सपा के संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिए जाने पर सपाईयों ने जताया हर्ष
मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न दिए जाने की मांग
प्रयागराजl समाजवादीपार्टी के संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव को लोकमत समाचार पत्र समूह द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर स्थानीय सपा के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है l बलसन चौराहे पर स्थित पार्क में सपा नेताओं ने श्री मुलायम सिंह यादव के चित्र पर मिठाई खिलाते हुए उन्हे बधाई दी l सपा नेताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाया और खुशी जाहिर किया l
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता एवं समाजवादी चिन्तक श्री अवधेश यादव 'आनंद 'ने श्री मुलायम सिंह यादव को समाजवाद का लेनिन बताते हुए कहा कि गरीब, किसान के बेटे श्री मुलायम सिंह यादव ने डॉ राममनोहर लोहिया जी की प्रेरणा और आत्मबल के साथ समाजवाद को पूरे देश में फैलाया l समाजवादीपार्टी की स्थापना कर नेताजी गरीबों, कमजोर वर्ग लोंगो, किसानों, नौजवानों, अल्पसंख्यकों सहित आम आदमी के हितों की रक्षा के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं !सपा नेता दान बहादुर मधुर ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बाद सिर्फ मा. मुलायम सिंह यादव जी को ही लोग सम्मान में” नेताजी” के नाम से संबोधित करते हैं l वर्तमान में पूरे देश में समाजवाद के एकलौते शीर्ष नेता हैं l
संतलाल वर्मा एडवोकेट, सपा नेता ननकऊ यादव, दिनेश यादव ने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करने के चलते ही उन्हे धरती पुत्र कहा जाता है l इस अवसर पर सपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से मा. मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न दिए जाने की मांग उठाई l इस मौके पर प्रमुख रूप से सर्व श्री अवधेश यादव, सुश्री नेहा यादव, दान बहादुर सिंह मधुर, मो. अस्करी, संतलाल वर्मा, ननकऊ यादव, दिनेश यादव, जिया कौनेंन रिजवी, विवेक सिंह बंटी, अरविंद सरोज, धर्मेंद्र यादव, आशुतोष उर्फ गुड्डू, कल्लू यादव, लालू, जय सिंह, अभिनव, सुरेंद्र यादव, विनोद गौड़, अब्बास नकवी, आदि नेतागण मौजूद रहे l
बृजेश केसरवानी
गुरुवार, 12 दिसंबर 2019
मुलायम को अवार्ड, सपा ने की खुशी जाहिर
प्रयागराज में बनेगा सहस्त्रबाहु का भव्य मंदिर
प्रयागराज में बनेगा भगवान सहस्त्रबाहु जी का भव्य मंदिर, जिसमें भगवान सहस्त्रबाहु जी की ३० फिट ऊंची लगेगी मूर्ति।
प्रयागराज! श्री राकेश जायसवाल एक बहुत बड़े समाजसेवी है, प्रयागराज - लखनऊ राज्यमार्ग और दिल्ली से कलकत्ता जाने वाले हाईवे से सटे नवाबगंज कस्बे में भगवान सहस्त्रबाहु जी के मंदिर निर्माण के लिए लगभग ढाई बीघा जमीन दान देने की घोषणा की है। यह समाज के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस शुभ कार्य को आगे बृहद और विहंगम रूप देने के समाज के गणमान्य लोगों के साथ मीटिंग रख इसके लिए विचार - विमर्श किया गया कि कैसे अपने इष्ट के मंदिर को भव्य और सुंदर बनाया जाय। प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण करते ही सभी का मन गदगद हो गया और भगवान सहस्त्रबाहु जी की जयकारे भी लगाए। जिसमें सभी ने अपनी सहमती जताई कि अपने ईष्ट का ये मंदिर भव्य से भव्य और मनोरम