मंगलवार, 10 दिसंबर 2019

गुब्बारा मांगने पर 'मासूम' की जान ली

चार साल की मासूम बच्ची ने की गुब्बारे की मांग पिता को गुजरा नागवार चाकू मारकर उतारा मौत के घाट,


कलियुगी पिता ने घटना को दिया अंजाम,


खुद को भी चाकू मारकर किया घायल,


प्रयागराज! कोतवाली थाना क्षेत्र के खुल्दाबाद इलाके में कलयुगी पिता ने 4 साल की मासूम बच्ची को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया! परिजनों के मुताबिक मासूम बच्ची ने अपने पिता से गुब्बारे की मांग की थी! महज ₹2 के गुब्बारे के खातिर पिता को बच्चे की मांग इतनी नागवार गुजरी की मासूम बच्ची को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया और खुद भी चाकू मारकर अपने आप को घायल कर लिया!
रिपोर्ट: बृजेश केसरवानी जिला संवाददाता इलाहाबाद प्रयागराज


जीआरपी ने तीन चोर पकड़े, बरामदगी

प्रमोद गर्ग


गाजियाबाद! थाना जीआरपी गाजियाबाद द्वारा ट्रेनों में चोरी करने वाले 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से भारी मात्रा में 35 अदद लेपटॉप भिन्न भिन्न कम्पनी 10 अदद लेपटॉप चार्जर ,03 अदद टेबलेट,08 अदद एंड्रॉयड मोबाइल, 07 अदद डोंगल भिन्न भिन्न कम्पनी ,07 अदद हार्डडिस्क तथा 02 अदद एल0ई0डी0 डेल कम्पनी बरामद ।


पुलिस उपाधीक्षक रेलवे ग़ाज़ियाबाद श्री रमेश चंद्र त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में थाना जीआरपी ग़ाज़ियाबाद के प्रभारी निरीक्षक श्री अशोक कुमार सिसौदिया व प्रभारी निरीक्षक श्री भूपेंद्र सिंह आरपीएफ नई दिल्ली तथा एसआई श्री सरवेज खान मय हमराही द्वारा रेलवे स्टेशन गाजियाबाद से 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 35  अदद लेपटॉप भिन्न भिन्न कम्पनी व 03 अदद टेबलेट 08 अदद मोबाइल तथा 07 अदद डोंगल व 10 अदद लेपटॉप चार्जर ,02 अदद एल0ई0डी0 डेल कम्पनी तथा 07 हार्ड डिस्क लेपटॉप से अलग की गई चोरी के बरामद हुए है। महेन्द्र उर्फ मोनू उर्फ भूरा पुत्र किशनलाल निवासी लाल क्वार्टर चौक बिहारीपुरा थाना विजयनगर। हेमराज उर्फ दीपक पुत्र लायक सिंह निवासी डी0-16 रानी गार्डन शास्त्री नगर थाना गीता कालोनी,हिमांशु रस्तोगी पुत्र अशोक कुमार रस्तोगी निवासी 2417 किनारी बाजार थाना दरियागंज नई दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है।


हिमाचल में मौसम फिर बदलेगा करवट

शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। ताजा अपडेट के मुताबिक मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 10 से 16 दिसंबर तक राज्य में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग द्वारा 12 और 13 दिसंबर को सात जिलों के लिए बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने अलर्ट कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, किन्नौर और लाहुल स्पीति के लिए जारी किया है। मंगलवार को भी सूबे की राजधानी शिमला समेत प्रदेश के अधिकतर भागों में मौसम खराब बना रहा। जिसके कारण ठंड बढ़ गई है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ सक्रीय होने के चलते मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने राज्य के मध्यम और उच्च पर्वतीय भागों में दो दिन भारी बारिश-बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। वहीं, प्रशासन ने सैलानियों और आम लोगों को संवेदनशील जगहों पर न जाने की हिदायत दी है। इससे पहले राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में सोमवार को बादल छाए हुए थे। तापमान में दो से तीन डिप्लोमा की कमी दर्ज की गई है।


बालिका विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण

एसडीएम सदर प्रसून द्विवेदी ने किया दनकौर के चीती में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण



गौतमबुध नगर! जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर ब्रजेश नारायण सिंह के निर्देशानुसार मंगलवार को उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी ने दनकौर के चीती मे स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया। उप जिलाधिकारी सदर ने सफाई व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई और बैठने की व्यवस्था को लेकर सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उप जिलाधिकारी ने विधालय के बच्चों और अध्यापकों से बात कर उनसे उनकी जरूरतों के बारे मे भी जानकारी प्राप्त की। अध्यापक और बच्चों से बातचीत करने के बाद उनकी समस्याओं और जरूरतों के निराकरण के लिए सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। गौरतलब है कि शासन के दिशा निर्देशानुसार महिला सुरक्षा को लेकर अधिकारी स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। जिलाधिकारी बी एन सिंह ने अन्य उप जिलाधिकारियों को भी निर्देश देते हुए, आवासीय विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।


