बुधवार, 11 दिसंबर 2019

नियमित समय पर नहीं आते हैं शिक्षक

पंकज चौबे


सिद्धार्थनगर! बढनी क्षेत्र के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्द्यालयों की स्थिति दिन-प्रतिदिन बदतर होती जा रही है। बताया जाता है कि इन विद्यालयों के शिक्षकों एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण नामांकित बच्चों में से अधिकांश छात्र व छात्राएं प्रतिदिन विद्यालय नहीं जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षक नियमित समय पर विद्यालय नहीं आते हैं। जो शिक्षक विद्यालय में रहते भी हैं तो वे लोग आपस में गप लड़ाने में समय व्यतीत कर देते हैं। बच्चे पठन-पाठन के समय खेलकूद कर फिर वापस अपने-अपने घर चले जाते हैं। बच्चों को नियमित रूप से मिड डे मील भी नहीं मिलता है।  बढ़नी के प्राथमिक विद्यालय सेवरा मे 10:30 बजे : पर विद्यालय मे ताला लगा था ।  बच्चे विद्यालय प्रांगण खेल रहे थे।इस सम्बन्ध ने खण्डशिक्षा अधिकारी अभिमन्न्नू प्रसाद जी से उनके मोबाइल 8765979221 पर कई प्रयास के बाद भी फोन रिसीब नही हुआ।


सीटेट परीक्षा की आंसर-की जल्द जारी

नई दिल्ली! केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द सीटीईटी परीक्षा की आंसर-की (CTET Answer Key) और ओएमआर शीट जारी कर देगा! परीक्षा की आंसर-की और ओएमआर शीट सीटेट की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी की जाएगी! उम्मीदवार इस वेबसाइट से ही आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकेंगे! आंसर-की जारी होने के बाद आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू होगी! उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए शुल्क देना होगा! ऑफिशियल एग्जाम शेड्यूल के मुताबिक सीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट 6 सप्ताह के भीतर जारी कर दिया जाएगा. बता दें कि सीटेट परीक्षा 8 दिसंबर को देश भर के 110 प्रमुख शहरों में आयोजित की गई है! परीक्षा दो शिफ्ट में हुई. पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 2 बजे से 4.30 बजे चली थी!


डिजीलॉकर में मिलेगा सर्टिफिकेट
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा में सम्मिलित समस्त अभ्यर्थियों को अंक प्रपत्र एवं सफल अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट उनके डिजीलॉकर खाता में डिजिटल-स्वरूप में प्रदान करेगा! उपरोक्त अभ्यर्थियों के डिजीलॉकर खाते खोले जाएंगे एवं खातों से संबन्धित विवरण, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्रेषित किया जाएगा! सूचना प्रोद्योगिकी अधिनियम के अनुसार, अंक–प्रपत्र एवं पात्रता–प्रमाण पत्र डिजिटल रूप में हस्ताक्षरित होंगे एंव विधिक रूप से मान्य होंगे!


क्या है सीटेट परीक्षा 
सीटीईटी परीक्षा का मुख्य उद्देश्य सराकरी विद्यालयों में गुणवत्ता वाले तथा कुशल शिक्षकों की भर्ती करवाना होता है! CTET का सर्टिफिकेट सरकारी विद्यालयों में शिक्षक की नौकरी पाने के लिए पहला कदम है! CTET पास करने के बाद एक अभ्यर्थी केंद्र सरकार की शिक्षक की नौकरी जैसे कि KVS, NVS आर्मी शिक्षक, ERDO आदि के लिए आवेदन कर सकता है! CBSE हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है. पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती हैै! सीटेट परीक्षा में 2 पेपर होते हैं. पेपर 1 उन लोगों के लिए होता है जो कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाना चाहते हैं! वहीं, कक्षा 6 से 8 तक के लिए पेपर 2 होता है!


