पंकज चौबे
सिद्धार्थनगर! बढनी क्षेत्र के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्द्यालयों की स्थिति दिन-प्रतिदिन बदतर होती जा रही है। बताया जाता है कि इन विद्यालयों के शिक्षकों एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण नामांकित बच्चों में से अधिकांश छात्र व छात्राएं प्रतिदिन विद्यालय नहीं जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षक नियमित समय पर विद्यालय नहीं आते हैं। जो शिक्षक विद्यालय में रहते भी हैं तो वे लोग आपस में गप लड़ाने में समय व्यतीत कर देते हैं। बच्चे पठन-पाठन के समय खेलकूद कर फिर वापस अपने-अपने घर चले जाते हैं। बच्चों को नियमित रूप से मिड डे मील भी नहीं मिलता है। बढ़नी के प्राथमिक विद्यालय सेवरा मे 10:30 बजे : पर विद्यालय मे ताला लगा था । बच्चे विद्यालय प्रांगण खेल रहे थे।इस सम्बन्ध ने खण्डशिक्षा अधिकारी अभिमन्न्नू प्रसाद जी से उनके मोबाइल 8765979221 पर कई प्रयास के बाद भी फोन रिसीब नही हुआ।