बुधवार, 11 दिसंबर 2019

दिनदहाड़े आरटीआई कार्यकर्ता को गोली मारी

भुवनेश्व! ओडिशा में एक आरटीआई कार्यकर्ता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई! कंधमाल जिले के पथरसाही में अभिमन्यु पांडा को दो अज्ञात लोगों ने मंगलवार सुबह गोली मार दी!घायल अवस्था में अभिमन्यु पांडा को बालीगुडा के सीचएसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया! हमले के पीछे का कारण अभी पता नहीं चला है! पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है!


यह घटना कंधमाल जिले की है! आरटीआई कार्यकर्ता अभिमन्यु मंगलवार सुबह अपने घर के पास खड़ा था तभी 2 बाइक सवार लोगों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी! अभिमन्यु पांडा को सीने पर गोली लगी और बुरी तरह से जख्मी हो गया! घायल अवस्था में उन्हें तुरंत बालीगुडा स्थित सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) पहुंचाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया! हमले के कारणों की जानकारी नहीं है!


सफाई को लेकर कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक

प्रदीप पाठक


गरीब सफाई कर्मचारियों को दिया जाए प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ-मा0 सदस्य मंजू दिलेर


बलरामपुर। सदस्य राष्ट्रीय कर्मचारी आयोग द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में सफाई कर्मचारियों के प्रतिनिधि मण्डल व संबन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। बैठक में सफाई कर्मचारियों के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा माननीय सदस्य को सफाई कर्मचारियों के समस्याओं  से संबन्धित ज्ञापन दिया गया।  जिसमें सफाई कर्मचारियों को तय मानक के अनुरूप मानदेय न दिये जाने, जीआईएस कटौती का कोई ब्यौरा न दिये जाने, ईपीएफ व पीएफ कटौती का ब्यौरा न दिये जाने, सेफ्टीकिट न दिये जाने की बात कही गयी। 
बैठक में माननीय सदस्य ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को संविदा सफाई कर्मचारियों को तय मानक 308 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय दिये जाने का निर्देश दिया। मा0 सदस्य ने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि सफाई कर्मचारियों को स्वीकृत पदों के सापेक्ष खाली पदों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरे जाने का निर्देश दिया। कहा कि सफाई कर्मचारियों के कम संख्या पर काम करने वाले सफाई कर्मचारियों पर काम का अधिक बोझ पड़ता है। मा0 सदस्य ने अधिशासी अधिकारियों, डीपीआरओ, मुख्य चिकित्साधिकारी व अन्य  अधिकारियों को सफाई कर्मचारियों को गल्फस्, मास्क, वर्दी व अन्य उपकरण प्रत्येक वर्ष दिये जाने को निर्देश दिया। मा0 सदस्य ने सफाई कर्मचारियों को वरिष्ठता व शैक्षिक योग्यता के अनुसार नियमित रूप से प्रमोशन दिये जाने का निर्देश दिया। मा0 सदस्य ने संबन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सफाई कर्मचारी मृतक आश्रित पोस्ट पेन्डिंग या खाली न रहे। मा0 सदस्य ने सफाई कर्मचारियों को सरकारी आवास की सुविधा प्रदान किये जाने का निर्देश दिया। मा0 सदस्य ने कहा कि गरीब सफाई कर्मचारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का लाभ दिया जाए। मा0 सदस्य ने सफाई कर्मचारियों के बच्चों की अच्छी शिक्षा हेतु बीएसए को निर्देश दिया। मा0 सदस्य ने समाज कल्याण अधिकारी को सफाई कर्मचारी व अनुसूचित जाति के लिए चलायी जा रही स्पेशल कम्पोनेन्ट योजना का प्रचार-प्रसार किये जाने का निर्देश दिया। बैठक में सफाई कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि बैंक में लोन के लिये आवेदन करने पर सफाई कर्मचारियों को लोन नहीं दिया जा रहा है। इस पर मा0 सदस्य ने एलडीएम को बिना गारन्टी सफाई कर्मचारियों को लोन दिये जाने का निर्देश दिया। 
बैठक में अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, डीडीओ गिरीश चन्द्र पाठक, सीएमओ डा0 घनश्याम सिंह, ईओ नगर पालिका राकेश कुमार जायसवाल,  ईओ तुलसीपुर, ईओ उतरौला, ईओ पचपेड़वा, डीपीआरओ नरेश चन्द्र, बीएसए/डीआईओएस महेन्द्र कुमार कनौजिया, एलडीएम, समाज कल्याण अधिकारी व अन्य संबन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।


