में हर कोई बलात्कारी नहीं है! जो बलात्कारी है, उसे कानून सजा देता है! हर महिला को कलंकित नहीं किया जा सकता है, इसपर एक्शन लेना चाहिए!'


स्मृति ईरानी ने कहा कि देश की महिलाएं उनकी बपौती नहीं हैं, रेप इन इंडिया का बयान देने का जो दुस्साहस उन्होंने किया है, उसपर एक्शन होना चाहिए! स्मृति ईरानी के अलावा बीजेपी की कई महिला सांसदों, केंद्रीय मंत्रियों ने राहुल गांधी पर निशाना साधा और उनसे माफी की मांग की!


स्मृति ईरानी के अलावा केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि राहुल खुलेआम कह रहे हैं कि रेप इन इंडिया, तो क्या वो दुनिया को भारत में आकर बलात्कार करने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं! लोकसभा के अलावा राज्यसभा में भी राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी हुई, लेकिन राज्यसभा चेयरमैन वेंकैया नायडू ने कहा कि जो सदस्य इस सदन का नहीं है, उसका नाम नहीं लिया जा सकता है!


राहुल का बयान पर माफी मांगने से इनकार

 नई दिल्ली! कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने माफी मांगने से इनकार कर दिया है! राहुल गांधी ने कहा, 'मैं इनसे कभी माफी नहीं मांगूंगा! खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली को रेप कैपिटल कहा था! ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी वाले हल्ला कर रहे हैं! मेक इन इंडिया की बात प्रधानमंत्री ने की थी तो मैंने रेप इन इंडिया कहा है!'


राहुल गांधी ने कहा, 'नॉर्थ ईस्ट को जला दिया है! बवाल, बेरोजगारी और मंदी से ध्यान भटकाने के लिए हमारे बयान को मुद्दा बनाया जा रहा है लेकिन मैं इनसे कभी माफी नहीं मांगूंगा! नरेंद्र मोदी ने दिल्ली को रेप कैपिटल कहा था! मैंने इतना कहा था कि प्रधानमंत्री मेक इन इंडिया की बात करते हैं लेकिन जहां देखो रेप इन इंडिया बन चुका है!'


पाक घुसपैठ की कोशिश, बीएसएफ ने रोका

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में बीएसएफ ने पाकिस्तान की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। बीएसएफ सूत्रों ने एएनआई को बताया है कि गुरुवार देर रात सांबा सेक्टर की मंगुचक सीमा चौकी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा भारतीय क्षेत्र में घुसने वाले पाकिस्तानी घुसपैठिए को ढेर कर दिया है। बीएसएफ सूत्रों का कहना है कि घुसपैठ करने की कोशिश करने वाले घुसपैठियों की संख्या का अभी पता नहीं चल पाया है। वहीं सरकार ने लोकसभा में बताया कि अगस्त में जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे संबंधी अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को समाप्त किये जाने के बाद नियंत्रण रेखा पर सीमा पार से घुसपैठ के 84 प्रयास किये गए और इनमें 59 आतंकवादियों के घुस आने की आशंका है। निचले सदन में श्रीधर कोटागिरी के प्रश्न के लिखित उत्तर में गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी ने कहा, '' वर्ष 1990 से एक दिसंबर 2019 तक सुरक्षा बलों द्वारा 22,557 आतंकवादियों को मार गिराया गया है ।  


उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों की प्रभावी चौकसी के कारण वर्ष 2005 से लेकर 31 अक्टूबर 2019 तक सीमापार से घुसपैठ के प्रयासों के दौरान 1011 आतंकवादी मारे गए और 42 आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया । इस दौरान 2253 आतंकवादियों को वापस भगाया गया। गृह राज्य मंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर आतंकवादियों द्वारा किये जाने वाले घुसपैठ के सीमापार से नियमित प्रयास प्रायोजित और समर्थित हैं। अगस्त 2019 के बाद से नियंत्रण रेखा पर सीमा पार से घुसपैठ के 84 प्रयास किये गए और इनमें 59 आतंकवादियों के घुस आने की आशंका है। उन्होंने कहा कि घुसपैठ के प्रयास जम्मू कश्मीर में हिंसा पैदा करने और मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण करने तथा घाटी में घटते आतंकवाद को बढ़ाने हेतु एक छद्म युद्ध के एजेंडे का हिस्सा है।


कहीं-कहीं सर्दी बढ़ी, कहीं गर्मी अभी अड़ी

नई दिल्ली। उत्तर भारत जहां ठंड से कंपकंपा रहा है, वही यहां ठंड खुद सिकुड़ी-सिकुड़ी, सहमी-सहमी, दुबकी दुबकी नजर आ रही है। ठंड अपने समय पर अपना कब्जा चाहती है और इसलिए वह लगातार दस्तक दे रही है। लेकिन तपती दोपहरी उसकी एक नहीं चलने दे रही है। ठंड ले लेकर अलसुबह और देर रात अपना एहसास कराने में सफल हो पा रही है। लेकिन जो जलवा वह हिमाचल और उत्तराखंड में दिखा रही है वैसा यहां नहीं दिखा पा रही। दिसंबर आधा बीत चुका है और लोग गर्म कपड़े निकाल कर ठंड का स्वागत करने के लिए तैयार है। मगर सूरज महाराज हैं कि मानते ही नहीं है। दोपहरी को वह अपनी बपौती मान बैठे हैं और उस पर अपना दावा छोड़ने को तैयार नज़र नहीं आ रहे।दोपहरी को ऐसा लगता ही नहीं कि दिसंबर आ गया है। आज भी दोपहरी गुनगुनी होने की जगह बजाएं चुभती हुई लगती है। बाहरहाल संदूक में कैद बंद गर्म कपड़े सज़ा काट कर बाहर निकल आए है। साफ-सुथरे होकर अब अपना जलवा दिखाने को बेकरार हैं। बस उन्हें इंतजार है ठंड के पसरने का। गरम दुपहरी के सिकुड़ने का और मौसम के खुशनुमा होने का।


गैर मुस्लिमों की नागरिकता का रास्ता साफ

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दस्तखत करते ही नागरिकता संशोधन बिल अब कानून बन गया है। नागरिकता संशोधन बिल के कानून बनते ही पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के गैर मुस्लिम नागरिकों को भारत की नागरिकता लेने का रास्ता आसान हो गया है। अब उन देशों से आए हिंदू शेख ईसाई जैन पारसी भारत की नागरिकता आसानी से ले सकेंगे। उसके लिए नियम और शर्तें तय है। हालांकि नागरिकता संशोधन बिल का पूर्वोत्तर में जमकर विरोध हो रहा है  लेकिन पूर्वोत्तर के अलावा छिटपुट विरोध के सारे देश में इसका जमकर स्वागत हो रहा है। यह बहुत पुराना मामला है जिसे बहुत आसानी से मोदी सरकार ने निपटा दिया।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


दिसंबर 14, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-130 (साल-01)
2. शनिवार, दिसंबर 14, 2019
3. शक-1941, मार्गशीर्ष- कृष्ण पक्ष, तिथि- तीज, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:11,सूर्यास्त 05:35
5. न्‍यूनतम तापमान -5 डी.सै.,अधिकतम-18+ डी.सै., कोहरा छाया रहने की संभावना, हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...