मंगलवार, 10 दिसंबर 2019

जंजीरों में जकड़,युवक को जिंदा जलाया

भोपाल! मध्य प्रदेश के राजधानी भोपाल से सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें एक स्कूल में युवक की जली हुई लाश मिली। बताया जा रहा है कि उसे जंजीरों से बांधकर जिंदा जलाया गया था। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। राजधानी के पंचशील नगर स्थित सरदार पटेल स्कूल के अंदर एक जली हुई लाश मिली है। संभावना जताई जा रही है कि युवक की हत्या के बाद शव को स्कूल के अंदर लाकर क्लास रूम में जलाया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारी और मंत्री पीसी शर्मा ने घटनास्थल का जायजा लिया।
डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि लाश पूरी तरह से जली हालत में मिली है। लाश किसी युवक की है।लेकिन उसकी हालत ऐसी नहीं है कि देखकर शिनाख्त की जा सके। डीएनए रिपोर्ट के बाद ही लाश की शिनाख्त हो पाएगी। उन्होंने कहा कि लाश के पास से एक जंजीर भी मिली है। जंजीर लाश के गले में फंसी हुई मिली है। स्कूल के सीसीटीवी फुटेज लिए जा रहे हैं।
मंत्री ने कहा- शाम तक मामले का खुलासा हो जाएगा
घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि युवक की उम्र 24-25 साल है। आरोपी स्कूल की बाउंड्री फांदकर अंदर आए हैं। कितने आरोपी हैं, अभी नहीं कहा जा सकता। युवक की हत्या के बाद लाश को जलाया गया है। शर्मा ने कहा कि शाम तक पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा।मौके पर फोरेंसिंक टीम पहुंच गई है।पुलिस ने पंचशील नगर से करीब चार दिन से लापतायुवक अनिल के परिजनों को मौके पर बुलाया है। हालांकि परिजनको अभी लाश नहीं दिखाई गई है।


कार में सेक्स,कपल को गोलियों से भूना

कार में सेक्स कर रहे एक कपल को गोलियों से भून दिया गया और चोर उनकी SVS लेकर फरार हो गए! ये घटना यूक्रेन के गुटिरिवका नाम की जगह में हुई! इस मामले में एक स्थानीय कोर्ट ने मुख्य आरोपी को आजीवन कारावास और सह आरोपी को 12 साल की जेल की सजा सुनाई है!


पोल्तावा रीजनल कोर्ट में बताया गया कि कपल हफ्ते के कुछ खास दिनों में उस जगह पर जाया करता था! अपराधियों को ये बात पता थी! और एक दिन घात लगाकर उन्होंने हमला कर दिया! रिपोर्ट के मुताबिक, एन्ड्रीव ने यूरी के सिर में गोली मारी थी! और फिर उनकी प्रेमिका से अपने सोने के गहने देने को कहा था! जैसे ही उन्होंने गहना दिया, उन्हें भी सिर में गोली मार दी गई! घटना के बाद आरोपी कार को घर ले गए और अपने गैरेज में छिपाकर रखा! घटना के 1 साल बाद एन्ड्रीव ने कार के पार्ट्स को ऑनलाइन बेचने की कोशिश, इसके बाद पुलिस को मामले का पता चला!


डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस प्रवक्ता रसलन बिरयुकोव ने कहा कि गोली मारने के बाद चोरों ने कपल को जिंदा दफना दिया था! दफनाए जाने के दौरान प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे का हाथ थामे हुए थे! जून 2016 में हुई घटना के 1 साल बाद जब चोरों ने के पार्ट्स अलग-अलग बेचने शुरू कर दिए तो उनका अपराध उजागर हुआ! पुलिस ने 36 साल के रसलन क्लेमेन्चुक और 39 साल के गेन्नेडी एन्ड्रीव को गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट ने पिछले हफ्ते गेन्नेडी एन्ड्रीव को आजीवन जेल की सजा सुनाई, जबकि क्लेमेन्चुक को 12 साल की सजा दी गई!


38 लोगों सहित चिली सैन्य विमान लापता

सैंटियागो। अंटार्कटिका जा रहा चिली का एक सैन्य विमान सोमवार को लापता हो गया। विमान में 38 लोग सवार थे। देश की वायु सेना ने एक बयान में इसकी पुष्टि की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बयान के हवाले से बताया कि हरक्यूलिस सी130 विमान ने सोमवार शाम 4.55 बजे उड़ान भरी और शाम 6.13 बजे उसका रेडियो संपर्क टूट गया।
इसमें आगे कहा गया कि विमान ने दक्षिणी शहर पुंटा एरिनास से अंटार्कटिका के लिए उड़ान भरी थी। इसमें 17 क्रू सदस्य और 21 यात्री सवार थे।


हीरो टूव्हीलर की कीमतों में बढ़ोतरी

नई दिल्ली। दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकार्प अपनी मोटरसाइकिल और स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत एक जनवरी 2020 से बढ़ जाएगी। कंपनी के अनुसार, सभी टूव्हीलर वाहनों पर 2000 रुपये की बढ़ोतरी होगी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि वाहनों के दाम कितने बढ़ाए जाएंगे, यह माडल और मार्केट के हिसाब से तय होंगे।