नए साल में लाखों व्हाट्सएप होंगे बंद

नई दिल्ली! इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप विश्व स्तर पर लाखों पुराने मोबाइल पर काम करना बंद कर देगा क्योंकि कंपनी ने ऐसे फोन के लिए सपोर्ट बंद कर दिया है। 31 दिसंबर के बाद विंडोज फोन के उपयोगकर्ताओं के लिए व्हाट्सएप हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा।


1 फरवरी 2020 से आईओएस 8 या उससे अधिक पुराने किसी भी आईफोन का सपोर्ट नहीं किया जाएगा। साथ ही 2.3.7 या अधिक पुराने वर्जन वाले किसी भी एंड्रॉयड डिवाइस में व्हाट्सएप सपोर्ट नहीं करेगा। इन ऑपरेटिंग सिस्टम के यूजर पहले से ही नए व्हाट्सएप अकाउंट नहीं बना पा रहे हैं। साथ ही अपने अकाउंट को रि-वेरीफाई नहीं कर पा रहे हैं। इसके अलावा व्हाट्सएप 31 दिसंबर 2019 से सभी विंडोज फोन से अपना सपोर्ट वापस ले रहा है। इसी महीने माइक्रोसॉफ्ट अपने विंडोज 10 मोबाइल ओएस का भी सपोर्ट वापस ले रहा है।
आपको बता दें कि फेसबुक ने 2014 में 19 बिलियन डालर में व्हाट्सएप को खरीदा था, और इसका उद्देश्य मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को अपनी अन्य सेवाओं मैसेंजर और इंस्टाग्राम में शामिल करना था।


न्यूजर्सी में गोलाबारी, छह लोगो की मौत

न्यूयॉर्क! अमेरिका के न्यू जर्सी में मंगलवार को स्टोर के बाहर हुई गोलीबारी में 1 पुलिस ऑफिसर समेत 6 लोगों की मौत की खबर है. मिली जानकारी के मुताबिक, न्यू जर्सी में करीब घंटे भर चली फायरिंग में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई है! इसके अलावा 5 अन्य नागरिकों की भी मौत हुई है! फायरिंग में 2 पुलिस अधिकारी घायल भी हुए हैं!


न्यू जर्सी के मुख्य पुलिस अधिकारी माइकल केली ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग हथियार के साथ एक दुकान में घुस गए हैं! इसके बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची तो बदमाशों ने दुकान के भीतर से पुलिस पर फायरिंग कर दी. गोलिबारी में एक पुलिस अफसर समेत 6 लोगों की मौत हो गई है!


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

 यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


दिसंबर 12, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-128 (साल-01)
2. बृहस्पतिवार, दिसंबर 12, 2019
3. शक-1941, मार्गशीर्ष- कृष्ण पक्ष, तिथि- प्रतिपदा, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:11,सूर्यास्त 05:35
5. न्‍यूनतम तापमान -6 डी.सै.,अधिकतम-21+ डी.सै., कोहरा छाया रहने की संभावना, हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


मंगलवार, 10 दिसंबर 2019

माघ मेले के लिए किया 'भूमि-पूजन'

प्रयागराज! माघ मेला 2019 - 20 के सकुशल संपन्न होने की कामना को लेकर, डंडी बाड़ा प्रबंध समिति के सदस्यों और डंडी साधु संतों ने माघ मेला क्षेत्र स्थित दन्दी बाड़ा नगर में भूमि पूजन कर माँ गंगा से आशीष मांगा । इस दौरान श्री ब्रह्म आश्रम महाराज शंकराचार्य महेश आश्रम , श्री शंकर आश्रम सहित कई गणमान्य डंडी संत मौजूद रहे, वही भूमिपूजन कार्यक्रम में प्रशासन के अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी हिस्सा लेकर साधु संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया ।
रिपोर्ट:- बृजेश केसरवानी


'20 बैलो' सहित, एक तस्कर गिरफ्तार

प्रयागराज! उत्तर प्रदेश सरकार गोवंश के लिए कितनी चिंतित और कितनी सतर्क है? यह बात गौ तस्करी कि आए दिन होने वाली घटनाएं स्पष्ट करती है! इस बात की पुष्टि करती है कि प्रदेश में गोवंश की तस्करी और हत्या जारी है! तस्कर किए गए,गोवंश की ज्यादातर हत्या कर दी जाती है! हालांकि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना शंकरगढ़ पुलिस ने छेतानी महराज पेट्रोल पंप के पास चेकिंग के दौरान एक 10 चक्का ट्रक पर लदे 20 बैलों को बरामद कर, मौके से मोहम्मद सलमान नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
रिपोर्ट: बृजेश केसरवानी


न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...