गुरुवार, 12 दिसंबर 2019

तूफान में उड़ा वेस्टइंडीज, जीती सीरीज

तूफान में उड़ा विंडीज, 2-1 से भारत ने जीती सीरीज


भारत ने वेस्टइंडीज को मुंबई में खेले गए आखिरी और निर्णायक टी-20 मुकाबले में 67 रनों से मात देकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है! इस जीत के साथ टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वाइफ अनुष्का शर्मा को वेडिंग एनिवर्सरी का गिफ्ट दे दिया! विराट कोहली और उनकी पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने बुधवार 11 दिसंबर को अपनी दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी मनाई!


इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 240 रन बनाए और वेस्टइंडीज के सामने मैच और सीरीज जीत के लिए 241 रनों का टारगेट रखा! जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 173 रन ही बना पाई! वेस्टइंडीज के लिए कीरोन पोलार्ड ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए! इस जीत के साथ ही भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीसरी सीरीज अपने नाम की! उसे पिछली बार 2017 में हार मिली थी! इसके बाद भारत ने वेस्टइंडीज को 2018 में 3-0 और इसी साल अगस्त में 3-0 से हराया था! भारत ने विंडीज के खिलाफ रनों के लिहाज से दूसरी बड़ी जीत दर्ज की! वह 2018 में लखनऊ में 71 रन से हरा चुका है!


भारत ने बनाए ताबड़तोड़ 240 रन-पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 240 रन बनाए और वेस्टइंडीज के सामने मैच और सीरीज जीत के लिए 241 रनों का टारगेट रखा! टीम इंडिया के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाए, जबकि रोहित शर्मा ने 34 गेंदों में 71 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली! कोहली ने 29 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली!


रोहित शर्मा 34 गेंद पर 71 रन बनाकर आउट हुए! उन्होंने लोकेश राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 135 रन की साझेदारी की! रोहित ने करियर का 19वां अर्धशतक लगाया. रोहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 400 छक्के लगाने वाले तीसरे क्रिकेटर भी बने! सबसे ज्यादा छक्के वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (534) ने लगाए हैं! इस मामले में दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (476) हैं!सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (91), रोहित शर्मा (71) और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 70) रनों की पारी के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज के सामने 241 रनों की चुनौती रखी! इन तीनों की तूफानी पारियों के दम पर भारत ने 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए जो उसका टी-20 में तीसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है!


विंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड का टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला मेहमान टीम को भारी पड़ गया! मुंबई इंडियंस के कप्तान और स्थानीय खिलाड़ी रोहित ने अपने साथी राहुल के साथ मिलकर विंडीज के गेंदबाजों के परखच्चे उड़ाने शुरू कर दिए! इन दोनों ने पावर प्ले के छह ओवरों में ही 12 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 72 कर दिया! पावर प्ले के बाद यह दोनों और ज्यादा हावी हो गए और आठ ओवरों की समाप्ति पर टीम को 100 के पार पहुंचा दिया! रोहित और राहुल दोनों विंडीज के हर गेंदबाज को निशाना बना रहे थे! राहुल को केसरिक विलियम्स ने आउट किया. वह हेडन वॉल्श के हाथों लपके गए! आउट होने से पहले रोहित ने राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 135 रनों की साझेदारी की!


इस बार कोहली ने फिर तीसरे नंबर पर प्रयोग किया और ऋषभ पंत को बल्लेबाजी के लिए भेजा! पंत, पूरी कोशिश के बाद भी पिछले मैच में इस नंबर पर उतरे शिवम दुबे की सफलता को दोहरा नहीं पाए और पोलार्ड ने उन्हें जेसन होल्डर के हाथों कैच आउट कराया! फिर कोहली और राहुल ने एक्सीलेटर पर पैर रखा! कोहली ने महज 21 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया! राहुल और कोहली ने 95 रनों की साझेदारी की! राहुल टी-20 में अपने तीसरे शतक से चूक गए और 233 के कुल स्कोर पर शेल्डन कॉटरेल की गेंद पर आउट हो गए! राहुल ने 56 गेंदों का सामना कर नौ चौके और चार छक्के लगाए! कोहली ने आखिरी गेंद पर छक्का लगा अपनी टीम को 240 का स्कोर प्रदान किया! कोहली ने अपनी नाबाद पारी में 29 गेंदों का सामना कर सात छक्के और चार चौके मारे!