होना चाहिए क्यूंकि ये हाईवे मार्ग से जुटा है और दूर दूर से हमारे समाज के लोग आसानी से यहां पहुंच भी सकते है। सब लोग मिलकर उनके इस योगदान के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि समाज से मंदिर निर्माण तथा धर्मशाला निर्माण के लिए सहयोग राशि इकट्ठा करने के लिए समाज से निवेदन और समाज को प्रेरित किया जाएगा, क्योंकि यह बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है भगवान सहस्त्रबाहु की लगभग 30 फीट की दिव्य प्रतिमा बनेगी और एक बहुत ही बड़े धर्मशाला आदि का भी निर्माण होगा।
मीटिंग में प्रयागराज समाज के वरिष्ठ श्री मुकेश जायसवाल, पदुम जायसवाल जी, एड० टी. एन. जायसवाल जी, रामलखन जायसवाल समदा जी( कौशांबी जिला अध्यक्ष), रविन्द्र जयसवाल जी ( अध्यक्ष प्रयागराज), कमलेंद्र जायसवाल जी (बुद्घ जिवी परिषद), अरुणेश जायसवाल जी, अरुण जायसवाल जी( आलू), आशीष जायसवाल जी नवाबगंज, पवन जायसवाल जी ( महाकाली ट्रैवेल्स), अमर जायसवाल जी ( जायसवाल एकता संगठन), मनोंज जायसवाल जी (यू आर होटल), दिलीप जायसवाल जी ( बहू बेटी साड़ी केंद्र, कटरा), संतोष जायसवाल जी ( अध्यक्ष - गंगापार), विजय जायसवाल जी - बाला जी फूड्स फाफामऊ, धीरज जायसवाल जी ( कोषाध्यक्ष- गंगापार), सुरेन्द्र जायसवाल जी- रमलखन गैस एजन्सी , संजय जायसवाल जी दहियावा, दीपू जायसवाल जी कटरा, लालजी जायसवाल नवाबगंज, उमेश जायसवाल जी नवाबगंज, आशीष जायसवाल ' संतू ' जी नवाबगंज, राजेश जायसवाल जी नवाबगंज, बुद्ध देव जायसवाल जी शान्ति पुरम, दिलीप जायसवाल जी शान्ति पुरम, विनोद जायसवाल जी कीडगंज, गौतम जायसवाल जी सराय इनायत, गुलाब जायसवाल जी गुलाब होटल शिवगढ़ , राजू मर्करी जी, वीरेंद्र जायसवाल जी कीडगंज, ओम् प्रकाश जी पिथिपुर एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हो सहर्ष आगे की रूपरेखा पर चर्चा कर श्री मान राकेश जायसवाल जी को इस नेक और गौरवशाली कार्य के लिए उन्हें बधाई दी और प्रशंसा की!
बृजेश केसरवानी
कश्मीर से कन्याकुमारी तक सुलगी आग
नई दिल्ली! विरोध प्रदर्शनों को लेकर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। राज्यसभा में नेता विपक्ष आजाद ने कहा, कश्मीर से कन्याकुमारी तक कहीं भी देश के हालात सामान्य नहीं बचे हैं। सबसे ज्यादा फिक्र करने की जरूरत पूर्वोत्तर की है। पूर्वोत्तर के राज्य जल रहे हैं। पूर्वोत्तर के लोग महजब से अलग हटकर नागरिकता बिल का विरोध कर रहे हैं।
नागरिकता संशोधन विधेयक, 2019 को संसद के दोनों सदनों से मंजूरी मिल गई है। बिल सोमवार को लोकसभा से और बुधवार को राज्यसभा में पास हुआ। बिल में पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए हिंदू, जैन, सिख, बौद्ध, पारसी और ईसाई समुदाय के शरणार्थियों को नागरिकता का प्रस्ताव है। नागरिकता संशोधन विधेयक का देश के कई हिस्सों, खासतौर से पूर्वोत्तर में भारी विरोध हो रहा है। असम के कई जिलों में बीते कुछ दिनों में लोगों ने इस बिल के विरोध में प्रदर्शन किए हैं। भारी तोड़फोड़ और आगजनी के बाद दस जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा को रोक दिया गया है।
गुवाहाटी में कर्फ्यू लगाया गया है। कांग्रेस समेत ज्यादातर विपक्षी दल और कई संगठन भी इस बिल का विरोध कर रहे हैं। असम में बिल को लेकर हो रहे विरोध को देखते हुए भारत-जापान समिट को भी गुवाहाटी के बाहर शिफ्ट किया जा सकता है। अभी तक गुवाहाटी में बैठक का होना तय था लेकिन अब दूसरी जगह तलाशी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके जापानी समकक्ष शिंजो आबे के बीच वार्षिक शिखर बैठक 15 से 17 दिसंबर को होनी है।
