मंगलवार, 10 दिसंबर 2019

हताश बायर ने "शाह" के नाम किया फ्लैट

फ्लैट मिलने में देरी से परेशान एक आम्रपाली होमबायर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को 10 रुपए के स्टाम्प पेपर पर लेजर वैली में स्थित अपना फ्लैट उनके नाम कर दिया। इसके साथ ही शख्स ने सरकार से अपील की कि सरकार उसकी और दूसरे खरीदारों की दूर्दशा पर ध्यान दे। शख्स ने सरकार से अपील करते हुए कि वह तनाव कम करने के लिए एनबीसीसी को फंड जारी करे ताकि अधूरे फ्लैट निर्माण के काम को पूरा किया जा सके।


फ्लैट ना मिलने से हताश दिपांकर कुमार ने ट्विटर पर भी सरकार से गुहार लगाई। उन्होंने रविवार (8 दिसंबर, 2019) को अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को टैग करते हुए लिखा, 'आम्रपाली होमबायर्स की मदद करिए, मोदी जी मदद करिए, अमित शाह जी हमारी मदद करिए।' ट्वीट में आगे लिखा गया, 'मेरे जैसे आम्रपाली बायर फ्लैट मिलने का लंबा करने के बाद थक गए हैं। हमारी उम्मीदें खत्म हो गईं।'


दिपांकर का दस रुपए वाला स्टाम्प पेपर भी सामने आया है जिसमें उन्होंने लिखा, 'महोदय मैं आपको और आपकी पार्टी को अपना घर सौंपना चाहता हूं, क्योंकि मेरे अंदर अब हिम्मत नहीं बची है कि किसी भी तरह की लड़ाई लड़ सकूं। मैं पेपर पर यह लिखकर देना चाहता हूं कि कि ये घर अब आपलोगों का है। इससे आप भी एक घर खरीदार बन जाएंगे और आपके नेतृत्व में हम आगे की लड़ाई लड़ेंगे, जिसमें की जीत तय हैं।'


स्टाम्प पेपर में आगे लिखा गया, 'पिछले दस साल से 45,000 फ्लैट बायर्स इसमें फंसे हुए हैं, जिन्हें अभी तक घर नहीं मिला। अब हिम्मत जवाब दे रही है और उम्मीदें टूट चुकी हैं। सभी सरकारों से मदद की अपील करके भी थक चुके हैं। कहीं कुछ नहीं हो रहा है।' बता दें कि पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर दिपांकर कुमार अपनी खुद की फर्म चलाते हैं। साल 2014 में उन्होंने लेजर वैली में एक फ्लैट खरीदा था। मगर फ्लैट खरीदने के पांच साल भी वह अपने पत्नी के साथ किराए के मकान में रहने को मजबूर हैं। इससे हताश दिपांकर ने स्टाम्प पेपर के साथ एक पत्र पोस्ट को जरिए भाजपा ऑफिस को भेज दिया।


भुखमरी से मौतों पर एससी ने लिया संज्ञान

नई दिल्ली! सुप्रीम कोर्ट ने भुखमरी से हुई मौतों को लेकर बीते सोमवार को सभी राज्य सरकारों को नोटिस जारी किया! समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अदालत ने राशन कार्ड से आधार कार्ड के लिंक नहीं होने पर राशन नहीं मिलने से भुखमरी से हुई मौतों पर संज्ञान लिया है!


चीफ जस्टिस एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ ने सभी राज्यों से जवाब मांगा है कि क्या राशन कार्ड से आधार कार्ड के लिंक नहीं होने की वजह से किसी को राशन देने से मना किया गया है! सीजेआई बोबडे ने कहा, 'मैं उस पीठ का हिस्सा था, जिसने आधार मामले पर सुनवाई की थी! पीठ ने कहा था कि राशन कार्ड से आधार के लिंक नहीं होने की वजह से लोगों को राशन देने से वंचित नहीं रखा जा सकता! हम इस मामले की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन करते हैं!' अदालत में केंद्र की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अदालत को बताया कि रिपोर्टों से पता चला है कि ये मौतें भुखमरी से नहीं हुई हैं. उन्होंने कहा, 'राशन कार्ड से आधार के लिंक नहीं होने की वजह से किसी को भी राशन देने से मना नहीं किया गया!' याचिकाकर्ता कोलिली देवी की ओर से अदालत में पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कॉलिन गोन्जॉल्विस ने कहा, 'कई राज्यों में अधिसूचना जारी की गई है लेकिन जब आदिवासी राशन सेंटर पर जाते हैं तो उन्हें राशन नहीं मिलता!'