गरीबी को देख, गरीबों की मसीहा बनी

रायपुर!  इस लड़की से ज्यादा छत्तीसगढ़ में केवल रमन सिंह के ही फॉलोवर्स हैं! हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पदस्थ एक महिला कांस्टेबल स्मिता तांडी की. फेसबुक के जरिये लोगों की मदद करने की वजह से अब स्मिता को पूर्व में 8 मार्च को नारी शक्ति सम्मान से देश के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सम्मानित किया था!
कांस्टेबल स्मिता तांडी के पिता पुलिस में ही थे. तबियत ठीक नहीं रहने की वजह से उन्होंने समय से पहले ही रिटायरमेंट ले लिया था. साल 2013 में स्मिता के पिता की तबियत अचानक बिगड़ गई! स्मिता उन दिनों पुलिस की ट्रेनिंग कर रही थीं! पैसे के अभाव के कारण स्मिता के पिता शिव कुमार तांडी की मौत हो गई! गरीबी और पैसे की वजह से पिता की मौत ने स्मिता को अंदर से झकझोर कर रख दिया. स्मिता ने उसी समय ठान लिया की अब वो गरीबों और जरूरतमंदों की मदत करेंगी. चूंकि स्मिता ऐसा आसानी से नहीं कर सकती थीं इसलिए उन्होंने जरिया बनाया फेसबुक को और फेसबुक के माध्यम से वो लोगों की मदद करने लगीं. स्मिता जरूरतमंदों की फोटो खींचकर फेसबुक में डाल देती हैं, जिसके बाद उनके फॉलोवर्स मदद के लिए आगे आते हैं!


स्मिता के 7 लाख से ज्यादा फेसबुक पर फॉलोवर्स हैं. स्मिता को फेसबुक पर कई बार लोग भला-बुरा भी लिख देते हैं लेकिन स्मिता उसका बुरा नहीं मानती! स्मिता का कहना है कि उन्हें इस बात से गर्व होता है कि वो जिस तरह से जरूरतमंदों और गरीबों की मदद कर रही हैं इसमें लोग उनका साथ दे रहे हैं!


स्मिता कहती हैं कि कई बार उनके स्टाफ के लोग उनपर तंज कसते हैं कि ड्यूटी छोड़कर वो फेसबुक में लगी रहती हैं लेकिन स्मिता हर बार लोगों को यह कहकर शांत कर देती हैं कि वो अपना निजी समय निकालकर लोगों की मदद करती हैं न की ड्यूटी टाइम पर!


स्मिता के पास अब लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचते हैं तो कई बार ऐसा होता है कि जिनकी मदद करना है उनके पास बैंक खाता तक नहीं होता. ऐसे में स्मिता पैसा देने वाले लोग के पास जाती हैं और पैसा लेकर जरूरतमंद तक पहुंचाती हैं. अब पैसा देने वाले लोग भी स्मिता पर पूरा भरोसा करने लगे हैं!


स्मिता को यह यकीन ही नहीं हो पा रहा है कि उसे 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी नारी शक्ति सम्मान देने वाले हैं! स्मिता कहती हैं यह उनके लिए गर्व का विषय है कि उनके काम को देश में सराहा जा रहा है. स्मिता काफी खुश हैं! और उनका परिवार भी स्मिता के काम से बेहद खुश है! स्मिता की मां कहती हैं कि उनकी बेटी जो काम कर रही है! उसके बदले में राष्ट्रपति पुरस्कार मिलेगा ऐसा उन्होंने कभी नहीं सोचा था! स्मिता फेसबुक में काफी लोकप्रिय हैं! और उन्हें सब जानते हैं!


