गुरुवार, 12 दिसंबर 2019

वकीलों की हिंसा में 15 की मौत, 25 घायल

वकीलों का अस्पताल पर हमला, 15 की मौत, 25 घायल


 लाहौर! पाकिस्तान के लाहौर में बुधवार को बड़ी हिंसा भड़क गई! यहां सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे वकीलों की पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी (पीआईसी) के डॉक्टरों से भिड़ंत हो गई जिसमें 15 लोग मारे गए और दर्जनों लोग जख्मी हैं! रिपोर्ट के मुताबिक बड़ी संख्या में वकीलों ने पीआईसी अस्पताल पर धावा बोल दिया और डॉक्टरों पर हमला किया!


इस घटना में  पीआईसी अस्पताल को भारी नुकसान पहुंचा है क्योंकि हुड़दंगी वकीलों ने अस्पताल की खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए और उपकरणों को भारी क्षति पहुंचाई. हिंसा पर उतारू वकीलों ने आईसीयू को भी नहीं छोड़ा और वहां भी उत्पात मचाया! पाआईसी के डॉक्टरों का दावा है कि वकीलों के हमले में गंभीर रूप से घायल कुछ मरीजों सहित कम से कम 15 लोग मारे गए! जबकि हमले में 25 लोग जख्मी हैं!


रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब के सूचना मंत्री फयाज चौहान भी वकीलों के हमले में घायल हुए हैं! इस घटना के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान ने तुरंत कार्रवाई करने का फैसला किया और पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार को फौरन घटना की जांच कराने के आदेश दिए! वकीलों ने गुरुवार को लाहौर में विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है! कुछ दिन पहले इसी अस्पताल में डॉक्टरों ने वकीलों पर हमला कर दिया था! बुधवार का हिंसक हमला इसी का बदला बताया जा रहा है!


हालांकि बुधवार को दोनों पक्षों में सुलह की नौबत आ गई थी लेकिन अचानक वकीलों का समूह पीआईसी अस्पताल पहुंचा और डॉक्टरों पर हमला बोल दिया! वकीलों का उग्र रूप देखकर पैरा मेडिकल स्टाफ अस्पताल छोड़ कर भाग गए जबकि जो डॉक्टर पकड़ में आए, वकीलों ने उन्हें जमकर पीट दिया! जो लोग जख्मी हैं उनमें एक लेडी डॉक्टर और एक महिला रिपोर्टर भी शामिल हैं! वकीलों ने पुलिस की एक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया! अस्पताल के बाहर कुछ पुलिसकर्मी सुरक्षा में लगाए गए थे, वे हमला देख कर अपनी गाड़ी छोड़ कर फरार हो गए!   


संप्रदायिक माहौल ठीक, समय गुजारे शाह

बांग्लादेश के विदेश मंत्री बोले- हमारा सांप्रदायिक माहौल ठीक, कुछ महीने गुजारें अमित शाह


 ढाका! नागरिकता संशोधन बिल भारत की संसद से पास हो गया है और कानून बनने का रास्ता साफ है! इस बिल के तहत बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आने वाले गैर-मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता मिलेगी! भारत में बिल के पास होने के बाद बांग्लादेश के विदेश मंत्री का बयान आया है, जिसमें उन्होंने अपने देश की तारीफ की है!


स्थानीय मीडिया के अनुसार, बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ. एके. अब्दुल मोमेन ने कहा है कि दुनिया में कुछ ही ऐसे देश हैं, जहां बांग्लादेश जैसा अच्छा सांप्रदायिक सौहार्द है! अगर वो बांग्लादेश में आकर कुछ महीने गुजारेंगे, तो उन्हें हमारे देश में शानदार सांप्रदायिक सौहार्द दिखेगा! उन्होंने कहा कि भारत के अंदर ही काफी दिक्कतें हैं, पहले उन्हें उनसे निपटना चाहिए! हमें उससे कोई परेशानी नहीं है लेकिन एक दोस्त देश होने के नाते हम इतना चाहते हैं कि भारत ऐसा कुछ नहीं करेगा, जिससे दोनों देशों के संबंध में तकरार आएगी! गौरतलब है कि गुरुवार को राज्यसभा में दिए गए अपने भाषण में गृह मंत्री अमित शाह ने बांग्लादेश का नाम लिया था!


क्या बोले थे अमित शाह?


अमित शाह ने जिक्र किया था कि बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान एक इस्लामिक देश हैं, ऐसे में वहां पर अन्य धर्म के लोग अल्पसंख्यक हैं! यही कारण है जिन अल्पसंख्यकों की वहां पर धार्मिक प्रताड़ना हो रही है और वो भारत आ रहे हैं, तो उन्हें यहां नागरिकता देने का प्रावधान किया गया है!


