नई दिल्ली। भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को लेकर बड़ी खबर आ रही है। चोट की वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 क्रिकेट का हिस्सा नहीं बनने वाले धवन अब वन डे से भी बाहर हो गए है।उनके बाहर होने के बाद बीसीसीआई ने मयंक अग्रवाल को मौका देने का फैसला किया है। 15 दिसम्बर से शुरू हो रही वन डे सीरीज के लिए चोटिल धवन की जगह मयंक अग्रवाल को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।
धवन के घुटने में चोट है और अभी तक ठीक नहीं हुई है। ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके खेलने पर संकट था।इसके बाद चयनकर्ताओं ने उन्हें आराम देने का फैसला किया है। टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले मयंक अग्रवाल अब भारत की वन डे टीम के भी अहम हिस्सा होंगे।