संपूर्ण देश में असंतोष की भयंकर आग
नई दिल्ली! हिंदू धर्म के खिलाफ दुष्प्रचार के आरोपी स्वामी अग्निवेश ने नागरिकता संशोधन बिल पर बड़ा बयान दिया है। अग्रिवेश ने कहा कि पूरे देश में भयंकर असंतोष की आग है, इस बिल में हमें सांप्रदायिकता की बदबू आ रही है। वहीं स्वामी अग्निवेश ने निर्भया कांड के आरोपियों को फांसी की सजा प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 7 साल पहले यह काम हो जाना चाहिए था लेकिन 7 साल बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि न्यायपालिका की अर्थी उठ चुकी है।
सोनीपत के एक निजी विश्वविद्यालय में पहुंचे स्वामी अग्निवेश ने संसद में पेश हुए नागरिकता संशोधन बिल पर सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा सरकार बनी है, उसी प्रकार पीएम और अमित शाह की सरकार देश को विनाश की तरफ लेकर जा रही है। इस बिल से पूरे देश में असंतोष है, यह बिल देश को तोडऩे वाला बिल है। उन्होंने कहा कि इस बिल से हमें सांप्रदायिकता की बदबू आ रही है। बिल से देश गृहयुद्ध की तरफ जाएगा। आसाम में तो आग लग चुकी है और सहयोगी दल इसका विरोध कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा कोई भी चीज लाकर थोप देती है और जनता को अंधेरे में रखा जाता है। पहले यह बिल वेबसाइट पर डाला जाता और उस पर बहस होती तो अच्छा रहता, लेकिन यह बिल देश में आतंक फैलाने वाला है। अल्पसंख्यकों के बीच असुरक्षा की भावना बढ़ी है।
वहीं अग्निवेश ने निर्भया कांड के आरोपियों की फांसी की सजा पर बोलते हुए कहा कि 7 साल बाद ऐसा फैसला आना न्याय प्रक्रिया की अर्थी उठाने जैसा है। अगर निर्भया कांड के आरोपियों को खुलेआम सजा दी जाती, तो हैदराबाद जैसा कांड नहीं होता। वहीं पानीपत मूवी पर हो रहे बवाल पर अग्निवेश ने कहा कि हिंसा किसी भी तरह का विरोध का समाधान नहीं है।
छह पुलिसकर्मी सस्पेंड, मचा हड़कंप
राणा ओबरॉय
चंडीगढ़! करनाल में पुलिस एसपी सुरेंद्र भौरिया ने छह पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। सीआईए वन टीम के इन छह पुलिस कर्मियों पर गौ रक्षकों के साथ मारपीट करने और गौ तस्करों को भगाने का आरोप है। बता दें कि गौ रक्षा दल के सदस्यों ने बुधवार को लघु सचिवालय में जाकर प्रदर्शन किया था और कार्यवाही की मांग की थी।
गौ रक्षकों ने बताया कि एक दिसंबर को पुलिस की टीम गौ तस्करों की मदद कर रही थी और उनको रोहतक से पानीपत होकर करनाल के रास्ते से गौ तस्करी करवाने का प्रयास कर रही थी। उस समय न पुलिस की गाड़ी पर नंबर प्लेट थी और ना ही गौवंश से भरे कंटेनर पर नंबर प्लेट थी।
डीएम ने गो आश्रय स्थल का किया शिलान्यास
पंकज राघव