'विश्व ब्राह्मण संघ' का प्रवक्ता नियुक्त

बीके शर्मा हनुमान विश्व ब्राह्मण संघ के प्रवक्ता बने


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद! विश्व ब्राह्मण संघ के प्रवक्ता बने बी के शर्मा हनुमान इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय चेयरमैन पंडित मांगेराम शर्मा व राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पंडित के सी पांडे द्वारा संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता में घोषणा कर, मनोनयन पत्र सौंपा गया! इस अवसर पर विश्व ब्राह्मण संघ के चेयरमैन पंडित मांगेराम शर्मा ने बताया कि बी के शर्मा हनुमान का व्यक्तित्व कर्तृत्व कर्मठता सत्य तप सरलता सहजता त्याग नीतिवान संत हृदय भारतीय संस्कृति के प्रति समर्पण भाव को देखते हुए, विश्व ब्राह्मण संघ का प्रवक्ता पद का दायित्व दिया गया है! प्रभु श्री भगवान परशुराम के श्री चरणों में प्रार्थना करता हूं कि वह इस दायित्व को समस्त कार्य क्षेत्रों में सफलताओं को प्राप्त करेंगे मैं साधुवाद देता हूं जगत नियंता परमात्मा हर क्षण मंगल कल्याण करें वह उत्तम लाभ को प्राप्त करते हुए सतत ऊंचाइयों की ओर अग्रसर हो धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष चारों पुरुषार्थ सिद्ध हो! समाज सेवा राष्ट्र सेवा व विश्व सेवा सदा सर्वदा हमेशा की तरह करते रहे! विश्व ब्राह्मण संघ विराट  विराट ेश्वर त्रिलोकीनाथ जगत नियंता परमात्मा ईश्वर से प्रार्थना करते हैं! इस अवसर पर पंडित मांगेराम शर्मा ने अपने बयान में कहा कि विश्व ब्राह्मण संघ परिवार पूरे विश्व में 'सबका साथ सबका विश्वास सबका संस्कार' को समर्पित करते हुए कार्य कर रहा है! ब्राह्मण गो, गंगा,भारत की संस्कृति व संस्कृत की रक्षा के लिए संकल्पित विश्व के कल्याण की कामना करता है! इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष केसी पांडे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश स्वामी राष्ट्रीय सचिव शशिकांत शर्मा आदि उपस्थित थे!


आगजनी से हिंसक हो रहा है विरोध

सोमवार आधी रात को बदल गया भारत और मंगलवार को डिब्रूगढ़ में हुई आगजनी


राजकुमार अग्रवाल


डिब्रूगढ़! देश आधी रात को बदल गया। लोकसभा (loksabha)में सोमवार को करीब 14 घंटे तक चली बहस के बाद नागरिकता संशोधन विधेयक (citizenship amendment bill) पास (pass) हो गया। विपक्षी दलों ने इस बिल का पुरजोर विरोध किया, लेकिन सदन में भाजपा के बहुमत के सामन विपक्ष की नहीं चल सकी। जदयू, बीजद जैसे दलों ने भी बिल का साथ दिया।एमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन आवैसी ने तो बिल की काॅफी फाड़ दी।


वहीं शिवसेना ने बिल (citizenship amendment bill) को लेकर सवाल उठाए। गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष के हर सवाल का अपने अंदाज में जवाब दिया। इससे पहले बिल को सदन में पेश करने को लेकर भी वोटिंग हुई थी, जिसके बाद यह बिल लोकसभा में अमित शाह द्वारा पेश िकया गया।


नागरिकता विधेयक पर अंतर्राष्ट्रीय चिंता

न्यूयॉर्क! नागरिकता संशोधन विधेयक लोकसभा से पास हो गया! इस बिल को लेकर जहां भारतीय वैज्ञानिकों, स्कॉलर्स और कई राजनीतिक पार्टियों ने मोर्चा खोल दिया है, वहीं अमेरिकी आयोग (USCIRF) ने भी चिंता जाहिर की है! अंतराराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता के मामलों को देखने वाली संघीय अमेरिकी आयोग ने नागरिकता संशोधन विधेयक को मोदी सरकार द्वारा एक गलत रास्ते पर लिया गया खतरनाक मोड़ करार दिया है! अमेरिकी आयोग ने कहा कि अगर ये बिल भारतीय संसद के दोनों सदनों से पास हो जाता है, जो अमित शाह के खिलाफ कई प्रतिबंध लगाने के बारे में सोचना चाहिए!


लोकसभा में मोदी सरकार के प्रस्तावित बिल के अनुसार, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना के कारण 31 दिसंबर 2014 तक भारत आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदाय के लोगों को अवैध प्रवासी के तौर पर नहीं देखा जाएगा. ये सभी लोग भारत में नागरिकता के लिए आवेदन करने के पात्र बन जाएंगे!
अमेरिकी आयोग (USCIRF) ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक बड़ी समस्या बनने वाला है! बयान में कहा गया, 'अगर नागरिकता संशोधन विधेयक दोनों संसद के सदन से पास हो जाता है, तो अमेरिकी सरकार को अमित शाह और दूसरे मुख्य नेताओं के खिलाफ प्रतिबंध लगाने पर विचार करना चाहिए, क्योंकि USCIRF लोकसभा में इस बिल के पास होने से बड़े खतरे में है!'
बता दें कि संसद के निचले सदन लोकसभा में सोमवार देर तक चली बहस के बाद रात करीब पौने 12 बजे वोटिंग की प्रक्रिया पूरी हुई! इस दौरान नागरिकता संशोधन बिल के पक्ष में कुल 311 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में सिर्फ 80 वोट आए. लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक को मंजूरी मिलने के बाद अब माना जा रहा है कि केंद्र सरकार इसे मंगलवार को राज्यसभा में भी पास करा सकती है!


सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...