इस दौरान अमित शाह ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ हुई कुछ घटनाओं का भी जिक्र किया था, हालांकि साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि वहां मौजूदा शेख हसीना सरकार अब माहौल ठीक करने में जुटी हुई है! दरअसल, बांग्लादेश से कई लोग बिना किसी इजाजत के भारत में घुस आते हैं, जो पूर्वोत्तर के राज्यों में एक बड़ा मुद्दा रहा है. इसी के तहत भाजपा ने देशभर में NRC को लागू करने का फैसला किया है! बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए बिल के मुताबिक अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश से आने वाले हिंदू, जैन, बौद्ध, सिख, ईसाई, पारसी शरणार्थियों को नागरिकता मिलेगी!


हैदराबाद मुठभेड़ की स्वतंत्र जांच हो: एससी

नई दिल्ली। हैदराबाद में कथित एनकाउंटर पर मसला सुको में सुनवाई के दौरान CJI बोबड़े ने सख़्त टिप्पणी की है। मामले की जाँच स्वतंत्र जाँच ऐजेंसी से कराए जाने की माँग को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान स्वतंत्र जाँच का विरोध करने की सरकारी दलील पर कहा –“यदि आप कहते हैं कि आप एनकाउंटर में शामिल लोगों पर अपराधिक मामला चला रहे हैं तो हमारे लिए फिर कुछ नहीं बचता.. लेकिन .. अगर आप कहते हैं कि, वे निर्दोष हैं, तो लोगों को सच्चाई पता होना चाहिए। हम पूर्वाग्रही नहीं है.. जाँच होने दीजिए.. आप इसके लिए प्रतिरोधी क्यों है”
भारत के मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबड़े ने कहा 


“मुठभेड़ की एक स्वतंत्र जाँच होनी चाहिए”हैदराबाद में बीते 6 दिसंबर को महिला पशु चिकित्सक के साथ अनाचार और ज़िंदा जला दिए जाने के मामले में विवेचना के दौरान हैदराबाद पुलिस ने चार संदेही/आरोपी पकड़े थे, जिन्हे पीड़िता का मोबाइल समेत कुछ वस्तुओं की बरामदगी करने और रिक्रिएशन के लिए उसी जगह ले ज़ाया गया था जहां पर कि, महिला पशु चिकित्सक का जला हुआ शव मिला था। क़रीब सुबह तीन बजे संदेही आरोपियों को ले ज़ाया गया था और तड़के क़रीब साढ़े पाँच छ बजे हैदराबाद में इस सूचना पर जश्न शुरु हो गया कि, हैदराबाद पुलिस ने एनकाउंटर में चारों संदेही आरोपियों को मार गिराया है। पुलिस ने एनकाउंटर को लेकर यह दावा किया कि, आरोपियों ने बेलचा लाठी से हमला किया और पिस्टल भी लूट ली थी।


अधिवक्ता जीएस मणि और मनोहर लाल शर्मा ने इस प्रकरण में चीफ़ जस्टिस शरद अरविंद बोबड़े की अध्यक्षता वाली पीठ में याचिका दायर कर आग्रह किया था कि,सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त जस्टिस की अगुवाई में स्वतंत्र जाँच हो।


नागरिक विधेयक से डरने की जरूरत नहीं:मोदी

 नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर असम की जनता को भरोसा दिलाया है नागरिकता संशोधन बिल से किसी को डरने की जरूरत नहीं है। मोदी का ये ट्वीट अब आया है जब नागरिकता संशोधन बिल लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी पास हो गया और अब इसका कानून बनना तय है। असम समेत पूर्वोत्तर में नागरिकता संशोधन बिल का विरोध हो रहा है और ये हिंसक हो गया है। मुख्यमंत्री के घर पर पथराव के बाद वँहा 10 जिलों में इंटरनेट सेवा बन्द कर दी गई है। कुछ स्थानों पर कर्फ्यू लगा दिया गया है और सेना को भी फ्लैग मार्च करना पड़ा है। स्थिति बिगड़ती देख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये ट्वीट असम के लोगों के गुस्से को शांत करने की दिशा में एक पहल माना जा सकता है।


