मंगलवार, 10 दिसंबर 2019

महिला सम्मान में, महिलाओं की सभा

मनीष मिश्रा 


महिलाओं के सम्मान में, पृगतिशील समाजवादी पार्टी महिला सभा बांदा मैदान में।
बांदा! महिलाओं के साथ हो रहे जघन्य कृत्य बलात्कार के विरोध में पृगतिशील समाजवादी पार्टी महिला सभा की जिलाध्यक्ष कल्पना सोनी के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं सहित पार्टी के सभी पदाधिकारियों ने धिक्कार दिवस के रूप में विरोध प्रदर्शन किया और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की है! इस अवसर पर जयाा, रेखा, मालती, मानशी नीलम श्रीवास्तव, निर्मला, रामा, उर्मिला, दुर्गिस्मा, सबीना पार्टी प्रवक्ता बद्री प्रशाद यादव, प्रमुख महासचिव छोटे लाल यादव, महासचिव मनोज सिंह अंकल, नगर अध्यक्ष आरिफ खाँ, यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष रमाशंकर राजपूत, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष अनुज सोनी, पिछड़ावर्ग जिलाध्यक्ष अशोक खंगार, नरेंद्र राजपूत, आशीष सोनकर, सौरभ लक्षकार, उस्मान गनी, रामलखन यादव, मो चाँद, नीरज निषाद, ओमप्रकाश सोनी, चेतन राजपूत, राज कुशवाहा, शानू अत्ता, कुलदीप, कबीर, मयंक गुप्ता, प्रेम पाल, सत्यम सोनी आदि पदाधिकारी व् कार्यकर्ता उपस्थित रहे!


दो लड़कियों के मर्डर से थर्राया 'रायपुर'

रायपुर। मंगलवार की दोपहर राजधानी दो लड़कियों के मर्डर से थर्रा उठा। मामला टिकरापारा के गोदवारी नगर का इलाका है। दोनो युवतियां आपस में सहेली है जो गोदावरी नगर में एक किराये के मकान में रहती थी। हालांकि सूचना है कि एक लड़की का नाम मनीषा है, जो नर्सिंग की पढाई कर रही थी, जबकि दूसरी युवती उसकी दोस्त है और कल ही उससे मिलने किराये वाले मकान में पहुंची थी।


जानकारी के मुताबिक घटना दोपहर 12 बजे के आसपास की है। दोनों युवतियां अपने घर पर थी उसी दौरान अज्ञात आरोपी ने घर में घूसकर दोनों लड़कियों पर हमला कर दिया। दिन दहाड़े हुए इस हमले के बाद इलाके में चीख पुकार मच गयी। खुद मकान मालिक मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक आरोपी हमला कर मौके से फरार हो गया।


मकान मालिक ने स्थानीय लोगों की मदद से युवती को तुरंत मेकाहारा अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों युवतियों की मौत हो गयी। मनीषा के बारे में मालूम चला है कि वो रायगढ़ की रहने वाली थी, और तीन-चार साल से रायपुर में ही रह रही थी। वो नर्सिंग का कोर्स कर रही थी।


 



 
पूरा मामला आपसी रंजिश या प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। इधर पुलिस मौके पर पहुंची है, वहीं आला अधिकारी इस मामले में जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही  है। युवतियों पर जिस हैवानियत के साथ हमला किया गया है, उसे देखकर तो यही मालूम चल रहा है कि पूरा मामला बदले की कार्रवाई के तहत किया गया है।


हमला ऐसा किया गया था, मानों हत्यारा किसी कीमत पर युवतियों को बचने नहीं देना चाहता था। युवती के गले, चेहरे, सीने और पेट में भी चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


दिसंबर 11, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-127 (साल-01)
2. बुधवार, दिसंबर 11, 2019
3. शक-1941, मार्गशीर्ष- शुक्लपक्ष, तिथि- पूर्णिमा, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:11,सूर्यास्त 05:35
5. न्‍यूनतम तापमान -8 डी.सै.,अधिकतम-21+ डी.सै., कोहरा छाया रहने की संभावना ।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