वेस्टइंडीज ने दी थी भारत को पहले बैटिंग-वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है! टीम इंडिया में दो बदलाव हुए हैं! युजवेंद्र चहल और रवींद्र जडेजा की जगह कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है! वेस्टइंडीज की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ!


 


प्यार और बदले की कहानी है 'नागिन'

 मुंबई! एकता कपूर के शो नागिन 4 में निया शर्मा और जैस्मिन भसीन मेन लीड में हैं! नागिन 4 का नया प्रोमो सामने आया है! इस प्रोमो में नागिन 4 का प्लॉट कुछ-कुछ समझ में आ रहा है! हालांकि, निया शर्मा का किरदार क्या होगा इस पर अभी भी सस्पेंस है!


प्यार और बदले की कहानी है नागिन-प्रोमो की शुरुआत एक शादी से होती है! दरअसल, शो में सायंतनी घोष एक इच्छाधारी नागिन हैं! लेकिन उन्हें एक इंसान से प्यार हो जाता है और वो उससे शादी कर लेती हैं. दोनों को एक बेटी होती है! लेकिन जब वो अपने गांव जाते हैं तो कुछ लोग (कौन लोग हैं और किस कारण से मारते हैं इसका खुलासा नहीं हुआ) उन्हें और उनके परिवार को मार देते हैं!


सायंतनी घोष चकमा देकर वहां से निकल तो जाती हैं लेकिन ज्यादा आगे तक नहीं जा पाती! वो खाई से नीच गिर जाती हैं. इसी दौरान उनकी बेटी सायंतनी की आंखों में दुश्मनों की परछाई देख लेती है! यहीं से शुरू होती है इंतकाम की कहानी!


ये है जैस्मिन भसीन के कैरेक्टर का नाम


सांयतनी बच्ची को हाथों में उठाकर कहती हैं कि ये बच्ची इसलिए जन्मी है! अपनी मां का बदला लेगी! उस बच्ची का नाम होता है नयनतारा!दूसरी तरफ विजेंद्र और निया शर्मा की एंट्री होती है! निया शर्मा नागिन हैं या इंसान इसका खुलासा नहीं हुआ है! लेकिन प्रोमो देखकर साफ है कि इस बार नागिन अपना बदला और भी खतरनाक तरीके से लेगी! शो में निया और जैस्मिन का कनेक्शन भी दिखाया जाएगा! शो का प्रोमो काफी दिलचस्प है! शो 14 दिसंबर से शनिवार-रविवार 8 बजे शुरू होगा!


बिग बॉस में फिर भिड़े मधुरिमा-विशाल

बिग बॉस में फिर भिड़ा ये Ex कपल, मधुरिमा ने विशाल को कहा-चिपके रहो लड़कियों से


मुंबई! बिग बॉस में मधुरिमा तुली के वाइल्ड कार्ड में आने के बाद से विशाल आदित्य सिंह शो में एक्टिव हो गए हैं! मधुरिमा और विशाल के बीच कभी लड़ाई तो कभी रोमांस देखने को मिल रहा है! विशाल और मधुरिमा को शो में रोमांस करता देखकर फैन्स को लगा था कि शायद दोनों दोबारा एक हो सकते हैं! लेकिन बीते दिन एक बार फिर विशाल और मधुरिमा बुरी तरह लड़ते हुए नजर आए!