पाक बल्लेबाज स्पॉट फिक्सिंग का दोषी

लंदन। पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज नासिर जमशेद को टी20 स्पॉट फिक्सिंग मामले में साथी क्रिकेटरों को रिश्वत देने की साजिश में शामिल होने का दोषी पाया गया। दो अन्य व्यक्तियों युसूफ अनवर और मोहम्मद एजाज ने पीएसएल खिलाडिय़ों को रिश्वत की पेशकश की बात कबूल की है। तीनों की सजा फरवरी में तय की जाएगी। 
जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि 2016 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी फिक्सिंग का प्रयास किया गया था जबकि पीएसएल 2017 में मैच फिक्स किए गए। दोनों मामलों में इस सलामी बल्लेबाज ने एक ओवर की पहली दो गेंदों पर रन नहीं बनाए, जिसके बदले में उसे पैसे दिये गए।
जमशेद ने पीएसएल में नौ फरवरी को इस्लामाबाद युनाइटेड और पेशावर जल्मी के बीच दुबई में खेले गए मैच में खिलाडिय़ों को फिक्सिंग के लिए उकसाया था। जमशेद ने पाकिस्तान के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 मैच खेले हैं।


परिवेश के साथ पत्रकारिता में परिवर्तन

नई दिल्ली! सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने इसके लिए ब्रिटिश कालीन कानून को बदलकर एक नया कानून लागू करने की तैयारी कर ली है। इसके बाद न्यूज वेबसाइटों के लिए भी रजिस्ट्रार (न्यूजपेपर ऑफ इंडिया) के पास अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य हो जाएगा।
पुराने प्रेस एंड रजिस्ट्रेशन ऑफ बुक्स (पीआरबी) एक्ट, 1867 की जगह लेने के लिए रजिस्ट्रेशन ऑफ प्रेस एंड पीरियॉडिकल्स (आरपीपी) बिल, 2019 के मसौदे में प्रकाशकों के अभियोजन से जुड़े पुराने प्रावधानों को भी हटाने का प्रस्ताव रखा गया है। 
इसके अलावा नए बिल में पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए प्रेस रजिस्ट्रार जनरल के एक नए पद के सृजन का भी प्रावधान रखा गया है।
नए बिल में डिजिटल प्लेटफार्म पर दिए जाने वाले समाचार के दायरे में इंटरनेट, मोबाइल या कंप्यूटर पर डिजिटाइज्ड फार्मेट में ट्रांसमीट होने में सक्षम हर समाचार को रखा गया है। इसमें लिखित, ऑडियो, वीडियो और ग्राफिक्स, सभी तरह के समाचार को शामिल माना गया है। 
मंत्रालय ने इस बिल का मसौदा सोमवार को अपनी वेबसाइट पर जारी किया है और सभी हितधारकों को अगले 30 दिन में इस पर सुझाव देने के लिए कहा गया है।


मेघा गुलजार की 'छपाक' का पहला टेलर

मुंबई! यह फिल्म डायरेक्टर मेघा गुलजार के निर्देशन में बनाई जा रही है और इसको लेकर वे काफी सुर्खियों में हैं! दीपिका फिल्म में एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल का रोल प्ले कर रही हैं, इस फिल्म के लुक को देखकर दीपिका का चेहरा वाकई में जला हुआ लग रहा है! दीपिका और लक्ष्मी को देख पहचानना मुश्किल है कि असली कौन है! 'छपाक' को लेकर लक्ष्मी अग्रवाल का भी बयान पिछले दिनों आ चुका है! उन्होंने कहा था कि, 'मैं खुश हूं कि पर्दे पर मेरा किरदार दीपिका पादुकोण निभा रही हैं! मुझे उन्हें जज करने का कोई हक नहीं है, मुझे विश्वास है वो बहुत अच्छा करेंगी!


बता दे कि लक्ष्मी एक एसिड अटैक पीड़िता हैं! लक्ष्मी का जन्म दिल्ली के एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था! 15 साल की उम्र में लक्ष्मी ने गायक बनने का ख्वाब देखा था! और 32 साल का नदीम खान नाम का एक लड़का उनसे शादी करना चाहता था! लेकिन लक्ष्मी को ये रिश्ता बिल्कुल मंजूर नहीं था! नईम अक्सर लक्ष्मी का पीछा करता था! लक्ष्मी ने कई बार उसे मना किया लेकिन वो नहीं माना! साल 2005 में लक्ष्मी, खान मार्केट में एक किताब की दुकान की ओर जा रही थीं! यहीं पर नईम ने लक्ष्मी के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया! लक्ष्मी सड़क पर ही गिर गईं!  वो दर्द से तड़प रही थीं!तब एक टैक्सी ड्राइवर वहां आया और लक्ष्मी को पास में स्थित सफदरजंग अस्पताल में ले गया! लक्ष्मी ने एक इंटरव्यू में अपनी दर्दनाक कहानी सुनाई थी! उन्होंने बताया था, 'उस वक्त ऐसा लगा जैसे मेरे पूरे शरीर पर किसी ने आग लगा दी हो! मेरी सारी खाल निकलकर बाहर आ गई थी! मेरे हाथ और चेहरे से खाल अलग होकर चूने लगी थी! इस अटैक के बाद लक्ष्मी को कई सर्जरी करवानी पड़ी, वो तीन महीने तक अस्पताल में भर्ती रही थीं!


पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...