सोमवार, 9 दिसंबर 2019

हार ने विपक्ष को सबक सिखाया: मोदी

बोकारो! झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तमाम बड़े नेता चुनावी दौरा कर रहे हैं! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड में मोर्चा संभाले हुए हैं! आज यानी सोमवार को बरही के बाद बोकारो में एक जनसभा को संबोधित करते हुए न सिर्फ रघुवर सरकार के पांच वर्षों की उपलब्धियां गिनाईं, बल्कि कांग्रेस और जेमएम को भी घेरा!


इस दौरान उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि ये संयोग ही है कि आज जब मैं दुबारा बीजेपी की सरकार बनाने की अनुरोध करने आया हूं तो सामने एक गठबंधन झारखंड को लूटने की मशक्कत कर रहा है और देश के अन्य राज्य ने बड़ा फैसला दिया है! उन्होंने कहा कि कर्नाटक में उपचुनाव के नतीजे आए हैं! आज कर्नाटक में जो नतीजे आए हैं , उससे कर्नाटक की सरकार का भविष्य तय होने वाला था! उन्होंने कहा कि कर्नाटक के चुनाव से तीन बड़े संदेश निकले हैं! पहला ये कि देश की जनता स्थिर और स्थायी सरकार चाहती है! दूसरा कांग्रेस और उसके साथी जो पिछले दरवाजे से सत्ता पाने के लिए जनादेश को धोखा देते हैं, जनता का अपमान करते हैं, जनता चुप रहती है लेकिन पहला मौका मिलते ही न सिर्फ उन्हें सबक सिखाती है बल्कि उनका सुपड़ा साफ करती है!


तीसरा संदेश ये है कि देश में स्थिर सरकार और विकास के लिए जनता का भरोसा सिर्फ और सिर्फ बीजेपी पर ही है! ऐसे तीन मजबूत संदेश आज कर्नाटक के महत्वपूर्ण उपचुनाव से निकले हैं! साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके साथियों के गठबंधन से झारखंड को भी सावधान रहने की जरूरत है! ये सुधरने वाले नहीं है! कांग्रेस और उसके साथी झारखंड में छल-कपट करना चाहते हैं! वो झारखंड को फिर अस्थिरता की ओर धकेलना चाहते हैं! पीएम मोदी ने कहा है कि दशकों से ये क्षेत्र प्राकृतिक संपदा के लिए मशहूर है! यहां के प्राकृतिक संसाधनों ने देश के विकास में बड़ी भूमिका निभाई है! लेकिन यहां से जो संपदा निकलती थी, उसका उपयोग यहां के भी विकास पर हो, इसकी सुध कांग्रेस और जेएमएम की सरकार ने कभी नहीं ली!


अनियंत्रित बस पलटी, 40 लोग घायल

बस अनियंत्रित होकर पलटी हादसे में 40 लोग घायल
सुमित शर्मा 
मुरादाबाद :शादी के बाद दिल्ली स्थित ससुराल से वापस हरदोई स्थित मायके जा रही नवविवाहिता सहित 40 लोगों से भरी प्राइवेट बस सोमवार सुबह मूंढापांडे के गणेश घाट के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार नवविवाहिता सहित 40 लोगों को चोट आई। 


इनमें से आठ लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि बस चालक को नींज की झपकी आने के कारण हादसा हो गया। हालांकि पुलिस अभी इस संबंध में जांच कर रही है। हरदोई के शाहबाद निवासी शफीक अहमद की भांजी उजमा की 5 दिसंबर को दिल्ली के शाहदरा निवासी आफताब आलम के साथ धूमधाम के साथ शादी हुई थी। आठ दिसंबर को उजमा के मायके वाले उसे लेने के लिए दिल्ली गए। सुबह तड़के प्राइवेट बस से सभी लोग उजमा को लेकर हरदोई के लिए रवाना हुए। 