आपस में क्यों भिड़े विशाल और मधुरिमा-दरअसल, शो में देखा गया कि मधुरिमा विशाल के बेड पर सो जाती हैं! मधुरिमा विशाल को पैंपर करती हैं, उनके गाल खींचती हैं! ये सब देख विशाल को अहसजता महसूस होती है! इसी के साथ दोनों के बीच काफी लड़ाई बढ़ जाती हैं! मधुरिमा गुस्से में विशाल को कहती हैं कि तुम बस दूसरी लड़कियों से छिपके रहो! इसपर गुस्सा होकर विशाल भी मधुरिमा पर दूसरे लड़कों से छिपकने का इल्जाम लगाते हैं!


विशाल की इस बात पर मधुरिमा कहती हैं कि मैं बस बात करती हूं लेकिन तुम लड़कियों से छिपकते हो! जहां तुम्हें अपना मतलब दिखता है वहीं चले जाते हो! दोनों एक दूसरे को जमकर खरी खोटी सुनाते हैं! मधुरिमा विशाल को लड़की, गवार और बहुत कुछ सुनाती हैं विशाल भी गुस्से में मधुरिमा को काले दिल की औरत कह देते हैं!


वहीं, शो की बात करें तो इन दिनों बिग बॉस में धमाकेदार ड्रामा देखने को मिल रहा है! पारस छाबड़ा अपकमिंग एपिसोड में बिग बॉस के घर में एंट्री करेंगे और घरवालों को एक दूसरे की बातें बताएंगे! पारस के घर में आने के बाद ये तो तय है कि बिग बॉस के घर में धमाका देखने को मिलेगा!


सैन्य शिविर पर हमला, 71 जवानों की मौत

 तिलाबेरी! माली की बॉर्डर से सटे नाइजर में सैकड़ों जिहादियों ने नाइजर के सैन्य शिविर पर हमला कर दिया है, जिसमे 71 जवानों के मारे जाने की खबर है। नाइजर के रक्षा मंत्रालय की तरफ से बुधवार को कहा गया है कि जिहादियों ने सैन्य शिविर पर गोले व मोर्टार दागे, जिसमे 71 जवान मारे गए है। मंगलवार को पश्चिमी तिलाबेरी इलाके में नाइजर की आर्मी पर यह अब तक का सबसे बड़ा हमला है। नाइजर में साल 2015 से इस्लामिक मिलिटेंट की तरफ से हिंसा की जा रही है।


नाइजर के राष्ट्रीय टीवी चैनल पर नाइजर के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि हम बड़े दुख के साथ इस बात की जानकारी दे रहे हैं कि हमारे 71 सैन्य जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 12 जख्मी हुए हैं और कई लापता है। यह हमला बड़े पैमाने पर आतंकियों ने बड़े हथियारों व गोला बारूद से नाइजर की सेना पर किया है। रक्षा मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि जवाबी कार्रवाई में बड़ी तादाद में आतंकियों को भी ढेर किया गया है। सेना और आतंकियों के बीच लगभग तीन घंटे तक गोलीबारी चली।


 इससे पहले कहा गया था कि इस हमले में आर्मी के 60 जवान मारे गए हैं। सूत्रों का कहना है कि आतंकियों ने आर्मी कैंप में मोर्टार से हमला किया था। इस हमले में बड़ी तादाद में जवान मारे गए हैं। हालांकि अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। नाइजर की आर्मी पहले से ही आतंकी संगठन बोको हरम के आतंकियों से लड़ रही है। नाइजर के राष्ट्रपति इसोफू मोहम्मद ने मिस्र क अपने दौरे को बीच में ही खत्म कर दिया है और वे अपने देश लौट रहे हैं।


फिल्म 'पानीपत' से हटेगा विवादित सीन

पानीपत से हटेगा विवादित सीन, फिर भी मंत्री ने की फिल्म बैन करने की मांग


 नई दिल्ली! फिल्म पानीपत में भरतपुर के महाराज सूरजमल के किरदार को लेकर विवाद हो रहा है! जाट समुदाय का आरोप है कि मूवी में महाराज सूरजमल के किरदार का गलत चित्रण किया गया है! लेकिन लगता है अब पानीपत पर विवाद खत्म होने की ओर है!