भोपाल ने 'सोलर सिटी' की पहचान बनाई

भोपाल! नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हर्ष यादव ने कहा है कि राज्य सरकार ने अपने पहले साल के कार्यकाल में ही प्रदेश को 'सोलर स्टेट' और भोपाल को 'सोलर सिटी' की पहचान दिलाने में सफलता पाई है। प्रदेश के औद्योगिक प्रक्षेत्रों में सौर ऊर्जा के उपयोग के लिये किये गये नवाचारों की विश्व बैंक ने भी प्रशंसा की है। उन्होंने बताया कि सोलर रूफ टॉप परियोजनाओं के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश बहुत आगे निकल गया है। एक वर्ष में ही प्रदेश में ग्रिड कनेक्टेड परियोजनाओं में 670 मेगावाट क्षमता की वृद्धि हुई है। प्रदेश में 645 मेगावाट की सौर परियोजनाएँ और 25 मेगावाट की बायोमास परियोजनाएं स्थापित की गईं हैं। श्री यादव ने कहा कि अगले 4 वर्ष में करीब 6 हजार मेगावाट क्षमता की नवीन और नवकरणीय ऊर्जा आधारित परियोजनाएं क्रियान्वित की जाएंगी। आगर-मालवा, शाजापुर और नीमच जिलों में 1500 मेगावाट की सोलर परियोजनाएँ भी शुरू होंगी। इसके लिये भूमि आवंटन कर दिया गया है।
                           प्रदेश में सौर ऊर्जा, सोलर पम्प स्थापना, पॉवर स्टोरेज, ई-व्हीकल उपयोग, पवन ऊर्जा और फ्लोटिंग पावर प्लांट स्थापना के क्षेत्र में किये गये कार्यों की जानकारी देते हुए मंत्री श्री हर्ष यादव ने बताया कि रीवा परियोजना से अब पूर्ण क्षमता 750 मेगावाट विद्युत उत्पादन प्राप्त हो रहा है। इसमें से प्रतिदिन लगभग 100 मेगावाट बिजली दिल्ली मेट्रो को दी जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 2.97 रूपये प्रति यूनिट की मितव्ययी दर से बिजली प्रदान की जा रही है। प्रदेश के बुन्देलखण्ड और चम्बल अंचल में बंजर भूमि पर सोलर पार्क स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। ओंकारेश्वर और इंदिरा सागर जलाशयों में एक हजार मेगावाट क्षमता के फ्लोटिंग सौर संयंत्र विकसित करने की कार्यवाही शुरू हो गई है। इस क्षमता के तैरते हुए संयंत्र स्थापित करने की यह देश में अनूठी पहल है।
                              मंत्री हर्ष यादव ने बताया कि प्रदेश में 8.5 मेगावाट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजनाएँ सफल सिद्ध हुई हैं। इसके अलावा 43 मेगावाट क्षमता की परियोजनाएं आकार ले रही हैं। अगले चार वर्ष में लगभग 500 मेगावाट की सोलर रूफ टॉप परियोजनाएं काम करना शुरू कर देंगी। उन्होंने कहा कि भोपाल नगर में बड़ी झील के पास ब्रिज और रिटेनिंग वॉल पर 500 किलोवाट क्षमता के सौर संयत्र की स्थापना की गई है। संयंत्र के नजदीक करबला पम्प हाउस का संचालन सौर ऊर्जा से हो रहा है। इससे सालाना 40 लाख रूपये की बचत और लगभग 10 हजार वृक्षों के बराबर पर्यावरण संरक्षण संभव हुआ है। उज्जैन के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में भी सौर संयंत्र स्थापित किया गया है। विश्वविद्यालयीन भवनों, मेडिकल कॉलेजों और स्टेडियम तथा विभिन्न संस्थानों में सौर संयंत्र संचालित हैं। मण्डीदीप में करीब 600 उद्योगों का सर्वे किया गया है और विभिन्न ईकाइयों द्वारा 28 मेगावाट क्षमता का उत्पादन रेस्को मॉडल पर हो रहा है। पीलूखेड़ी और पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्रों में भी सोलर रूफटॉप परियोजनाओं के लिये उद्यमी आकर्षित हो रहे हैं।


धवन की जगह लिया मयंक, बेहतर प्रदर्शन

नई दिल्ली। भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को लेकर बड़ी खबर आ रही है। चोट की वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 क्रिकेट का हिस्सा नहीं बनने वाले धवन अब वन डे से भी बाहर हो गए है।उनके बाहर होने के बाद बीसीसीआई ने मयंक अग्रवाल को मौका देने का फैसला किया है। 15 दिसम्बर से शुरू हो रही वन डे सीरीज के लिए चोटिल धवन की जगह मयंक अग्रवाल को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।