यह याचिका झारखंड के करिमाटी के सिमडेगा में 11 साल की बच्ची संतोषी की मां कोलिली देवी और बहन गुड़िया देवी की ओर से दायर की गई है! 28 सितंबर 2017 को भुखमरी से संतोषी की मौत हो गई थी! याचिका में कहा गया है कि आधार कार्ड से राशन कार्ड के लिंक नहीं होने की वजह से संतोषी के गरीब दलित परिवार का राशन कार्ड कैंसल कर दिया गया था, जिस वजह से संतोषी की मौत हो गई! याचिका में कहा गया कि परिवार का राशन कार्ड मार्च 2017 में कैंसिल कर दिया गया था, जिसकी वजह से पूरा परिवार भूखा था! संतोषी की मौत के दिन उनकी मां ने उसे चाय और नमक परोसा था, सिर्फ यही चीजें घर में बची थीं लेकिन उसी रात संतोषी की मौत हो गई!


'पीड़ित दंपत्ति' की नहीं कोई सुनवाई

मनीष मिश्रा 


बांदा-डीआईजी से दंपति ने लगाई गुहार, कार्रवाई की मांग


बबेरू कस्बे के औगासी रोड स्थित नर्सिंग होम का मामला


बांदा। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के औगासी रोड स्थित नर्सिंग होम में महिला के पेट में दर्द होने पर डाक्टर ने उसका एबार्सन कर दिया। इससे बच्चेदानी व आत फटने से महिला की हालत बिगड़ गई। बाहर जाकर इलाज कराने और रूपये देने का आश्वासन दिया गया। महिला ने लखनऊ में उपचार कराया। जहां तीन लाख रूपये खर्च हुआ। रूपये मांगने पर नर्सिंग होम संचालकों ने गाली-गलौज की। पीड़िता ने सोमवार को डीआईजी को ज्ञापन देकर मामले की जांच कराकर रूपये दिलाने की मांग की है।
देवरथा गांव की रहने वाली फूलकुमारी पत्नी दुबलाल ने डीआईजी को दिये गये पत्र में बताया कि उसके पेट में दो माह का गर्भ था। बीते 19 सितम्बर को पेट में दर्द होने पर औगासी रोड स्थित एक नर्सिंग होम इलाज के लिये गये। जहां बिना इच्छा के डाक्टर व नर्स ने अर्बासन कर दिया। जिससे ब्लीडिंग अधिक होने लगी। तब डाक्टर ने कहा कि गलती से तुम्हारी बच्चेदानी व आंत फट गई है। इसे बाहर इलाज कराकर ठीक करवाओ। जो भी खर्च आयेगा, हम लोग देंगे। महिला परिजनों के साथ बांदा, फिर कानपुर और अंत में लखनऊ गई। जहां मेडिकल कालेज में बाईपास आपरेशन किया गया। जिसमें तीन लाख रूपये खर्च हुये।
जब डाक्टर और नर्स से एक दिसम्बर को रूपये मांगने गए तो गाली गलौज की गई। महिला ने डीआईजी को ज्ञापन देकर मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही किये जाने और इलाज में खर्च हुई धनराशि दिलाने की मांग की है।


सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक

 प्रदीप पाठक की रिपोर्ट
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न
 
बलरामपुर। मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डुली द्वारा विकास कार्यक्रमों की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी। उन्होंने बैठक में समस्त विकास कार्यों से जुड़े जिला स्तरीय अधिकारियों को 100 प्रतिशत लक्ष्य फरवरी माह तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान सीडीओ द्वारा चिकित्सकों की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता, एम्बुलेन्स की स्थिति, टीकाकरण की समीक्षा की गयी। जनपद में संस्थागत प्रसव की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सीएमओं को संस्थागत प्रसव प्रतिशत में वृद्धि लाने का निर्देश दिया। सीडीओ द्वारा आशा भुगतान, आयुष्मान भारत में गोल्डन कार्ड वितरण, जननी सुरक्षा योजना आदि की समीक्षा की गयी। सीडीओं द्वारा निर्माणाधीन गौशालाओं की समीक्षा की गयी। सीडीओ ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को गौशाला निर्माण में मिली धनराशि के व्यय मंे तेजी लाने का निर्देश दिया। धान खरीद की समीक्षा के दौरान डिप्टीआरएमओ ने बताया कि नवम्बर माह तक 21 प्रतिशत धान खरीद की जा चुकी है। मुख्य विकास अधिकारी ने धान खरीद की धीमी प्रगति पर स्पष्टीकरण का निर्देश दिया। 
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, स्वयं सहायता समूहों के गठन, पेयजल योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन की समीक्षा की गयी। ग्रामों में पीने के लिए स्वच्छ पेयजल की समीक्षा के दौरान सीडीओ ने डीपीआरओ का शतप्रतिशत हैण्डपंपों की मरम्मत व रिबोर कराने का निर्देश दिया। सामूहिक विवाह योजना की समीक्षा के दौरान समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष मं् 692 जोड़ो का विवाह संपन्न कराया जा चुका है व 112 जोड़ो का विवाह जनवरी माह में कराया जायेगा। पेंशन योजना की समीक्षा के दौरान संबन्धित अधिकारियों ने बताया कि वृद्धा पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन में लाभार्थियों को पेंशन की द्वितीय किस्त भेजी जा चुकी है। मुख्य विकास अधिकारी ने आईसीडीएस विभाग द्वारा चलाये जा रहे कुपोषण में चिन्हांकित बच्चों को सुपोषित किये जाने, एनीमिया में चिन्हांकित किशोरियों व महिलाओं में एनीमिया दूर करने की समीक्षा करते हुये इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया। सीडीओ द्वारा प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाने हेतु बीएसए को निर्देशित किया गया व स्वेटर वितरण की समीक्षा की गयी। सीडीओ द्वारा विद्युत आपूर्ति ट्रान्सफार्मर बदलना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, उर्वरक वितरण, बीज उपलब्धता की समीक्षा की गयी। बैठक में एक जनपद एक उत्पाद की समीक्षा के दौरान उपायुक्त उद्योग की अनुपस्थिति पर एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। जनपद में निमार्ण कार्यों में लगे कार्यदायी संस्थाओं की समीक्षा के दौरान सीडीओ ने कहा कि निर्माण कार्य हेतु बजट उपलब्ध न होने के पश्चात् 6 माह तक कार्य न प्रारंभ करने वाले कार्यदायी संस्थाओं को ब्लैकलिस्टेड करते हुये लीगल रियेक्शन किया जायेगा। आईटीआई छात्रावास निर्माण में धीमी प्रगति पर एक्सईएन सीएनडीएस का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। सीडीओ द्वारा ई-टेण्डरिंग व आईजीआरएस की समीक्षा की गयी। 
 बैठक में सीडीओ, डीएफओ रजनीकान्त मित्तल, सीएमओ  डा0 घनश्याम सिंह, पीडी अनिल कुमार, डीडीओ गिरीश चन्द्र पाठक, डीएसटीओं संजीव कुमार, डीडी एग्रीकल्चर, डीसी मनरेगा, डीपीआरओं नरेश चन्द्र, समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र, एक्सईएन विद्युत, जल निगम, पीडब्ल्यूडी, प्रभारी बीएसए/डीआईओएस महेन्द्र कुमार कनौजिया व अन्य संबन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
     