बस में उजमा समेत 40 लोग सवार थे। प्राइवेट बस मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गणेश घाट के पास पहुंची ही थी कि तेज रफ्तार होने के कारण सड़क किनारे खाई में पलट गई। बस में सवार लोगों की चीख-पुकार सुनकर राहगीर रुके और पुलिस को सूचना दी। मूंढापांडे थाना प्रभारी शक्ति सिंह फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। हादसे मर जख्मी लोगो को मूंढापांडे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।


85 लाख का केला खा गया ये शख्स

न्यूयॉर्क! अमेरिका के एक आर्ट शो में प्रदर्शित किया गया एक केला टेप के जरिए दीवार से चिपकाकर रखा गया था! 85 लाख रुपए की कीमत वाले इस केले को एक शख्स खा गया! अब सोशल मीडिया पर वह केला खाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है! यह केला इटली के आर्टिस्ट मौरिजिओ केटलन की कलाकारी का नमूना था जिसे उन्होंने फ्रांस के एक आदमी के हाथों 85 लाख रुपए से ज्यादा में बेचा था! बाद में इस केले को आर्ट शो में जगह दी गई! अमेरिकन आर्टिस्ट डेविड डटुना ने इस केले को दीवार से निकालकर खा लिया! डेविड डटुना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह दीवार के पास जाकर केला निकालकर खाते दिख रहे हैं! वह कहते हैं 'आर्ट परफार्मेंस, भूखा आर्टिस्ट, शुक्रिया बहुत अच्छा लगा!' हालांकि उनके इस काम पर कोई विवाद नहीं हुआ, 15 मिनट के अंदर वहां दूसरा केला लगा दिया गया!


कोहली की डाई देख हैरान हुए दर्शक

'सुपरमैन' कोहली को देख हैरान हुए दर्शक,सोशल मीडिया पर हो रही है चर्चा


हैदराबाद! कप्तान विराट कोहली का कैच लपकने का सुपरमैन अंदाज़ पूरे सोशल मीडिया पर छाया हुआ है उन्होने दूसरे टी-20 मैच में ऐसा कैच पकड़ा कि हर जगह उसकी चर्चा हो रही है! लेंडल सिमंस की तूफानी पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने रविवार को ग्रीनफील्ड अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत को आठ विकटों से हरा दिया! इस जीत के बाद विंडीज ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है!


हैदराबाद में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत ने जीत दर्ज कर बढ़त ले ली थी! अब मुंबई में खेला जाने वाला आखिरी मैच निर्णायक बन गया है! पहले बल्लेबाजी करने वाली भारत ने युवा शिवम दुबे (54) के पहले अंतर्राष्ट्रीय अर्धशतक के दम पर 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 170 रन बनाए! विंडीज ने सिमंस की अगुआई में अपने बल्लेबाजों के संयुक्त प्रदर्शन के बूते 171 रनों के लक्ष्य को 18.3 ओवरों में हासिल कर लिया!


सिमंस को हालांकि वॉशिंगटन सुंदर ने कैच छोड़कर जीवनदान दिया! इस जीवनदान का सिमंस ने पूरा फायदा उठाया और 45 गेंदों पर नाबाद 67 रनों की पारी खेली! उनकी पारी में चार चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे. सिमंस के अलावा सलामी बल्लेबाज एविन लुइस को भी जीवनदान मिला! लुइस का कैच विकेटकीपर ऋषभ पंत ने छोड़ा। यह दोनों कैच एक ही ओवर में भुवनेश्वर की गेंद पर छूटे! लुइस ने 35 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के लगा 40 रन बनाए। आउट होने से पहले उन्होंने सिमंस के साथ पहले विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी की!


कोहली ने पकड़ा बेहतरीन कैच: टीम इंडिया बेशक इस मैच में हार गई हो लेकिन टीम के कप्तान कोहली की बात हर जगह हो रही है! उन्होंने मैच में एक शानदार कैच पकड़कर बता दिया कि वह दुनिया के सबसे फिट प्लेयर क्यों हैं!


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...