दरअसल, पानीपत के प्रोड्यूसर्स फिल्म से विवादित हिस्से को हटाने के लिए राजी हो गए हैं! राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव स्वरुप ने बुधवार को PTI से बातचीत में कहा- फिल्म के डिस्ट्रीब्यूर्स ने हमें जानकारी दी है कि फिल्म निर्माता पानीपत के कुछ सीन्स को एडिट करेंगे! प्रोड्यूसर्स मूवी का एडिटेड वर्जन सेंसर बोर्ड को दिखाएंगे!


मंत्री ने पानीपत को बैन करने की मांग


दूसरी तरफ, राज्य के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह निर्माताओं के सीन हटाने की बात को लेकर संतुष्ट नहीं दिखे! उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ''पानीपत में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ करते हुए भरतपुर के महाराजा सूरजमल जी जैसे महान पुरुष का चित्रण गलत तरीके से किया गया है! फिल्म में एक सीन के बदलने से काम नही चलेगा, सेंसर बोर्ड से मेरा निवेदन है कि इस फिल्म को पूरे देश में तुरंत प्रभाव से बंद करें!'


जाटों के विरोध के बाद राजस्थान में पानीपत को कमाई में नुकसान हो रहा है! राज्य के कई सिनेमाघरों में प्रोटेस्ट की वजह से पानीपत की स्क्रीनिंग नहीं हो रही है! सोमवार को प्रदर्शनकारियों ने एक सिनेमाहॉल में तोड़फोड़ भी की थी. राजस्थान के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह दोतासरा, पूर्व सीएम वशुंधरा राजे ने भरतपुर के महाराज सूरजमल के किरदार को गलत ढंग से दिखाने के आरोप लगाए हैं! सीएम अशोक गहलोत ने भी कड़े शब्दों में कहा था कि फिल्म बनाने वालों को समाज की भावनाओं का ख्याल रखना चाहिए! पानीपत में अर्जुन कपूर ने सदाशिव राव भाऊ का रोल निभाया है! संजय दत्त 1761 में अफगान के राजा रहे अहमद शाह अब्दाली के रोल में दिखे!


वकीलों की हिंसा में 15 की मौत, 25 घायल

वकीलों का अस्पताल पर हमला, 15 की मौत, 25 घायल


 लाहौर! पाकिस्तान के लाहौर में बुधवार को बड़ी हिंसा भड़क गई! यहां सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे वकीलों की पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी (पीआईसी) के डॉक्टरों से भिड़ंत हो गई जिसमें 15 लोग मारे गए और दर्जनों लोग जख्मी हैं! रिपोर्ट के मुताबिक बड़ी संख्या में वकीलों ने पीआईसी अस्पताल पर धावा बोल दिया और डॉक्टरों पर हमला किया!


इस घटना में  पीआईसी अस्पताल को भारी नुकसान पहुंचा है क्योंकि हुड़दंगी वकीलों ने अस्पताल की खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए और उपकरणों को भारी क्षति पहुंचाई. हिंसा पर उतारू वकीलों ने आईसीयू को भी नहीं छोड़ा और वहां भी उत्पात मचाया! पाआईसी के डॉक्टरों का दावा है कि वकीलों के हमले में गंभीर रूप से घायल कुछ मरीजों सहित कम से कम 15 लोग मारे गए! जबकि हमले में 25 लोग जख्मी हैं!


रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब के सूचना मंत्री फयाज चौहान भी वकीलों के हमले में घायल हुए हैं! इस घटना के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान ने तुरंत कार्रवाई करने का फैसला किया और पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार को फौरन घटना की जांच कराने के आदेश दिए! वकीलों ने गुरुवार को लाहौर में विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है! कुछ दिन पहले इसी अस्पताल में डॉक्टरों ने वकीलों पर हमला कर दिया था! बुधवार का हिंसक हमला इसी का बदला बताया जा रहा है!