महिला सम्मान में, महिलाओं की सभा

मनीष मिश्रा 


महिलाओं के सम्मान में, पृगतिशील समाजवादी पार्टी महिला सभा बांदा मैदान में।
बांदा! महिलाओं के साथ हो रहे जघन्य कृत्य बलात्कार के विरोध में पृगतिशील समाजवादी पार्टी महिला सभा की जिलाध्यक्ष कल्पना सोनी के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं सहित पार्टी के सभी पदाधिकारियों ने धिक्कार दिवस के रूप में विरोध प्रदर्शन किया और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की है! इस अवसर पर जयाा, रेखा, मालती, मानशी नीलम श्रीवास्तव, निर्मला, रामा, उर्मिला, दुर्गिस्मा, सबीना पार्टी प्रवक्ता बद्री प्रशाद यादव, प्रमुख महासचिव छोटे लाल यादव, महासचिव मनोज सिंह अंकल, नगर अध्यक्ष आरिफ खाँ, यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष रमाशंकर राजपूत, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष अनुज सोनी, पिछड़ावर्ग जिलाध्यक्ष अशोक खंगार, नरेंद्र राजपूत, आशीष सोनकर, सौरभ लक्षकार, उस्मान गनी, रामलखन यादव, मो चाँद, नीरज निषाद, ओमप्रकाश सोनी, चेतन राजपूत, राज कुशवाहा, शानू अत्ता, कुलदीप, कबीर, मयंक गुप्ता, प्रेम पाल, सत्यम सोनी आदि पदाधिकारी व् कार्यकर्ता उपस्थित रहे!


दो लड़कियों के मर्डर से थर्राया 'रायपुर'

रायपुर। मंगलवार की दोपहर राजधानी दो लड़कियों के मर्डर से थर्रा उठा। मामला टिकरापारा के गोदवारी नगर का इलाका है। दोनो युवतियां आपस में सहेली है जो गोदावरी नगर में एक किराये के मकान में रहती थी। हालांकि सूचना है कि एक लड़की का नाम मनीषा है, जो नर्सिंग की पढाई कर रही थी, जबकि दूसरी युवती उसकी दोस्त है और कल ही उससे मिलने किराये वाले मकान में पहुंची थी।


जानकारी के मुताबिक घटना दोपहर 12 बजे के आसपास की है। दोनों युवतियां अपने घर पर थी उसी दौरान अज्ञात आरोपी ने घर में घूसकर दोनों लड़कियों पर हमला कर दिया। दिन दहाड़े हुए इस हमले के बाद इलाके में चीख पुकार मच गयी। खुद मकान मालिक मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक आरोपी हमला कर मौके से फरार हो गया।


मकान मालिक ने स्थानीय लोगों की मदद से युवती को तुरंत मेकाहारा अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों युवतियों की मौत हो गयी। मनीषा के बारे में मालूम चला है कि वो रायगढ़ की रहने वाली थी, और तीन-चार साल से रायपुर में ही रह रही थी। वो नर्सिंग का कोर्स कर रही थी।


 



 
पूरा मामला आपसी रंजिश या प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। इधर पुलिस मौके पर पहुंची है, वहीं आला अधिकारी इस मामले में जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही  है। युवतियों पर जिस हैवानियत के साथ हमला किया गया है, उसे देखकर तो यही मालूम चल रहा है कि पूरा मामला बदले की कार्रवाई के तहत किया गया है।


हमला ऐसा किया गया था, मानों हत्यारा किसी कीमत पर युवतियों को बचने नहीं देना चाहता था। युवती के गले, चेहरे, सीने और पेट में भी चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


दिसंबर 11, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-127 (साल-01)
2. बुधवार, दिसंबर 11, 2019
3. शक-1941, मार्गशीर्ष- शुक्लपक्ष, तिथि- पूर्णिमा, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:11,सूर्यास्त 05:35
5. न्‍यूनतम तापमान -8 डी.सै.,अधिकतम-21+ डी.सै., कोहरा छाया रहने की संभावना ।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...