संभल! जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने ग्राम भागनगर तहसील गुन्नौर मैं गो आश्रय स्थल का हवन पूजा कर शिलान्यास किया । जिसके उपरांत जिलाधिकारी ने ग्राम रामनगर उर्फ कन्हुआ नगला के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। जिसमें पंजीकरण कम होने के कारण प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए जिसमें जिलाधिकारी ने गांव का औचक निरीक्षण करते हुए विकास कार्यों की खामियों पर नाराजगी व्यक्त की जिलाधिकारी ने शौचालय की गुणवत्ता की खामियों पर ग्राम विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश। और उन्होंने कहा कि गांव में शौचालय का प्रयोग शतप्रतिशत किया जाए जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए ग्रामों में जिन लोगों ने शौचालयों में उपले व और कार्य हेतु उपयोग कर रहे हैं । उन्हें चेतावनी देते हुए शौचालय का प्रयोग करने के निर्देश दिए और उन्होंने कहा गांव में कुआं बने हुए हैं उन्हें साफ करके स्वच्छ रखा जाए गांव की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए और उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को पात्र लाभार्थियों की पेंशन यथाशीघ्र पेंशन का लाभ देने का निर्देश दिया। और एएनएम आंगनबाड़ी कार्यकर्ती को सख्त हिदायत दी ग्राम में टीकाकरण शतप्रतिशत किया जाए । इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए और विकास कार्यों को ग्राम में लक्ष्य के सापेक्ष कार्य किया जाए इसी उपरांत ग्राम पीपलवाड़ा के प्राथमिक विद्यालय इंग्लिश मीडियम का भी औचक निरीक्षण किया जिसमें बच्चों का कम पंजीकरण होने के कारण जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए और जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम पीपलवाड़ा के सफाई कर्मचारी को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए एडीओ पंचायत को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा गांव में साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए और सभी कार्यों को लक्ष्य के सापेक्ष ध्यान पूर्वक किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विरेंद्र प्रताप, जिला स्तरीय अधिकारी व ग्रामवासी आदि!
चीन जेल में सर्वाधिक पत्रकार: सीपीजे रिपोर्ट
वाशिंगट! दुनिया भर में कम से कम 250 पत्रकार जेलों में बंद हैं और इनमें से सबसे ज्यादा चीन के हैं! पत्रकारों की रक्षा से जुड़े संगठन सीपीजे की रिपोर्ट के अनुसार कई पत्रकार 'राज द्रोह' का सामना कर रहे हैं और कई पर 'फर्जी समाचार' छापने का आरोप है! इस सूची में तुर्की, सऊदी अरब, मिस्र, इरीट्रिया, वियतनाम और ईरान के जेलों में बंद पत्रकार शामिल हैं!
प्रेस की स्वतंत्रता पर नजर रखने वाली समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि चीन में कम से कम 48 पत्रकार जेल में बंद हैं क्योंकि चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग मीडिया पर नियंत्रण करने की कोशिश तेज कर दी है! इस बार चीन ने तुर्की को भी इस सूची में पीछे छोड़ दिया है! तुर्की में 47 पत्रकार जेल में बंद हैं!
रिपोर्ट में बताया गया है कि तुर्की में पिछले साल 68 पत्रकार जेल में बंद थे! तुर्की सरकार ने 100 से ज्यादा समाचार आउटलेट बंद कर दिये हैं और कई पत्रकारों पर आतंकवाद से जुड़े मामले चल रहे हैं! सऊदी अरब में जेल में बंद 18 पत्रकारों के खिलाफ किसी आरोप का खुलासा नहीं हुआ है! सीपीजे ने कहा है कि पत्रकारों को उनके काम की वजह से जेल में बंद नहीं किया जाना चाहिए!
कौशाम्बी: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन
कौशाम्बी: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन गणेश साहू कौशाम्बी। जिले के सभी तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया ग...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...