अविनाश श्रीवास्तव
गाजियाबाद! साहिबाबाद क्षेत्र के गांव पसोडा निवासी निजामुद्दीन मोहल्ला ब्याज खोर में सुबह लगभग 11:00 बजे गैस सिलेंडर बदलने के दौरान लीकेज होने से लगी आग से मकान में रखा सारा सामान जला! मकान स्वामी अख्तर भी आग बुझाने के दौरान झुलसे, मोहल्ले वालों ने 112 नंबर 100 नंबर 101 नंबर पर फोन किया! लेकिन उनका फोन नहीं लगा! गैस होकर, गैस निकालने के चक्कर में गैस की वालों को कट कर देते हैं और उसे दोबारा बदलते नहीं है! जिसके कारण गैस लीकेज की समस्या बनी रहती है, और आए दिन घटनाएं घटती रहती है! वही कई बार 100 नंबर 101 नंबर और 112 नंबर पर कॉल करते रहो फोन मिलता ही नहीं है! जब फोन मिलता ही नहीं है तो ऐसे नंबरों का ऐसी सहायता का क्या फायदा है? जो समय पर काम नहीं आ सकती है? पब्लिक की मदद से ही आग को बुझाने में सैकड़ों लोगों ने मदद की! पीड़ित ने बताया राजेंद्र नगर सेक्टर 3 इंडियन गैस एजेंसी के वह उपभोक्ता है और उन्होंने कई बार लिखित शिकायत देने के बावजूद भी, कंपनी को सूचना दी लेकिन कंपनी में से कोई व्यक्ति सिलेंडर की लिखी चेक करने नहीं पहुंचा! जब उन्होंने सिलेंडर बदला तो सिलेंडर ने अचानक ही आग पकड़ ली! घर में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया! किसी भी प्रकार के संदेश के लिए पीड़ित का नंबर प्रसारित किया जा रहा है!
पीड़ित का मोबाइल नंबर 98914 61024