धवन के घुटने में चोट है और अभी तक ठीक नहीं हुई है। ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके खेलने पर संकट था।इसके बाद चयनकर्ताओं ने उन्हें आराम देने का फैसला किया है। टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले मयंक अग्रवाल अब भारत की वन डे टीम के भी अहम हिस्सा होंगे।


सच की राह पर चलने वाला नेक बंदा:मदनी

रामपुर मनिहारान। कस्बे की प्रसिद्ध शिक्षण संस्था मदरसा अरबिया दारुस्सलाम में सालाना इजलास संपन्न हुआ। इस मौके पर मदरसे में पढ़ने वाले छात्रों द्वारा कुरान हिफ्ज करने पर उनकी दस्तार बन्दी की गई। 
मंगलवार देर शाम को आयोजित जलसे में मुख्य अतिथि के रूप में पहुच लोगो से ख़िताब करते हुए मौलाना हबीबुल्ला मदनी ने फरमाया कि खुदा का नेक ओर सच्चा बंदा वही है, जो हमेशा सच्चाई की राह पर चलकर गरीबों, यतीमों, मजलूमों, बेसहारा की मदद करता है। मौलाना मुफ्ती मोहम्मद आरिफ ने फरमाया मजहब कोई भी हो सभी की पवित्र किताबें आपसी भाईचारा, प्रेम और इंसानियत का पैगाम देती है। उन्होंने दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम हासिल करने पर जोर दिया। मौलाना शमशीर कासमी ने कहा कि दहेज एक लानत है, इससे बचा जाए। नौजवानों का जहन इस तरह बदलना चाहिए कि दहेज लेना गुनाह में शुमार कर ले। जलसे में कुरान हिफ्ज करने वाले दो बच्चों की दस्तार बन्दी व चार जोड़ों के निकाह भी मौलाना हबीबुल्ला मदनी ने पढ़ाए। जलसे में आने वाले मेहमानों का इस्तकबाल मदरसा कमेटी ने किया। जलसे में मौलाना मुशर्रफ, मौलाना मुफ्ती मोहम्मद आरिफ, मौलाना शमशीर कासमी, मौलाना सलमान, नसीम भारती, हाजी इस्लाम, मो0 मुस्तकीम तीलगर, अफजाल, गुलशेर, राशिद, मुर्सलीन, सोबी, नदीम, आरिफ, अरशद गुड्डु, असगर आढ़ती, जहीर आढ़ती, अख्तर आढ़ती, शकील, आसिफ, जुबेर सिद्दीकी, सुहेल सिद्दीकी, शाहजेब, हम्माद, फरहान आदि शामिल रहे। जलसे के आखिर में मौलाना हबीबुल्ला मदनी ने मुल्क की तरक्की और खुशहाली के लिए दुआ कराई।


दिनदहाड़े आरटीआई कार्यकर्ता को गोली मारी

भुवनेश्व! ओडिशा में एक आरटीआई कार्यकर्ता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई! कंधमाल जिले के पथरसाही में अभिमन्यु पांडा को दो अज्ञात लोगों ने मंगलवार सुबह गोली मार दी!घायल अवस्था में अभिमन्यु पांडा को बालीगुडा के सीचएसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया! हमले के पीछे का कारण अभी पता नहीं चला है! पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है!


यह घटना कंधमाल जिले की है! आरटीआई कार्यकर्ता अभिमन्यु मंगलवार सुबह अपने घर के पास खड़ा था तभी 2 बाइक सवार लोगों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी! अभिमन्यु पांडा को सीने पर गोली लगी और बुरी तरह से जख्मी हो गया! घायल अवस्था में उन्हें तुरंत बालीगुडा स्थित सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) पहुंचाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया! हमले के कारणों की जानकारी नहीं है!


सीएम धामी ने 'गुरुद्वारे' में मत्था टेका, प्रार्थना की

सीएम धामी ने 'गुरुद्वारे' में मत्था टेका, प्रार्थना की  पंकज कपूर  देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को गुरु नानक ज...