यहां इज्जत और कामयाबी मिली: गौतम

नई दिल्ली! राज्यसभा में नागरिक संशोधन बिल बुधवार देर शाम को पास हो गया। बिल में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से धार्मिक प्रताड़ना के कारण भारत आए हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के लोगों को भारतीय नागरिकता प्रदान की जाएगी। बिल पास होते ही कई जगह खुशी मनाई गई। इसी कड़ी में बीजेपी सांसद और पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी मोदी सरकार को बधाई दी है।गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ट्वीट करते कर कहा है , मेरे नाना 1947 में बतौर रिफ्यूजी मुल्तान से दिल्ली आए थे! यहां उन्हें इज्जत और कामयाबी मिली! इस बिल के साथ ही मेरी कामना है कि किसी अल्पसंख्यक को वापस ना जाना पड़े! मुबारक हो पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शा .' बता दें गौतम गंभीर अपने माता-पिता नहीं अपने नाना-नानी के साथ रहते आए हैं। गंभीर जब महज 18 दिनों के ही हुए थे, उसी समय उनके नाना-नानी ने उन्हें गोद ले लिया था। उसके बाद से वो अपने नाना-नानी के साथ ही रहते हैं।


कांग्रेस ने जलाई नागरिक विधेयक की प्रति

सन्दीप मिश्रा


रायबरेली । नागरिकता संसोधन बिल के विरोध में जिला व शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा बिल की प्रतियां जलाकर विरोध प्रर्दशन किया गया , जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी के नेतृत्व मे दीवानी कचेहरी के सामने सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसियो ने भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर संविधान बचाओं के नारे लगाए । कांग्रेस जिलाध्यक्ष तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार पूरे देश मे आरएसएस का एजेण्डा लागू कर देश को दोबारा विभाजित करने का माहौल बना रही है , श्री तिवारी ने कहा कि भारत की जड़ो मे गौरवशाली इतिहास , एकता और समानता है । भारत के संविधान को नष्ट करने से हर एक धर्म , जाति और संस्कृति की सुरक्षा पर आंच आएगी । अगर आज हमने यह होने दिया तो कल यह सरकार हर उस व्यक्ति , संस्था , संस्कृति , जाति और धर्म को निशाना बनाएगी जो संघ के विधान को नही मानेगा , उन्होने कहा कि अंग्रेज , जिन्ना ( मुस्लिमलीग ) और स्वतंत्रता संग्राम के भगोड़े रहे आरएसएस , सावरकर चाहते थे कि विभाजन हो और विभाजन का आधार धर्म बने देश मे फूट डालकर और इस फूट से अपनी राजनीति चमकाने वाले यह लोग उस समय कामयाब न हो सके लेकिन आज आरएसएस के उसी एजेंण्डे पर मोदी सरकार काम कर रही है । 
शहर अध्यक्ष सईदुल हसन ने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर द्वारा निर्मित भारतीय संविधान विश्व का सबसे मजबूत संविधान है जिसे बदलने का कूचक्र रचा जा रहा है उन्होने कहा कि संविधान मे देश के नागरिको को जो अधिकार दिया है उसे धर्म के आधार पर बदलना देश और संविधान के साथ खिलवाड़ और धोखा है । जिला प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विरोध प्रदर्शन मे ओ0 पी0 श्रीवास्तव , राजकुमार दीक्षित , निर्मल शुक्ल , महताब आलम , अभय त्रिवेदी , रवीन्द्र सिंह , शिवकुमार पाण्डेय , शशिकांत शुक्ल , अजयपाल सिंह , श्रीमती अल्का राजपूत , श्रीमती रेशमा हाशमी , किरन प्रताप सिंह , सूर्य कुमार बाजपेई , मनोज त्रिवेदी , धीरज श्रीवास्तव , कमलेश पाण्डेय , बादशाह बाजपेई , ममता शर्मा , राघवेन्द्र सिंह , संजय शुक्ल , घनष्याम शुक्ल , अमरेश पासी , राहुल सिंह , कमल सिंह , प्रकाश मुरारका , अशोक सिंह , पंकज सोनकर , आशीष द्विवेदी , हाफिज रियाज , अनवार खान , श्रीमती शैलजा सिंह , मुन्ना घोसी , सै . अरशद , विजय पटेल , सरदार भूपेन्द्र सिंह , मीसम नकवी , सोनू खान , मो . आरिफ , सर्वोत्तम मिश्र सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे ।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


दिसंबर 13, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-129 (साल-01)
2.  शुक्रवार, दिसंबर 13, 2019
3. शक-1941, मार्गशीर्ष- कृष्ण पक्ष, तिथि- दूज, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:11,सूर्यास्त 05:35
5. न्‍यूनतम तापमान -6 डी.सै.,अधिकतम-21+ डी.सै., कोहरा छाया रहने की संभावना, हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...