हालांकि बुधवार को दोनों पक्षों में सुलह की नौबत आ गई थी लेकिन अचानक वकीलों का समूह पीआईसी अस्पताल पहुंचा और डॉक्टरों पर हमला बोल दिया! वकीलों का उग्र रूप देखकर पैरा मेडिकल स्टाफ अस्पताल छोड़ कर भाग गए जबकि जो डॉक्टर पकड़ में आए, वकीलों ने उन्हें जमकर पीट दिया! जो लोग जख्मी हैं उनमें एक लेडी डॉक्टर और एक महिला रिपोर्टर भी शामिल हैं! वकीलों ने पुलिस की एक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया! अस्पताल के बाहर कुछ पुलिसकर्मी सुरक्षा में लगाए गए थे, वे हमला देख कर अपनी गाड़ी छोड़ कर फरार हो गए!   


संप्रदायिक माहौल ठीक, समय गुजारे शाह

बांग्लादेश के विदेश मंत्री बोले- हमारा सांप्रदायिक माहौल ठीक, कुछ महीने गुजारें अमित शाह


 ढाका! नागरिकता संशोधन बिल भारत की संसद से पास हो गया है और कानून बनने का रास्ता साफ है! इस बिल के तहत बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आने वाले गैर-मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता मिलेगी! भारत में बिल के पास होने के बाद बांग्लादेश के विदेश मंत्री का बयान आया है, जिसमें उन्होंने अपने देश की तारीफ की है!


स्थानीय मीडिया के अनुसार, बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ. एके. अब्दुल मोमेन ने कहा है कि दुनिया में कुछ ही ऐसे देश हैं, जहां बांग्लादेश जैसा अच्छा सांप्रदायिक सौहार्द है! अगर वो बांग्लादेश में आकर कुछ महीने गुजारेंगे, तो उन्हें हमारे देश में शानदार सांप्रदायिक सौहार्द दिखेगा! उन्होंने कहा कि भारत के अंदर ही काफी दिक्कतें हैं, पहले उन्हें उनसे निपटना चाहिए! हमें उससे कोई परेशानी नहीं है लेकिन एक दोस्त देश होने के नाते हम इतना चाहते हैं कि भारत ऐसा कुछ नहीं करेगा, जिससे दोनों देशों के संबंध में तकरार आएगी! गौरतलब है कि गुरुवार को राज्यसभा में दिए गए अपने भाषण में गृह मंत्री अमित शाह ने बांग्लादेश का नाम लिया था!


क्या बोले थे अमित शाह?


अमित शाह ने जिक्र किया था कि बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान एक इस्लामिक देश हैं, ऐसे में वहां पर अन्य धर्म के लोग अल्पसंख्यक हैं! यही कारण है जिन अल्पसंख्यकों की वहां पर धार्मिक प्रताड़ना हो रही है और वो भारत आ रहे हैं, तो उन्हें यहां नागरिकता देने का प्रावधान किया गया है!


इस दौरान अमित शाह ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ हुई कुछ घटनाओं का भी जिक्र किया था, हालांकि साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि वहां मौजूदा शेख हसीना सरकार अब माहौल ठीक करने में जुटी हुई है! दरअसल, बांग्लादेश से कई लोग बिना किसी इजाजत के भारत में घुस आते हैं, जो पूर्वोत्तर के राज्यों में एक बड़ा मुद्दा रहा है. इसी के तहत भाजपा ने देशभर में NRC को लागू करने का फैसला किया है! बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए बिल के मुताबिक अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश से आने वाले हिंदू, जैन, बौद्ध, सिख, ईसाई, पारसी शरणार्थियों को नागरिकता मिलेगी!


कौशाम्बी: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन

कौशाम्बी: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन  गणेश साहू  कौशाम्बी। जिले के सभी तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया ग...