सिराजुदीन
अफजलगढ़! उ.प्र. श्रमजीवी पत्रकार यूनियन (पंजी.) के जिला मंत्री/आदर्श प्रेस क्लब सोसाइटी अफजलगढ़ के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार एस एम असलम की वालिदा मरहूमा को इसाले सवाब के लिए आयोजित औरतों के इज्तिमा को मुख्य रूप से सम्बंधित करते हुए जमीअत उलेमा-ए-हिंद जिला मुरादाबाद के जिला महासचिव/मदरसा दारुल उलूम तजवीजुल कुरान शरीफनगर के मोहतमिम/मशहूर आलिम-ए-दीन मौलाना अब्दुल खालिक कासमी ने औरतों की जिंदगी में पर्देदारी पर विशेष ध्यान देते हुए कहा कि औरतें बेहयाई और बेपर्दगी से बचें और घरों में दीनी माहौल कायम करें उन्होंने एंड्राइड फोन और टीवी से भी परहेज करने की नसीहत देते हुए इन्हें अधिकांश बुराइयों की जड़ बताया एस एम असलम के कासमपुर गढ़ी स्थित आवास पर मौलाना अ. खालिक कासमी की अध्यक्षता एवं मुफ्ती वसीम कासमी के संचालन में आयोजित हुए दीनी इजलास में बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुए मौलाना अ. खालिक ने आगे कहा कि दीन पर चलकर ही जिन्दगी में सुकून हासिल किया जा सकता हैं और घरों में दीनी माहौल कायम रखने में औरतें अहम रोल अदा कर सकती हैं अपने सम्बोधन में दिल्ली से आए तब्लीगी जमात के अमीर कारी अ. अलीम ने नमाज की पाबंदी पर जोर देते हुए मौत से पहले आखिरत की तैयारी कर लेने की नसीहत दी अंत में एसएम असलम की स्व. माता जी के लिए मुख्य रूप से दुआएं की गई जलसे में वरिष्ठ उर्दू पत्रकार डाँ. अल्ताफ हुसैन साबरी, कारी जाफर, कारी इकरार अहमद, हाफिज कमरुद्दीन, मौलाना याकूब कासमी, मास्टर रिजवान, हाजी नसीम अहमद, इरफान मंसूरी, कमरुद्दीन अल्वी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे जलसे को सफल बनाने म़े अ. रशीद, मौ. अनस, एस.एम. जैद, शकील अहमद, अदनान सखावत, अ. हफीज, नईम अहमद, मुकीम अहमद, मौ. दानिश, सलीम अहमद, सद्दाम हुसैन, मौ. फैसल, मौ. फैज, नदीम अहमद, जाहिद उस्मानी, मौ. अयान, मौ. फैजान मौ. फहीम, मौ. सलमान आदि की मुख्य भूमिका रही।